Haseeb Khan Success Story In Hindi – सफलता की कहानी

Haseeb Khan Success Story In Hindi – Success Story आज के इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा। कैसे इन्होने अपने जीवन में एक Success Youtuber की पद हासिल की क्या किया की आज ये एक सफल इंसान बने है।

क्या आपको पता है एक गांव में रहने वाला लड़का इतना बड़ा कॉमेडियन कैसे बन गया? आज हम आपको बताते है हसीब खान के Life से जुड़ी कुछ उनकी struggle से सफलता की कहानी को ।

Haseeb-Khan-Success-Story-In-Hindi
Haseeb-Khan-Success-Story-In-Hindi

हसीब खान का जन्म 9 फरवरी 1990 को एक मिडिल परिवार भोपाल के मध्यप्रदेश में हुआ था। हसीब खान एक मुस्लिम परिवार से है, इनके father एक दरजी का Shop चलाते थे, और उनकी माता जी एक हाउस वाइफ थी।

हसीब खान की पढाई भोपाल के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी, ये बचपन से ही पढ़ने में काफी माहिर थे, पहले से ही हसीब खान हर Class में सबसे पहले आते थे। यही कारण था कि वो School में 12th Class में एक टॉपर रहे।

फिर हसीब खान आगे और पढ़ने के लिए घर से दूर ग्वालियर चले गए, और वहा उन्होंने कॉलेज TIT में अपना admission लिया, और वही से हसीब खान ने इंजीनियरिंग भी कि लेकिन इंजीनियरिंग करने के दौरान ही उन्होंने फाइनल ईयर में ही छोड़ दिया।

और फिर से उन्होंने एक बार और ग्वालियर के TIT कॉलेज में एडमिशन लिया।  लेकिन यहाँ भी उनका मन पढ़ाई में नहीं लगा और फिर से इंजीनियरिंग कि पढाई छोड़ दी।

हसीब खान सफलता की कहानी

जब उन्होंने इंजीनियरिंग कि पढाई छोड़ी तब उन्होंने उन्होंने Dancer बनने का सोचा, पर कुछ समय के बाद जब डांस सिख लिया तब उनका मन डांस में भी नहीं लगने लगा। और फिर उन्होंने सोचा कि अब सिंगर बनने के लिए भी Try किया जाये। और जब किया तो इसमें भी उनका मन नहीं लगा।

फिर कुछ समय बाद हसीब खान ने CBSC Board के English टीचर के रूप में काम किया, फिर कुछ महीने पढ़ने के बाद ये टीचर की नौकरी भी छोड़ दी और फिर हसीब खान ने Youtube पर एक चैनल बनाया जिसमे उन्होंने English पढ़ना शुरू कर दिया।

इस तरह हसीब खान ने बहुत सरे काम किये लेकिन उन्हें अहसास हुवा कि ये सब काम करने के लिए वो नहीं बने है।  उन्हें तो कुछ अलग करना है जो सबसे हैट के हो। 

हसीब खान को स्टेज पे परफॉरमेंस करना काफी अच्छा लगता था, फिर 2018 में ये सोचा कि स्टेज परफॉरमेंस के लिए मुझे तो अभी Singing ही नहीं आती तो मैं अब क्या करूँ ? लेकिन हसीब खान को थोड़ी बहुत कॉमेडी करना आता था और यह सोचा क्यों ना इसी को स्टेज पर कर लिया जाये। और फिर हसीब खान ने कॉमेडी करना सुरु कर दिया।

फिर हसीब खान ने Comedy का कार्यक्रम में भाग लेना शुरू कर किया, और फिर क्या लोगो को उनकी कॉमेडी बहुत ही ज्यादा पसंद आने लग गयी। और फिर वो इसी comedy को पूरा समयकरने लगे और लोगो को हँसाने और उनका मनोरंजन करने लगे और अब ये उनके जीवन का एक मुख्य उद्देश्य बन गया।

फिर कुछ समय बाद ही हसीब खान ने  “मैं कराची से हूँ” Standup Comedy Show को अपने Youtube चैनल पर भी Upload कर दिया। Camedy Video होने के कारण हसीब खान रातो रात Viral वायरल हो गए, केवल 3 वीक में इस Video पर 3 मिलियन व्यूज आ गए। और इस समय देखा जाये तो इस वीडियो पर करीब 8 मिलियन व्यूज आये है।

इस सफलता के बाद हसीब खान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। और इनके Youtube चैनल पर 750k से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है, और वही इनके Instagram पर 171k से भी अधिक फॉलोवर बने है ।

आज के समय में हसीब खान भारत में तेजी से सबसे ज्यादा पसंद करे जाने वाले स्टैंडअप कमेडियन के रूप बन गए है। और इसी तरह से इनके चाहने वाले बढ़ते जा रहे है। 

अगर बात करे इनके personal  Life कि तो ये अभी भी Single है, और आगे इन्हे बढ़ा मकाम हासिल करना है। 

हसीब खान टॉपर होने के बाद भी उनहोंने अपने जीवन में कॉमेडी को चुना अगर हसीब खान भी चाहते तो इंजीनियरिंग पूरा करके अच्छा खासा Job ले सकते थे। लेकिन उनका मन पढाई में लगा ही नहीं इसलिए उनहोंने इंजीनियरिंग छोड़ दिया अगर उस समय ऐसा नहीं करते तो आज वो सफल इंसान नहीं बन पाते। 

आशा करता हु आपको Haseeb Khan Success Story In Hindi हसीब खान सफलता की कहानी पसंद आयी होगी और आपने भी अपने life में कुछ करने का सोच लिया होगा। ऐसे ही आपको भी सफल होना है और महेनत करना है। दोस्तों पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

Share on Social Media