शायरी लव रोमांटिक – एक खूबसूरत सा वो पल जहा पे एक couple जोड़ी में है। और रोमांटिक होकर हाथ में हाथ लिए खड़े है। Love Romantic Shayari Hindi Mein आज आपको ऐसे ही भेत्रिन Shayari के साथ रूबरू कराएंगे जो आपको कही और नहीं मिलेगा।
प्यार का एहसास हर किसी को थोड़ी होता है। क्युकी प्यार भी कई तरह के होते है, लेकिन सच्चा प्यार जिसे होता है | वो तो रूह से रूह तक ही होता है। क्यों आज के समय मैं बस अपनी हवस मिटाने के लिए ही कुछ लोगो ने प्यार को बदनाम किया है।
लेकिन जो सच्चा प्यार करता है, उनसे पूछो प्यार का एहसास कितना अच्छा होता है। इसी लिए New शायरी लव रोमांटिक दोस्ती और Couple खूबसूरत जोड़ी शायरी इन हिंदी लेकर आये है। ये आपको पसंद आयंगे और साथ ही आपके लिए भेत्रिन Photos भी है | जिन्हे आप अपने bf या gf को बेज सकते है।

शायरी लव रोमांटिक
वो दिल ❣️ ही क्या
जिसमे ख्याल न हो आपका 🥰 !!

मेरी ऐसी #ख्वाहिश है तुम मुझे ऐसो चाहो,
कि जैसे दर्द में कोई #सुकून पाना चाहता हो !!❣️

कोई अपनी #ख़ुशी के लिए
तो कोई #दिल लगाने के लिए
प्यार ढूंढता है इस तनहा #जिंदगी के लिए !!🥰
नजर में आपकी #नजारे रहेंगे,
पलकों पर #चाॅंद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये #ज़माना,
हम तो हमेशा आपके #दीवाने रहेंगे। 🌹
ये भी पढ़े – बॉयफ्रेंड & गर्लफ्रेंड शायरी हिंदी में

तुझे देख लूं में सारा दिन #फूल🌹 सा खिलता हुवा,
तेरी आवाज सुनकर ही, ना जाने क्यों #दिल को सुकून मिलता है।
कभी मुझे #वक्त नही मिलता,
कभी तुझे #फुर्सत नहीं होती!
पर ऐसा कोई #लम्हा नही,
जिसमें तेरी #हसरत नही होती।

सौ बार हमने तलाश किया है खुद को खुद में…
बस एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझे, मुझ में !!❣️
ना ही कभी बदले ये लम्हा
और ना ही बदले ये #ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के लिए
जैसे तुम चाहत हो और मैं #जिंदगी तुम्हारी। ❤️

मेरी हर #खुशी हर बात तेरी है
सांसों में छुपी हुयी #हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
हर धड़कनों 💞 की #धड़कती हुयी आवाज तेरी है।

चलो चलें ऐसी जगह पर
जहाँ कोई न #तेरा हो न ही मेरा हो,
बस इश्क़❣️ की #रात हो
और सिर्फ #मोहब्बत का सवेरा हो।

ना लबों पे सवाल रखा कर,
ना ही दिल में #मलाल रखा कर..
मैं भी अपना #ख्याल रखता हूं,
तू भी अपना #ख्याल रखा कर !🥰
अगर मैं नजर नहीं आऊं और तुम बेचैन हो जाओ
रस्म-ए-मोहब्बत💞 में मुझे ऐसा मुकाम चाहिए,
मैंने भी आंखों में सजाए हैं कई #ख्वाब तुम्हारे नाम के
मुझे तो इन ख्वाबों का एक #मुकम्मल जहां चाहिए।🌹
खूबसूरत जोड़ी शायरी इन हिंदी

हमें फंसाना भी नही आता
हमें मनाना भी नही आता, 💞
बड़ी ज्यादा मुश्किल है ये मोहब्बत
प्यार🥰 तो है उनसे पर उन्हें बताना भी नहीं आता !!
प्यार का बदला कभी_चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको_भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे_लबों की हंसी,
तुम से #बिछड़े तो फिर कभी #मुस्कुरा भी ना सकेंगे !! ❣️

