Short hindi Caption for Instagram – जो Insta पे आग लगा दें!

Short Hindi Captions for Instagram – इन बहेतरीन caption को आप अपने इंस्टाग्राम और facebook पर Use कर सकते है। 

और इन्हे देखकर आपके दोस्त जरूर पुछेंगे कहा से मिला।

instagram के लिए सबसे अच्छे वाले कैप्शन आज आपके लिए लाये है। जो आपको बहुत पसंद आने वाले है | 

caption for instagram in hindi और short hindi caption for instagram में आपको Photos भी देखने को मिल जायँगे।

Short Hindi Captions for Instagram
Short Hindi Captions for Instagram

चाहो तो मानो या ना मानो मर्ज़ी तुम्हारी,
पर सच में मेरा ये दिल तुम्हारे लिए पागल है !!

मेरी बची साऱी उम्र भी लग जाए उसे,
जिससे मेरा ये दिल लगाया है !!

Short Hindi caption for instagram HD Images

जिसके लिए तुम जरूरी हो चाहे वजह कोई भी हो,
उस शक्श से तुम्हे दूर नहीं कर सकती !!

पता है की हक तो नहीं मुझे पर,
न जाने क्यों तेरी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है !!

Short Hindi caption for instagram HD Images 2025

दिन तो कामों में बीत जाता है,
पर रात अक्सर आपकी यादो में ही बीता करती है !!

फ़िक्र तो होगी है ना तुम्हारी आखिर इकलौती
मोहब्बत जो हो तुम हमारी !!

जब कभी याद तुम्हारी आती है तो बस चले आते हैं,
मेरी जान हम तो सिर्फ तुम्हारे लिए ही इंस्टाग्राम चलाते हैं !!

Short Hindi caption for instagram HD Photos 2025

बच्चों की तरह नादानियाँ करने वाली,
कुछ ख़ास लड़कियां किस्मत वालों को ही मिला करती !!

मैंने तो वहां भी तुम्हें ही मांगा जहां लोग,
जमाने भर की खुशियां खुदा से माँगा करते है !!

इससे ज्यादा भी में और कितना करीब ले आउ की,
तुन्हें दिल मे रखकर भी ये मेरा दिल नहीं भरता !!

short hindi caption for instagram post

short hindi caption for instagram post Photos 2025

एक दिन तुम्हारे घर आऊंगा और हमेशा,
के लिए तुम्हे अपना बना ले जाऊंगा !!

दिल के रिश्ते भी बहुत किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो दुनिया में हजारों से होती है !!

जब कभी तुम मिलना गले से लगाना जरूर,
थोड़ा ही सही पर हक तो जताना जरूर !!

short hindi caption for instagram post Images 2025

मेरा ये इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे ताउम्र भले पर तेरे ही रहेंगे !!

दिन हो या हो रात कुछ अच्छा नहीं लगता जब,
तक तुमसे न हो बात !!

मन ही नहीं भरता चाहे हो जाए बाते हज़ार,
दिल ये लगा है तुमसे अब तो करलो तुम भी इज़हार !!

short hindi caption for instagram post Images

पहली बार देखा तो सोचा न था की तुम हमारी,
जिंदगी का इतना अहम किरदार बन जाओगे !!

सोने से पहले जब कभी तेरा ख्याल आता है,
तुम्हे सोच के ही हमें बहुत सारा प्यार आता है !!

वो पल बहुत ख़ास था मेरे लिए,
जब इज़हार तुमने अपने प्यार का किया !!

short hindi caption for instagram post photos

कोई रास्ता नहीं अब दुआ के सिवा,
कोई सुनता भी नहीं मेरी उस खुदा के सिवा !!

कोई एक शख्स तो जिंदगी में यूं मिले,
कि वह मिले तो थोड़ा सुकून मिले!!

short hindi caption love

तू मेरा वो आखिरी इश्क है
जो पहली बार में हुआ है मुझे !!

यकीन तो है मुझे इसलिए शायद सबर भी है,
जो मेरा है वह मुझे ही मिलेगा न जाने क्यों इस बात की फ़िक्र भी है !!

boys short hindi caption for instagram photos

प्यार में भी शिद्दत होनी चाहिए,
और इंतज़ार में थोड़ा ठहराव !!

दोस्ती तो सिर्फ छोटा सा लफ्ज़ है,
तुम में तो मेरी ये जान बसती है !!

तुमसे बात होती है जब तब ही,
मेरे दिन की ये शुरुआत होती है !!

boys short hindi caption for instagram images

तेरी मुस्कान ही तेरी ये खूबसूरती है और,
तेरी मुस्कान में ही बसी मेरी ये जान है !!

सब तुझे चाहते होंगे #शायद तेरा साथ पाने के,
लिए मैं तो तुझे चाहता हूं बस तेरा साथ निभाने के लिए !!

ओए पागल कहां मिलेगा तुम्हे मेरे जैसा,
शख्स जो दूर रहकर भी तुम्हारी परवाह करे और इतना प्यार करे !!

