चाँद सी Wife है मेरी, सूरज कि तरह चमकती है, उसे देखते ही फिर से उससे प्यार हो जाता है।|
बहुत हसीन वो रातें होती है, जब जब तुमसे दिल की बाते होती है ||
जादू है मेरी Wife कि हर-एक बात मैं, याद बहुत आती है मुझे Wife कि दिन और रात मैं ||
कल जब देखा मैंने एक सपना रात मैं, तब भी था उनका हाथ मेरे हाथ मैं ||
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 line
मेरी इन आँखों का हर ख्वाब बस तुम हो, मेरे इस दिल का हर अरमान बस तुम हो, जीते भी है हम सिर्फ तुम्हारे सहारे, क्योकि मेरे दिल की हर एक धड्कन में बसी तुम हो।।
मेरी हर एक ख़ुशी हर बाते तेरी हैं साँसों में छुपी ये साँस भी तेरी हैं, दो पल भी नही रह पाते हम तेरे बिना क्युकी ये धड़कनों की धड़कती हर एक आवाज तेरी हैं।।
यूँ तो हर एक मोहब्बत अमर नही होती जब तक हमें दूसरे की फिकर नही होती, हमें आपसे शिकवे चाहे हज़ारों हैं पर तुम्हारे बिना ज़िंदगी बसर भी तो नही होती।।
वैसे तो कुछ खास बाते नहीं है मेरे पास, पर जब भी उनकी याद मुझे आती है तो, मेरे लिखे गए बातो में भी मिठास आ जाती है।।
हम ना ही अजनबी हैं ना ही पराए, तुम और हम है एक रिश्ते के साए, जब भी दिल चाहे हमें महसूस कर लीजिएगा, क्युकी हम तो तुम्हारी हर मुस्कुराहट में समाए हैं ।।
न हमारी जिद है न हमें कोई गुरूर है, बस तुम्हे पाने का हमारे अंदर एक सुरूर है, अगर इश्क गुनाह है तो ये गलती की हमने, सजा चाहे जो हमें जो भी दो सब मंजूर है हमे।।
बेइंतिहा मोहब्बत तुम से मिलकर ही हुई हमें, मेरे इस दिल को ख़ुशी भी तुम से ही मिलकर हुई, पाया सब कुछ इस दुनिया में हमने, इस जीवन कि सारी खुशियाँ तुमसे ही मिलकर हुई हमें।।
तुझे अपनी पलकों पे बैठा के रखूँ मैं, हद से भी ज्यादा प्यार दू मैं, बहुत खास हो तुम मेरे लिए तुम्हे इस दुनिया से छुपा कर कैसे रखू मैं।।
Husband wife love quotes
काश मेरे होंठ तेरे इन होंठों को छू जाए देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा मुझे नज़र आए हो जाए हमारा रिश्ता कुछ इस तरह होंठों के साथ हमारे ये दिल भी जुड़ जाए।।
ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलती है, अंदर के सारे गमो को छुपा कर मिलती है, जानते हैं आँखे सच बोल जाती है, इसी लिए हमसे वो नजर झुका कर चलती है।।
तेरी धड़कन ही #जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा, तू जिन्दगी का एक #अहम हिस्सा है मेरा, मेरी ये मोहब्बत तुमसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं, तेरी रूह से रूह तक का #रिश्ता हैं मेरा ||
दिल की यादों में #सवारू तुझे तू दिखे तो #आँखों में उतारू तुझे तेरे नाम को अपने लबों पर ऐसे सजाऊं सो जाऊ तो #ख्वाबों में पुकारू तुझे।।
जैसे ये वक़्त #थम सा गया है तेरे जाने के बाद, मुस्कुराहट खो गयी है हमारी तेरे जाने के बाद, तू जो गयी और मेरा सब कुछ ले गयी, फिर भी क्यू,रोज याद आती हो जाने के बाद।।
जिंदगी में तुम्हारे आने से हर एक #मुकाम मिला है हमें, लगता है कि जैसे #किस्मत का जाम मिला है हमें, भर दिया आपने जिंदगी हमारी प्यार से, लगता है जैसे खुदा कि दुआ का #अंजाम मिला है हमें।।
मिले जो आप कुछ #ख़ास मिला हमें, तन्हा ज़िंदगी में एक #खूबसूरत साथ मिला हमें, जिस प्यार की होती है सब को अपनी #ज़िंदगी में चाहत, बस वही प्यार का #एहसास मिला है हमें।।
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी
हमारी साँसे थम जाती है पर ये जान नही जाती, दर्द बहुत होता है पर कोई आवाज़ नही आती, अजीब लोग है इस दुनिया मे, कोई भूल नही पाता तो किसी को याद नही आती।।
चाहने से कभी प्यार नहीं मिलता हवा से कभी फूल नहीं खिलता, प्यार नाम होता है सच्चे विश्वास का बिना विश्वास का कभी सच्चा प्यार नहीं मिलता ||
कुछ पल की ये #खुशी आपके साथ में थी, काश ऐसी कोई #लकीर हमारे हाथ में होती, दूर रहकर भी आपको #याद कर पाते हम, काश कोई प्यारी सी बात हमारी एक मुलाकात में थी ||
आँखों मे आँसुओं की एक लकीर सी बन गई, जैसे चाहिए था वैसे हमारी तकदीर बन गई, हमने तो बस रेत में उँगलियाँ घुमाते रहे, गौर से देखा तो वहा आपकी तस्वीर बन गई ।।
कभी मत कहना कि तेरी याद से कोई रिश्ता नहीं रखा, मैं खुद तन्हा रहा फिर भी कभी दिल को तन्हा नहीं रखा, तुम्हारी चाहतों के सभी फूलो को तो महफूज़ रखा हमने पर तुम्हारी नफरतों की यादो को ज़िंदा नहीं रख पाए हम ।।
Wife ke liye shayari romantic in hindi
इश्क है वही जो होता एक तरफा, इजहार है इश्क कि एक ख्वाईश बन जाती है, अगर इश्क किया है तो आँखों में दिखाओ, जुबां खोलने से ये एक दिन नुमाइश बन जाती है।।
उसकी प्यारी मुस्कान हमारी होश उड़ा देती हैं, उसकी प्यारी सी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं, आएगी आज रात भी वो हमारे सपने मैं यारो, बस यही उम्मीद से वो हमें रोज़ सुला देती हैं।।
अपना बनाकर हमें भी जान अपनी आग़ोश में भर लो, होंगे नहीं कभी हम जुदा हमसे तुम आज ये वादा कर लो बिखर जायेंगे हम अगर तुमसे दूर जो हो गए कल हो या न हो जान आज हमसे चंद बातें कर लो।।
सफ़र हमारा वही तक हैं जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक हैं हमारी जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे होंगे इस गुलशन में मगर, ख़ुशबू वही तक ही हैं जहाँ तक तुम हों।।
कोई टूटे अगर तो उसे सजना सीखो, कोई रूठे अगर तो उसे मानना सीखो, रिश्ते तो बनते है दिल से, बस आप उसे #खूबसूरती से निभाना सीखो।।
आशा करता हु दोस्त आपको Wife ke liye shayari पसंद आई होगी । और साथ ही आपको romantic shayari for wife in hindi वाले |
photos भी पसंद आये होंगे। जो ये पत्नी के लिए शायरी है इन सभी को शेयर कर सकते है।
और हमें जरूर बताये आपको कोनसी वाली Wife के ऊपर Romantic Shayari सबसे ज्यादा पसंद आयी है।
निचे Comment करे इससे हमें और भी लिखने के लिए Motivate मिलता है।