99+ Heart Touching शायरी लव स्टोरी | shayari love ❤❤❤
Heart Touching शायरी लव स्टोरी – दुनिया का सबसे ज्यादा खूबसूरत शब्द है | प्यार (Love) जो सभी को होता है | आज आपको emotional हार्ट टचिंग स्टेटस 2 लाइन और 4 line में Shayari दे रहे है।
सबसे ज्यादा पसंद करने वाले भेत्रिन हार्ट टचिंग shayari love ❤❤❤ फोटोज (Photos) के साथ आपको काफी पसंद आयंगे। आप अपने प्यार का इजहार और अपने इस दर्द को इन shayariकि मदद से अपने पार्टनर को भेज सकते है।
जो दिल को छू जाए ऐसे कुछ Viral हुए Heart Touching शायरी लव स्टोरी जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाले है। और आप इन्हे बिना शेयर किये रह नहीं पायंगे तो अब आगे शुरू करते है।
जिंदगी तो सफर का सील-सिला है कोइ मिल गया तो कोइ बिछड़ गया, जिन्हे माँगा था दिन रात दुआ मे, वो बिन मांगे किसी और को मिल गया है !!🥺
अगर सामने️ हो मंजिल तो कदम पीछे मत करना जो दिल ️में हो वो #ख्वाब मत तोडना, हर कदम-कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको सिर्फ #सितारे छूने के लिए कभी जमीन मत छोड़ना !!🙁
प्यार ने ही प्यार को दूर से देखा प्यार ही प्यार को पास लाया, प्यार भी प्यार में बस गया मगर अफ़सोस प्यार ही प्यार को कभी समझ न पाया !!🥰
emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
कितनी अजीब सी बात है ना हम तो कभी मिल ना सके, लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे आँसू 🥹 हमेशा मिलते रहे !!
माना की तेरे शहर में ग़रीब कम हैं, अगर तेरी वफ़ा☹️ बिकी तो पहले ख़रीददार हम है !!
तुझे खबर तक ना होगी अपनी #कीमत की, तुझे पाकर सबसे #अमीर अब हम है !!❣️
अमीर तो हम भी बहुत थे पर #दौलत सिर्फ दिल❤️ था, खर्च भी बहुत किया पर दुनिया मे गिनती सिर्फ #नोटों था !!
नीयत बदल गई कभी उल्फत बदल गई जब से खुदगर्ज़ हुए तो फिर #सीरत बदल गई, कुछ लोग अपना #कसूर दूसरों पर डाल कर !!💞
New Heart Touching शायरी लव स्टोरी
सोचते हैं उनकी #हकीक़त बदल गई। तेरे प्यार का ये कितना #खूबसूरत एहसास है अब तो मुझे लगने लगा है, तू मेरे दिल❣️ के बहुत पास है !!
रिवाज तो यही है दुनिया का मिलना और बिछड़ जाना, पर ना जाने तुम से ये कैसा रिश्ता है हमारा ना मिलती हो तुम ना बिछड़ती हो !!☹️
चुपके से आकर इस दिल में बस जाते हो सांसों में #खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ इस कदर चला है इश्क का जादू सोते-जागते तुम अब तुम ही नज़र आते हो !! 🥰
कभी हमें हसाता है ये प्यार, तो कभी हमें रुलाता है ये प्यार, तुम चाहो या न चाहो पर तुम्हारे होने का, ये एहसास दिलाता है ये प्यार !!💞
चाहे लाखों शिकवे हो तुमसे चाहे कितनी लम्बी दूरिया हो तुमसे , बस तुम्हारी एक झलक और हंसी सब भुलाने पे मजबूर कर देती है !!
सदा दूर रहो तुम गम की #परछाइयों से कभी सामना ना हो तुम्हारा तन्हाइयों से, हर ख्वाब और अरमान पूरा हो तुम्हारे, यही दुआ है दिल❤️ की #गहराईयों से !!.
shayari love ❤❤❤
बहुत चहेरे है इस दुनिया में हम तो बस एक ही चहेरे पे मरते है, हमसे न छुपाया करो तुम इस चेहरे को हम तो इसे देख के ही जिया करते है !!
सांस लेने पर भी तेरी याद आती है हर सांस में तेरी ही खुशबू बस जाती है, कैसे कहूँ मैं सांस से अभी ज़िंदा हूँ मैं क्यों हर सांस से पहले तेरी याद आती है !! 🥹
कोमल है गुलाब 🌹 तो गुल हो तुम और उसमें बसने वाले कांटे हैं हम हर उम्र तेरी #हिफाज़त करेंगे मेरी सारी खुशियाँ तेरे, और तेरे सारे गम मेरे !!
