99+ Baat Nahi Karne ki Shayari | बात नहीं करने की शायरी 2024

baat nahi karne ki shayari – क्या आप नाराज है अपने जीवनसाथी से या अपने लवर और तलाश कर रहे है कुछ खास बात नहीं करने की शायरी की तो आप सही जगह आये है।

यहाँ आपको Best से Best Shayari मिलने वाली है। जो आपके बात न करने की कमी को दूर और नजदीकियों को बढ़ावा देंगी तो आप इन्हे एक बार अपने lover को जरूर भेजे।

Baat Nahi karne ki Shayari Hd Images 2024
Baat Nahi karne ki Shayari Hd Images 2024

हिचकियाँ तो अक्सर कहती हैं कि तुम याद करते हो,
पर जब हमसे बात ही नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा !!

कई रातो के बाद आज की ये रात आई है,
हमारे सनम ने हमसे बात ना करने की ये कसम खाई है !!

दिल टूटा है हमारा ऐसे जैसे अब जिन्दगी में कोई राह नहीं बची
चाहे मुस्कुरा ये लब जितना भी अब वो पहले जैसी बात नहीं बची !!

जिस दिन ये तेरी मेरी बात नहीं होती,
मेरा दिन नहीं गुजरता और नींद भी नहीं आती !!

Baat Nahi karne ki Shayari Hd photos 2024

हम तो खो ही गए बस तेरे इंतजार में
और तू हमें भूल भी गया अपने नए सफर की शुरुआत में !!

यु तो बात करने का अब किसी से मन नहीं है मेरा,
बस उनकी नाराजगी ने लूट लिया है नींद ,चैन सब मेरा !!

ये कैसी मेरी मजबूरी है जो एक call भी नहीं कर सकता,
दिल में है दर्द बहुत लेकिन बिना कारन बताए रो भी नहीं सकता !!

Baat Nahi karne ki Shayari hindi mien Hd photos 2024

ख्वाबों में भी तेरी ये बेवफाई ही सताती है
यादों में भी तेरी हर पल दिल में दर्द बना रहता है !!

न बात करने के बहाने बनाते हो हज़ार
कही ये सच तो नहीं की तुम्हारा जी भर गया है हमसे इस बार !!

आपको बेवजह बात करने के लिए अब मजबूर नहीं करेंगे
क्युकी ख़्वाहिश जो बदल गयी है तुम्हारी तभी तो तुम्हारा दिल हमें देखना नहीं चाहता !!

बात नहीं करने की शायरी

Baat Nahi karne ki Shayari hindi mien Hd images 2024

इश्क की बातें अक्सर यूही गुमनाम रहती हैं
अगर खामोशी से सुनो तो ये बातें बहुत कुछ कहती हैं !!

मैंने भी किसी को अब परेशान करना छोड़ दिया है,
जिससे मर्जी ना हो उसे बात करने के लिए अब क्या ही मजबूर किया जाए !!

तेरी याद में ही रात भर खुद को जगाता हूं
आंसुओं की बूंदे खुद अपनों से छुपाता हूं !!

न जाने मेरी खूबसूरत सी जिंदगी को किसकी नज़र लग गयी,
जो रोज़ बात किया करते थे हमसे आज वो याद भी नहीं करते !!

अजी साहब आज की मोहब्बत तो जिस्मों को चाहती हैं,
रुह को चाहने वाले तो कब के मर कर दफ़न हो चुके हैं !!

अब बात तो करनी है मगर वो बात ही नहीं करनी,
किसी और से नहीं खफा मैं मुझे बस अब तेरे साथ ही नहीं करनी !!

देती रही वो बात-बात पर बात ना करने की #धमकियां,
बस उसकी इसी बात ने यु मेरी नाक में था दम किया !!

Baat Nahi karne ki Shayari hindi mien new photos 2024

चलते-चलते अचानक ही पीछे मुड़कर देखा,
कुछ यादें मुस्कुरा रही थी तो कुछ रिश्ते भी मर रहे थे !!

दिल के कमरों में कही बसी है तेरी यादें
रातें कटती नहीं और दिन भी बीतता नहीं !!

जहां कदर ना हो वहां तो बात करना भी फिजूल है,
फिर वो चाहे किसी का घर हो या किसी का दिल !!

उनकी ये अपनी इच्छा है,जो वो हमसे बात नहीं करते हैं,
पर ये हमारा पागलपन ही है जो उनसे बात करने का इंतज़ार करते है !!

fursat baat nahi karne ki shayari

दिल टूटा आंसू भी बहा ख्वाबों का जहां मेरा बिखरा,
रातें भी कटी हारा मोहब्बत का तब भी इलाज न हुआ !!

तेरी बेवफाई ने छूआ है मेरे दिल का दर्द
अब रोता हूँ और मुस्कराता नहीं !!

बातें रुकी है दिल और जुबान की,
खामोशियां अक्सर कहती है कहानी अभी भी बाकी है !!

क्यों तूने छोड़ा अक्सर ये सवाल हमारे जेहन में आता है
कभी जो तरस आए हम पे तो जरूर बताना
क्या कमी रह गयी थी आखिर हमारे प्यार में !!

