99+ मेहनत शायरी इन हिंदी (New 2024)। Attitude दो लाइन
मेहनत शायरी इन हिंदी – ( Mehnat Shayari in Hindi ) अगर आप महेनत करते है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती है। आज मेहनत पर शायरी इन हिंदी लेकर आये है | जो आपके अंदर एक काम करने की जूनून जगा देगी। क्युकी ये सभी Mehnat के ऊपर लिखे गए Top और new Status शायरी है।
लोगो की ख्वाहिसे बहुत बड़ी है, पर काम करना नहीं चाहते और दुसरो के सामने नवाब बनना चाहते है। अगर दिल में आग लगेगी काम को लेकर तभी कुछ कर पाओगे। इसी लिए dosto आपके लिए बहुत ही भेत्रिन वाले मेहनत शायरी दो लाइन & 4 Line जो आपके अंदर एक काम करने की आग लगा देगी, आपको महेनत करने में मजबूर कर देगी।
क्युकी बिना महेनत किये आज कल कुछ भी नही मिलता है। इंसान को सफलता न मिलने तक इतनी मेहनत करनी चाहिए की उसे अपने सुख दुःख में किसी और के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े। इसी लिए तो हम आपके लिए कुछ खास मेहनत शायरी इन हिंदी ( Mehnat Shayari in Hindi ) लाये हैं। जो आपके जीवन में आगे बढ़ने में मदत करेगी।
किस वक्त का करे इंतजार हम, मेहनत से ही बनता है हर काम, संवर जाती है ये जिंदगी, फिर मिलता है आराम ही आराम ।।
जो चलता है उसी के पाँव में छाले पढ़ते है, क्युकी बिना संघर्ष किये चमक नहीं होतीं ।। जो जलता है तिल-तिल के, वही दिया जलकर रोशन करता है।।
दुनिया के सभी शौक पाले नही जाते, कांच के खिलौने को हवा में उछाले नही जाता, महेनत करने से जीत हो जाती है बहुत आसान, क्योंकि हर काम को तक़दीर के भरोसे कभी टाले नही जाते।।
अपनी इस मेहनत के दम पर हम, अपनी प्रतिभा को दिखा देंगे, भले ही कोई मंच ना दे हमको, हम मंच को ही अपना बना लेंगे ||
जो बुरा वक़्त बदलने की ख्वाहिश अपने दिल में पाल लेता हैं, अपनी मेहनत से वो एक दिन किस्मत की लकीरें भी बदल देता हैं।।
टूटने लगे है हौसले तो ये याद रखना दोस्त, बिना मेहनत किये तख्त-ताज नहीं मिलता, ढूंढ़ लेता हैं वो अंधेरों में अपनी मंजिल, क्योंकि जुगनू कभी भी रौशनी के मोहताज़ नहीं होता।।
हिम्मत और मेहनत शायरी
संघर्ष करने वाला व्यक्ति अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसी के साथ होती है, जिस-जिस पर भी ये जग हँसा है दोस्तों, आज उसी ने इतिहास को रचा है ||
पसीने की स्याही से जो लिखता है, अपने इन इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी भी कोरा नहीं होता।।
जो महेनत करता है उसे मिलेगा फल, आज नहीं तो मिलेगा उसे कल, है तुम में हिम्मत तो निकल और चल, तोड़दो अपनी साहस से इन चुनौतियों के दल दल।।
मेहनत के दिए तू जलाये जा, सफलता के परचम अपने लहराए जा, दुःख और सुख तो आते ही रहेंगे जीवन में, तू भी अपने जीवन को आगे बढ़ाए जा।।
दुनिया की हर एक चीज #ठोकर लगने से टूट जाती है, पर एक कामयाबी है जो ठोकर खाने के बाद मिलती है ।।
कई-कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता को पाने के लिए, क्युकी मेहनत का #फल इतनी आसानी से नही मिलता ।।
कुछ भी नहीं मिलता इस दुनिया में मेहनत के बिना, मेरा खुद का साया भी #धूप में आने के बाद मिला ।।
आशा करता हु Dosto आपको मेहनत शायरी इन हिंदी ( Mehnat Shayari in Hindi ) पसंद आई होगी । और साथ ही आपको भेत्रिन वाले हिम्मत और मेहनत शायरी के photos भी पसंद आये होंगे । आप इन्हे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।
और हमें जरूर बताये दोस्तों आपको कोनसी वाली मेहनत शायरी दो लाइन Status दो लाइन में पसंद आयी है। आप हमें निचे Commnets करके बता सकते है। इससे दोस्तों हमें और भी ज्यादा लिखने के लिए मोटिवेशन मिलता है।