99+ 4 line heart touching shayari in hindi | 2024 दिल छूने वाली

4 line heart touching shayari in hindi – दिल को दिल से जोड़ने वाला आज के समय का सबसे भेत्रिन हार्ट टचिंग महोब्बत शायरी हिंदी में जो की Market में अभी एक दम नया है। आपकी GF या BF है, तो आप उन्हें एक बार Share करे उनके दिल में भी ये Best हार्ट टचिंग शायरी आपके लिए प्यार जगा देगी।

heart touching शायरी क्यों चाहिए होता है? और इसकी जरुरत कब होती है ? जब आपको किसी से प्यार होता है। तब सामने वाले को मालूम नहीं होता उस समय आप इस तरह की शायरी को भेज सकते है | ताकि उनके दिल में आपके लिए प्यार जगे।

महोब्बत दिल छूने वाली शायरी में 4 line ही क्यों जरुरी है ? देखो 2 line में अगर किसी को समझाओगे तो समझ नहीं आएगा लेकिन वही 4 लाइन में आप बहुत कुछ समझा सकते है। इस लिए आप 4 line heart touching shayari in hindi को किसी को भी भेज सकते है।

4-line-heart-touching-shayari-in-hindi-Hd-Image

हर एक धड़कन में एक ख़ास #राज़ होता है
बात को बताने का भी एक अलग ही अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे #ठोकर किसी को बेवाफ़ाई की
तब तक हर किसी को अपने प्यार पर #नाज़ होता है !!

जबसे तुम्हे देखा है दिल का दर्द खो सा गया
लोगो ने हमसे पूछ लिया तुम्हे अब क्या हो गया,
हम तो मुस्कुरा कर वहा से चले गए
ये भी न कह सके कि हमे उनसे प्यार हो गया !!

best-4-line-heart-touching-shayari-in-hindi-Hd-Image

वफा के बदले यूँ बेवफाई ना दिया करो
मेरी उमीद ठुकरा कर तुम इंकार ना किया करो,
तेरी मौहब्बत में हम अपना सब कुछ गवां बैठे
जान चली जायेगी यूँ बार-बार इम्तिहान ना लिया करो !!

बर्बाद कर गए वो हमारी ज़िंदगी प्यार के नाम पे
बेवफाईया ही हमें मिली सिर्फ #वफ़ा के नाम पे,
दर्द ही दर्द दिए उन्होंने ने दवा के नाम पे
आसमान भी रो पड़ा मेरी #मोहब्बत के अंजाम पे !!

रात की गहराई कुछ यूँ आँखों में उतर आई
कुछ ही ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे मेरे अस्क के धारे
कुछ तो थी मेरी मजबूरी और कुछ थी तेरी बेवफाई !!

दो दिलों की धड़कनों में माना कोई साज़ होता है
सबको अपनी-अपनी मोहब्बत पर बहुत नाज़ होता है,
उसमें से हर एक बेवफा हो ये जरुरी नहीं
उसकी बेवफ़ाई के पीछे भी जरूर कोई राज होता है !!

sad shayari 4 line

4-line-heart-touching-shayari-in-hindi-Hd-new-Images

आग दिल में थी कुछ यूँ लगी जब वो हमसे खफ़ा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो हमसे जुदा कुछ यूँ हुए,
करके भी वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए वो जब यूँ बेवफ़ा हुए !!

मेरी वफाओ के बदले यूँ बेवफाई ना दिया करो,
मेरी उमीदो को ठुकरा कर यूँ इन्कार ना किया करो ,
तेरी मौहब्बत में हम अपना सब कुछ गवां बैठे,
जान जरूर जायेगी हमारी कुछ यूँ इम्तिहान ना लिया कर !!

4-line-heart-touching-shayari-in-hindi-latest-Hd-Images

प्यार वो हम से बेपनाह कर गये
फिर ज़िन्दगी में हम को तन्नहा भी कर गये,
चाहत तो कुछ यूँ थी उनके इश्क में फ़नाह होने की
पर वो लौट कर आने को भी हमे मना कर गये !!

ये भी पढ़ेHindi bf Shayari Hindi Mai

मुड़कर देखा होता एक बार मेरी डोली को
हो गया अब मेरी भी ज़िंदगी का सफर पूरा,
तेरे साथ-साथ अब मेरी भी मंज़िल हो गयी ख़त्म
बताने भी न दिया तूने और कह दिया मैं बेवफा हो गयी !!

4-line-best-heart-touching-shayari-in-hindi-Hd-Images

सारी उम्र भर आँखों में तेरा सपना याद रहा
सदियाँ भी बीत गयी पर वो एक लम्हा याद रहा,
जाने वो क्या बात थी तुझमे और मुझमे सारी
महफ़िल भी हम भूल गए बस तेरा वो एक चेहरा याद रहा !!

ऐ दिल अब तू धड़कना बंद कर
जब-जब भी तू धड़कता है तब- तब उनकी याद अक्सर आ जाती है,
वो तो खुश है अपनी उन महफ़िलो में
जान तो पल-पल हमारी यहाँ जाती है !!

Sad shayari 4 line heart touching

mahobbat-4-line-best-heart-touching-shayari-in-hindi-Hd-Images

मोहब्बत तुझसे हम करते है अपनी जान से भी ज्यादा
हम डरते नही मौत से अब ,तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमारी मोहब्बत को तुम आजमा के देखलो
मेरी ज़िंदगी में अब कुछ नही तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!

