जिंदगी तो सफर का सील-सिला है कोइ मिल गया तो कोइ बिछड़ गया, जिन्हे माँगा था दिन रात दुआ मे, वो बिन मांगे किसी और को मिल गया है !!🥺
अगर सामने️ हो मंजिल तो कदम पीछे मत करना जो दिल ️में हो वो #ख्वाब मत तोडना, हर कदम-कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको सिर्फ #सितारे छूने के लिए कभी जमीन मत छोड़ना !!🙁
प्यार ने ही प्यार को दूर से देखा प्यार ही प्यार को पास लाया, प्यार भी प्यार में बस गया मगर अफ़सोस प्यार ही प्यार को कभी समझ न पाया !!🥰
कितनी अजीब सी बात है ना हम तो कभी मिल ना सके, लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे आँसू 🥹 हमेशा मिलते रहे !!
माना की तेरे शहर में ग़रीब कम हैं, अगर तेरी वफ़ा☹️ बिकी तो पहले ख़रीददार हम है !!
तुझे खबर तक ना होगी अपनी #कीमत की, तुझे पाकर सबसे #अमीर अब हम है !!❣️
हार्ट टचिंग लव स्टोरी शायरी
अमीर तो हम भी बहुत थे पर #दौलत सिर्फ दिल❤️ था, खर्च भी बहुत किया पर दुनिया मे गिनती सिर्फ #नोटों था !!
नीयत बदल गई कभी उल्फत बदल गई जब से खुदगर्ज़ हुए तो फिर #सीरत बदल गई, कुछ लोग अपना #कसूर दूसरों पर डाल कर !!💞
सोचते हैं उनकी #हकीक़त बदल गई। तेरे प्यार का ये कितना #खूबसूरत एहसास है अब तो मुझे लगने लगा है, तू मेरे दिल❣️ के बहुत पास है !!
रिवाज तो यही है दुनिया का मिलना और बिछड़ जाना, पर ना जाने तुम से ये कैसा रिश्ता है हमारा ना मिलती हो तुम ना बिछड़ती हो !!☹️
New Heart Touching Shayari लव स्टोरी
चुपके से आकर इस दिल में बस जाते हो सांसों में #खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ इस कदर चला है इश्क का जादू सोते-जागते तुम अब तुम ही नज़र आते हो !! 🥰
कभी हमें हसाता है ये प्यार, तो कभी हमें रुलाता है ये प्यार, तुम चाहो या न चाहो पर तुम्हारे होने का, ये एहसास दिलाता है ये प्यार !!💞
चाहे लाखों शिकवे हो तुमसे चाहे कितनी लम्बी दूरिया हो तुमसे , बस तुम्हारी एक झलक और हंसी सब भुलाने पे मजबूर कर देती है !!
सदा दूर रहो तुम गम की #परछाइयों से कभी सामना ना हो तुम्हारा तन्हाइयों से, हर ख्वाब और अरमान पूरा हो तुम्हारे, यही दुआ है दिल❤️ की #गहराईयों से !!.
Heart Touching shayari love ❤❤❤
बहुत चहेरे है इस दुनिया में हम तो बस एक ही चहेरे पे मरते है, हमसे न छुपाया करो तुम इस चेहरे को हम तो इसे देख के ही जिया करते है !!
सांस लेने पर भी तेरी याद आती है हर सांस में तेरी ही खुशबू बस जाती है, कैसे कहूँ मैं सांस से अभी ज़िंदा हूँ मैं क्यों हर सांस से पहले तेरी याद आती है !! 🥹
कोमल है गुलाब 🌹 तो गुल हो तुम और उसमें बसने वाले कांटे हैं हम हर उम्र तेरी #हिफाज़त करेंगे मेरी सारी खुशियाँ तेरे, और तेरे सारे गम मेरे !!
कितना अजीब अपनी #ज़िन्दगी का सफर निकला सारे जहाँ का दर्द🙁 अपना #मुक़द्दर निकला जिसके नाम अपनी #ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया पर अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!
किसी से #मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे उन पर #ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे वफां इतनी हो की कभी #बेवफाई ना रहे और उनके लिए दुआ इतनी करना की कभी #जुदाई ना रहे !!
चले गए है दूर कुछ पल के लिए ही मगर #करीब है हर पल के लिए रहना कैसे भुलाएंगे आपको #इक पल के लिए जब हो चूका है प्यार💞 #उम्र भर के लिए !!
हार्ट टचिंग Love लाइन्स इन हिंदी
दिल उनके लिए ही #मचलता है ठोकर खाता है और फिर संभलता है किसी ने इस #कदर कर लिया है दिल पर कब्जा दिल तो मेरा है पर उनके लिए #धडकता है !!❣️
हर एक दुआ #कबूल नहीं होती हर एक #आरज़ू पूरी नहीं होती जिनके दिल में तुम्हारे जैसे लोग रहते हैं उनको धड़कन की भी जरुरी नहीं होती !!🫤
मेरे इस चेहरे की #हंसी हो तुम मेरे दिल की हर एक #ख़ुशी हो तुम धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए वो मेरी #जान हो तुम !!🥰
तेरी एक आहट से ही मेरे चेहरे पर #मुस्कान आ जाती हैं तेरे होने का #अहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं, ये सुंदर सा गुलाब तेरी ही यादों का एक हिस्सा हैं जिन्हें देख फिर से वो #खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!
तुम हकीकत नहीं हसरत हो हमारी जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो हमारी क्यों देखती हो शीशा तुम क्युकी खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम !!😳
जिंदगी में किसी का साथ होना ही काफी है हाथों में किसी का हाथ होना ही काफी है, तुम दूर हो या पास हमें फर्क नहीं पड़ता तुम्हारे प्यार का एक एहसास 🥰ही काफी है !!
तुमको पा कर अब हम खोना नहीं चाहते इतना खुश होकर हम अब रोना नहीं चाहते, यह आलम है हमारा आपके दूर जाने का आँखों में नींद है मगर हम सोना नहीं चाहते !!🥺
Emotional Heart Touching Shayari
हम से बचकर तुम जाओगे कैसे अपने दिल से हमें अब निकालोगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो तुम्हारे सांसों में बसते हैं खुद की सांसों को अब रोक पाओगे कैसे !!😟