मोटिवेशन अच्छी बातें | जीवन को बेहतर बनाने के लिए – Step by Step
मोटिवेशन अच्छी बातें – आज के समय में इंसान को क्या चाहिए ? बहुत से लोग इसका जवाब ढूढ रहे है | लेकिन हम बताये तो आज के समय में हर एक व्यक्ति चाहता है की वह Life में Success हो और उसके पास सब कुछ हो।
आज हम आपको मोटिवेशन अच्छी बातें बताने वाले है जिन्हे पढ़ के आप भी एक दिन सफल इंसान बन जायँगे। यह किस तरह से होगा और कैसे होगा ? अगर आप ये सोच रहे है। तो आपका सोचना सही है, बस आप इस Post को पूरा जरूर पढ़े आपको सवाल का जवाब यही मिल जायँगे सिर्फ आपके जीवन के 5 मिनट ही लगेंगे।
जब इंसान अकेला हो जाता है या कोई परेशानी में होता है। तब उसके मन में बहुत से ख्याल आते है जैसे की गुस्से में बागवान को कोसना, दुसरो के बारे में गलत बोलना, सबसे बढ़ी बात यह सोचना की मेरे पास क्यों कुछ नहीं है ? में इतना अकेला क्यों हु ? सभी मेरे से आगे क्यों निकल गए ?
ये सब और भी बहुत सारे सवाल मन में आते रहते है जब इंसान अकेला और उदास हो जाता है। लेकिन एक Success जिसे सफलता मिल चुकी है वह उदास नहीं खुस रहता है |
अपने जीवन में जो चाहता है उसे पा लेता है। क्युकी उस व्यक्ति ने इन सभी प्रॉब्लम को अपने life से निकल के Solve किया और आज एक सफल इंसान बना।
आपको अगर अपने जीवन में निराशा और कमजोर रहकर नहीं जीना है | तो आज के मोटिवेशन अच्छी बातें जरा ध्यान से पढ़ना और समझना की हम क्या बता रहे है, जिससे आपका जीवन सफल रहे।
आपको कुछ बाते और Motivational thoughts बता रहे है, जो आपके Mind को अच्छी तरह से समजायँगे की आपको अपने इस जीवन में आगे कैसे बढ़ना है | और कभी हार नहीं माननी है, तो अब शुरू करते है कुछ Point –
Step 1 – शुरू करो
आज से अभी से ही अपने जीवन में सफलता पाने के लिए अपना एक लक्ष्य बनाओ, जिसे आपको पूरा करना ही है ऐसा मन में ठान लो, उठ खड़े हो मेरे शेर इस इस तरह से लक्ष्य को पाओ, जैसे किसी ने कभी पाया न हो।
Step 2 – आलस मत करना
शुरू में बढ़ा आलस आएगा, काम करने की इच्छा को मार देगा, पर तुम्हे इस आलस को हराना है, उठ के काम को करते रहना है।
जैसे जैसे दिन गुजरने लगेगा, आलस भी थक के हार जाएगा। और देखना तुम्हारा मन काम में लागंने लगेगा।
इस कदर तुम महेनत करो, की दुनिया भी देख के दंग रह जाए, कुछ लोग होंगे जो तुम्हे रस्ते से भटकाने की कोशिश करंगे। पर तुम शेर हो दहाड़ से उन्हें भगा दो।
और महेनत को रुकने मत दो फिर देखना एक दिन कैसे वो सामने आयंगे जब दोनों हाथ छोड़ के तुमसे कुछ मागेंगे।
Step 4 – मुश्किलें आएँगी
जैसे सबके जीवन में मुस्किले आती है लेकिन कुछ समय बाद जाती भी है। वैसे ही तुम्हारे काम में बहुत सी मुश्किलें आएँगी। रुकावट भी होंगी। आगे बढ़ते बढ़ते कुछ हारोगे भी।
लेकिन रुकना मत मेरे दोस्त क्युकी तुम शेर हो तुम्हे सब बरदास करंगे आगे बढ़ना है रुकना नहीं है। क्युकी 1 कदम और मंजिल बस पास में ही है।
Step 5 – असफलता आएँगी
जैसे रस्ते में मुस्किले आती है वैसे ही असफलता भी आएँगी क्युकी ये कड़ी परीक्षा है, तुम्हारी तुम्हे ये भी पूरी करनी होगी। जैसे बिना सोने को पिघलाए हार नहीं बनता और जैसे पत्थर को थोड़ के मूरत नहीं बनता
वैसे ही सफल होने के लिए जीवन में अफलता का होना भी जरुरी है क्युकी असफलता से ही सिखने को मिलता है उसे ठीक करने के लिए तो उसे ठीक करो आगे बढ़ो बस एक कदम और तुम अब पहुंचने वाले ही हो।
Step 6 – आखिर सफलता मिल गयी
इतनी महेनत करने के बाद तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी क्युकी तुमने बहुत कुछ सहा है। इसका फल तुम्हे मिलेगा ही तो आज वो दिन है, जिसका तुम्हे इंतज़ार था। जिसके लिए तुमने इतनी कड़ी महेनत की थी। उसके तुम हकदार हो |
Motivational thoughts Success Life
एक बात याद रखना दोस्तों जीवन बहुत अनमोल है इसे ख़राब मत करना। दुनिया के लिए नहीं अपने लिए और अपने माँ-बाप के लिए जिन्होंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया है।
