Motivational Poor boy and Rich Girl Story in Hindi

Motivate करने वाली कहानी जो की पूरी कहनी Motivational Poor boy and Rich Girl Story in Hindi के ऊपर लिखी होगी, यही नहीं इसमें love भी शामिल है।  

आज की कहानी से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलने वाला है, ये कहानी एक लड़का और लड़की की है जो लड़का है वह बहुत गरीब होता है और लड़की पैसो वाली होती है |

हां जनता हु आप सोच रहे होंगे ये कहानी गिसी पीटी होगी लेकिन आपको  बता दू की ये थोड़ा हट के है, आपको motivate करने के लिए इस कहानी को लिख रहा हु ताकि आप भी अपनी इस life में आगे बढ़ सको और ऐसे लोगो और रिश्तों से दूर रह सको।

कामयाबी सिर्फ उसे ही मिलती है जो दुसरो की बातो को ध्यान से सुने और उसपे अमल करे न की बिच में टोकना और रोकने से तो आगे कहानी शुरू करते है। 

Motivational-Poor-boy-and-Rich-Girl-Story-in-Hindi
Motivational-Poor-boy-and-Rich-Girl-Story-in-Hindi

School में सभी बच्चे एक साथ खाना खाते और साथ ही पढ़ते, उस School में  एक लड़का था जिसका नाम krishna था 11 Class में था, और उसी school में एक लड़की जिसका नाम सुमन था suman अभी 10 Class में थी। 

सिर्फ lunch में ही सभी बच्चे एक साथ रहते थे एक ही ground में  तभी Krishna ने सुमन को देखा और कुछ दिनों तक वह बस देखता रहता, और एक दिन उससे दोस्ती करने का मन बना लिया। लेकिन उसमे हिम्मत नहीं थी की वो सुमन के पास जाकर उससे दोस्ती करने के बारे में पूछ सके। 

फिर समय बीतता गया और Krishna का यह लास्ट साल था, लेकिन फिर भी वह सुमन से दोस्ती करने के बारे में पूछ नहीं सका। और कृष्णा school से पास होकर collage में चला गया और सुमन को को भूलने लगा और पता नहीं 2 साल कब बीत गए।

फिर एक दिन उसी collage में सुमन ने भी admission ले लिया, यह बात Krishna को पता नहीं था की suman भी इसी collage में है,  एक दिन उसकी नजर सुमन पे पड़ ही गयी। 

फिर उसने मन बना लिया इस बार तो में बात करके ही रहूँगा चाहे कुछ भी हो जाये, Krishna ने अगले दिन ही बिना देरी किये Suman से दोस्ती करने के लिए बोल दिया और सुमन ने भी इंकार नहीं किया और दोस्ती कर ली। 

कुछ महीनो तक दोनों की दोस्ती बहुत अच्छी रही इसी बीच Krishna को Suman से प्यार हो गया वह अपनी दिल की बात सुमन को बताना चाहता था लेकिन अपनी गरीबी के कारन बोल नहीं सका।

उसे यह अहसास था की Suman काफी पैसो वाली है और वो मेरे प्यार को समझ नहीं सकती, लेकिन कृष्णा को सुमन से सच्चा प्यार हो गया था, तो एक दिन उसने अपने दिल की बात बोलने के लिए suman को एक garden में मिलने के लिए बुलाया। 

सुमन उस garden में पहले से ही आ गयी और कृष्णा भी वही था, दोनों मिले और बात करने लगे तभी Krishna ने अपनी दिल की बात सुमन से बोल दी और उसका Reply का इंतज़ार करने लगा।

तभी सुमन बोली – कृष्णा मेने ये सोचा नहीं था की तुम मुझे इस नजर से देखते हो, ये बात करने से पहले देख लेता तुम कहा और में कहा हु तुम्हारी इतनी हैसियत नहीं की तुम मेरा खर्चा भी उठा सको दोस्ती तक ठीक थी लेकिन उससे आगे कुछ नहीं हो सकता।

तब कृष्णा ने suman से जिद्द किया लेकिन सुमन नहीं मानी और उसे सुनाने लगी उसकी बेजत्ती भी कर दी। 

तब Krishna एक बात समझ गया अगर वो आज पैसो वाला होता तो सायद ऐसा नहीं होता, उस दिन से ही उसने कसम खा ली की में एक Successful इंसान बन के रहूँगा। 

पुरे 10 साल बीत गए थे इन 10 सालो में Krishna किसी से नहीं मिला न ही उसे किसी की खबर थी, फिर एक दिन Suman एक mall में गुमने गयी वहा उसकी नजर Krishna पर पड़ी और उसने कहा तुम krishna ही हो न। 

तब Krishna ने भी कहा अरे सुमन तुम यहाँ पे बहुत समय बाद तुम्हे देख रहा हु, सुमन ने कहा और तुम यहाँ कैसे Salesman हो क्या बता दो अगर जॉब की तलाश में भी हो तो भी बता दो मेरे पति यहाँ Manager है | महीने के 3 लाख Sellary है तुम्हे भी काम पे लगा देंगे।

कृष्णा है के बोलै अरे नहीं में तो बस ऐसे ही आ गया यहाँ देखने के लिए की क्या चल रहा है | आज यहाँ पर फिर अचानक से Suman का पति आ जाता है और सुमन से एक दम से कहती है | देखो ये मेरे Collage के दोस्त है और Krishna से कहा ये मेरे पति है। 

सुमन के पति ने कहा तुम जानती हो इन्हे शोक हो गया, सुमन ने पूछा ये क्या हो गया ऐसे हैरान क्यों हो रहे हो मेने कुछ गलत थोड़ी कहा है, सुमन का पति बोलै अरे ये हमारे मालिक है इस Mall के और ऐसे ही इनके पास 5 और mall है।

ये सुनकर Suman हैरान हो गयी फिर सुमन के पति ने कहा तुम sir के साथ पढ़ी हो तो उस लड़की को जानती होगी | जिसने sir के प्यार (Love) को भी नहीं समझा और सर को बुरा भला सुना दिया तब सुमन को खुद पर शर्मिंदगी महसूस हुयी। 

People Also Ask – FAQ

क्या प्यार में अमीरी और गरीबी देखा जाता है ?

मेरा मानना है की प्यार में अमीरी और गरीबी नहीं देखा जाता है अगर किसी से प्यार होता है तो बस हो जाता है चाहे वो व्यक्ति गरीब हो या अमीर।

ज़िन्दगी में सफलता को किस तरह से पाया जा सकता है?

हर व्यक्ति को एक बार ही ज़िन्दगी मिलती है, वो इस ज़िन्दगी में क्या करते है वो उन्हें खुद तय करना होता है। जो इंसान महेनत करता है और बिना रुके आगे बढ़ता रहता है वो सफल होता है और जो एक ही जगह पर घूमता है वो हमेशा के लिए वही पे अटक जाता है। तो आपको सही रास्ता चुनना होगा।

आशा करता हु आपको यह Motivational Poor boy and Rich Girl Story in Hindi पसंद आयी होगी। इस कहानी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे ताकि वो भी motivate हो सके।

Leave a Comment

Share on Social Media