99+ Heart Touching शायरी लव स्टोरी | shayari love ❤❤❤

Heart Touching शायरी लव स्टोरी – दुनिया का सबसे ज्यादा खूबसूरत शब्द है | प्यार (Love) जो सभी को होता है | आज आपको emotional हार्ट टचिंग स्टेटस 2 लाइन और 4 line में Shayari दे रहे है।

सबसे ज्यादा पसंद करने वाले भेत्रिन हार्ट टचिंग shayari love ❤❤❤ फोटोज (Photos) के साथ आपको काफी पसंद आयंगे। आप अपने प्यार का इजहार और अपने इस दर्द को इन shayari कि मदद से अपने पार्टनर को भेज सकते है।

जो दिल को छू जाए ऐसे कुछ Viral हुए Heart Touching शायरी लव स्टोरी जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाले है। और आप इन्हे बिना शेयर किये रह नहीं पायंगे तो अब आगे शुरू करते है।

Heart Touching Shayari Love Story Hd Images

तकलीफे बहुत है इस ज़माने में,
लेकिन अपना कोई नजरअंदाज करता है
तो दर्द बहुत होता है !! 🥺

गुजारिश हमारी वो मान ना सके,
मज़बूरी हमारी वो जान ना सके,
कहते हैं #मरने के बाद भी याद रखेंगे तुम्हे,
पर जीते जी हमें वो पहचान न सके !!🥹

Heart Touching Shayari Love Hd Images

रास्ते और रिश्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं,
कभी रिश्ते निभाते_निभाते #रास्ते खो जाते हैं,
और कभी कभी रास्तो पर चलते हुए रिश्ते बन जाते हैं !!❤️

बहुत चाहत थी उनसे जिसे हम पा न सके
ख्यालो में और किसी को हम ला न सके,
उसको देख कर आंसू तो पोंछ लिए हमने
लेकिन किसी और देख कर मुस्कुरा हम न सके। ☹️

सोचा था कि हर खुशी नसीब होगी
हर #मंजिल दिल❤️ के करीब होगी,
खुदा भी उनके लिए क्या करे
जिसकी किस्मत में ही बदनसीबी होगी !!

ये भी पढ़े – दिल छू लेने वाली – बीएफ स्टेटस इन हिंदी

जिंदगी तो सफर का सील-सिला है
कोइ मिल गया तो कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रात दुआ मे,
वो बिन मांगे किसी और को मिल गया है !!🥺

best Heart Touching Shayari Love Hd Images

अगर सामने️ हो मंजिल तो कदम पीछे मत करना
जो दिल ️में हो वो #ख्वाब मत तोडना,
हर कदम-कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ #सितारे छूने के लिए कभी जमीन मत छोड़ना !!🙁

प्यार ने ही प्यार को दूर से देखा
प्यार ही प्यार को पास लाया,
प्यार भी प्यार में बस गया मगर अफ़सोस
प्यार ही प्यार को कभी समझ न पाया !!🥰

emotional हार्ट टचिंग स्टेटस

Heart Touching Shayari Love Hd Photos

कितनी अजीब सी बात है ना
हम तो कभी मिल ना सके,
लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे आँसू 🥹 हमेशा मिलते रहे !!

Heart Touching Shayari Love new Hd Photos

माना की तेरे शहर में ग़रीब कम हैं,
अगर तेरी वफ़ा☹️ बिकी तो पहले ख़रीददार हम है !!

तुझे खबर तक ना होगी अपनी #कीमत की,
तुझे पाकर सबसे #अमीर अब हम है !!❣️

Heart Touching Shayari Love best Hd Photos

अमीर तो हम भी बहुत थे
पर #दौलत सिर्फ दिल❤️ था,
खर्च भी बहुत किया
पर दुनिया मे गिनती सिर्फ #नोटों था !!

नीयत बदल गई कभी उल्फत बदल गई
जब से खुदगर्ज़ हुए तो फिर #सीरत बदल गई,
कुछ लोग अपना #कसूर दूसरों पर डाल कर !!💞

New Heart Touching शायरी लव स्टोरी

Heart Touching Shayari Hd Photos

सोचते हैं उनकी #हकीक़त बदल गई।
तेरे प्यार का ये कितना #खूबसूरत एहसास है
अब तो मुझे लगने लगा है,
तू मेरे दिल❣️ के बहुत पास है !!