जिन्होंने तुम्हे इतना बड़ा बनाया है उनके लिए तुम्हे सफल होना ही था। बाकी रही दुनिया की बाते वो तो आते जाते रहते है। लेकिन माँ-बाप दोबारा नहीं आते।
तो आज जो कुछ भी तुम करोगे और बनोगे पहले ये सोचना करना किसके लिए है किसके लिए मुझे इतना कस्ट सहना है।
सिर्फ अपने लिए और अपने Family के लिए बाकी दुनिया को इतना फरक नहीं पढता ये सच है दोस्त। मोटिवेशन अच्छी बातें से आप Agree करते हो तो Comment जरूर करना।
अब तुम्हारे लिए कुछ भेत्रिन वाले जो तुम्हारे अंदर काम करने की इच्छा को जागेंगे और तुममे एक नया जोश भर देंगे। Motivational Quotes For Success life in Hindi में
अक्सर लोग कहते है हमारा समय और किस्मत ही ख़राब है। जरा अपने अंदर जाको दोस्त, कब तक किस्मत और वक़्त को कोसोगे।।
Aksar Log Kahte Hai, Hamara Samay Or Kismat Hi Kharab Hai | Jara Apne Andar Jhanko Dost, Kab Tak Kismat Aur Waqt Ko Kosoge ||
~~~~~~~~~~
कर्म अच्छा किया है तो कल मत सोचो, अगर कर्म ही बुरे किये है तो अपनी तक़दीर को क्यों कोसते हो।
Karm Achha Kiya Hai To Kal Ka Mat Socho, Agar Karm Hi Bure Kiye Hai, To Apni Takdeer Ko kyu Koste Ho |
~~~~~~~~~~
मोटिवेशनल कोट्स for life
काफी बार मन करता है की आज में हार मान लू फिर याद आता है, अभी तो मुझको बहुत सारे लोगो को गलत साबीत भी करना है।।
Kaafi Baar Man Karta Hai Ki Aaj Me Haar Maan Lu Fir Yaad Aata Hai, Abhi To Mujhko Bahut Sare Logo Ko Galat Saabit Karna Hai |
~~~~~~~~~~
उन लोगो पे कभी ध्यान मत दो, जो पीठ के पीछे बाते करते है। क्युकी तुम उन लोगो से 4 कदम आगे हो ।।
Un Logo Pe Kabhi Dhyan Mat Do, Jo Peeth Ke Piche Baate Karte Hai, Kyunki Tum Un Logo Se 4 Kadam Aage Ho |
~~~~~~~~~~
समस्याएं Solve करने के लिए होती है, हँसाने के लिए नहीं। संघर्ष सफलता पाने के लिए होता है, हारने के लिए नहीं ||
Samsya Solve Karne Ke Liye Hoti Hai, Hasane Ke Liye Nahi | Sangharsh Safalta Pane Ke Liye Hota hai Haarne Ke Liye Nahi ।।
~~~~~~~~~~
में हमेशा इस जीवन में असफल हुवा हु, असफलता से सिख सिख के तभी तो आज में सफल हुवा हु।
Me Hamesha Is Jivan Me Asafal Hua Hu, Asfalta Se Sheek Sheek Ke Tabhi To Aaj me Safal Huwa Hu ||
~~~~~~~~~~
Life में हमेशा भीड़ के साथ चलकर मत जाओ, क्युकी दोस्त भीड़ साहस जरूर देती है पर पहेचान चीन लेती है।
Life Me Hamesha Bheed Ke Saath Chakkar Mat Jaaoo | Kyuki Dost Bheed Saahas Jarur Deti hai, Par Pahechan Cheen Leti Hai ||
People Also Ask – FAQ
मोटिवेशन की अच्छी बातें क्या है ?
इसका एक आसान सा जवाब है ” मोटिवेशन की अच्छी बातें जो है जो आपके समझ में आ जाये कैसे आपको अपना भविष्य को बहेतर बनाना है। किस तरह से बुरारी की राह को छोड़ के सफलता के राह पर चलना है।
क्या मोटिवेशनल पढ़ के कुछ मिलता है ?
अगर आपके दिमाग में ये ख्याल आया है की Motivational पढ़ के कुछ नहीं मिलता तो आपका ख्याल गलत है, जब आप किसी लक्ष्य को पाने में लग जाते हो और बिच में असफलता मिलती है। तब एक बार Motivational Speech या Thoughts पढ़ के देखना आपको पता चल जायेगा।
सबसे बढ़िया मोटिवेशन अच्छी बातें कहा पढ़ने को मिलेंगी ?
दोस्तों सबसे पहले आपको कुछ कर दिखने के लिए और सफलता पाने के लिए मोटिवेशन की अच्छी बातें Successpeoplestory.com में ही पढ़ने को मिलेगा।
दोस्तों आशा करता हु आपको मोटिवेशन अच्छी बातें और Motivational Quotes For Success life in Hindi पसंद आये होंगे। आपको थोड़ा ही हौसला मिला हो तो हमें एक बार Comment जरूर करे। ताकि आपके 1 Comment से Motivate मिले और लिखने के लिए।
आप इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है, उन्हें भी कुछ कर दिखने की प्रेरणा मिले और वो भी अपने Life में Success हो सके।