आपके सफल होने के लिए हम कुछ मोटिवेशनल कहानिया आपके साथ शेयर कर रहे है जिन्हे पढ़ने के बाद आपके life में कुछ ना कुछ चेंज होगा।
Life Motivational Story In Hindi
गर्मी की छुट्टियों में दादा जी के पास घूमने आया एक बालक। वह बालक उछलते-कूदते दादा जी के पास पहुँचा और बड़े गर्व से बोला, “दादा जी, जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं एक सफल आदमी बनूँगा। क्या आप सफल होने के कुछ उपाय बता सकते हैं?
दादा जी ने हल्के से सिर हिलाया और बिना कुछ कहे बालक का हाथ पकड़ा और उसे नजदीकी पौधशाला ले गए। वहां पहुँचकर दादा जी ने दो छोटे-छोटे पौधे खरीदे और घर लौटे। घर वापस आकर उन्होंने एक पौधा बाहर रख दिया और दूसरा पौधा गमले में लगाकर घर के अंदर रख दिया।
अब आपको क्या लगता है ? इन दोनों पौधों में से कौन सा पौधा भविष्य में अधिक सफल होगा ? यह बात दादा जी ने लड़के से पूछा, और लड़का कुछ समय तक सिर्फ सोचते रहा काफी देर बाद बोला, ” जो घर के अंदर वाला पौधा है
ये भी पढ़े – ये 3 सीख जीवन बदल सकती है
वह ज्यादा सफल होगा, क्योंकि वह हर खतरे से सुरक्षित है, जबकि बाहर वाले पौधे को तेज धूप,आंधी-तूफान और जानवरों से भी खतरा होता है ।
दादा जी बोले, “चलो देखते हैं आगे क्या होता है,” और वह अखबार उठाकर पढ़ने लगे। दादा जी ने दोनों पौधों पर ध्यान देना जारी रखा और समय बीतता गया।
3-4 साल बाद, जब लड़का अपने माता-पिता के साथ गांव घूमने आया, तो उसने दादा जी को देखा। उसने उनसे कहा, “दादा जी, पिछली बार मैंने आपसे सफल होने के कुछ उपाय मांगे थे ना, पर आपने तो कुछ भी मुझे नहीं बताया। पर इस बार आपको कुछ ना कुछ बताना ही होगा।
दादा जी मुस्कुराएं और लड़के को उस जगह ले गए जहाँ उन्होंने गमले में पौधा लगाया था। अब वह पौधा एक पेड़ में बदल चुका था। लड़का ने देखा और बोला, दादा जी, मैंने कहा था ना कि ये वाला पौधा ज्यादा सफल होगा।
दादा जी ने कहा, अब पहले बाहर वाले पौधे का हाल तो देख लो। और यह कहते हुए, दादा जी ने लड़के को बाहर ले गए। बाहर एक विशाल पेड़ गर्व से खड़ा था, उसकी शाखाएँ दूर-दूर तक फैली हुई थीं, और उसकी छाँव में खड़े रहगीर आराम से बाते कर रहे थे।
ये भी पढ़े – संघर्ष से सफलता की ओर कहानी
दादा जी ने पूछा: “बताओ, बेटा कौन सा पौधा ज्यादा सफल हुआ है ?” लड़का कुछ सरमाते हुए बोला, “बाहर वाला पौधा।” लेकिन यह कैसे संभव है? बाहर तो उसे न केवल तापमान के खतरों का सामना करना पड़ता है, बल्कि वह आंधों, तूफानों और जानवरों से भी लड़ना होता है।
दादा जी मुस्कुराएं और बोले, “हां, बाहर वाले पौधे को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जड़ों को मजबूत बनाता है। उसने हर आवाज, हर तूफान का सामना किया है और उसके इस लड़ाई ने उसको मजबूती दी है।”
बेटा, अब जो मैं तुम्हें बताने जा रहा हूँ, उसे अगर तुमने ध्यान से सुनकर अपने अंदर समझ लिया तो तुम जीवन में जो कुछ भी करोगे, उसमें सफल हो जाओगे। जीवन में हमें कई बार रुकावटों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उन समस्याओं का सामना करके ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
लड़का ने लम्बी सांस ली और उस पेड़ की तरफ देखने लगा। उसने दादा जी की बातों को समझ लिया था। आज उसको सफलता पाने के लिए एक महत्वपूर्ण सिख मिल चुकी थी – जीवन में हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और उनका सामना करके ही हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं।
आशा करता हु दोस्त आपको यह Life Motivational Story In Hindi पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करंगे। आपको कहानी पसंद आयी हो तो हमें comment करके जरूर बातये ताकि हमें भी और लिखने क लिए motivate मिलता रहे।