ये भी पढ़ेHindi bf Shayari Hindi Mai

रिवाज तो यही है दुनिया का
मिलना और बिछड़ जाना,
पर ना जाने तुम से ये कैसा रिश्ता है हमारा
ना मिलती हो तुम ना बिछड़ती हो !!☹️

Heart Touching Shayari Hd new Photos

चुपके से आकर इस दिल में बस जाते हो
सांसों में #खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ इस कदर चला है इश्क का जादू
सोते-जागते तुम अब तुम ही नज़र आते हो !! 🥰

कभी हमें हसाता है ये प्यार,
तो कभी हमें रुलाता है ये प्यार,
तुम चाहो या न चाहो पर तुम्हारे होने का,
ये एहसास दिलाता है ये प्यार !!💞

Heart Touching Shayari Hd best Photos

चाहे लाखों शिकवे हो तुमसे
चाहे कितनी लम्बी दूरिया हो तुमसे ,
बस तुम्हारी एक झलक और हंसी
सब भुलाने पे मजबूर कर देती है !!

सदा दूर रहो तुम गम की #परछाइयों से
कभी सामना ना हो तुम्हारा तन्हाइयों से,
हर ख्वाब और अरमान पूरा हो तुम्हारे,
यही दुआ है दिल❤️ की #गहराईयों से !!.

shayari love ❤❤❤

heart-touching-love-shayari-Hd-images

बहुत चहेरे है इस दुनिया में
हम तो बस एक ही चहेरे पे मरते है,
हमसे न छुपाया करो तुम इस चेहरे को
हम तो इसे देख के ही जिया करते है !!

सांस लेने पर भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी ही खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ मैं सांस से अभी ज़िंदा हूँ मैं
क्यों हर सांस से पहले तेरी याद आती है !! 🥹

heart-touching-love-shayari-new-Hd-images

कोमल है गुलाब 🌹 तो गुल हो तुम
और उसमें बसने वाले कांटे हैं हम
हर उम्र तेरी #हिफाज़त करेंगे
मेरी सारी खुशियाँ तेरे, और तेरे सारे गम मेरे !!

कितना अजीब अपनी #ज़िन्दगी का सफर निकला
सारे जहाँ का दर्द🙁 अपना #मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी #ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया
पर अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!

किसी से #मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे
उन पर #ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे
वफां इतनी हो की कभी #बेवफाई ना रहे
और उनके लिए दुआ इतनी करना की कभी #जुदाई ना रहे !!

heart-touching-love-shayari-new-Hd-Photos

चले गए है दूर कुछ पल के लिए ही
मगर #करीब है हर पल के लिए रहना
कैसे भुलाएंगे आपको #इक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार💞 #उम्र भर के लिए !!

दिल उनके लिए ही #मचलता है
ठोकर खाता है और फिर संभलता है
किसी ने इस #कदर कर लिया है दिल पर कब्जा
दिल तो मेरा है पर उनके लिए #धडकता है !!❣️

heart-touching-love-shayari-best-Hd-Photos

हर एक दुआ #कबूल नहीं होती
हर एक #आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में तुम्हारे जैसे लोग रहते हैं
उनको धड़कन की भी जरुरी नहीं होती !!🫤

हार्ट टचिंग Love लाइन्स इन हिंदी

मेरे इस चेहरे की #हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर एक #ख़ुशी हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी #जान हो तुम !!🥰

तेरी एक आहट से ही मेरे चेहरे पर #मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का #अहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं,
ये सुंदर सा गुलाब तेरी ही यादों का एक हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो #खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!

heart-touching-love-shayari-best-Hd-Photos-2024

तुम हकीकत नहीं हसरत हो हमारी
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो हमारी
क्यों देखती हो शीशा तुम
क्युकी खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम !!😳

जिंदगी में किसी का साथ होना ही काफी है
हाथों में किसी का हाथ होना ही काफी है,
तुम दूर हो या पास हमें फर्क नहीं पड़ता
तुम्हारे प्यार का एक एहसास 🥰ही काफी है !!