कितना अजीब अपनी #ज़िन्दगी का सफर निकला सारे जहाँ का दर्द🙁 अपना #मुक़द्दर निकला जिसके नाम अपनी #ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया पर अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!
किसी से #मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे उन पर #ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे वफां इतनी हो की कभी #बेवफाई ना रहे और उनके लिए दुआ इतनी करना की कभी #जुदाई ना रहे !!
चले गए है दूर कुछ पल के लिए ही मगर #करीब है हर पल के लिए रहना कैसे भुलाएंगे आपको #इक पल के लिए जब हो चूका है प्यार💞 #उम्र भर के लिए !!
दिल उनके लिए ही #मचलता है ठोकर खाता है और फिर संभलता है किसी ने इस #कदर कर लिया है दिल पर कब्जा दिल तो मेरा है पर उनके लिए #धडकता है !!❣️
हर एक दुआ #कबूल नहीं होती हर एक #आरज़ू पूरी नहीं होती जिनके दिल में तुम्हारे जैसे लोग रहते हैं उनको धड़कन की भी जरुरी नहीं होती !!🫤
हार्ट टचिंग Love लाइन्स इन हिंदी
मेरे इस चेहरे की #हंसी हो तुम मेरे दिल की हर एक #ख़ुशी हो तुम धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए वो मेरी #जान हो तुम !!🥰
तेरी एक आहट से ही मेरे चेहरे पर #मुस्कान आ जाती हैं तेरे होने का #अहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं, ये सुंदर सा गुलाब तेरी ही यादों का एक हिस्सा हैं जिन्हें देख फिर से वो #खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!
तुम हकीकत नहीं हसरत हो हमारी जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो हमारी क्यों देखती हो शीशा तुम क्युकी खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम !!😳
जिंदगी में किसी का साथ होना ही काफी है हाथों में किसी का हाथ होना ही काफी है, तुम दूर हो या पास हमें फर्क नहीं पड़ता तुम्हारे प्यार का एक एहसास 🥰ही काफी है !!
तुमको पा कर अब हम खोना नहीं चाहते इतना खुश होकर हम अब रोना नहीं चाहते, यह आलम है हमारा आपके दूर जाने का आँखों में नींद है मगर हम सोना नहीं चाहते !!🥺
हम से बचकर तुम जाओगे कैसे अपने दिल से हमें अब निकालोगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो तुम्हारे सांसों में बसते हैं खुद की सांसों को अब रोक पाओगे कैसे !!😟
ए-खुदा महोब्बत भी क्या चीज बनाई, किसी को तो मिल जाता है और कोई तनहा 🥺ही रह जाता है !!
थक गया हु अब समझाते समझाते मेरे तरीके गलत हो सकते है पर मेरी महोब्बत सच्ची है !! 💞
हम भी चले जाएगे एक दिन चुप-चाप तेरी दुनिया से, प्यार की कदर करना क्या होता है? ये तुम्हे वक़्त बता देगा !!
ऐसे ही शौक़ है शायरी करने का, किसी कि दुखती 🥹रग को छू लूँ. तो दोस्तों माफ़ करना !!
अजीब मख़मल है मेरी शायरी का,❣️ जिसके लिए लिखता हू में उसे ही खबर ही नही !!
आँख खुलते ही याद आता हैं तेरा चेहरा, दिन की ये पहली खुशी🥰 भी कमाल कि होती है !!
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
उदास कर देती है हर #रोज़ ये शाम मुझे, लगता है अब जैसे कोई भूल रहा है धीरे धीरे !!😟
गुज़र गया वो समय जब तेरी हसरत थी मुझे, तुम अब खुदा भी बन जाओ तो तेरा सजदा न करू !!☹️
समेट लेता हु खुद को #बंद कमरे में, जब भी दिल को #याद तेरी🫤 आती हैं !!
मुझे रुला 🥹कर सो जाना तेरी आदत बन गईं है, जिस दिन मेरी आँख ना खुले, तो देखना तुझे नींद से नफरत हो जाएगी !!
ख़त्म हो चुकी कहानी, बस कुछ अलफाज ही बाकी हैं, एक अधूरे इश्क की एक #मुकम्मल सी सिर्फ याद बाकी है !!❣️
जो लोग #अंदर से मर 🥺 जाते है, अक्सर वही लोग दुसरो को भी #जीना सिखाते है !!
बहुत दिनों बाद आज उसे देख लिया, दिल तो भरा नहीं, लेकिन आँखें भर🥹 आईं !!
दोस्तों आशा करता हु आपको Heart Touching शायरी लव स्टोरी पसंद आया होगा। ये Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस Photos को आप अपने bf और gf को शेयर कर सकते है। सबसे भेत्रिन लाइन हार्ट टचिंग Love लाइन्स इन हिंदी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।