ये 3 सीख जीवन बदल सकती है | Short Story About Life In Hindi

Short Story About Life In Hindi – ज़िन्दगी में ये 3 सीख आपकी पूरी Life बदल सकती है इन्हे अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए।  क्युकी आज का समय बहुत ही मुश्किलों वाला है।

जीवन में सफलता इतने आसानी से नहीं मिलती है दोस्त उसके लिए बहुत सारे पापड़ बेलने पढ़ते है दिन रात एक करना पड़ता है फसल भी तभी अच्छी होती है जब वो कड़ी धुप और तूफ़ान बारिश को झेलती है। आप इस कहानी को पूरा पढ़े आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा क्युकी हम Motivational Story पोस्ट करते रहते है। 

इस कहानी को पढ़ने के बाद आप एक और कहानी जरूर पढ़े ये कहानी भी Motivational Short Story है, जो आपको बहुत अच्छी सीख देगी – संघर्ष से सफलता की ओर

Short-Story-About-Life-In-Hindi
Short-Story-About-Life-In-Hindi

काफी पुरानी बात है एक राज्य में पराकर्मी राजा रहता था, राजा के 3 पुत्र थे और राजा ने अपने तीनो पुत्रो को सर्वश्रेस्ट और पराकर्मी ज्ञानी बनाने की सोची और अपने पुत्रो को बहुत अच्छी तरह से शिक्षा देने का पलान बनाया ताकि आने वाले समय में ये राज्य को संभाल सके और एक अच्छा राजा बने जो अपने राज्य की देख भाल करे।

काफी समय बीत गया अब राजा बूढ़ा हो चूका था उसने अपने गुप्तचर को आदेश दिया और अपने तीनो पुत्रो को बुलवाया जब उसके पुत्र आ गए तब उसने अपने तीनो बपुत्रो से कहा हमारे इस राज्य में एक भी आम का पेड़ नहीं है आम का पेड़ कैसा होता है और उसपे आम कैसे होते है मुझे देखना और खाना था।

तुम तीनो पुत्र अलग अलग दिशा में जाओ और आम का पेड़ और आम लेकर आना पर तुम्हे एक साथ 4 सप्ताह में आना होगा और एक सात मेरे सामने आना होगा और मेरे सवाल का जवाब देना होगा। तीनो पुत्रो ने एक साथ जवाब दिया जी “पिता जी”

इस तरह से तीनो पुत्र ने पिता के कहे अनुसार अलग अलग दिशाओ में चले गए, जब 4 सफ्ताह ख़त्म हुवा तब 4 पुत्र एक साथ वापस राज्य में पहुंचे। 

जब राजा के सामने आए तीनो पुत्र तब राजा ने पूछा मुझे बारी बारी से बताओ की आम का पेड़ कैसा होता है ?

पहले सबसे बड़ा पुत्र बोलता है की पिताजी ” वह पेड़ बहुत ही छोटा है उसमे कुछ ही पत्तिया है और उसमे कोई आम नहीं है ” 

तभी दूसरा पुत्र बोल पड़ता है अरे नहीं नहीं पिताजी उस पेड़ में बहुत हरी हरी पत्तियाँ थी और उसमे कोई फल नहीं लगता है यही एक कमी है उस पेड़ में। 

इतने में सबसे छोटा पुत्र बोल पड़ा पिताजी सायद दोनों भाइयो ने गलत पेड़ को देख लिया है, क्युकी जो आम का पेड़ है, वह बहुत ही हरा भरा होता है और उसमे बहुत ज्यादा आम भी लगे होते है। जो बहुत ही मीठे होते है में अपनी आँखो से ही देख के आया हूँ।

इस तरह से तीनो ने अपनी बात बताई और तीनो अपनी बात पे अड़ गए और आपस में ही विबाद करने लग। 

उनके इस विबाद को शांत कराने के लिए राजा को बिच में बोलना पड़ा ” पुत्रों विबाद मत करो जो भी तुमने अपनी आँखो से देखा है, उसे ही सच मान लो। तुमने जो देखा है  वही सत्य है तुम तीनो भाइयो ने जो आम का पेड़ देखा है | 

और उसके बारे में जो बता रहे हो वह आम का पेड़ ही है। तुम तीनो की बातो में अंतर इस लिए आ रहा है क्युकी तुम तीनो ने आम के पेड़ को अलग-अलग मौसम में देखा है।

अपने पिता की बात सुनकर तीनो भाइयों ने एक दूसरे का चहेरा देखा, तभी राजा बोलने लगे – पुत्रो मेने ये सब जान बूझकर तुम तीनो को अलग अलग दिशा वाले मौसम में बेजा है।  ऐसा मेने तुम्हे जीवन की एक गहरी सीख देने के लिए किया था अब में तुम्हे कुछ बताने वाला हु उसे ध्यान से सुनना और हमेशा के लिए अपने दिमाग में रखना। 

3 सीख जो जीवन बदल दे

 ये कहकर राजा ने अपने पुत्रो को ये 3 सीख बताई जो जीवन बदल सकती है :-

  • 1. किसी भी चीज या व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी तभी मिलती है, जब तक तुम उसके बारे में कुछ समय तक नहीं जान जाते। तब तक तुम्हे उसके बारे में कोई राय नहीं देनी चाहिए।
  • 2. मौसम कभी एक जैसा नहीं रहता है जिस तरह से मौसम का प्रभाव आम के पेड़ पर जो पड़ा था वह कभी सूखता और कभी हरा भरा रहता दिखाई पड़ा उसी तरह से जीवन के उतार चढ़ाव क कारण ही इंसान के जीवन में भी सुख-दुःख और सफलता असफलता का ऐसा दौर आता रहता है। 
  • ऐसे दौर में तुम्हे हार नहीं मानना है उस समय तुम्हे धैर्य बना कर रखना है मौसम की तरह बुरा समय भी एक दिन चला जायेगा और सुख का समय जरूर आएगा। 
  • 3. कभी भी किसी के अनावश्यक विवाद में नहीं पढ़ना चाहिए न ही किसी के साथ बिना मतलब का विवाद करना चाहिए। जब तक दूसरे की बातो और विचारो को सुने और जाने बिना कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए जब कभी भी विबाद की परस्तिति बने उस समय किसी ग्यानी और बुद्विमान व्यक्ति की सलाह लेकर अपना विबाद को ख़त्म करे। 

इस तरह से राजा की सीख को तीनो पुत्रो ने गांठ बाद ली और प्रतिज्ञा ली की हमेशा जीवन में इन 3 बातो को याद रखेंगे। 

दोस्त क्या आपको ये Short Story About Life In Hindi पसंद आयी अगर आपका हां है, तो हमें Commnet जरूर करे हमें भी आपके 1 comment से काफी Motivate मिलता है, साथ ही अपने Dosto को यह Share जरूर करे।

Leave a Comment

Share on Social Media