99+ चाँद शायरी २ लाइन । खूबसूरती Shayari हिंदी चाँद शायरी २ लाइन – आज तक का सबसे खूबसूरत शायरी वो भी चाँद पे जो आपके लिए लाये है। आप भी जानते हो की दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत लोग चाँद को कहते है। जिसकी तुलना किसी को मानाने के लिए भी करते है। और वही Chand (Moon) आपकी GF (Girlfriend) होती है। जिसे आप देखते हो और अपने दिल का हर हाल सुनाते हो। इसलिए हम आज आपके लिए सबसे अच्छी चाँद की खूबसूरती शायरी और उससे भी – भेत्रिन वाले चाँद शायरी Attitude वाले यहाँ सबसे बहेतरीन Shayari लेकर आये है। देखना दोस्त ये जो शायरिया है आपके दिल को जरूर छू जायँगे और मजबूर कर देंगे अपने Lover को ये शायरी भेजने के लिए। साथ ही आपको यहाँ chand shayari पर photos भी देखने और share करने के लिए मिल जायँगे। तो दोस्तों अब हम आगे Moon Shayari in Hindi में Photos के साथ शुरू करते है। इन्हे आप अपने Lover को Friends को भेज सकते है। Contents hide 1 चाँद शायरी २ लाइन 1.1 चाँद की खूबसूरती शायरी 1.2 चाँद शायरी २ लाइन attitude 1.3 chand shayari in hindi 1.4 chand shayari in hindi 2 lines 1.5 chand shayari sad love चाँद शायरी २ लाइन उसके चेहरे की चमक के सामने चाँद फीका लगा,आसमाँ पर चाँद तो पूरा था मगर मुझे वो आधा लगा !! ये भी पढ़े – बीएफ स्टेटस इन हिंदी दिल छूने वाली चाहते तो उसे हम भी कई सालो से थे,मगर चाँद कब किसी का हुआ है !! ना चाँद ना तारे न ही उनका आसमां चाहिए,मुझे तो सिर्फ मेरी मोहब्बत की सलामती चाहिए !! काश मेरी क़िस्मत में ऐसी भी एक ऐसी शाम आ जाए,एक चाँद फ़लक पर निकला हो और एक छत पर नजर आ जाए !! बेवक़्त मुस्कुरा रहा है ये चाँद,लगता है कोई साजिश कर रहा है ये चाँद !! ना ही दिन में चैन ना ही होश हमें रात में,खो गया है कही चाँद हमारा बादल के आगोश में !! कह के गया था चाँद कि आज निकलेगा,इसी लिए इंतिज़ार में बैठा हूँ शाम से ही मैं !! ये भी पढ़े – बीएफ के लिए शायरी हिंदी चांद से तो हर किसी को #प्यार है,मैं बहुत खुशनसीब हूं कि चाँद को हमसे प्यार है !! चाँद की खूबसूरती शायरी क्यों मेरी तरह रातों को होता है परेशान,ऐ चाँद अब तो बता दे किस से तुझे इश्क़ हवा है !! अपनी पलकों को झुका कर यूं शरमाते हैं,जब भी वो प्यार से हमें अपना #चाँद बुलाते हैं। तुम भी बिलकुल उसी चाँद की तरह हो,जो खूबसूरत तो है लेकिन बहुत दूर भी !! मत कर इतना गुरूर तू चाँद अपनी खूबसूरती पर,देख इसी लिए आज तू अकेला है इतनी ऊंचाईयो पर !! वो चाँद भी हमेशा से खामोश रहा है,शोर तो इन सितारों ने टूटकर मचाया है !! वो अपने दिन के चन्द लम्हें ठीक से दे नहीं पाता,और बातें चाँद तक साथ चलने की कहता है !! ये भी पढ़े – बीएफ हिंदी शायरी एटीट्यूड स्टेटस कही तो खोया हुआ है आजकल सितारों की महफिल में,लगता है मेरा चाँद मुझसे ही बेवफाई कर बैठा है !! चाँद ने भी आज संगीत का दामन थाम लिया है,लगता है हमें आज उसका भी दिल टूटा हुवा है !! चाँद से बात तुम्हारी हर एक रोज करते हैं हम,देखो दूर होकर भी कितने पास रहते है हम !! चाँद शायरी २ लाइन attitude ऐ-चाँद तू अब चला जा क्यो आया है मेरी इस चौखट पर,छोड गये वो शख्स हमें अब जिसकी याद मे तुझे देखा करते थे !! अगर चाँद नहीं आया तो क्या उसका सुरूर आ रहा,तुम नहीं तो क्या तुम्हारी यादों से ही चेहरे पर नूर आ रहा !! आसमान का चाँद भी आज खुद को ग्रहण लगा बैठा है,लगता है कि मेरे ज़मीन के चाँद से भी नजरे मिलाये बैठा है !! मुमकिन है उसमे दाग़ हो,क्युकी उसमे चाँद बनने की ख़्वाहिश जो थी !! खुद को ही जलाये रखता है सूरज जहा को रोशन करने, लेकिन फिर भी मोहब्बत तो लोग चाँद से ही करते हैं !! ये भी पढ़े – बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी हर ख्वाइस पूरी हो हर दुआ तुम्हारी कबूल हो,तुम्हारी इस चाँद से चेहरे पे हमेशा ही मुस्कान हो !! एक चाँद वो आसमान में बैठा है, जो मुझे दूर रह कर भी दिखता है,और एक चाँद ज़मीन पर है, जो पास हो कर भी