99+ दिल चीर देने वाली शायरी 2024 । Sad Hindi Shayari
दिल चीर देने वाली शायरी – आपने ऐसी Sad Hindi शायरी पहले पढ़ी नहीं होगी। प्यार में धोका मिला हो या दिल टूट गया हो उनके लिए dil cheer dene wali shayari सबसे बेस्ट शायरी है। जो आज आपको पढ़ने को मिलेगा।
वैसे तो दर्द भरी शायरी बहुत होती है कही तरह की होती है। लेकिन जो हम आपके लिए लाये है जैसे भुला देने वाली शायरी और प्यार में दगा देने वाली शायरी ये सब इसमें आपको मिल जाएँगी। जिन्हे आप अपने सभी social media पर शेयर कर सकते है।
साथ ही आप अपने रूठे हुए प्यार को भी ये दिल चीर देने वाली शायरी भेज कर उन्हें अपनी याद दिला सकते है। और अपने लिये फिर से उन्हें मन सकते है। तो आगे आपके लिए New 2024 sad शायरी शुरू करते है Images के साथ।
जिस उम्र मे प्यार किया तब नादान थे हम, गलतिया हुई इंसान थे हम, पूछो जरा उनसे जिन्हे आज तकलीफ है नज़रे मिलाने मे हमसे सच तो ये है की कभी उनकी जान थे हम !!
dil cheer dene wali shayari images
वो अपने दर्द को रो-रो कर, जग को सुनाते रहे हमारी तन्हाइयो से अक्सर नज़रे चुराते रहे, दिया बेवफा का “Tag” हमें क्युकी हम अपने हर दर्द को युहीं मुस्कुरा कर छुपाते रहे !!
ये सोच कर अक्सर नींद से उठ जाते है की वो रात कितनी कातिल होगी जिस दिन उनकी बारात रुक्सत होगी, सेहम जाते है ये सोच कर की किसी गैर शक्श की बाहो मे मेरी पूरी कायनात होगी !!
चोट लगी है दिल पर ये दिखा नहीं सकते भूलना भी चाहे तो उसे भुला नहीं सकते, मोहब्बत का तो अंजाम ही यही होता है तरसते है जिसके लिए बस उसे पा ही तो नहीं सकते !!
यहाँ न रोने की और न रुलाने की सजा है दर्द तो बस मोहब्बत को निभाने की सजा है, हस्ते हुए अक्सर आँखों से निकलते है आंसू ये उस शक्श से हमारे दिल लगाने की सजा है !!
कहने को तो है बहुत कुछ पर न जाने क्यों ये लब खामोश है, सितम जो मिले मोहबत मे बस ये खुद से ही नाराज़ है !!
दर्द तो इतना है जो जुबा से बता नहीं सकते जखम कितने गहरे है ये दिखा भी नहीं सकते, इन छलकती हुई आँखों से समझ सको तो समझलेना आंसू गिरे है कितने ये गिनती गिनना नहीं सकते !!
आखिर लास्ट में आशा करता हु दोस्तों आपको ये दिल चीर देने वाली शायरी और सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी, बहुत पसंद आयी होगी। आपने अपने Pyar और दोस्तों को शराब कर दिया होगा।
दोस्त ऐसे ही और भी Sad Shayari पढ़ने और अपने प्यार को भेजने के लिए Photos चाहिए तो हमें 1 Comment करके जरूर बताये। इससे हमें पता चलेगा और हमें Motivate भी मिलेगा। धन्यवाद