बहती #हवाओं से आवाज आयेगी
हर धड़कन ❤️से ये #फरियाद आयेगी,
भर देंगे तेरे दिल में हम प्यार इतना
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी ही #याद आयेगी !!🌹
जान से भी #ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा_मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की #प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं हम आपको !!🌹

मैं तुम्हारे लिए क्या हु#मुझे पता नही
लेकिन मेरे लिए #कमाल हो तुम,
रातों की #तन्हाइयों में भी जिसे सोचकर #मुस्कुरा दूं
वो खूबसूरत #ख्याल हो तुम।🌹
बात बात में, #मेरी हर बात में
तेरी #बात का आ जाना..!
अच्छा लगता है मुझे तेरा यूं,
मेरे दिलों #दिमाग पर छा जाना..!🌹

मोहब्बत भरी नजरों में खाबो का मिलना,,
कहीं कांटे तो कहीं पर #गुलाब का मिलना,
अब मेरे इस दिल की #किताब को पढ़ कर तो देखो
कहीं आपकी याद है तो कहीं खुद आप का मिलना !!🌹
ये भी पढ़े – बीएफ स्टेटस इन हिंदी भेत्रिन लव फोटोज के साथ
कभी तुम्हारी याद आती है तो
कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो,
बेहिसाब आते हैं।💞

पुकार लीजिए प्यार से हमें
हम दौड़े चले आयेंगे,
तुम्हारा दिल ही तो है मेरा आशियाना
इसे छोड़कर अब और कहां जायेंगे।🌹
कैसी लत लगी है तेरे #दीदार की,
बात करो तो #दिल नही भरता,
ना करो तो #दिल नही लगता।
शायरी लव रोमांटिक 2 लाइन

जब मैं मांगू कोई #महंगा तोहफा,
तुम ढेर सारा #वक्त लेकर आना।🌹
व्यक्ति चाहे कितना भी #आम क्यों न हो,
वो किसी ना किसी के लिए #खास होता ही है !!❣️

हमें भी मोहब्बत से मोहब्बत उस समय हुई,
जब हमें #मोहब्बत तुमसे हुई !❤️
दूर रहकर भी हम_तुम्हारी खबर रखते हैं,
हम तुम्हे #दिल के पास कुछ इस कदर रखते हैं !! 🥰

कुछ तो जादू होगा तेरे नाम में,
तभी तो हम नाम सुनकर ही मुस्कुरा जाते है !! 💞
लफ्ज़ बहुत कम हैं पर बहुत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम सिर्फ तुम्हारे हैं !!🌹
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा !!❣️

कभी देखो तो सही मेरी आँखो में,
यहाँ दरिया बहता है तेरे नाम का !!🥰
मेरा ये इश्क औरों के जैसा नहीं,
जब भी अकेले रहेंगे तेरा ही होकर रहेंगे !! 💞

किसी को पाओ तो ऐसे पाओ की,
किसी और को पाने की चाहत ही ना रहे !!🌹
कोई #अजनबी खास हो रहा है,
लगता है फिर #प्यार हो रहा है !! 💞
इश्क़ में उम्र नही देखि जाती जनाब,
क्युकी हर उम्र में प्यार हो जाता है !!❤️

गिले भी तुझसे, शिकायतें भी तुझी से,
फिर भी ना जाने क्यों, प्यार भी है तुझी से.!!❣️
मैं ख्वाहिश बन जाऊं तेरी और तू रूह की तलब,
बस ऐसे ही जीते रहेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !!🌹
मुझे मत सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं,
मुझे अच्छा नहीं लगता जिस्म से रूह को अलग करना !!🥰
तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरे_शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई #मोहब्बत की दुआ हो तुम।।❤️

ये #प्यार है जनाब कितना भी
तकलीफ दे मगर_सुकून तो उसी के #बाहों में मिलता है।🌹
जब रूह तक उतर जाता है #मोहब्बत का समंदर,
तब लोग_जिंदा तो रहते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
कुछ हदें है तेरी कुछ हदें हैं मेरी,
लेकिन दायरों में भी रहकर #इश्क़ होता है जनाब !! 💞
इन आँखों को जब तेरा #दीदार हो जाता है,
ख़ुशी से ये दिल तेरे लिए पागल हो जाता है !!🌹
शायरी लव रोमांटिक Couple हिंदी

