99+ दिल दुखाने वाली शायरी । New दर्द भरी हिंदी Shayari

दिल दुखाने वाली शायरी – हिंदी में हर एक शायरी दर्द भरी है जो आपको बहुत पसंद आएँगी। और dil dukhane wali shayari hindi mein आपको यहाँ पर मिल जाएगी। जो की सबसे भेत्रिन है और Latest new 2025 की है।

प्यार क्या है ? कितना दर्द है इस प्यार में जब कोई धोखा ( CHEAT ) दे जाता है। कैसे उस इंसान को अपना प्यार दिखाए जो हमसे नजरे चुरा रहा है। कैसे हम अपने दिल का हाल बया करे उसके सामने जो हमारी बजबूरो का फ़ायदा उठा रहा है।

अगर प्यार है तो दर्द भी होगा और प्यार में भरोसा होना भी जरुरी है इसी लिए भरोसा तोड़ने वाली शायरी और दिल दुखाने वाली शायरी हिन्दी मे आपको यहाँ पे पढ़ने को मिलेगी। और अपने दिल की हर एक बात दर्द वाली अपने BF और GF के साथ share कर सकते है।

dil dukhane wali shayari hindi mein HD Images

अब और कितनो से दिल लगाओगे
और यूही कितनो के दिल दुखाओगे,
देखना किसी रोज़ किसी की खातिर
तुम भी तरसते ही रह जाओगे !!

कुछ लोग शायद आपकी कदर
इसलिए भी नहीं करते क्योंकि आप उन्हें,
ये एहसास दिला चुके होते है
कि अब आप उनके बैगर जी नहीं सकते !!

dil dukhane wali shayari hindi mein HD Photos
दिल दुखाने वाली शायरी

किसी को दिल दुखा देने वाली
कड़वी बात न कहे,
वक़्त तो गुज़र जाता है पर बाते
अक्सर याद रहती है !!

दिल उसी को दीजिए जो दिलदार
हो और जिसका असल में,
प्यार भी जोरदार हो !!

dil dukhane wali shayari hindi mein HD Photos 2025

सुनो, निकाल लो वक्त थोड़ा सा मेरे लिए
मैं जिंदगी से कही,
निकल न जाऊँ उससे पहले !!

ये तो अलग बात है की
मैंने कभी जताया ही नहीं,
मगर तू ये ना समझ लेना की तूने
दिल मेरा दुखाया ही नहीं !!

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

dil dukhane wali shayari hindi mein HD images 2025

मैंने भी बेदर्द को दिल दे दिया मुफ्त में
गम मुझे खाना पड़ा,
बे कदरदानों के तो यहाँ जाने
से था, मर जाना भला !!

पाँव जरा हौले से रख मोहब्बत की कश्तियो से उतरने वाले
जिंदगी तो अक्सर,
#किनारों से ही खिसका करती है !!

dil dukhane wali shayari hindi mein images 2025

आंसुओं से ये दामन मैंने
अपना ही भर लिया,
दिल ये मेरा दुखा कर दर्द भी
वो मेरे ही नाम कर गया !!

मुझसे झूठी मोहब्बत जता कर
न जाने उसने क्या साबित किया..
मेरा दिल को इस कदर दुखा कर न जाने
उसने क्या ही हासिल किया !!

dil dukhane wali shayari hindi mein photos 2025

उस बेवफा की बेवफाई को
मैं समझा की मोहब्बत थी..
हर किसी का दिल इस कदर दुखाने की
शायद उसकी बुरी आदत थी !!

निकाल फेंका है मुझे दिल से अपने
एक दिन लौट कर फिर वापस आऊंगी मैं,
गलतफहमी में जो जी रहे हो तुम
बेवफाई से तुझे भी बर्बाद कर जाऊंगी मैं !!

धोखा दिल तोड़ने वाली शायरी

dil dukhane wali shayari hindi images 2025

दिल दुखा के मेरा जो वो बताता है
सबको मेरी जिंदगी का ये किस्सा..
मेरी #जिंदगी का आज भी
उदास है कही वो हिस्सा !!

तकदीर को जिंदगी से
मेरे खेलना ही था ..
दिल दुखाने की सजा को उसे
आज नहीं तो कल झेलना ही था !!

dil dukhane wali shayari hindi Photos 2025

मुबारक हो ऐ सनम तुम्हें
ये तुम्हारी आज़ादी..
दिल दुखा कर तुम मेरा
नहीं सह सकोगी मेरी #बर्बादी !!

कश्ती भी वही थी मेरे जिंदगी की,
और समंदर का किनारा भी वो ..
दिल दुखाया था जिसने मेरा
मेरा तो सहारा भी वो !!

New dil dukhane wali shayari hindi Photos 2025

ना जाने क्यों बार बार यु मेरा
#दिल दुखाते हो #तुम
इसे चाहत कहते हो, या फिर मुझे इस
तरह ही देखना चाहते हो तुम !!