कभी यु किसी से बात करने की #आदत मत डालो,
क्योंकि जब वो सख्श बात करना बंद कर दे,
फिर जीना बड़ा सा मुश्किल हो जाता है !!

अगर फ़ोन करू तो उठाते नहीं
वेट करू तो कभी आते नहीं,
मजेदार बाते भी करे तो मुस्कुराते नहीं,
क्या इतनी ही नफरत करते हो मुझसे जो कभी चेहरे पर अपने दिखते भी नहीं !!

रुला ले अभी तू चाहे जितना मुझे रुलाना है
बस तू इतना याद रखना
एक दिन ये वक्त तेरा भी जरूर आना है !!

दूरियां तो तब बढ़ने लगी,
जब तुम हमारे फ़ोन आने का नहीं,
बल्कि हमारा फ़ोन को काटने का इंतज़ार करने लगे !!

हमारी मोहब्बत में भी बातों का सिलसिला टूटा है
और समझौते की ये मिठास खत्म
होकर ये रिश्ता भी फूटा है !!

वैसे तो सब ख़तम हो गया है बचा नहीं अब कुछ,
अभी भी न जाने क्यों उसकी याद इतनी आती है
और जब – जब आती है मुझे अक्सर रुला जाती है !!

Dil का हाल अपने बताना नहीं आता,
किसी को तड़पाना भी हमें नहीं आता,
आपकी आवाज़ सुनना चाहते है बस ,
मगर आपसे बात करने का कोई बहाना ही नहीं आता !!

जब चाहे हमें याद किया और जब चाहे भुला दिया,
बहुत अच्छे तरीके आते है उन्हें हमें बहलाने के ,
तभी तो मन चाहे हँसा दिया और चाहे तो रुला दिया !!

बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी
वक़्त मिले तब याद करते हो और दिल करे तभी बात करते हो,
एक जमाना था जब तुम हमारे बिना एक पल रह नहीं पाते थे,
और देखो अब ज़माने बाद तुम हमें याद करते हो !!

Jabardasti baat karna shayari

भले ही कॉल नहीं कर सकता,
या संदेश नहीं भेज सकता
लेकिन मैं एक काम जरूर कर सकता हूँ,
मैं तुम्हें अपने दिल से याद तो कर ही सकता हूँ !!

झूठा प्यार और दिखावे की मोहब्बत जताते हैं
ये बेवफा लोग बड़ी ही,
चालाकी से धोखा दे जाते हैं !!

मैं अब ये समझने के लिए तैयार हूँ,
की हम रोज-रोज बात तो नहीं कर सकते,
पर तुम्हे भी तो समझना पड़ेगा,
की मेरा भी दिल तरसता हैं तुमसे बात करने के लिए !!

बात न करने से ये मोहब्बत खत्म नहीं होती,
मोहब्बत तो तब ख़त्म होती हैं जब,
दिल को #सबर आ जाता हैं एक दूसरे के बिना !!

जिसका एक Call आ जाने से मेरा दिल खिल उठता था,
जिसका एक MSG आ जाने से चहरे पे हसी छा जाती थी,
आज इंतजार करते-करते पूरा दिन यूही चला जाता है !!

न जाने ये कैसा प्यार है,
जिससे बात नहीं होती,
बस उसीकी फ़िक्र सी लगी रहती हैं !!

बात तो आज भी होती ही हैं रात भर,
पर फर्क सिर्फ इतना सा हैं,
पहले तुझसे होती थी और अब बस खुद से होती है !!

अब न कॉल करूँगा न मैसेज और न ही तुझे ब्लॉक करूँगा,
बस चुप -चाप तुमसे दूर हो जाऊंगा,
बहुत ही दूर हो जाऊंगा अब खुश रहना मेरे बगैर !!

पहले तो दिल में मेरी जगह बनाई,
फिर आपने मुझे अपनी आदत लगाई,
जरुरत बन गए जब तुम जिंदगी में हमारी,
तब जाकर उन्हें ये मजबूरिया याद आयी !!

सोचा था कोई आखरी सांस तक हमें भी चाहेगा ,
पर अजीब सा किरदार रहा चाहत का मेरी जिंदगी में,
जिसने भी चाहा बस आपने ही मतलब तक चाहा !!

मेरे से बात न करो,
ऐसा कहकर वो अक्सर फोन कॉल काट देते हैं,
मैं उनको फिर कॉल करके अगर मनाऊं ,
तो मेरी फ़ोन कॉल का वो इंतजार करते हैं !!

उस बेवफा की याद अब मुझे सताने लगी है
शोर तो है बहुत दिल के अंदर तक
फिर भी ये खामोशी सी छाने लगी है !!

आशा करता हु दोस्तों आपको यह baat nahi karne ki shayari पसंद आयी होगी और आपने अपने lover को शेयर भी कर दिया होगा ऐसे ही बात नहीं करने की शायरी और पढ़ने के लिए Comment जरूर करे।

Share on Social Media