गर्लफ्रेंड ब्रेकअप करना चाहती है – इंसान को प्यार जितना ही अंदर से ख़ुशी देता है उतना ही Breakup करने पे दर्द भी देता है, और ये ब्रेकअप का दर्द जितना लड़किया को होता है उससे ज्यादा लड़को को होता है। क्युकी लड़के भहर से अपने दर्द को इतना दिखा नहीं सकते पर अंदर से Breakup होने के बाद वो टूट जाते है।
इस लिए पहले से ही जान लो आपकी Girlfriend आपसे Breakup करना चाहती है उसके बर्ताव के बारे में जब आप समझ जायँगे तो आप अपने आपको मन और दिल से पहले से ही तैयार कर सकते हैं । आज के इस Post में हम आपके लिए Girlfriend कब और कैसे Breakup करती है |
और उसके ब्रेकअप करने के क्या संकेत है। और इससे कैसे बचा जाए कैसे इसे ठीक किया जाए अपने relationship को कैसे बचाया जाए सब आपको इस Post में पढ़ने को मिल जायेगा।
गर्लफ्रेंड ब्रेकअप करना चाहती है
Topic सूची :-
- कैसे पता करे की गर्लफ्रेंड ब्रेकअप करना चाहती है – Signs Your Girlfriend Wants To Break Up With You In Hindi
- रिलेशनशिप को ब्रेकअप से बचाने का तरीका – Best Protect the Relationship from Breakup in Hindi
- कैसे जानें गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप करना चाहती है – Signs Your Girlfriend Wants To Break Up With You In Hindi
- आपकी गर्लफ्रेंड ने आपसे ब्रेकअप क्यों कर लिया – why did your girlfriend break up with you
- ब्रेकअप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को वापस कैसे पाएं – how to get your girlfriend back after a breakup
- जब आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप कर ले तो क्या करें? – what to do when your girlfriend breakup with you
Breakup होने से पहले लड़किया कुछ संकेत देती है, जो उनके पहले बर्ताव से अलग होते है। तो आपको पहले ही इन संकेतो को समझ लेना चाहिए। आज के Post में आपको आगे बता रहे है, वो कोनसे संकेत है जो आपकी GF ब्रेकअप होने से पहले दे रही है।
तो फिर शुरू करते है, गर्लफ्रेंड ब्रेकअप करना चाहती है तो क्या संकेत देती है :-
1. जब आपकी बातचीत कम होने लगे
अगर गर्लफ्रेंड आपसे बाते कम कर रही है तो ये सबसे पहला संकेत है, क्युकी पहले आपकी गर्लफ्रेंड बिना आपके कॉल किये आपके मैसेज किये खुद करती थी, और हर समय आपसे बाते करती थी |
लेकिन अब बहुत कम करती है, जब भी आप करते हो तो कॉल नहीं उठती है | कुछ भने बना देती है या मैसेज का कोई Reply तक नहीं देती है। ऐसे में हो सकता है आपकी Girlfriend आपसे breakup करना चाहती है ।
ये पढ़े – लड़की इग्नोर करे तो क्या करना चाहिए
2. Girlfriend का आपके साथ घुमने न जाने पर
पहले आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ बिना कुछ कहे घुमने जाती थी, और आपकी हर एक plan में शामिल हो जाती थी। और अब वह जाने से कतराती है तो यह आपके लिए एक संकेत हो सकता है।
पहले आपकी girlfriend को घुमने का शोक था लेकिन अब एकदम से मन कर देती है और आपके साथ नहीं जाना चाहती है। ऐसे में वह आपसे थोड़ा दुरी बनाये रखना चाहती है।