ना मैं तुम्हारी आदत बन सकता हु
ना मैं तुम्हारी जरुरत बनना चाहूं,
बस जिंदगी की इस भाग दौड़ में जब याद आऊं
तो सिर्फ मुस्कुराहट की वजह बनना चाहूं !!🌹
आईना देखोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकाते याद आयेगी,
अगर पल भर के लिए वक्त ठहर जाए
तो सिर्फ तुम्हे मेरी बात याद आयेगी।💞

अगर दिल उदास हो जाये तो बात कर लेना,
अगर दिल चाहे तो हमसे मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं वही आपके दिल में है
वक्त मिले आपको तो दिल ❣️में ही तलाश कर लेना !!
होठों ने तेरा# जिक्र ना किया,
पर तेरी आंखे मुझे #पैगाम देती हैं,,
हम तो शायर हैं #दुनिया से तुझे_छुपाएं कैसे,
मेरी हर शायरी_तेरा ही नाम लेती है.!🥰
नशा जो चढ़ा मेरे पे #उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी #मार नही पाओगी,
आशिक तो मेरी #जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर अगर जो #बिगड़ा_सुधार नही पाओगी।।🌹

अगर अपनी किस्मत फिर से लिखने का
जरा सा भी_हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तेरा नाम हर बार लिखूं मै !!💞
इश्क़ में नशा तेरे #इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरा दीदार का है,
ना होश में लाओ मुझे बस #मदहोश ही रहने दो
मेरे इन नैनो में #नशा सिर्फ तेरे प्यार का !!🥰
मेरी आंखों के ख्वाब, #दिल के अरमान हो तुम,
तुम्ही से ही तो मैं_हूं, मेरी #पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे_आसमान हो तुम,
सच #मानो मेरे लिए सिर्फ सारा_जहान हो तुम !!❤️
वो दिल क्या जो कभी #वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जिएं_कभी ये खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी #जिंदगी बनकर
वह बात कुछ और है अगर कभी #जिंदगी वफा ना करे !!🌹
दिल में राज छुपा है तुम्हे दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार हमको अब बताऊं कैसे,
दुनिया तो कहती है मत लिख नाम दिल पर तुम्हारा
जो पहले से दिल में है लिखा उसे मिटाऊं कैसे !!🥰
दिल ❤️ में कुछ नही #यादों के सिवा,
आंखों में कुछ नही #तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना कभी हमारा,
जिंदगी में कुछ नही रहा #प्यार के सिवा।
ना दुआ मांगी ना कोई #गुज़ारिश की,
ना कोई फ़रियाद ना कोई #नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के लिए,
हमने ऐ-जान बस तुम्हारी #खुशी की ख्वाहिश मांगी।🥰
कुछ पैसो पे नाज करते हैं
तो कुछ #शौहरत पर,
हमारे पास तो मोहब्बत है ❣️
इसलिए हम #किस्मत पर नाज़ करते हैं।
करूं तेरा ज़िक्र या #एहसासों में रहने दूं
करूं तुझे महसूस या #धड़कन 💞 में बहने दूं,
तुझे_लफ्जों में करूं बयां या #इबादत में रहने दूं. !!
अंदाजा मेरे प्यार का सभी लगा लेते हैं,
जब कभी तुम्हारा नाम सुनकर ही हम #मुस्कुरा देते हैं !!🥰
हंसाता है प्यार, तो कभी रुलाता भी है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता भी है प्यार, इसलिए तुम्हारे होने का
एहसास दिलाता है प्यार !!🌹
एक सपने की तरह तुम्हे सजा कर रखूं
अपने इस दिल में तुम्हे हमेशा #छुपा कर रखूं,
मेरी #तकदीर मेरे साथ नही देती वरना
जिंदगी भर के लिए तुम्हे अपना बना कर रखूं !!❣️
बस ऐसे ही मेरे हॅसने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में ना रहो, मगर मेरी #जिंदगी बने रहना !!🌹
दोस्तों आशा करता हु आपको शायरी लव रोमांटिक पसंद आया होगा। ये Couple Shayari Hindi Mein को आप अपने boyfriend और Girlfriend को शेयर कर सकते है। सबसे भेत्रिन लाइन खूबसूरत जोड़ी शायरी इन हिंदी पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।