किसान अब काफी परेशान हो चूका था, यह सब सुनकर, तभी जज ने उसे कहा बताओ तुमने यह सब क्यों किया।
तब किसान बोला जज साहब मेरे पास कोई वजन तोलने के लिए तराजू नहीं था |
में तो सेठजी के दूकान से लिया 5 किलो का आटा के बराबर मेने एक पत्थर वजह तोलकर रख दिया उसी से में यह सब तोल के लाया था।
मेने इसमें कोई भी गलत काम नहीं किया है, किसान की यह बात सुनकर जज को पता चल जाता है।
की किसान तो सीधा है लेकिन यह दुकानदार बहुत तेज है। जिसने किसान को ही बेकूफ़ बनाया था |
और न जाने कितने लोगो को इसने ठगा होगा। इस तरह से सेठजी पर धोका करने के लिए जुर्माना और कुछ महीने की जेल हो जाती है।
दोस्तों हमें इस कहानी से यह सीख मिलती है | की हमें अपने अंदर भी झांक के देखना चाहिए।
कही हम्मे दोष तो नहीं और इसे ठीक करके फिर दुसरो पर ऊँगली उठानी चाहिए।
People Also Ask – FAQ
लाइफ चेंज करने वाली कहानी कोनसी है ?
3 ऐसी जो जीवन को बदल देने वाली कहानी है , 1 इंसान की सोच बदलने वाली कहानी 2 पिता और एक अनपढ़ बेटा और 2 पढ़े लिखे बेटो की मोटिवेशनल कहानी 3 जैसी करनी वैसी भरनी – सेठजी और किसान की मोटिवेशनल कहानी ये है इन्हे पढ़ के आपका जीवन बदल सकता है।
सोच बदलने वाली कहानी को क्यों पढ़ना चाहिए ?
आजकल के जीवन में काफी प्रॉब्लमआ रही है, इंसान तो चाहता है की वह अच्छा करे लेकिन उसे समझ नहीं आता की कैसे अच्छा करे और क्यों करे। और कैसे अपना जीवन को अच्छा बनाये अपनी सोच को कैसे बदले इसी लिए यह सोच बदलने वाली कहानी आपके लिए लाये है इसे जरूर पढ़े।
सोच को बदलने वाली कहानी कहा पढ़े ?
आपको अपनी सोच को बदलना है, तो सबसे Best सीख देने वाली कहानी आपको Successpeoplestory.com में पढ़ने को मिल जायेगा। यही नहीं आपको हर तरह के Motivational कहानिया और Quotes भी पढ़ने को मिल जायेगा।
आशा करता हु दोस्त आपको यह सोच बदलने वाली कहानी पसंद आयी होगी ।
इन 3 जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी से आपको काफी प्रेरणा मिली होगी । आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते है।
साथ ही आप हमें Comment करके जरूर बताये आपको यह कहनी कैसे लगी और कोनसी कहानी सबसे अच्छी लगी |
और आपने क्या सीखा। इससे हमें पता चलेगा और हम आपके लिए और भी भेत्रिन Motivational Stories लिखेंगे।
जिससे आप अपने जीवन में आने वाली मुसीबतों से लड़ सकोगे।