तुमको पा कर अब हम खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर हम अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपके दूर जाने का
आँखों में नींद है मगर हम सोना नहीं चाहते !!🥺

heart-touching-love-shayari-couple-Photos-2024

हम से बचकर तुम जाओगे कैसे
अपने दिल से हमें अब निकालोगे कैसे
हम वो खुशबू हैं जो तुम्हारे सांसों में बसते हैं
खुद की सांसों को अब रोक पाओगे कैसे !!😟

हमने सुना है की #इश्क इतना मत करो
की #हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त
#इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे #प्यार हो जाए !!🥰

heart-touching-love-shayari-nwew-couple-Photos-2024

हम तो तुम्हारे साथ चलेंगे तुम चलो या ना चले
तेरा हर दर्द को सहेंगे तुम कहो या न कहो
हम चाहते है तुम सदा खुश रहो
चाहे हम रहे या ना रहे !!

एक बार मिलना है तुझसे
चाहे जन्म 100 क्यों ना लेना पड़े
एक बार होना है तेरा
चाहे फिर मर 🙁के जिन्दा क्यों ना होना पड़े !!

गुजरती है राते तेरी याद में
बरसते है आशु तेरी तेरी याद में
अब और ना तड़पा
मिलने आजा तू इस साल में !!😟

टू लाइन हार्ट टचिंग शायरी

heart-touching-love-shayari-new-couple-Photos-2024

ये दुनिया तुम्हे बदसूरत कहे
तो उन्हें कहने दो,
पर मेरा दिल को पता है
तुम वो चाँद हो जिसे देखने को मेरा दिल❤️ तरसता है !!

महोब्बत में कोई दिल #तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा
जिंदगी जीना है तो गुलाब से सीखो
जो टूटकर खुद दो दिलो 💞 को जोड़ता है !!

heart touching shayari love story dard bhara photo

आंसू के बदले तुम ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले फूल क्या दोंगे,
हम तो तुमसे जीवनभर का साथ मांगते है
हमारा इस सवाल का जवाब तुम क्या दोंगे !!

रिश्तों की डोरी बहुत कमजोर होती है
आँखों से की गई बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब हमसे पूछा दोस्ती का मतलब
हमारी ऊँगली तुम्हारी ओर होती है !!🥰

हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी

heart touching true love shayari images

मोम और बत्ती का प्यार भी कितना अजीब है,
जलती तो बत्ती है मगर दर्द में मोम रोता है !!🥹

कल मैंने भी पूछ लिया नाम चाँद से
और वो पगली शर्माकर बादलों में छुप गयी !!🥰

heart touching true love shayari hd images

तेरे बिना ज़िन्दगी एक सज़ा है,
खुदा मुझे इस सज़ा से दूर रखे !!🫤

दूर से ही काफी दीदार कर चुका हूँ मैं,
कसम है तुझे अब तो करीब आओ मेरे !!

heart touching shayari bf hd images

नज़रें तो नजर से मिल गयी हैं तुम्हारे,
सुनो ना अब तो ज़रा होंठों को भी मिलने दो !!💞

इसी Busy दुनिया में,
बड़ी मुश्किल से इश्क़❣️ हुआ है हमें !!

heart touching shayari bf hd images 2024

तुम मेरे इतने #क़रीब आ जाओ,
कि मैं तुम्हें अपना सगा कह सकूँ !!🙁

हार्ट टचिंग शायरी हिंदी Attitude

heart touching shayari bf new hd images

हम रूह से प्यार करते है जनाब,
हमें जिस्म से मोहब्बत 🥰नहीं होती !!

काफी सोचने के बाद एक बात सोची मैंने,
कैसा हो अगर मेरे बच्चे तुम्हें #माँ कहें !!💞

heart touching shayari bf gf new hd images

चलते चलते सारे रास्ते उसे सोचता रहा मैं,
और देखो मंज़िल भी उसी का घर निकला !!😟

प्यार ज़िंदगी बदल देती है,
अगर मिल जाए तो भी 🫤और ना मिले तो भी !!

बचपना दिखती है मुजमे,
पर मै खुद हैरान हूं कि मुझे तुमसे इश्क ❣️कैसे हुआं !!

मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है #ख्वाहिशे अधूरी है
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया भी जरूरी है !!🥺

heart touching shayari bf gf best hd images

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह ही हैं
अल्फाजों से भरपूर मगर खामोश !!

