Motivational speech in hindi | आप क्यों हो Best | बड़ा क्यों सोचना है ?

Motivational speech in hindi : तुम्हारी दिक्कत क्या है ? आखिर में बड़ा सोचने में दिक्कत क्या है ? क्या तुम्हे पता नहीं है जो हम सोचते है वैसा ही हमारा Actions होता है, ये सबको पता है।

आज के इस Motivational speech में आपको कुछ ऐसी बातो का पता चलेगा जो आपने पहले सोचा ही नहीं होगा। लेकिन इस पोस्ट के जरिये आज आप जान जायँगे और आपको काफी motivate भी करंगे।

Motivational-Speech-in-Hindi
Motivational Speech in Hindi बड़ा क्यों बनना है ? - और बड़ा क्यों सोचना है ?

ये बड़ा सोचना न बेकार है अगर दोस्त में अपने Exprince से बोलू तो बड़ी सोच एक God Gifted Mindset है, मैंने बहुतो को देखा है जो सोचते है अगर में बड़ा सोचूंगा तो मेरा काम भी बड़ा होगा सपने भी बड़े होंगे और मेरी महेनत भी बड़ी होगी जैसा में सोचता हूँ, फिर भी वो लोग कंजूसों वाली Life जीते है।

डरते है बड़ा सोचने से बड़ा सोचना कोई छोटी चीज नहीं है तो sinple है लेकिन Easy नहीं है, दोस्त लोग 10 – 10 हजार के लिए बड़े बड़े Network तोड़ देते है, जिसमे वो सामने वाला इंसान उनको 10 हजार के 10 लाख का फ़ायदा दिला सकता है आगे जाकर।

अगर कुछ कर दिखाना है तो ये Book एक बार जरूर पढ़े –

मैंने कुछ ऐसे लोगो को भी देखा है दोस्त जिनके Account में लाखो रुपए बड़े है बाप दादाओ की वजह से लेकिन उनकी हिम्मत 1 लाख भी खर्च करने की नहीं होती है, क्युकी ऐसे लोग रिस्क नहीं ले सकते है।

कहते है अगर इस दुनिया का सारा धन सारा पैसा दुनिया के हर एक इंसान के साथ बाटा जाए, तो कुछ महीने बाद ये सारा पैसा उनके पास फिरसे चला जाएगा जो बड़ी सोच रखते है, जो लायक है. 

आखिर में बड़ी सोच क्यों जरुरी है ? जीवन में आपको सिर्फ पैसा बड़ा नहीं बनाएगा आपको आपकी पहचान आपका network आपकी Image, आपकी पैसा डबल करने की Skill आपको बड़ा बनाती है।

बड़ा क्यों सोचना है ? इससे पंख मिलते है जरा ध्यान से पढ़ो “इंसान आजाद है” , “इंसान सोच सकता है” , “इंसान सोचा हुवा Apply कर सकता है” , इंसान फ़ैल हो सकता है” , इंसान फ़ैल होने के बाद पता लगा सकता है में क्यों फ़ैल हुवा जिससे अगली बार वो Successfull हो सकता है।

किसी जानवर को अगर एक जगह मिल जाए तो वो उसे छोड़ के जाता है नहीं बस आराम से बैठा रहता है और खता रहता है जब तक की सब कुछ ख़तम न हो जाए ये तो वैसा हो गया जैसे सारा पैसा बाप दादा छोड़ के गए हो और तुम बस उसे खा रहे हो आगे का नहीं सोच रहे हो।

शारुख खान ने क्या खूब कहा है ” don’t become a Philosopher until you are rich ( पहले तुम अमीर बन जाओ फिर फिलोसोफर झाड़ो |

आपके दिमाग में चलना चाहिए की में जो कर रहा हूँ, या करूँगा वो पूरी धरती पर और कोई नहीं कर सकता अगर कोई कर भी रहा होगा, चाहे वो कितना भी best कर रहा होगा फिर भी वो मेरे से अच्छा नहीं कर सकता है. इसे कहते है पागलपन आपके पसीने छूट जाने चाहिए महेनत करने में।

आप क्यों हो बेस्ट ? में आपको बताता हूँ, जब से आपका जन्म हुवा है तब से  क्या आपने सीखा ? क्या आपने सुना ? क्या आपने सुंघा ? क्या आपने सोचा ? क्या आपने देखा ? क्या आपने समझा ? क्या आपने पढ़ा ? जरा इन बातो पे ध्यान देना आपकी Life History किसी से नहीं मिल सकती, आपका Past, Knowledge, Experience, way of thinking किसी से नहीं मिल सकता  अगर ऊपर ऊपर से जाओगे तो थोड़ा मिल सकता है लेकिन बारीकी से देखोगे तो किसी से नहीं मिल सकता है।

Best Motivational Speech

किसी के भी दिमाग के अंदर जो data है वो एक जैसा नहीं होता है सबका अलग अलग होता है आप great कैसे हो क्युकी आपके जैसी सोच किसी की नहीं हो सकती है, इस दुनिया में जितने भी लोग है सबका सोचना अलग है सभी great है क्युकी सबका सोचना अलग अलग है।

सोचना इसलिए जरुरी है. क्युकी यहाँ Competition नहीं है आप अकेले हो सिर्फ आपकी Fight आपसे ही है, जब आप समझ जाते हो की हर इंसान की सोच अलग क्यों है तब आपकी लड़ाई आपसे ही होती है |

अगर आप भी आलसी है Lazy है या काम नहीं करना चाहते है तो अब उठो जागो यह समय आलस करने में मत बिताओ आज से ही सुरु कार्डो अपना काम और उस मुकाम तक पहुँचो जहा तक दुसरो की सोच जाती है।

सबसे अच्छा मोटिवेशनल स्पीच कौन देता है?

सबसे अच्छा motivational Speech देने वाले Sandeep Maheshwari जी , Dr. Vivek Bindra जी, Sonu Sharma, Harshvardhan Jain और भी है लेकिन ये टॉप के है।

आज का मोटिवेशनल कोट्स क्या है?

इंतजार करने वालो को उठना ही मिलता है दोस्त जितना कोशिश करने वाले छोड़ के जाते है, और महेनत जो करता है उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता क्युकी महेनत करने वाले ही सफलता को पा लेते है।

अपने मन को मोटिवेट कैसे करें?

आज के समय में हर किसी को motivate होना चाहिए जो लोग महेनत करते है उनको हार का सामना भी करना पढता है, और निराश होकर वह काम छोड़ देते है इसके लिए उनको motivate होना बहुत जरुरी है, और motivational speech, कोट्स पढ़ना चाहिए।

आपको Motivational speech in hindi पसंद आया होगा और समझ गए होंगे की बड़ा क्यों बनना है , और बड़ा क्यों सोचना है, ऐसे ही पोस्ट को पढ़ने या motivational quotes को पढ़ने या Motivation Story पढ़ने के लिए यह एक best website है, अपने दोस्तों को भी यह शेयर करे और Comment करके बताये आपको कोनसी line पसंद आयी।

2 thoughts on “Motivational speech in hindi | आप क्यों हो Best | बड़ा क्यों सोचना है ?”

Leave a Comment

Share on Social Media