बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी | रूठे को मनाने की Shayari
बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी – दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, प्यार का जिसमे सभी लोग बधे होते है। इस बार बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए शायरी और बॉयफ्रेंड की तारीफ शायरी लेकर आये है।
जो सबसे भेत्रिन है, अपने बीएफ के लिए आप यहाँ से Shayari, Status और Photos ले सकते है। ऐसा आपको कही और नहीं मिलेगा जो यहाँ देखने को मिलेगा।
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करंगे तो वो भी खुश होंगे और आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। यहाँ की Images को आप अपने Facebook और Whatsapp पे लगा कर उन्हें मना सकते है, और अपना प्यार जता सकते है।
पूछा है जो तुमसे वो तुम सच बताना, मना तो लेंगे हम तुम्हे बस तुम रूठ मत जाना !!
तुम मनो मुझे अपनी पहले या आखरी महोब्बत पता है मुझे तेरे रूठने पर मानना मुझे पड़ता है !!
गुस्सा तो उनका आसमान छू लेता है मान जाती हु हर बात में जो भी वो कहता है, डर लगता है उसके इस किरदार से और दिल भी सहमा सहमा सा रहता है !!
बेचैनी होती है मुझे जब वो रूठती है चैन नहीं मिलता मुझे बिना मनाये उसे, क्यों वो इतनी प्यारी है जान मेरी एक दिन नहीं गुजरता बिना उसके !!
bf ke liye shayari love in hindi
मासूम है दिल पर रूठ जाती है फिर भी मुझे अपना कहती है इश्क़ है उसे भी हमसे इतना की जीने मरने की कसमें वो कहती है !!
दिल की बात तो वो मानती नहीं ये जुबान से मनाऊ कैसे उसे प्लीज मान जाओ अब जान देखो अब बस गए रात के 3 !!
मिलने की तो आरज़ू है दिल में तुम मिलने मुझे एक बार आ जाओ इतना भी क्या रूठना अब तो मान जाओ !!
तुम्हारा इस कदर रूठना अदा है तुम्हारी फिर से तुम्हे मनाना आदत बन गयी है हमारी, ऐसे ही रूठते मनाते ज़िन्दगी कट जाएगी !!
FAQ
प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?
प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन तो चुनना थोड़ा मुश्किल है यह इसलिए क्योंकि यह इंसानो की भावनाओं पर ही निर्भर करता है। बाक़ी तो सच्चे प्यार में बाते, लफ़्जो से नहीं, आँखों से ही हो होती है।
दिल की बात कैसे कहे शायरी?
आप अपने दिल की बात एक प्यारी सी शायरी के साथ कर सकते है ” यह तो मालूम नहीं कि तुम मुझसे कितना प्यार करते हो, पता सिर्फ इतना है कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते !!🥹
किसी को प्यार का एहसास कैसे दिलाये शायरी?
प्यार का एहसास दिलाने के लिए आप इस शायरी का यूज़ कर सकते हो ” नही जानना तुम्हारे उस गुजरे #वक्त के बारे में, तुमने मुझे जब से अपना कहा है अब बस मेरे ही रहना !!🥰
आशा करता हु दोस्त आपको बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी पसंद आयी होगी और आपको बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए शायरी Images भी पसंद आये होंगे। आप इन्हे अपने bf या Gf को भी शेयर कर सकते हो।
आपको सबसे ज्यादा कोनसी वाली Boyfriend Ke liye Pyar Bhari Shayari पसंद आयी है। हमें जरूर Commnets करके बताये क्युकी इससे हमें और भी लिखने का Motivate मिलेगा।