3. जब Girlfriend छोटी छोटी सी बातो पे लड़ाई करे
सभी के जीवन में छोटे छोटे लड़ाईया अक्सर होती रहती है, लेकिन लड़ाईया अगर बढ़ जाती है तो यह एक चिंता की बात हो सकती है। क्युकी लड़किया Breakup करने से पहले लड़के के साथ हर एक बात पे लड़ने लगती है। यह भी हो सकता है |
की वो तुम्हारी हर एक बात को काट कर उसका Issue बना दे, तुमसे लड़ने के बहाना ढूढ़ कर तुमसे लड़ाई करने लगे, जैसे की जब पहले तुम कभी देर से घर आते थे, और वह कुछ नहीं बोलती थी लेकिन अब तुम्हारे लेट आने पर तुमसे लड़ाई करने लगे। ऐसा रोज होने की वजह से भी Breakup के आसार काफी बढ़ जाते है।
4. जब आपमें कमिया खोजने लगे
एक समय था आपकी girlfriend आपसे प्यार करती थी बिना आपके रंगरूप को देखे बगैर, लेकिन जब दूर जाना हो तो वह उस चीज में कमिया निकलती है | जिस चीज को वह प्यार करती थी, पहले आपके जिस चीज से प्यार था |
अब उसी में कमीना निकल कर आपको तने मरने लगे और आपकी तुलना दूसरे लोगो से करने लगे, तो यह एक संकेत है की आपकी girlfriend आपसे अब दूर जाना चाहती है ।
5. अपने Social media से आपको दूर रखे
जो हमसे प्यार करता है, वह यह भी समझता है की उनके परिवार और दोस्तों के साथ भी हमारे रिस्ते अच्छे बने रहे, वह इस बात को अच्छे से समझते है। अपने प्यार को अपने दोस्तों के साथ और परिवार वालो के साथ मिलाने के लिए खुश होते है, लेकिन यही पर जब प्यार में खटास होती है |
तो वो ये कोशिश करते है की ये हमारे दोस्तों और परिवार वालो से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा। ऐसे में आपकी गर्लफ्रेंड अगर पहले आपको मिलती थी और अब दूर रखती है तो समझ जाना यह एक संकेत है जो कि आपकी Girlfriend आपसे दूर जाना चाहती है।
6 . आपसे बाते छुपाना और झूट बोलना
अगर रिश्ते में झूट आ जाये तो वह रिश्ता बहुत कमजोर होने लगता है, अक्सर इंसान तभी झूट बोलता है जब सामने वाले पर बिलकुल भी विश्वास न हो या उस व्यक्ति को अपने ज़िंदगी में और ज्यादा आने नहीं देना हो। आपकी Girlfriend आपसे हर एक बात आपके साथ शेयर करती थी |
अचानक ही वह आपसे बाते छुपाने लगे या फिर आपसे हर बात पर झूट बोलने लगे ऐसे में हो सकता है वह आपसे इस बार breakup करना चाहे या आपसे बहुत दूर जाना चाहती हो।
ये पढ़े – अकेले रहने के फायदे और नुकसान
7 . साथ में समय न बिताना
पहले आपकी Girlfriend हर समय आपके साथ ही रहती थी चाहे बात करने पे हो या घुमने जाने पे या कही मिलना हो वह एक ही आवाज में आ जाती थी और साथ में समय बिताती थी, फिर अचानक ही जब आपके बुलाने पर वह लेट से आये और अपने दोस्तों को साथ लेकर आ जाये और यह भी हो सकता है |
कि वह आपके साथ अब समय बिताना नहीं चाहती हो। इस तरह से आपकी गर्लफ्रेंड अगर ऐसा करे तो यह भी एक संकेत है कि वह अब आपके साथ गर्लफ्रेंड ब्रेकअप करना चाहती है।
8 . आपको गुस्सा दिलाने और उकसाने कि कोशिश करे