राह पर चलते हुए एक अजनबी से
हमारी यु मुलाकात हो गई..
दिल दुखाने वाली कहानी कीअब
वहीं से मानो शुरुआत हो गई !!

New dil dukhane wali shayari hindi images 2025

अब छोड़ो ना यार
क्या रखा है किसी की सुनने और सुनाने में
किसी ने कसर नहीं छोड़ी मेरा दिल दुखाने में !!

करले कमाई नेक बन्दे मुफ्त की
खाना भी छोड़ दे
प्यार महँगा जो हो गया, अब तो तू
भी प्यार करना छोड़ दे !!

दिल के सगरो में लहरें यु उठाया ना करो
ख्वाब बनकर हमरी नींदो को यु चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है इस दिल पर
तुम ख्वाबो में अक्सर आकर
यु हमें तडपाया ना करो !!

दुःखी दिल पर दो लाइन शायरियां

dil dukhane wali shayari hindi New images 2025

खुद को यु सताऊँगी अब तुझसे
कही हर बातो के लिए,
जाने मेरी किस बात पर तेरा ये दिल दुखा है !!

कसूर मेरी इन आँखों का था पर छुरी
इस दिल पर चल गई,
देख के तेरे हुसन के जलवे मेरी
तबियत भी मचल गई !!

dil dukhane wali shayari hindi New Photos 2025

कयामत है किसी को प्यार भी करना
अब इस ज़माने में
कफ़न का सामान मिलता है अक्सर
दिलडूबा की बाहो में !!

दिल से अपने दूर जिन्हें हम कर ना सके
बहुत चाह कर भी जिन्हे हम कभी पा ना सके
मिटा दिया जिसने हमारा वजूद तक अपने दिल से
देखो तो हम उनका
नाम लिख कर यु कभी मिटा ही ना सके !!

dil dukhane wali shayari hindi top images 2025

दर्द में भी न जाने
ये लब क्यों मुस्कुरा जाते हैं
बीते हुए लम्हे हमें जब कभी भी याद आते है !!

कहते है बसाया है दिल में और नजरों में अपनी
पर इस बात पर ऐतबार नहीं होता
चाहते तो है फिर से प्यार करना ,पर अब तुम पर विश्वास नहीं होता !!

छोड देने वाली शायरी

dil dukhane wali shayari hindi top photos 2025

काश तुम भी समझ सकते ये मोहब्बत कें उसूलो को
हमारे दिल में यु समा कर तुम
हमें तन्हा तो नहीं करते !!

ये याद रखना हमारे दिल को यु दुखा कर
अपने लिए उस खुदा से खुशियों
की उम्मीद न रखना !!

तू सलामत रहे खुदा से यहीं दुआ करते हैं
किसी और के साथ अब हम तुझे विदा करते है..
वापसी के लिए दिल के दरवाजे खुला रखेंगे
अपनी मोहब्बत पर हम इतना भरोसा करते हैं !!

तेरी महफील में वो चांद भी जरूर होगा
जिसे कभी तुने मेरे साथ देखा था..
तूने कहा था मुझसे तुम खूबसूरत नहीं
पर उसी समय मैंने तेरा ये झूट पकड़ लिया था !!

दौर आया है नए लोगों का
मैं उन सबसे भी ज्यादा पुरानी हूं शायद ..
जानती हूं की अब तुम्हें मोहब्बत नहीं हैं मुझसे
क्युकी तेरी उन नई आदतों से भी तो मैं वाकीफ हुं !!

dil dukhane wali shayari hindi new photos

हर दर्द को तूने आज मेरे हवाले कर दिया
जिस दिल पर था मेरे बस तेरा ही नाम,
आज उस मोहब्बत को भी तूने ठुकरा दिया सरेआम !!

तूने तो अपनी पलकों पे भी था बिठाया मुझे
पर फिर भी कमी ही रहीं जिंदगी में
क्योंकि अमीरी का शौक नहीं बस तेरी बाहों की तलाश थी मुझे !!

धोखा दिल तोड़ने वाली शायरी

dil dukhane wali shayari hindi new images

कुछ था हुनर मुझमें और
कुछ तेरी मोहब्बत ने दिया..
बेवफाई ने तेरी हमें कुछ यूं
शायर बना दिया !!

जिंदगी मेरी अब मुझे आसान नहीं लगती
तेरे सिवा अब कोई चीज मुझे नहीं जचती..
मरता हूं हर पल अब तेरी ही याद में ,
तू है दूर मुझसे तो देख, पास मेरे अब खुशियां भी नहीं रुकती !!

अब ना टूटेगा ये दिल मेरा
खुद को भरोसा ये कैसे दिलाऊं..
जिसने दुखाया था दिल मेरा
उसे भला मैं कैसे भुल जाऊ !!

दिल को दुखा देने वाली हर बात
मै हंसते हुए यूही सुनता रहा..
शादी उसकी हो गई
और मैं दिल मैं दर्द लिए होठो से बस हँसता रहा !!

dil dukhane wali shayari hindi latest new images

एक दिन अपने प्यार की हैसियत तुझे
और दुनिया को जरूर दिखाऊंगा ..
मेरा दिल यु दुखाने की सजा
मैं तुझे उस खुदा से जरूर दिलाऊंगा !!

