आंखें ही तो होती है जो सभी दर्द को बयां कर देती है टूटे हुए दिल को भी गम से भर देती है !!
प्यार में छोड़ देने वाली शायरी
जो बिना बोले ही मेरी हर बात सुन लेते थे अब उनमे वो बात ही ना रही उनके दिल में भी अब मेरी कोई #याद ही ना रही..!!
ये ठंडी हवा का झोका भी मुझे फिर से तेरी याद दिला गया, बड़ी मुश्किल से भूला था मैं तुझे तेरे प्यार के दर्द ने मुझे फिर से रुला दिया..!!
हम तो तेरे दिल की वो महफ़िल सजाने आये थे तेरी कसम तुजे तो बस अपना बनाने आये थे, किस बात की सजा दी ये तूने हमको हम तो तेरे दर्द को बस अपना बनाने आये थे !!
वो भी क्या जिद थी जो तेरे और मेरे बीच की एक हद थी, मुलाक़ात तो मुकम्मल ना सही पर मोहब्बत तो बेहद थी !!
इश्क़ तो बेजुबां है इसलिए अक्सर शायरों की कलम बोलती हे, नजाने ये इश्क़ का दर्द कितनो को शायर बना डालता हे !!
बेवफाई रुला देने वाली शायरी
हर बात तेरी मानु ये तो मुमकिन नहीं जिद छोड़ दे अब तू ए दिल, क्युकी ये दिल अब बच्चा नहीं रहा !!
कितना और दर्द देगा बस तू इतना ही बता दे ऐसा कर मेरे मालिक अब मेरी हस्ती ही मिटा दे, यूँ घुट – घुट के जीना मौत से भी बदतर है कभी ना खुले ये आँखे बस तू ऐसी नींद सुला दे !!
मैंने एक दिन दिल से पूछा क्यों तू किसी पे भी आता है, किसी दिन तेरे टुकड़े -टुकड़े हो जाएंगे तो दिल ने भी कहा, मुझे अब टूटने का गम नहीं बस तोड़ने वाले तो खुश हो ही जायेंगे !!
दर्द देने वाली शायरी (Sad Shayari)
कुछ उन अदा से तोड़े है ताल्लुक उस करीबी शख्स ने, की इक मुदत से ढूंढ रहा हूँ बस कसूर अपना !!
देख कर तुम्हे बस कुछ इस तरह बेहक सा जाऊ में, तुम रुबरु जो आओ तो नज़रो में ही ठहर सा जाऊ मैं !!
फुर्सत में अगर हमें #याद करना हो तो कभी न करना, मैं तनहा तो ज़रूर हु मगर फ़िज़ूल नहीं !!
किसी की औकात याद दिलाने के लिए जो अलफ़ाज़ हम बुनते हैं, वो दर हकीक़त दूसरों को हमारी ही औकात बता रहे होते है !!
दिल चीर देने वाली शायरी
मेरे उन अधूरे किस्सों का अब मुझे सब हिसाब चाहिए, मैं सही था या था गलत मुझे अब जवाब चाहिए !!
हमें तो मोहब्बत है तुमसे जिसमे हमारी चाहत नहीं कोई खुश रहो तुम हमेशा, तुम्हे अब हासिल करना मकसद नहीं# कोई !!
वो अनजान अजनबी चला हैं मुझे पाने की ख्वाहिश मैं, कोई तो उसे खबर कर दो की माँ बाप अभी घर पर है !!
मेरी चाहत नहीं बदली अभी कुछ भी नहीं बदला अगर चाहो तो मेरी मानो, लौट आओ अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा !!
कर दे मुकम्मल मेरी भी एक आखरी आरज़ू ऐ मेरे खुदा, या तो दिल से जज़्बात मिटा दे या मेरे दिल को पत्थर ही बना दे !!
People Also Ask – FAQ
सबसे अच्छी शायरी कौन बनाता है?
आज के समय में Best शायरी बनाने वाले काफी लोग है पर आपके सामने रखने वाला एक Website है। जो की Successpeoplestory.com है यहाँ आपको हर तरह के शायरी देखने पढ़ने को मिल जायँगे।
अपने प्यार को कैसे खुश रखे शायरी?
आप भी अपने प्यार को खुश रखना चाहते है? शायरी से तो आप successpeoplestory.com साइट में एक बार देखो। आपको अपने BF या GF को खुश करने वाले बहुत से शायरी मिल जायँगे Images के साथ।
2025 में नई शायरी कोनसी है?
सबसे भेत्रिन वाली शायरी 2025 में बहुत सी आयी है जो हमने अपने website में Post किये है। आप उन्हें पढ़ सकते है और उन्हें कही भी share कर सकते है।
आशा करता हु दोस्तों आपको 2025 की रुला देने वाली शायरी पसंद आई होगी।
और आपने अपने Lover को भी यह sad शायरी को share कर दिया होगा।
साथ ही आपने Whatsapp instagram पर status भी लगा दिया होगा।
आपको ऐसे ही और भी Latest और new वाले Sad Shayari hindi में चाहिए तो हमें 1 Comment करके जरूर बताये।
आपके 1 कमेंट से हमें और लिखने के लिए काफी Motivate मिलता है।