रहा करो पास हमारे ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना हमसे चले भी ☹️गए और बताया भी नहीं !!

हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी 2 line

heart touching shayari bf gf latest hd images

इज़्ज़त अगर है तो सादगी में है,
चमक धमक तो सिर्फ बाज़ारों में ठीक लगती है !!

ऐसा में क्या लिखूँ कि तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
हम तुम्हारे दिल❤️ में है क्या ये काफी नहीं है !!

heart touching shayari love 2 line hd images

बड़ा गजब का किरदार है ये मोहब्बत 🥰का,
अधूरी तो हो सकती है मगर खत्म कभी नहीं होती !!

प्यार तो सभी को होता है,
पर किसी को दिल 💞से तो किसी को दिमाग से !!

heart touching shayari love 2 line new hd images

कोई रूठे तो उसे उसी समय मना लो,
क्युकी जिद की जंग में दोस्त अक्सर जुदाई जीत जाती हैं !!😕

टूटी हुयी चीजों का कभी भरोसा नहीं करता पर,
दिल ❣️तो अभी भी कहता है कि तुम मेरे हो !!

Heart Touching शायरी लव स्टोरी 2 Line

कर देना मुझे माफ़,अगर दिल दुखाया हो तुम्हारा,
क्या पता कल कफ़न में लिपटा मिलु !!🥹

सफर तो हमारा छोटा था,
पर हर पल यादगार रहेगा हमारा ये !!

मनुष्य का जिस्म का सबसे खुबसूरत अंग दिल ❤️होता है,
अगर दिल साफ़ नहीं हैं तो चमकता चेहरा भी किसी काम का नहीं !!

ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरे लिए,
लगता है हमारा ये फैसला भी उनकी बद-दुआओ का असर हैं !!☹️

इसे भी जरूर पढ़नाTrue Love Radha Krishna Quotes

ए-खुदा महोब्बत भी क्या चीज बनाई,
किसी को तो मिल जाता है और कोई तनहा 🥺ही रह जाता है !!

थक गया हु अब समझाते समझाते
मेरे तरीके गलत हो सकते है पर मेरी महोब्बत सच्ची है !! 💞

हम भी चले जाएगे एक दिन चुप-चाप तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना क्या होता है? ये तुम्हे वक़्त बता देगा !!

ऐसे ही शौक़ है शायरी करने का,
किसी कि दुखती 🥹रग को छू लूँ. तो दोस्तों माफ़ करना !!

अजीब मख़मल है मेरी शायरी का,❣️
जिसके लिए लिखता हू में उसे ही खबर ही नही !!

आँख खुलते ही याद आता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी🥰 भी कमाल कि होती है !!

हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी

sad heart touching shayari love 2 line new hd images

उदास कर देती है हर #रोज़ ये शाम मुझे,
लगता है अब जैसे कोई भूल रहा है धीरे धीरे !!😟

गुज़र गया वो समय जब तेरी हसरत थी मुझे,
तुम अब खुदा भी बन जाओ तो तेरा सजदा न करू !!☹️

heart touching shayari love 2 line sad new hd images

समेट लेता हु खुद को #बंद कमरे में,
जब भी दिल को #याद तेरी🫤 आती हैं !!

मुझे रुला 🥹कर सो जाना तेरी आदत बन गईं है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुले, तो देखना तुझे नींद से नफरत हो जाएगी !!

ख़त्म हो चुकी कहानी, बस कुछ अलफाज ही बाकी हैं,
एक अधूरे इश्क की एक #मुकम्मल सी सिर्फ याद बाकी है !!❣️

जो लोग #अंदर से मर 🥺 जाते है,
अक्सर वही लोग दुसरो को भी #जीना सिखाते है !!

बहुत दिनों बाद आज उसे देख लिया,
दिल तो भरा नहीं, लेकिन आँखें भर🥹 आईं !!

दोस्तों आशा करता हु आपको Heart Touching शायरी लव स्टोरी पसंद आया होगा। ये Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस Photos को आप अपने bf और gf को शेयर कर सकते है। सबसे भेत्रिन लाइन हार्ट टचिंग Love लाइन्स इन हिंदी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Share on Social Media