सीने से लगाकर तुझे अपनी आरजू बना लू
तेरी सांसो से लिपटकर मैं तुझमे समा जाऊ,
कोई फासला न रहे हम दोनों के बीच में
मैं न रहू तेरी रूह से इस तरह जुड़ जाऊ !!

4-line-best-heart-touching-shayari-hindi-mein-Hd-Images

अगर तुम्हें कभी हमारी याद आती हो
तेरे तन बदन में प्यार की चिंगारी सी दौड़ जाती हो,
तो ऐ मेरे सनम तू मेरे पास चले आना
अगर ये सुनी-सुनी राते तुम्हे भी बहुत सताती हो !!

दिल की कुछ बात जुबा पे यूँ आने लगी है
उसे देखकर ज़िंदगी यूँ मुस्कुराने लगी है,
ये इश्क़ की इंतहा थी या थी दीवानगी मेरी
हर सूरत में मुझे यूँ तेरी सूरत नजर आने लगी !!

new-4-line-best-heart-touching-shayari-hindi-mein-Hd-Images

फिक्र कर उसकी जो तेरी परवाह करे
जो जीवन में अपने से तुझे कभी न जुदा करे,
जान बनके उतर जा उसकी रूह में तू
जो अपनी जान से भी ज्यादा तुझसे #वफ़ा करे !!

ये भी पढ़ेHeart touching shayar love story

ये रात का अंधेरा मुझसे कुछ कहना चाहता है
ये चाँद- चाँदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हाइयो में भी खुश रहते थे लेकिन
अब ये दिल उसके साथ ही रहना चाहता है !!

बेहतरीन 4 लाइन शायरी

top 4 line best heart touching shayari hindi mein Hd Images

कुछ अपनी दौलत पर नाज़ करते है
तो कुछ अपनी शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो बस आपकी मोहब्बत है
इसलिए हम सिर्फ अपनी किस्मत पे नाज़ करते है !!

बेदर्द जिंदगी हमारी यूं हो गई
खुशी ना जानें आँखों की कहां दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सभी की तकदीरो में
हमारी बारी आते ही शायद खुदा की स्याही भी खत्म हो गई !!

4 line best heart touching shayari hindi mein Hd photos

छाप आपकी हमारे दिल में है और
यादें आपकी हमारी आँखों में,
कैसे भुलाये आपको हम पता नहीं
प्यार आपका हमारी साँसों में है !!

उस प्यार की कसम कभी हमें भुलाना नहीं,
अपना गम हमसे कभी भी छुपाना नहीं
जितना भी सताना हो सता लेना बेशक, लेकिन
हमारे रिश्ते को चाहकर भी कभी मिटाना नहीं !!

4 line best heart touching shayari hindi mein photos

आज एक वादा करो चाहे हमारे
बीच कितनी भी Problem क्यों
ना हो मगर हम कभी बात करना
नहीं बंद करेंगे !!

लगता है की तुम मोहब्बत भी
बरसात के मौसम की तरह निभाते हो,
कभी जम कर बरसते हो हम पर
तो कभी-कभी एक बूंद के लिए भी तरसाते हो !!

4 लाइन हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी

4 line best heart touching shayari hindi mai new photos
4 line best heart touching shayari in hindi mai new photos

तेरी खुशियों से ही नहीं बल्कि तेरे गमो से भी रिश्ता है हमारा
तू जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा है हमारा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ लफ्जों की मोहताज नहीं
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है हमारा !!

वो वक्त वो लम्हे भी कुछ अजीब ही होंगे!
दुनिया में हम जरूर खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है हम
आपको! वो दिन कैसा होगा जब आप हमारे करीब होंगे !!

Love 4 line best heart touching shayari hindi mein photos
4 line heart touching shayari in hindi photos

कभी भुला देते हो तो कभी याद कर लेते हो
कभी रुला देते हो तो कभी हँसा भी देते हो,
पर सच कहू जब आप दिल से हमे याद करते हो
तो ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो !!

जन्नत की तलाश अक्सर उन्हे होती है
जिन्हे जन्नत की परवाह होती है,
मेरी जन्नत तो तुमसे शुरू और
तुम पर ही फन्ना होती है !!

4 line best heart touching shayari hindi mein new photos

जाने क्यों आती हैं इतनी याद तुम्हारी
चुरा के जाती हैं आंखो से नींद भी हमारी,
अब यही ख्याल रहता हैं अक्सर सुबह शाम
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी !!

तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमें कोई शक नहीं
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को भी,
हक नहीं चलो माना कि हम लड़ते बहुत हैं तुमसे
मगर प्यार भी तो बेपनाह करते है तुम्ही से !!

जब भी तू याद आती है
बंद कमरे में चले जाते है,
आँसू तो निकलना चाहते है
पर उसे हम रोक देते है !!

आशा करता हु दोस्तों आपको हार्ट टचिंग 4 line heart touching shayari in hindi पसंद आई होगी। आप images को अपने bf और gf को भेज सकते है। अपने दिल का हाल उनके साथ share कर सकते है।

आपको कोनसी 4 Line Shayari सबसे Best लगी है ? हमें Comments करके जरूर बताये इससे हमें और लिखने के लिए काफी Motivate मिलता है।

Leave a Comment

Share on Social Media