Motivational Speech | मन लगाकर जी तोड़ मेहनत कैसे करें ?
मन लगाकर जी तोड़ मेहनत कैसे करें ?। आज इसका जवाब आपको Motivational Speech पोस्ट में मिल जायेगा, इसे पढ़ने के बाद आप दोबारा नहीं पूछोगे की महेनत नहीं कर पाते या कैसे करे।
Motivational Speech
काम न करना या ना पढ़ना ये सब क्यों होता है, आप काम नहीं करते हो पढ़ नहीं पाते हो ये एक रुकावट है, जो हमें हमारे गोल तक पहुंचने से रोकता है. जो हमसे कहता है की चलो ठीक है आज नहीं करते है कल कर लेंगे।
आज सही समय नहीं है आज थोड़ा फील अच्छा नहीं हो रहा है. या मन नहीं कर रहा है कुछ करने का में इस काम को कल कर लूंगा, और अच्छे से कर लूंगा।
और यह जो ” कल कर दूंगा” वाली लाइन है, इसने ना जाने दोस्तों कितनो के सपनो को चकना चूर किया है यही रुकावट है. जिसकी वजह से हम कामचोर बनते है जो हमें कहता की शायद अब में थोड़ा सही नहीं कर रहा हु, या मुझे बाद में करना चाहिए और हमारे गोल के लिए उलटे सीधे thoughts create करता है।
हम आधे अधूरे काम के बिच में ही सोचने लग जाते है, की में इस काम को जो कर रहा हु सायद में इसमें Successful नहीं हो पाउँगा शायद यह सही नहीं हो रहा है, इस evil resistance का काम ही यही होता है आपको काम से दूर रखना।
जो इस रुकावट को मार देता है वही इंसान life में Successful बन जाता है, आपको लगातार यह रोखने की कोसिस करेगा, आपको hustle करने से रोकेगा आपको हद पार महेनत करने से रोकेगा आपको सही राह से भटकाएगा जिस काम से तकलीफ होती है. उस काम से दूर रखकर के जहा मजा आता है वह आपको लेजाकर ये रुकावट करेगा।
इसको मरने का एक ही तरीका है की काम करते रहो, चाहे बिलकुल मन नहीं है फिर भी करते रहो Trust me यह बात आपको सुनी हुयी लग रही होगी, but इसके अलावा कोई और इलाज़ नहीं है, जिस काम में आपको बोरियत महसूस हो रही है वही काम करते रहो।
जो आपको कामयाबी की तरफ लेजाती है तुम्हे वही काम करना है, और करते रहना है इसके अलावा कुछ मत करो एक टाइम यह आपकी आदत बन जाएगी फिर आपको successful बनने से कोई रोक नहीं सकता है।
जब काम में रुकावट आती है तो में क्या करता हु, में सिर्फ यह याद करता हु की जब Hurt होना Start हो जब मन बिकुल भी ना हो रहा हो, तब अगर मेने काम कर लिया मन को मार कर के तब मेरी जीत होगी।
क्युकी अच्छे मन से तो हर कोई काम कर लेगा पर जब मन नहीं कर रहा है, तब में मन को मार कर के कर पाउ तो सायद तब मुझे लगेगा की हां अब कुछ हो सकता है।
हर कामियाब इंसान इस्सलिये सक्सेसफुल नहीं होता है, की जो वह काम कर रहा है उस काम में उसे प्यार है और वह मजे में कर रहा है, एक टाइम ऐसा भी आता है जब काम से मन ऊब जाता है, लेकिन उस समय भी वह Successful इंसान काम करते रहता है |
और हार नहीं मानता है क्युकी ना करने का मन तो Temporary होता है, , लेकिन जब आप कर लोगे तो जो उसका Result है, वो हमेशा के लिए रहता है।
कभी कभी Quantity जो है वह Quality पे भारी पड़ सकती है, महेनत हमेशा Talent को पीछे छोड़ देती है, अगर आप यह सोचते रहोगे की आज का काम थोड़ी कर लेता हु फिर कल कर लूंगा, तो मेरे दोस्त आप कभी कामियाब नहीं हो पाओगे क्युकी मेरे दोस्त Regular होने से ही कामयाबी मिलती है।
आशा करता हु दोस्त आपको मन लगाकर जी तोड़ मेहनत कैसे करें ?। Motivational Speech पढ़ने के बाद समाज आ गया गया की आपको कैसे आगे बढ़ना है लाइफ में और successful इंसान कैसे बनना है, हम ऐसे ही पोस्ट करते रहते है जिससे आपको motivate मिले और आप अपने जीवन में आगे बढ़ते रहे।