बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी | रूठे को मनाने की Shayari

बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी – दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, प्यार का जिसमे सभी लोग बधे होते है। इस बार बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए शायरी और बॉयफ्रेंड की तारीफ शायरी लेकर आये है।

जो सबसे भेत्रिन है, अपने बीएफ के लिए आप यहाँ से Shayari, Status और Photos ले सकते है। ऐसा आपको कही और नहीं मिलेगा जो यहाँ देखने को मिलेगा।

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करंगे तो वो भी खुश होंगे और आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। यहाँ की Images को आप अपने Facebook और Whatsapp पे लगा कर उन्हें मना सकते है, और अपना प्यार जता सकते है।

boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Images
boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Images

यह तो मालूम नहीं तुम मुझसे कितना प्यार करते हो,
बस पता सिर्फ इतना है की तुम्हारे बिना जी नहीं सकती !!🥹

boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Photos
boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Photos

प्यार तो बहुत किया तुमसे पर तुम्हे परवाह कहा
मंज़िल की तलाश थी हमे पर ये तुम्हें पता कहा !!❤️

जब से देखा है बस देख ही रहे तुम्हे, एक छोटी सी विश है हमारी,
की तुम्हे किस करना चाहते है बस इसी एक आस से गुजार देंगे जिंदगी सारी !!

bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Photos
bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Photos

तुम दूर से ही देख कर, यु ही मुस्कुरा देना,
क्युकी हमारे करीब आए तो चाह कर भी न जाने देंगे तुम्हे !!🌹

hindi-bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Photos
hindi-bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Photos

अगर हमें कुछ हो गया तो देख लेना रो रोकर पुकारोगे,
और हम न आए तो चाह कर भी  भूल न पाओगे !!

नही जानना तुम्हारे गुजरे #वक्त के बारे में,
तुमने मुझे जब से अपना कहा है अब बस मेरे ही रहना !!🥰

new-sad-bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Photos
new-sad-bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Photos

अच्छा हुआ की आप ने हमे अपना बना लिया,
वरना हम तो खुद को ही भुलाने जा रहे थे !!

कितना सुकून है ये तेरी बाहों में,
काश ऐसा हो की ये वक्त यही रुक जाए थम जाए
और तेरी बाहोंमे ये मेरा पूरा जीवन यही गुजर जाए !!

सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

new-bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Images
new-bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hd-Images

तुम्हारी खूबसूरत आंखों के आगे,
ये पूरी दुनिया बेफिजूल सी लगती है
अगर तुम न होती तो बर्बाद होते हम !!

सिर्फ मेरे हो तुम ये तुम्हे बताना जरुरी है ,
अब प्यार समझो या कब्जा यही हमारा फ़साना है !!

bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-2024-Images
bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-2024-Images

सारी दुनिया से बात करके हमे क्या करना ,
तुमसे हो गई बस हमें और से क्या लेना !!

तुम्हारे प्यार ने,
मेरी आदत कुछ यु खराब करदी की हम कही भी चले जाए पर तुम्हे
देखे बिना हमें नींद नहीं आती !!

bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-2024-Photos-_1_
bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-2024-Photos-_1_

छोड़कर जाने की तो बात दूर की है,
मेरी मोहब्बत तुम पर मरके शुरू और तुम्ही पर मरकर ख़त्म है !!

मुझे आदत सी हो गयी है उसे छेड़ने की,
वो गुस्सा भी बड़े प्यार से होता है !!

bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-2-line-2024-Photos
bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-2-line-2024-Photos

फिजूल नही है तू मेरे लिए ,
जो यूंही गवा दू तुझे किसी और के लिए !!

_boyfriend ke liye pyar bhari shayari 2 line 2024 Photos
_boyfriend ke liye pyar bhari shayari 2 line 2024 Photos

आंखे भी उसके लिए बरसती है,
जो कभी अपना कहा करते थे हमे !!

