99+ मेहनत शायरी इन हिंदी (New 2025)। Attitude दो लाइन

मेहनत शायरी इन हिंदी – ( Mehnat Shayari in Hindi ) अगर आप महेनत करते है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती है। आज मेहनत पर शायरी इन हिंदी लेकर आये है | जो आपके अंदर एक काम करने की जूनून जगा देगी। क्युकी ये सभी Mehnat के ऊपर लिखे गए Top और new Status शायरी है।

लोगो की ख्वाहिसे बहुत बड़ी है, पर काम करना नहीं चाहते और दुसरो के सामने नवाब बनना चाहते है। अगर दिल में आग लगेगी काम को लेकर तभी कुछ कर पाओगे। इसी लिए dosto आपके लिए बहुत ही भेत्रिन वाले मेहनत शायरी दो लाइन & 4 Line जो आपके अंदर एक काम करने की आग लगा देगी, आपको महेनत करने में मजबूर कर देगी।

क्युकी बिना महेनत किये आज कल कुछ भी नही मिलता है। इंसान को सफलता न मिलने तक इतनी मेहनत करनी चाहिए की उसे अपने सुख दुःख में किसी और के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े। इसी लिए तो हम आपके लिए कुछ खास मेहनत शायरी इन हिंदी ( Mehnat Shayari in Hindi ) लाये हैं। जो आपके जीवन में आगे बढ़ने में मदत करेगी।

Mehnat Shayari in Hindi images 2025

किस वक्त का करे इंतजार हम,
मेहनत से ही बनता है हर काम,
संवर जाती है ये जिंदगी,
फिर मिलता है आराम ही आराम ।।

जो चलता है उसी के पाँव में छाले पढ़ते है,
क्युकी बिना संघर्ष किये चमक नहीं होतीं ।।
जो जलता है तिल-तिल के,
वही दिया जलकर रोशन करता है।।

new Mehnat Shayari in Hindi images 2025

दुनिया के सभी शौक पाले नही जाते,
कांच के खिलौने को हवा में उछाले नही जाता,
महेनत करने से जीत हो जाती है बहुत आसान,
क्योंकि हर काम को तक़दीर के भरोसे कभी टाले नही जाते।।

अपनी इस मेहनत के दम पर हम,
अपनी प्रतिभा को दिखा देंगे,
भले ही कोई मंच ना दे हमको,
हम मंच को ही अपना बना लेंगे ||

new Mehnat Shayari in Hindi photos 2025

जो बुरा वक़्त बदलने की
ख्वाहिश अपने दिल में पाल लेता हैं,
अपनी मेहनत से वो एक दिन
किस्मत की लकीरें भी बदल देता हैं।।

टूटने लगे है हौसले तो ये याद रखना दोस्त,
बिना मेहनत किये तख्त-ताज नहीं मिलता,
ढूंढ़ लेता हैं वो अंधेरों में अपनी मंजिल,
क्योंकि जुगनू कभी भी रौशनी के मोहताज़ नहीं होता।।

हिम्मत और मेहनत शायरी

Mehnat Shayari in Hindi hd photos 2025

संघर्ष करने वाला व्यक्ति अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसी के साथ होती है,
जिस-जिस पर भी ये जग हँसा है दोस्तों,
आज उसी ने इतिहास को रचा है ||

पसीने की स्याही से जो लिखता है,
अपने इन इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी भी कोरा नहीं होता।।

Mehnat motivational Shayari in Hindi new hd photos 2025

जो महेनत करता है उसे मिलेगा फल,
आज नहीं तो मिलेगा उसे कल,
है तुम में हिम्मत तो निकल और चल,
तोड़दो अपनी साहस से इन चुनौतियों के दल दल।।

मेहनत के दिए तू जलाये जा,
सफलता के परचम अपने लहराए जा,
दुःख और सुख तो आते ही रहेंगे जीवन में,
तू भी अपने जीवन को आगे बढ़ाए जा।।

थाम ले तू बिजली बादल की,
और थाम ले आने वाले तूफान को ,
मेहनत की तू अपनी शक्ति से,
पूरे करले अपने अरमान।।

Mehnat shayari in hindi attitude

Mehnat motivational Shayari in Hindi hd photos 2025

सबको मौका देती हे ये किस्मत लेकिन,
महेनत सबको एक दिन चौका देती है,
इसलिए दोस्तों महेनत करते रहो कामयाबी,
एक दिन जरूर मिलेंगी।।

हर एक काम सफल होता है मेहनत करने से,
भीड़ भरी इस संसार में नाम
उच्चा हो जाता है ।।

Mehnat par Shayari in Hindi hd photos 2025

तेरी मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी,
आज की यह कड़ी मेहनत,
देखना कल को खुशियों की बारात लाएगी ।।

उसे अपनी मेहनत पर हमें इतना भरोसा था,
की उसकी किस्मत को खुद से ज्यादा,
उस पर ही भरोसा था ।।

सफलता मेहनत शायरी

Mehnat par Shayari in Hindi Images 2025

चलता रहूंगा पथ पर कभी न हार मानूँगा,
देखना एक दिन मुझे मंजिल मिलेगी,
या में मुसाफिर बन जाऊंगा ||

पा लोगे तुम भी एक दिन अपनी जिंदगी में कामियाबी,
अगर आज से ही तुम आलस,
को त्याग कर लोगे मेहनत से यारी ।।

