99+ शादी की दर्द भरी शायरी । bf shadi sad shayari

शादी की दर्द भरी शायरी – किसी lover की प्रेमिका या प्रेमी की शादी हो जाये तो उनपे क्या गुजरती है सिर्फ वही जानते है। 

इस दर्द को शायरी का रूप दिया है। तो bf ki shadi sad shayari Hindi mein पढ़ सकते है।

आज के समय में Love करने वाले बहुत से लोग है। और मुश्किल से कुछ ही Lover की शादी  (marriage) हो पाती है |

बाकी के गम में ही रह जाते है। और अपने दर्द को बया कुछ इस कदर करते है जो आप शादी की दर्द भरी शायरी 2 Line में पढेंगे।

तो अब हम शुरू करते है shadi ki sad shayari जो आपको काफी पसंद आने वाली है। और आप इन्हे अपने दोस्तों को भी शेयर करंगे।

शादी की दर्द भरी शायरी
शादी की दर्द भरी शायरी

कल रात से एक पैगाम ने, मुझको बहुत ही सताया है,
देखो मेरे सनम ने मुझे, अपनी शादी का पैगाम जो भिजवाया है !!

वो मिली भी तो क्या मिली, बन के जो बेवफा मिली,
इतने तो गुनाह भी ना किये थे मैंने, जितनी मुझे ये सजा मिली !!

shadi-ki-dard-bhari-shayari-hindi-mein-photoss

ख्वाब हमारे बस ख्वाब बन कर ही रह गए हमारी इन आखों में,
उसके शादी के मंडप को जो हमने अपने अश्क़ों से था सजाया !!

#हम तो बस अकेले थे, अकेले हैं और यूही अकेले रह जायेंगे,
खुशियाँ जो मेरी थी, आज उसी ने दिल मेरा यु दुखाया है !!

सारी गलतिया भी तेरी माफ़ की, सब खताओं को तेरी हमने भुला दिया,
गम तो बस इतना है कि मेरे प्यार का तूने, बेवफा बनके सिला दिया !!

shadi-ki-dard-bhari-shayari-hindi-mein-photos-2025

मुझे आज भी उसके प्यार की वो शिद्दत रोने नहीं देती यारों,
वो कहते थे की मर जायेंगे हम तेरे आंसुओ के गिरने से पहले !!

सोचा था की एक दिन, वो जरूर मेरी ही दुल्हन बन कर आएगी,
दुल्हन तो वो बन गयी, पर कोई और आज उसे लेने आया है !!

जब जाना ही था, तो क्यों उसने रातों का यु ख्वाब सजाया था,
सिखाया था जिसने हसना मुझे, उसी ने आज हमको खूब रुलाया है !!

Shadi ki sad shayari 2 Line

shadi-ki-dard-bhari-shayari-hindi-mein-images-2025

जिनकी शायरी में अक्सर दर्द बेशुमार होता है,
वो शायर नही, बल्कि जरूर किसी बेवफा का दीवाना होता है !!

मेरी ख्वाबो की रात, अब वो किसी और के साथ बिताएगी,
हम मनाएँगे मातम बस ,अब ग़मो का हम पर साया जो दुखो का छाया है !!

shadi-ki-dard-bhari-shayari-hindi-new-images-2025

ऐसे कैसे बुरा कह दूँ तेरी इस #बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है ज़माने में !!

तू खुश रहे हमेशा आबाद रहे, जाये कहीं पर भी तू,
तेरी ख़ुशी से ही खुश हूँ, हमने तो बस तेरा साथ निभाया है !!

shadi-ki-dard-bhari-shayari-hindi-new-photos-2025

उम्मीद है, अगर मर भी गए हम, तुम जरूर आओगी,
आओ भी क्यू न..लाल जोड़े से आज तुमने मेरा कफ़न जो बनाया है !!

जा कर उस खुदा के पास फिर से तुझको ही मांगेंगे,
मिलेंगे अगले जन्म मैं फिर, अब यह अरमान दिल में अपने जगाया है !!

shadi-ki-dard-bhari-shayari-hindi-new-photos

इश्क में डूबी हुई कोई ग़ज़ल उन्हें पसंद नहीं वैसे ,
बेवफाई के हर शेर पे वो अक्सर वाह-वाह किया करते हैं !!

हमारा हाल भी न जान सके वो यु हमे बेहाल देखकर,
और हम कुछ भी न कह सके उन्हें इतना खुशहाल देखकर !!

मोहब्बत बिल्कुल शतरंज उस खेल जैसी हैं,
सिर्फ़ एक गलत चाल ही काफी है और सीधे शादी !!

boyfriend ki shadi sad shayari

shadi-ki-dard-bhari-shayari-hindi-new-images

रुसवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को मेरे, ए दुनिया वालो,
मेहबूब तो तुम्हारी बेवफा है, तो इश्क़ का इसमें क्या गुनाह !!