अभी बॉयफ्रेंड हो तो क्या हुआ,
बोहोत जल्द हसबैंड भी बना देंगे तुम्हे !!

bf pyar bhari shayari hindi 2 line 2024 Photos
bf pyar bhari shayari hindi 2 line 2024 Photos

मुझे तेरे इश्क में कुछ इस कदर,
हद से गुजरना है,
कोई कितना भी कुछ कहे बस तुमपे ही मरना है !!

बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी 2 लाइन

दीवाना मत समझा कर मुझे, क्युकी में तेरा आशिक़ हु
मैं ये सब तेरे लिए ही करता हु !!

Latest bf pyar bhari shayari hindi 2 line HD Photos

तुमने मुड़कर भी नहीं देखा हमे ,
हम आए थे तुम्हे अपना बनाने !!

सो बार भी दिल तोड़ लो चाहे
फिर भी तुम्ही से प्यार रहेगा हमारे इश्क़ की इंतहा यही है
की इंतज़ार तुम्हारा रहेगा !!

प्यार तो सभी को आसानी से हो जाता है,
मगर संभालना तो किसी किसी को ही आता है !!

नही जीना तुम्हारे बिन,
यही जिद है हमारी बस इसे पूरी करदो यही खुसी है हमारी !!

Latest bf pyar bhari shayari hindi HD Photos
Latest bf pyar bhari shayari hindi HD Photos

मैं जिसके लिए जीता हु,
वो किसी और पे मर गए हमें तो पता भी न चला
और वो हमसे पराया हो गए !!

अगर मैं मर भी जाऊं, फिर
तुम्हारे लिए लोट कर आऊंगी चाहे
मुश्किलें हज़ार हो फिर भी तुम्हे चाहूंगी !!

क्या मुसीबत है ये इश्क भी ,
जिससे हुआ है उसे परवाह नही पर जिसे परवाह है उसे पता ही नही !!

ना जाया करो हमे यू अकेला छोड़कर,
इस टूटे दिल को जरुरत बोहोत है तुम्हारी !!

ये भी पढ़ेHindi bf Shayari Hindi Mai

क्या कमाल का हुनर है उसका,
हर चीज को अपना बना लेता है यही तो अदा है उसकी !!

उससे कोई कैसे जीत सकता है ,
वो बस अपने बनाए हुए खेल खेलता है और मज़ा तो तब आता है
जब वो खुद ही हारते हारते जीत जाता है !!

वो नया है अभी मोहब्बत में,
इसी लिए उसको मेरी इतनी परवाह है शायद !!

बस एक रात मिली थी हमें ,
और हमने अपना सब कुछ उस पर ही लूटा दिया !!

अब मान भी जाओ कितना गुस्सा करोगे बाबू,
तुम्हारे बिन दिल हमारा बेकाबू है !!

बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए शायरी

boyfriend ko manane ke liye shayari hindi HD Photos

मनाने की कोशिश हज़ार बार करूँगा
तुम्हारे मान जाने का इंतज़ार रोज करूँगा
थक गया हु अब में तुम्हे मनाते मनाते
अब मै कोशिश सिर्फ आखरी बार करूँगा !!

उफ्फ ! ये तुम्हारा यूँ रूठना,
बड़ी उलझन में डाल देता है हमें,
अब तुम्हें हम देखें या मनाये
बस इस कश्मकश में डाल देता है हमें !!

boyfriend ko manane ke liye shayari hindi HD Images

चाहत तुम्हारी ही थी
और तुम्हे पा ही लेंगे,
तुम रूठ जाओ लाख दफा
पर हम तुम्हे मना ही लेंगे !!

में तेरे दिल की हर एक धड़कन,
को सुनना चाहता हूं,
मैं तुझमे पूरा का पूरा घुलना चाहता हु !!

boyfriend ko manane ke liye shayari hindi HD Images 2024

गुस्से में उसके गाल
तवे की रोटी जैसे फूलते है,
जी करता है उसे मना लू
पर वो गुस्से में ज्यादा Cute लगती है !!