Mehnat Shayari in Hindi 2 Line Best Hd Images

कुछ मत सोचो दोस्त,
बस अपने खाबों पर काम करते रहो,
मंजिल एक दिन खुद ब खुद मिल जाएगी ।।

आज हम अपनी जुबां से अपनी मेहनत का,
जिक्र नहीं करते क्युकी एक दिन,
हमारी महेनत का जिक्र सबकी जुबां पर होगा !!

new Mehnat Shayari in Hindi 2 Line Hd Images

इतनी ख़ामोशी से करो महेनत की,
तुम्हारी किस्मत भी एक दिन साथ देने पर,
मजबूर हो जाये ।।

मेहनत शायरी दो लाइन

Mehnat Shayari in Hindi 2 Line Hd photos

खुद को कभी भी इतना #कमजोर मत होने देना ,
की तुम्हे किसी के एहसान के तले दबना पड़े ||

अगर आज अपनी कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,
तो देखना बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा तुम्हारी कमाई होगी ।।

motivational Mehnat Shayari in Hindi 2 Line Hd photos

अगर मंजिल मुक़द्दर से मिल जाती तो दुनिया में,
आज एक भी सिकंदर नहीं होता ।।

जितनी कशिश करने में उसे चाहा था,
सालों के बाद उससे ज्यादा तो मेहनत उसे छोड़ने में लगी ।।

फरिश्ते से बढ़ कर छोटा है इंसान बनना,
मगर इस में लगती है मेहनत जी-जान से ज्यादा ।।

mehnat shayari in hindi 2025

motivational Mehnat Shayari in Hindi 2 Line Hd images

इंसान तो लोमडी के साथ नहीं रहता फिर भी वो शातिर है,
इंसान शेर के साथ नहीं रहता फिर भी वो क्रूर है ।।

अगर मेहनत करते हो तो करो दिलो जान से,
कौन रोकेगा तुम्हें आसमान में उड़ने से ।।

मेहनत और #सब्र का तेल डालने से,
सफलता का जंग लगा #दरवाज़ा भी खुल जाता है ||

motivational Mehnat Shayari in Hindi shangarsh Hd images

सफलता कभी भी #Shortcut से नहीं मिलती,
इसके लिए कड़ी मेहनत की #आवश्यकता होती है ||

जीवन की सबसे बड़ी #ख़ुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि तुम #नहीं कर सकते ||

मेहनत शायरी इन हिंदी दो लाइन

Zoonun Mehnat Shayari in Hindi shangarsh Hd images

दुनिया में कोई काम #असंभव नहीं होता,
बस हौसला और #मेहनत की जरुरत है ||

अगर तुम तैयार हो #मेहनत का पसीना बहाने के लिए,
फिर मंज़िल खुद ही #मेहनत करेगी तुम्हे पाने के लिए ||

जिस तरह #अँधेरे के आगे सवेरा होता है,
उसी तरह संघर्ष के आगे हमेशा #सफलता होती है ||

सारे सफल लोगों का #इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं,
मेहनत न करने की नसीहत किसी #किताब में न लिखी थी ||

saflta Mehnat Shayari in Hindi Hd images

किस्मत #लकीरों में नहीं लिखी होती
बल्कि मेहनत कर इसे #लिखना पड़ता है ||

हर नामुमकिन भी #मुमकिन हो जायेगा
जब तू #आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा ||

जो पसीने की #स्याही से लिखता है, अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के #पन्ने कभी भी कोरे नहीं होता।।

तक़दीर को भी बदलना एक दिन सिख जाओगे
जब तुम किस्मत को नहीं अपनी #मेहनत को जीवन में अपनाओगे ||

mehnat shayari in hindi 2 line

saflta Mehnat Shayari in Hindi images

अपने काम को एक #रहस्य ही रहने दो,
लोगो को काम का #नतीजा दिखाओ ||

नही है भरोसा #किस्मत पर मुझे,
अब मंजिल पानी है तो सिर्फ #मेहनत और लगन से ||

saflta Mehnat Shayari in Hindi Photos 2025

हालत कैसी भी हो, जो उससे #लड़ता है,
एक दिन वही #मंज़िल पर पहुँचता है ||

मेहनत करने के 2 #फायदे होते है,
एक तो नींद अच्छी तरह से आती है, दूसरा #सपने पूरे होते है ||

बहुत मेहनत लगती है बड़ा मकाम हासिल करने में,
पर जब बनता है तो मालिक भी, आप ही होते हो ।।

दुनिया की हर एक चीज #ठोकर लगने से टूट जाती है,
पर एक कामयाबी है जो ठोकर खाने के बाद मिलती है ।।

कई-कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता को पाने के लिए,
क्युकी मेहनत का #फल इतनी आसानी से नही मिलता ।।

कुछ भी नहीं मिलता इस दुनिया में मेहनत के बिना,
मेरा खुद का साया भी #धूप में आने के बाद मिला ।।

आशा करता हु Dosto आपको मेहनत शायरी इन हिंदी ( Mehnat Shayari in Hindi ) पसंद आई होगी । और साथ ही आपको भेत्रिन वाले हिम्मत और मेहनत शायरी के photos भी पसंद आये होंगे । आप इन्हे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।

और हमें जरूर बताये दोस्तों आपको कोनसी वाली मेहनत शायरी दो लाइन Status दो लाइन में पसंद आयी है। आप हमें निचे Commnets करके बता सकते है। इससे दोस्तों हमें और भी ज्यादा लिखने के लिए मोटिवेशन मिलता है।

Leave a Comment

Share on Social Media