हमसे रूठा हुआ है !! क्या करूँ मैं अब #शिकायत इस चाँद की,इस चाँद से भी ज्यादा इंतज़ार, तो तुम करवाते हो !! तस्वीर बना कर तेरी #आसमान पे टांग आया हूँ,और लोग हमसे पूछते हैं आज चाँद इतना #बेदाग़ कैसे है !! तलब तो सबको है ये चाँद निहारने की,हम तो कहते है उनके लिए सिर्फ उजाला ही रहे !! chand shayari in hindi अगर वो चाँद है तो क्या हुआ दोस्त,हम भी उनके अक्स को दिल में उतार लेते है !! वो चाँद को देखती रह गयी और हम उसे देखते रहे,और गली के सारे लोग बस हमें ही देखते रहे !! जैसे चाँद-तारों के एक दूसरे के साथ होने का आभास होता है,बस कुछ वैसा ही किस्सा हमारा भी साथ होने का है !! ख़ुशनशीबी है हमारी कि #चाँद के साथ बात होती है,बदनसीबी है हमारी कि चाँद के बिना ही रात होती है !! मत पूछो तुम मेरे इस तरह जागने की वजह ऐ चाँद,तेरा ही एक हमशक्ल है जो हमें सोने नही देता !! ये भी पढ़े – heart touching shayar love story चाँदनी आज रोशनी कि गीत गाते हुए आ रही है,देखो तेरी ज़ुल्फ़ों से आज वो चांदनी नूर बरसा रही है !! आसमाँ से आज चाँद लापता हैं,और मेरी इन आँखों से नींद !! आज-कल ये शहर मुझे अंजान लग रहा है,लगता है की चाँद में दाग आज ज्यादा लग रहा है !! इतना खूबसूरत #इत्तेफाक़ था कि,रात अमावस्या की थी पर वो चाँद मेरे साथ था !! chand shayari in hindi 2 lines ये रातें मुझे अब उन रातों जैसी नहीं लगतीं,ना सितारे होते हैं पास ना मेरा चाँद होता है !! इस रात की आदत भी कुछ मेरे #मेहबूब जैसी है,सुबह होते ही ये अपने #चाँद को भूल जाती है !! ओढ़ लिया है आज चाँद ने बादलो की चादर,लगता है किसी के दिए अपने अश्कों को छुपा रही है !! इश्क़ करना है अगर तो उस रात की तरह करो,जिसे चाँद भी क़ुबूल और उसपे लगा दाग भी क़ुबूल !! मोहब्बत ने तो मांग करी सितारों की,लेकिन हमने उन्हें आइने में ही चाँद दिखा दिया !! ये भी पढ़े – हिंदी बीएफ जन्मदिन की शुभकामनाएं ऐ चाँद तू भी क्या खूब सितम ढाती है,मुझे उसका और उसेकिसी और का ही अक्स दिखती है !! ये चाँद भी रोज आता है,और मेरी इन यादो के जख्मो कोहरदिन खुरेदकर चला जाता है !! मैं भी अपने चाँद का ही चांद हूं,लेकिन ख़ूबसूरत तो नहीं इतना पर एक बेदाग का अहसास हूं !! ऐ चाँद भी बड़े उदास से लगते है,कुछ तो खो गया है इनका,या ये किसी का इंतजार कर रहे है !! chand shayari sad love बिखरे हुए लम्हें अब हम ना #समेट पाएंगे,चाँद चला गया #आसमां से अब,ये सितारें कब तक #ठहर पाएंगे !! मैं अगर बादल बन जाऊँ,और तुम चाँद बन जाना,तुम्हारा नूर कोई #चुरा ना ले,तुम #मुझमें कहीं छुप जाना !! ये भी चाँद से बाते करता है,सिर्फ अपने ही चाँद की बाते करता है,ये तो पगला आशिक दीवाना है, जो रात-दिन सिर्फ चाँद को पाने कि तरकिफ सोचता है !! अगर तु समझे तो, मेंचमकते हुए चाँद का सितारा हु,और जो ना समझे तो सिर्फ अवारा हु !! ना चाँद का ख्वाब हमें,ना सितारों की चाहत है,इस जिंदगी की उडान के लिये तो, सिर्फ खूला हुआ आसमान ही काफी है !! ये भी पढ़े – वाइफ के लिए हिंदी शायरी 2 Line बड़ा #मगरुर रहता है,खुद पे ही गुरुर रखता है,वो तो चाँद है जनाब,फलक से #जमीन पर कहर ही बरसाता है। इश्क़ तो रातो से था,और हम दिन में ही कर बैठे,थोड़ी सी धूप के लिए हम,उस चाँद को खो बैठे !! एक अदा है आपकी दिल चुराने की,एक अदा है आपकी दिल में बस जाने की,चेहरा तुम्हारा चाँद सा और एकहसरत है हमारी उस #चाँद को पाने की !! कितना #हसीन चाँद सा चेहरा है,उसपे शबाब का रंग #गहरा है,खुदा को #यकीन न था वफ़ा पे,तभी चाँद पे तारों का #पहरा है। आशा करता हु दोस्तों आपको यह चाँद शायरी २ लाइन और चाँद की खूबसूरती शायरी पसंद आये होंगे। आपने अपने BF और GF को भी ये शेयर कर दिया होगा। साथ ही दोस्तों आपको Moon Shayari in Hindi या कोई सी भी ज्यादा पसंद आयी हो तो हमें Comment करके जरूर बताये। इसे हमें और लिखने के लिए काफी Motivate मिलता है। Share on Social Media x facebook pinterest linkedin tumblr emailwhatsapptelegram