सौदा भी कर दिया उसने मेरे दिल का
किसी पैसे वाले सौदागर के साथ..
दिल दुखाने वाली कहानी मैं सुना रहा हूं
इस कफ़न में लिपटे हुए जिस्म के साथ !!

दिल दुखा दिया है तूने मेरा
अब ये किसी पर मरने से डरता है
चाहा भी अगर किसी को तो ये कहने से डरता है !!

हर राह पर मेरे साथ रहने की
तूने जो खाई थी कसम..
फिर तोड़ कर मेरी कसम तुम क्यों
दिल मेरा दुखाकर गई ऐ सनम !!

खुदा करे किसी की जिंदगी में
कभी भी ऐसा मकाम ना आएं..
दुखाया है जिसने ये दिल मेरा,
जुबां पर वो नाम कभी ना आए !!

जिंदा रहने की अब हर वो आस खो बैठा हूं
दिल दुखाने वाली जो बात सुन बैठा हूं..
आजा सनम अब मेरे जनाजे को कंधा देने
आरजू दिल में लिए अपनी धड़कन गवा बैठा हूं !!

न जाने क्यों , कब अपनी
जिंदगी से मुझे किनारे किया..
मेरा दिल इस कदर दुखा कर
उसने मुझे यु बेसहारा किया !!

dil dukhane wali shayari | दिल दुखाने वाली शायरी

अपने दर्द की हक़िक़्क़त
अब दुनिया से छिपानी है मुझे..
ये पूरी जिंदगी अब उसी की
यादों में बितानी है मुझे !!

उस बेवफा के लिए ये
कैसी तमन्ना है जागी मुझमें..
दिल दुखा कर भी जाने की
इजाजत तक ना मांगी उसने !!

ऐ सनम तुमसे किए वो चाहत के
वादे अब भूल भी गए हैं हम..
दिल जो दुखाया है मेरा तूने
अब मजबूर हो गए हैं हम !!

अगर बाकी हो कुछ सितम तो वो भी दे देना
जब दुखा ही दिया है ये दिल मेरा
तो ये झूठा अफ़सोस भी न अब तू करना !!

धड़कने भी तो ले गई है साथ,
अब बाकी क्या रह गया मेरा..
दिल भी तो दुखा दिया है
अब उस #जालिम ने मेरा !!

मोहब्बत के दुखो से ये
सारी जिंदगी अब मेरी भर दी..
उस जालिम ने ऐसी दिल को
दुखाने वाली बेवफाई की बात कर दी !!

जिस्म को जान से यु जुदा
करना भुला ही दिया उसने..
दिल तो ख़ैर मेरा दुखा ही
दिया है उस #बेवफा ने !!

मोहब्बत के उस शहर में
आज ये #आगाज होगा..
मेरा दिल को दुखाने पर शायद
तुझे खुद पर बड़ा नाज होगा !!

ना किसी से कोई आस रखता हूं
ना बेवजह मोहब्बत करता हूं..
दिल दुखाने वाली सभी बातों से
अक्सर मैं दूर रहा करता हूं !!

बेगैरत थे वो, जो चले गए
यु मेरा दिल दुखा कर..
हमारी जिंदगी में जो आए थे
वो मेरे लिए आफत बनकर !!

उसकी यादों में बेतहासा रो-रो कर
अब मेरे सभी ख्वाब भी भीग गए..
ऐसा दिल दुखाया है उसने मेरा
की मेरे आंसू भी आँख के अब सूख गए !!

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

सबसे करा के यु मेरा बैर..
न जाने क्यों हो गए वो मुझसे गैर !!

मोहब्बत का ये सिला दिया है तूने..
दिल मेरा जो जनपूछ्कर दुखा दिया है तूने !!

पता नहीं मोहब्बत में उसकी मजबूरी क्या थी..
आखिर मेरा दिल दुखाने की वजह उसकी क्या थी? !!

चाहत में यु भरोसा उसका कर लिया ..
दुखा बैठा दिल भी अब खुद का !!

बेवफाई की सजा जो मिली मुझे वो बेमिसाल थी..
दिल दुखाने की वो अदा भी उसकी बेशक कमाल थी !!

बेवफाई करने में जिसने जरा भी देरी ना की..
दिल दुखाकर मेरा उसने कोई गलती भी ना की !!

दोस्तों आशा करता हु आपको यह दिल दुखाने वाली शायरी और भरोसा तोड़ने वाली शायरी पसंद आयी होगी। इसमें आपको कोनसी Line सबसे ज्यादा पसंद आयी है।

एक बार आप हमें Comment करके जरूर बताये। इससे हमें और लिखने के लिए काफी Motivate मिलेगा और आपके भेत्रिन वाले Hindi शायरी लेकर आयंगे।

Leave a Comment

Share on Social Media