मेरी निगाहों में यु बहने वाले ये आवारा से मेरे अश्क
पूछ रहे है मेरी पलकों से तेरी वो हर जुदाई की वजह !!

ये भी पढ़े – Heart touching shayar love story

वो देखा करती थी यु मेरे चेहरे को,
जैसे कोई माँ अपने बच्चे को एक टूक निहारती है !!

sad-shadi-ki-dard-bhari-shayari-hindi-images

तुम क्या जानो #बेवफाई की इस हद को दोस्तों,
वो हमसे #इश्क सीखती रही वो भी किसी ओर के लिए !!

तेरी एक मुस्कुराहट पर मैंने अपना ये जीवन वार दिया,
केवल तू ही थी जिससे मैंने इतना ज्यादा प्यार किया !!

हम जरा नाम कमाने में क्या मशरूफ हुए ,
तुम तो शादी करके हमको भूल ही गई !!

sad shadi ki dard bhari shayari hindi photos

#हम चाह कर भी नहीं टूटते हर दफा,
होता यही है इश्क़ में ,तो भला इश्क़ का क्या क़ायदा !!

दूर भी उनको किया जाता है जो बरसों के हो साथी,
और अनजान लोगों की आपस में करा दी जाती है शादी !!

sad shadi ki dard bhari shayari hindi photos 2025

दूल्हा-दूल्हन को अब नहीं तकता कोई
क्यूँकि उस बारात में एक और चाँद मौजूद है !!

पहले थोड़ी मुश्किल तो होगी
आगे लेकिन मंज़िल खूबसूरत होगी !!

Marriage sad shayari image

sad shadi ki dard bhari shayari hindi images 2025

न जाने किस ख़ता की ये सज़ा दी गई हमें
की रिश्ता हमारा सरेआम ठुकरा दिया !!

मौत के साथ हुई है मेरी शादी,
उम्र के आख़िरी लम्हो में जो निभाने है कुछ वचन !!

होठ खामोश से थे उसकी की शादी में
दर्द तो सारा इसी रस्म को निभाने में था !!

sad shadi ki dard bhari shayari bewfai hindi images

अपनी किस्मत को थोड़ा ख़ुद भी तो में आज़माऊँगी
मैं अपने हाथ से खुद उस की दुल्हन सजाऊँगी !!

कहां रोते सुकून से भला उस शादी के घर में
सो एक सूनी सड़क पर ही आ गए हम दिल हल्का करने !!

तड़पना जुदाई तक सीमित नहीं है मेरा ,
उसे अभी दुल्हन भी बनते देखना है !!

sad shadi ki dard bhari shayari bewfai hindi photo

भुला के बैठा हु जिससे इस मंडप में,
वो चेहरा आखिरी फेरे में अचानक ही याद आ गया !!

मिसाल तो बहुत सी हैं मगर हल बस एक है
सुबह से शाम तक बस दिल में मेरे हलचल उसी के आने की है !!

जब तक शोर मेरे नाम का इस दुनिया में गुंजेगा,
तब तक तो वो विदा हो जाएगी !!

shadi ki dard bhari shayari bewfai hindi photo

वो सामने मेरे दुल्हन की तरह सजी बैठी हैं
ख़्वाब तो अच्छा है मगर अब इन ख्वाबो में भी क्या रखा है !!

मत रख यु हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दफा बेवफाई ही पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्मो के निशान तू ,
हमने हर चोट ये दिल पे खायी है !!

#दुल्हन बनकर जिस दिन तू जा रही होगी
तेरे हाथों में मेहँदी भी रचाई जा रही होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए वो प्यार तो नही होगा
पर उस दिन के बाद तू भी मेरी मौत पर हर रोज आंसू बहा रही होगी !!

ये भी पढ़े4 Line Heart Touching Shayari

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

मुबारक हो तुमको अब शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो बस दुआ यही है हमारी,
सदा खुश रहो तुम अब ये दुआ हमारी !!

तेरे माथे की ये बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी भी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सदा सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा यूही खनकती रहे !!

जिनकी राहों में हमने बस बिछाये थे सितारे,
रहते है हर पल उन्ही के सहारे,
हो गए है सारे शिकवे गीले भी किनारे,
मगर फिर भी वो क्यों हुए न हमारे !!

भले ही जागीर किसी गैर की है तू,
पर ख्वाबों की मेरे तस्वीर है तू,
मुझे मिलती भी तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की जो तक़दीर है तू !!

आशा करता हु दोस्तों आपको यह शादी की दर्द भरी शायरी पसंद आयी होगी। और आपने अपने दोस्तों को भी Share कर दिया होगा।

आपको कोनसी वाली shadi ki sad shayari सबसे ज्यादा पसंद आयी है | 

हमें Comment करके जरूर बताये इससे हमें और लिखने के लिए काफी motivate मिलता है।

Leave a Comment

Share on Social Media