The Lion And The Cow Story In Hindi -पंचतंत्र की कहानियां-गाय और शेर

The Lion And The Cow Story In Hindi – आपको आज हम पंचतंत्र की कहानी ( Panchatantra ki kahani ) बता रहे है, जो बच्चों को और बड़ो को भी बहुत पसंद आ रही है, साथ ही आपको पंचतंत्र की कहानी से बहुत कुछ सिखने को भी मिल रहा है।

आज के समय में ये पंचतंत्र की कहानी बहुत ज्यादा Famous है, ऐसे ही आज का The Lion And The Cow Story In Hindi भी उन Famous कहानी में से एक है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा।

अगर आप अपने बच्चों को यह कहानी सुनते है तो उन्हें इस कहानी से सिखने को काफी कुछ मिलेगा और उन्हें यह बहुत ज्यादा पसंद भी आएगा। तो अब शुरू करते है।

The-Lion-And-The-Cow-Story-In-Hindi
The-Lion-And-The-Cow-Story-In-Hindi

एक पहाड़ी के पीछे राजगढ़ नाम का गांव था, उस पहाड़ी पे काफी अच्छी हरी खास हुवा करती और गांव के जानवर उसी पहाड़ी पे जाया करते थे, और शाम होते समय घर को वापस आ जाया करते। 

हर दिन की तरह ही सीता नाम की एक गाय उसी पहाड़ी पे अपने दोस्तों के साथ उसी पहाड़ी पे ख़ास खाने गयी हुयी थी |

सीता इतनी मगन हो गयी हरी ख़ास खाने में की उसे पता ही नहीं चला की कब वो एक शेर की गुफा में चली गयी।

शेर अपनी गुफा में आराम से सो रहा था, उसने कुछ दिनों से कुछ खाया भी नहीं था।  और जब सीता गुफा के पास पहुंची थी उस समय ही गाय की की खुशबू से शेर की नींद खुल गयी।

जैसे ही नींद से जगा वह शेर अपने गुफा से बहार आने लगा और भाहर उसने गाय को देखा तो बहुत खुश हो गया, और सोचने लगा की अब उसके कुछ दिनों की भूख मिट जाएगी।

इतनी ख़ुशी उसे पहले नहीं हुयी क्युकी सके सामने इतनी तंदुरुस्त गाय को देख के उसके मुँह में पानी भी आने लगा और इतना ताजा मांस खाऊंगा सोच के उसने एक जोर की दहाड़ लगाई।

The Lion And The Cow Story In Hindi – पंचतंत्र की कहानी

जब सीता ने उस दहाड़ को सुना तो वह डर सी गयी, और दूर दूर तक उसने देखा की कोई भी उसके साथ दूसरी गाय नहीं है तब वह और ज्यादा डरने लग गयी।

जब सीता जब पीछे की तरफ मुड़ने लगी तो उसे पीछे शेर दिखाई दिया, और शेर ने एक बार फिरसे तेज की दहाड़ लगायी और सीता से बोलने लगा, मुझे कई दिनों से कोई शिकार नहीं मिल रहा था, में भूखा था।

शायद इसी लिए भगवन ने मेरा पेट भरने के लिए तुम्हे यहाँ पर भेजा है, अब में तुझे खाकर अपनी कई दिनों की भूख को मीठा दूंगा।

जब सीता ने शेर की यह बात सुनी तो वह डर गयी और बोलने लगी मुझे मत खाना मेरा एक छोटा सा बच्चा है जो अपनी सिर्फ मेरा दूध पीता है, और वह अभी ख़ास भी नहीं खा सकता ।

शेर ने जब सीता की बात सुनी तो जोरो से हसने लगा और बोला की में तुझे जाने नहीं दे सकता में कई दिनों से भूखा हु और मुझे जोरो की भूख लगी है में तो तुझे खा कर अपनी भूख मिटाऊंगा । 

शेर की बात सुनकर गाय बहुत जोरो से रोने लगी, और शेर से कहती है मुझे आज मत खाओ मुझे आज जाने तो में आज अपने बच्चे को दूध पीला कर उसे बहुत सारा प्यार कर लुंगी |

The Lion And The Cow Story In Hindi – पंचतंत्र की कहानी 2023

और कल सुबह होते ही में तुम्हारे पास आ जाऊंगा फिर मुझे खा लेना और अपनी भूख मीटा लेना। 

शेर लक्समी की इस बात को मान जाता है, और सीता को धमकी देता है, अगर तू कल सुबह नहीं आयी तो में तुम्हारे गांव आ जाऊंगा और तुझे और तेरे बेटे को दोनों को ही खा जाऊंगा ।

यह  बात सुनकर सीता बहुत खुश हो जाती है, और अपने गांव वापस चली जाती है घर पे पहुंचते ही वह अपने बच्चे को दूध पिलाती है और उसे बहुत सारा प्यार करने लगती है। 

फिर अपने बच्चे को शेर के साथ हुयी सारी बात बताती है, और कहने लगती है कल से तुझे अपना ख्याल खुद ही रखना होगा क्युकी में सुबह होते ही शेर के पास चली जाउंगी मेने शेर को वचन दिया है।

माँ  की यह बात सुनकर बच्चा रोने लगता है, जब दूसरा दिन होता है सुबह ही सीता जंगल की तरफ निकल जाती है |

और कुछ ही देर में शेर की गुफा तक पहुंच जाती है और शेर से कहती है मेने जो वचन दिया था उसके अनुसार में आ गयी हु अब मुझे खा सकते हो।

शेर ने जब गाय की आवाज सुनी तो अपनी गुफा से बाहर निकल आया और तब एक भगवन के अवतार में प्रकट हुए |

The Lion And The Cow Story In Hindi – Best पंचतंत्र की कहानी 2023

और सीता से कहने लगे में तो तुम्हारी परीक्षा ले रहा था, की तुम अपने वचन की पक्की हो या नहीं ।

में इससे बहुत प्रसन्न हुआ हु तुम अब अपने गांव वापस जा सकती हो अपने बच्चे के पास यह सुनकर गाय बहुत ज्यादा खुश हुयी और अपने घर को वापस चली गयी। 

इसके बाद ही उस गाय को गौ माता होने का वरदान भी मिला, और उसी दिन से ही सभी गायो को गौ माता कहा जाता है।

कहानी से सीख

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हमें अपने वचन का पालन करना चाहिए और हमेशा सच्चा इंसान बनना चाहिए क्युकी यही एक अच्छे व्यक्ति होने के गुण है।

आशा करता हु दोस्तों आपको The Lion And The Cow Story In Hindi पंचतंत्र की कहानी बहुत पसंद आयी होगी ऐसे ही और भी बहुत सी कहानियाँ है जो आपको पसंद आएँगी। आप उन्हें भी पढ़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।

आपको इस कहानी से क्या सिखने को मिलता है हम Comment करके जरूर बताये और आपका कोई Question हो तो भी हमें Comment कर सकते है हम उसका Repply जरूर करंगे।

Leave a Comment

Share on Social Media