जब आपकी girlfriend आपके साथ Breakup करना चाहती है तो यह एक Reason हो सकता है, कि वह आपको हर बात पर उकसाना चाहती हो या गुस्सा दिलाना चाहती हो। ऐसे में वह जानबूझ कर ऐसे काम कर रही हो, इस तरह से आपके मन करने पर वह फिर नाराज हो जाएगी |
या आपसे लड़ाई करने लगेगी, और बहाने बनाने लगेगी कि तुम अब मेरी बात नहीं मानते। जो लगती आपने कि ही नहीं है उसकी जिम्मेदार भी तुम्हे ही ठेरायेगी यह भी एक कारण है कि आपकी Girlfriend आपसे Breakup करना चाहती है।
9 . अब आपको पहले जैसा अहमियत नहीं देती
कई लड़की हमसे प्यार करती है या हम किसी लड़की से प्यार करते है | तो एक दुसरो को ओरो से ज्यादा अहमियत देते है, अगर आपकी GL का मन आपसे भरने लग गया है | तो इस तरह हो सकता है, कि वह अब आपको कम अहमियत देना शुरू कर दे।
जैसे कि मान लो अगर आप girlfriend को बुला रहे है बार बार कॉल करके कह रहे है एक बार मिल लो और आपकी Girlfriend आपसे ना मिलने के बहुत बहाने बना रही हो और अपने दोस्तों के बुलाने पर बिना देरी किये चली जाती हो तो ऐसे में वो आपसे BreakUp करना चाहती है।
10 . आपके लिए उसके दिल में इज़्ज़त कम हो जाना
किसी भी प्यार भरे रिश्ते में मान और सम्मान का होना बहुत जरुरी होता है, क्युकी बिना मान सम्मान का कई रिश्ता पूरा नहीं होता। कुछ इसी तरह से GF और BF के रिश्ते में भी होता है, ऐसे में आप दोनों के बिच आपकी girlfriend आपकी इज़्ज़त न करने लगे |
और आपसे लड़ने झगङे लगे या दुसरो के सामने आपको बाते सुनाने लगे तो इसका सीधा सा मतलब है | कि अब आपकी Girlfriend हो सकता है, आपसे Breakup करना चाहती है।
अब आगे है कुछ खास Tips है :-
ये पढ़े अपने रिश्ते को ब्रेकअप से कैसे बचाये इसके लिए कुछ भेत्रिन टिप्स दिए है।
- रिलेशनशिप को ब्रेकअप से बचाने के टिप्स – Best Tips Protect the Relationship from Breakup in Hindi
- रिलेशनशिप को ब्रेकअप से बचाने के तरीके – Ways to save relationship from breakup In Hindi
ये भी पढ़े – ये 3 सीख जीवन बदल सकती है
कई भी व्यक्ति अपने प्यार को कभी खोना नहीं चाहता है, चाहे उनके बिच में कितना भी झगड़ा क्यों न हो रहा हो। अगर आपके Girlfriend या wife या Boyfriend में बदलाव आ रहे है |
जो हमने ऊपर के Topic में बता है, उनमे से कई भी तो आप अपने रिलेशनशिप Relationship को बचने के लिए ये Tips अपने Life में जरूर Apply करे। Relationship को बचने के तरीके निचे दिए है।
1. अगर आप चाहते है कि आपका Relationship बचा रहे तो, सबसे पहले अपनी Girlfriend या wife को प्राथमिकता देना अभी से शुरू कर दे इससे आपकी Girlfriend या Wife को लगेगा कि आप उन्हें प्राथमिकता दे रहे है और वो Breakup करना Cancel कर दे।
2. सबसे बढ़ी कीमती चीज है समय अगर आप चाहते है, कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे Breakup न करे तो उसे आप सबसे पहले समय देना शुरू कर दे | इससे आपकी समस्या भी कम हो जाएगी और गर्लफ्रेंड को लगेगा कि आप उसको समय दे रहे है इससे वो Break-up नहीं करेगी ।
3. बड़े लोग कहते है, कि झुकने में कई issue नहीं है अगर आपकी girlfriend से लड़ाई हो जाये तो, आप उनसे माफ़ी मांग ले और प्यार से बात करे इससे आपका रिश्ता बचा रहेगा, और आपके बीच में दूरिया कम हो जाएगी।
