सफलता का राज – Short Motivational Story for Students in Hindi

Short motivational story for students in hindi – महान सफलता के पीछे छुपा है ये रहस्य inspirational ऐसी कहानी जो आपको मजबूर करेगी काम को पूरा करने के लिए आपको इतना motivate मिलेगा की आप कभी हार नहीं मानोगे।

आज की 2 कहानियां जो “दादा और पोते” को लेकर और “गरीब बच्चे की सफलता” के ऊपर है। इन कहनियो से आप बहुत कुछ सीखेंगे तो इन कहानियो को पूरा जरूर पढ़े।

students motivational Story जो आपको एक अच्छी Education देगी, साथ ही यह कहानी बहुत ही Short Story है जो काफी Motivate करने वाली है |

short-motivational-story-for-students-in-hindi
short-motivational-story-for-students-in-hindi

Dosto, अब कहनी को शुरू करते है तो जरा ध्यान से पढ़ना और समझने की कोशिस करना। समझ नहीं आये तो Comment में पूछ लेना ।

1. Motivational दादा और पोते की कहानी

काफी समय पहले की बात है, एक छोटे से खेत में एक बच्चा और उसके दादाजी मिट्टी खोद रहे थे। और वे दोनों मिट्टी को पलट रहे थे, फिर उसकी गांठें तोड़ रहे थे ताकि मिट्टी उस वर्ष की बुआई के लिए तैयार हो सके।

उस काम में काफी कठिनाईयाँ थीं, परंतु यह सब करना जरुरी था क्युकी  एक अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए खेत में ये सब करना जरुरी आवश्यक है । बूढ़े आदमी ने अपने 70 वर्ष की उम्र में भी बहुत मेहनत की। और वह थकान से हांप रहे थे, पर उन्होंने एक बार भी शिकायत नहीं की।

उनका पोता, जिसकी उम्र केवल 17 साल थी, जो तंदुरुस्त और बलशाली था। वह मिट्टी को पलटने और गांठों को तोड़ने के लिए मेहनत करता, फिर वह थककर रुक जाता। थोड़ा आराम करने के बाद फिर से काम शुरू करने लगता और साथ ही अपने दादा से  शिकायत भी करता ।

कुछ समय बाद, बच्चे ने देखा कि उसके दादाजी ने जितना काम किया था, उससे अदा भी मेने नहीं किया है । फिर बच्चे ने अपने दादाजी से पूछा, “आप इतने वृद्ध होने के बावजूद भी इतनी मेहनत कैसे कर सकते हैं?

उसके दादाजी ने उसे तुरंत एक उत्तर दिया, जिसकी उम्मीद उनके पोते को नहीं थी।

उन्होंने कहा कि, जब हम किसी काम को करते है और उस काम को मुश्किल मानते हैं, और उसके बारे में बहुत सोचते हैं, तो वह हकीकत में काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब हम बिना सोचे उसे शुरू करते हैं |

और बस करते रहते हैं, तो वह काम काफी आसान हो जाता है। पोता थोड़े आश्चर्यचकित हो गया, फिर उसके दादाजी ने और बताया कि। 

हम काम को करते वक़्त यह नहीं हो एकता यह सोचने में जितना समय बिताते हैं, कि बहुत ज्यादा कितना कठिन है यह काम, और बहुत सारा बाकी है, उतना ही हमारी मानसिकता नकारात्मक हो जाती है।

यह सभी विचार हमारे काम को बहुत ज्यादा कठिन बना देते हैं। इसलिए समझदारी यही है कि हम पहेली बार में ही काम को शुरू कर दे, और सकारात्मक विचारों को प्राथमिकता दें।

दादा जी ने और बताया कि, “जब हम अपने काम के बारे में ज्यादा सोचते हैं और अपने मन को नकारात्मक बाते सोचते है, तो हमारी काम करने की गति धीमी होने लगती है। अगर हम सकारात्मक रहेंगे और तुरंत काम शुरू कर देंगे, तो हमारी उत्साहित ऊर्जा हमें काम में बनाए रखेगी।

और हमारा मन उस काम को करने में लगा रहता है, इस तरह से हम अपने काम बहुत आसानी से पूरा कर सकते है और अपने हर काम में सफल हो सकते है। 

2. महान सफलता के पीछे छुपा है ये रहस्य – एक गरीब बच्चे की कहानी

काफी समय पहले की बात है, एक छोटे से गाँव में रहने वाला एक लड़का। जिसका नाम राजू था। राजू बहुत ही गरीब परिवार से था, कैसे तैसे उसके घर वालो का गुजर बसर होता था। लेकिन राजू में बहुत ही आत्मविश्वास था। 

कि वह एक दिन बड़ा बहुत आदमी बनेगा। इसके लिए वह स्कूल में बड़े दिल लगा कर पढ़ाई करता था। और हर समय यह सोचता था कि कल कुछ न कुछ उसका बेहतर होगा। उसका सपना था बड़ा आदमी बनने का।

एक दिन, गाँव में एक छोटी सी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें सिर्फ छोटे बच्चे ही भाग ले सकते थे। राजू ने भी अपनी जिद पुरी करने के लिए प्रतियोगिता में भाग ले लिया। लेकिन उस प्रतियोगिता  में कई बड़े-बड़े बच्चे भी शामिल थे।

फिर जब प्रतियोगिता का दिन आया तब राजू ने अपना सबसे Best दिखाने का प्रयास किया। पर वह जीत नहीं सका, लेकिन उसने हार नहीं मानी। यह सोचकर कि उसको कभी तो अगला मौका जरूर मिलेगा, वह उस दिन से ही और कड़ी महेनत करने लगा। 

कई साल बाद जब राजू बड़ा हुवा तब उसने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से एक बड़ी कंपनी में अच्छी पोस्ट वाली JOB हासिल की। इस सफलता के पीछे उसका हार न मानना था। जिसके कारण उसने और महेनत की और आज  यह उसकी सफलता का राज है।

अगर उस दिन हार मान के बेथ जाता तो कभी वह इस Job को नहीं प् सकता था, इस Job के पीछे उसकी कड़ी महेनत और उसका आत्मविश्वास था।

सीख – इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास के साथ हम किसी भी मुश्किल कठिनाइयों को पार कर सकते हैं। चाहे हम गरीब ही क्यों न हो अगर हम ठान ले तो सब कुछ हासिल कर सकते है, और हार ना मैंने से हम सलफता को आसानी से पा सकते है।

दोस्तों, आशा करता हु आपको short motivational story for students in hindi पसंद आयी होगी और आप इससे काफी inspirational और motivate हुए होंगे।

साथ ही आप अपने दोस्तों को यह Short Motivational Story वाला Post Share कर सकते है और अगर आपका कुछ भी Question हो तो हमें निचे Comment करके जरूर बताये।

Leave a Comment

Share on Social Media