तुम्हारे मनाने के ख़याल से,
कभी-कभी यु ही रूठ जाते हैं हम
तुम्हारी इसी प्यारे से अंदाज़ पर,
हर-दम ऐसे ही मुस्कुराजाते है हम !!

bf ko manane ke liye shayari hindi HD Photos 2024

ख्वाहिशे हज़ार है दिल की
अगर तुम मान जाओ
तुम रूठे किसकी वजह से हो
जरा हमे भी तो उसका नाम बताओ !!

बात बात पर गुस्सा करती है
मेरी जान भी बहुत मासूम है,
हर पल हर घडी में उसी को मनाऊ
ना मनाऊ तो सैलाब आता है !!

रूठे प्यार को मनाने के लिए शायरी

bf ko manane ke liye shayari hindi Photos 2024

गलती हुई है मुझसे तो सजा सुना दो चाहे
जवाब क्या है तुम्हारा यह तो बता दो.हमें,
काफ़ी वक्त गुजर गया है ये जानता हूं
फिर भी एक मौका तो दो हमें !!

पूछा है जो तुमसे
वो तुम सच बताना,
मना तो लेंगे हम तुम्हे
बस तुम रूठ मत जाना !!

तुम मनो मुझे अपनी पहले या आखरी महोब्बत
पता है मुझे तेरे रूठने पर मानना मुझे पड़ता है !!

bf ko manane ke liye shayari hindi new images 2024

गुस्सा तो उनका आसमान छू लेता है
मान जाती हु हर बात में जो भी वो कहता है,
डर लगता है उसके इस किरदार से
और दिल भी सहमा सहमा सा रहता है !!

बेचैनी होती है मुझे जब वो रूठती है
चैन नहीं मिलता मुझे बिना मनाये उसे,
क्यों वो इतनी प्यारी है जान मेरी
एक दिन नहीं गुजरता बिना उसके !!

bf ke liye shayari love in hindi

bf ko manane ke liye shayari hindi best images 2024

मासूम है दिल पर रूठ जाती है
फिर भी मुझे अपना कहती है
इश्क़ है उसे भी हमसे इतना
की जीने मरने की कसमें वो कहती है !!

दिल की बात तो वो मानती नहीं
ये जुबान से मनाऊ कैसे उसे
प्लीज मान जाओ अब जान
देखो अब बस गए रात के 3 !!

bf ko manane ke liye shayari hindi latest HD images 2024

मिलने की तो आरज़ू है दिल में
तुम मिलने मुझे एक बार आ जाओ
इतना भी क्या रूठना अब तो मान जाओ !!

तुम्हारा इस कदर रूठना अदा है तुम्हारी
फिर से तुम्हे मनाना आदत बन गयी है हमारी,
ऐसे ही रूठते मनाते ज़िन्दगी कट जाएगी !!

FAQ

प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?

प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन तो चुनना थोड़ा मुश्किल है यह इसलिए क्योंकि यह इंसानो की भावनाओं पर ही निर्भर करता है। बाक़ी तो सच्चे प्यार में बाते, लफ़्जो से नहीं, आँखों से ही हो होती है।

दिल की बात कैसे कहे शायरी?

आप अपने दिल की बात एक प्यारी सी शायरी के साथ कर सकते है ” यह तो मालूम नहीं कि तुम मुझसे कितना प्यार करते हो, पता सिर्फ इतना है कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते !!🥹

किसी को प्यार का एहसास कैसे दिलाये शायरी?

प्यार का एहसास दिलाने के लिए आप इस शायरी का यूज़ कर सकते हो ” नही जानना तुम्हारे उस गुजरे #वक्त के बारे में, तुमने मुझे जब से अपना कहा है अब बस मेरे ही रहना !!🥰

आशा करता हु दोस्त आपको बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी पसंद आयी होगी और आपको बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए शायरी Images भी पसंद आये होंगे। आप इन्हे अपने bf या Gf को भी शेयर कर सकते हो।

आपको सबसे ज्यादा कोनसी वाली Boyfriend Ke liye Pyar Bhari Shayari पसंद आयी है। हमें जरूर Commnets करके बताये क्युकी इससे हमें और भी लिखने का Motivate मिलेगा।

Leave a Comment

Share on Social Media