4. लड़के अपने दिल कि बात कभी खुल कर नहीं बता पाते है, अगर आप चाहते है। कि आपकी girlfriend आपसे ब्रेकअप न करे तो उसे अपने दिल कि बात उसके साथ शेयर करे आप उसे कितना चाहते है उसे बताये, इससे आपकी girlfriend का प्यार आपके लिए और बनेगा।
5. इंसान को अगर गुस्सा आता है तो वह एक विनाश का कारण बन जाता है, और जहा पर गुस्सा होता है वह पर प्यार कम होता है।
और रिस्ता टूटने का दर होता है, इसी लिए हो सके तो आप कभी अपने Girlfriend पे गुस्सा न करे हमेशा शांत रहे। अगर आप शांत नहीं रहेंगे तो आपका रिस्ता टूट एकता है, तो आप हमेशा शांत रह कर ही बात करे।
6. अगर girlfriend कि कोइ शिखायते है, तो सबसे पहले आप उन्हें सुने बीच में न बोलो सबसे पहले उनकी नाराजगी को दूर करे। उनसे अच्छे से बात करे और समझे वो आपसे क्या चाहती है।
7. अगर आपके सब कुछ करने के बाद भी आपकी girlfriend आपसे Breakup करना चाहती है तो अब उनके निर्णय का आप सम्मान करे। और गुस्से में उन्हें कुछ गलत न बोले और न ही कुछ गलत कदम नाउठाये इसकी वजह से आप उनके नजरो में गिर जायँगे।
हम सभी को पता है अगर गर्लफ्रेंड ब्रेकअप करना चाहती है। या Girlfriend Breakup करती है, तो उस समय बहुत ही दर्द होता है। ऐसा लगता है जैसा दुनिया में हम रहे ही न लेकिन आप उस दर्द को पहले ही ख़तम कर सकते है।
जो तरीके आपको हमने बताया है उसे अच्छे से पढ़ कर और अपने जीवन में Apply करके जब भी आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो, या बात न करे तो आप ये सभी तरीके आजमाए और अपना रिश्ता अच्छा बनाये।
People Also Ask – FAQ
Girlfriend Breakup कब करती है ?
दोस्तों जब आपका प्यार काम होता है चाहे किसी चीज को लेकर क्यों न हो आपकी मज़बूरी का कारन भी क्यों न हो उस समय वो समझेगी नहीं और आप उन्हें समय ही नहीं दे प् रहे है या आप उनकी कोई बात समझ नहीं रहे है बहुत सी वजह है। जिसके कारन girlfriend breakup करती है।
Girlfriend breakup न करे तो कैसे मनाये ?
आप चाहते है की आपकी GL breakup न करे तो आप उन्हें समय दे उनके साथ गुमने जाए। उनकी बातो में है मिलाये उन्हें जो पसंद है वो करने दे तो हो सकता है उन्हें तुम फिरसे अच्छे लगने लगो और Breakup Cancel करदे।
सबसे अच्छा पोस्ट Girlfriend breakup न करे या कब करती है कहा पढ़े ?
इस बारे में सबसे अच्छी साईट Successpeoplestory है जहा पे पुरे बिस्तर से बताया है। और कैसे ठीक करना है वो ही समझाया है।
आशा करता हु दोस्तों आपको यह गर्लफ्रेंड ब्रेकअप करना चाहती है। और रिलेशनशिप को ब्रेकअप से बचाने के तरीके पसनद आया होगा। और आप अपने जीवन में जब भी प्यार करे उसपे Apply करंगे तो दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी यह शेयर करे।
-ये भी पढ़े – जीवन के रहस्यों का खुलासा
-ये भी पढ़े – बहेत्रिन मतलबी परिवार कोट्स
-ये भी पढ़े – बहेत्रिन दमदार डायलॉग शायरी 2023
-ये भी पढ़े – सफलता पर मोटीवेशनल भाषण