दुनिया का सबसे पावरफुल मोटिवेशन तो यही है,
किसी खास के द्वारा किया गया इंकार !!

boys short hindi caption for instagram images 2025

मुझे तो सिर्फ तुम्हारी जरूरत है अगर,
कोई तुमसे बेहतर है भी तो भाड़ में जाए !!

बातें तो हजार हैं मेरे पास पर जिससे,
कर सकूं ऐसा अब कोई शख्स खास बचा नहीं !!

तुमसे इश्क ना होने के बस दो ही तरीके थे या,
तो तुम बने ही न होते या फिर ये दिल ना बना होता !!

short hindi captions for girls

caption for instagram post for boy love photos

अब इधर-उधर की बातें जरा छोड़िए यह,
बताइये की क्या हमारा इश्क़ आपको कबूल है !!

तुम मेरे लिए मेरी वो खुशी हो जो,
शायद मैं किसी को भी ना दूं !!

चाहे लड़ -झगड़ कर ही सही तुझमें,
यु उलझे रहना भी तो इश्क ही है !!

caption for instagram post for boy love images

तुम्हारी गोद में कुछ यु रखकर सर अपना,
अभी घंटों बातें करनी बाकि है मुझे तुमसे !!

तेरा दिल मुझे ये अपना घर सा लगता है,
तुझसे बिछड़ने से ये सोच कर ही मुझे बहुत डर लगता है !!

एक दिन शायद आपके पास वो सब कुछ होगा,
जिसके लिए आप आज दुआ की पोटली भर कर बैठे है !!

होने वाले तो खुद ही अपने बन जाते हैं किसी,
को कहकर अपना नहीं बनाया जाता !!

जहां पूरी दुनिया आपसे मुंह फेर लेगी फिकर,
न करना वो ईश्वर तुम्हारा साथ जरूर देंगे !!

ना तो कभी कम होगा और ना कभी खत्म होगा यह,
प्यार है साहब हर पल होगा और तुम से ही होगा !!

खुदा कभी किसी को किसी पर यु फ़िदा ना करें,
अगर करे तो #कयामत तक फिर जुदा ना करें !!

सच में उसपर बेहद प्यार आता है जब वो मेरी हर,
बात पर प्यार से मुझसे कहती है चल झूठा !!

शायद खुद से भी ज्यादा हमें तुमसे प्यार है,
क्या तुम्हे इस बात का जरा सा भी एहसास है !!

short hindi captions for instagram attitude

तुम हमें अच्छे या बुरे नहीं लगते हो,
तुम तो बस मुझे मेरे अपने लगते हो !!

यु कहने को तो मेरा दिल एक है पर,
जिसको दे दिया है वो भी तो लाखों में एक है !!

खुद को किसी और की अमानत समझकर,
हर लम्हा उससे वफादार रहना भी तो इश्क है !!

न जाने ये कैसा एहसास है की जब से,
तुम मिले हो हमें सब अच्छा लगने लगा है !!

मैं कभी तुम्हारे बिना पूरा नहीं हो सकता मैं,
दिल हूँ तो तुम मेरे उस दिल की धड़कन !!

एक आप ही थे जो मेरे दिल में यु समा गए,
वरना कोशिशे यहां हजारों ने की थी !!

कुछ नापसंद चीजें भी अब सिर्फ
तुम्हारे लिए ही पसंद है मुझे !!

जब हम कभी आपके साथ होते है, तो हम
खुद को भी खो देते है !!

तू ही हसीं प्यार और तू ही हमसफ़र अब हमारा है,
तू ही जिंदगी और तू ही मेरे जीने का अब सहारा है !!

तेरी खुशी के हजार ठिकाने होंगे जानते है पर,
मेरी मुस्कुराहट की तो वजह ही सिर्फ तुम हो !!

instagram captions for boys in hindi

मिला बहुत कुछ इस जिंदगी से तब भी चाहत ख़तम नहीं हुई
पर जब से आप हमें मिले,
तब से न जाने क्यों साऱी जरूरते ख़तम हो गयी !!

शायद खयालात थोड़े पुराने हैं मेरे,
तेरा यु किसी
दूसरे से बात करना अच्छा नहीं लगता मुझे !!

दोस्ती है या है इश्क कुछ पता नहीं
पर जो तुमसे है वो शायद कभी,
किसी और से हुआ नहीं !!

इश्क अधूरा अगर रह जाए तो खुद
पर थोड़ा नाज करना ,सुना है सच्ची,
मोहब्बत कभी मुकम्मल नहीं हुआ करती !!

दिन और रात का अब कुछ ध्यान नहीं रहता
सिर्फ आप है और इस दिल में आपके सिवा,
अब कोई ख्याल नहीं रहता !!

परेशानीया तो लाखो है पर हमें गीला नहीं
तुम हो जिंदगी में साथ जबतक हमें खुदा से,
कोई शिकवा नहीं !!

मेरे नाम को अब तेरे नाम का सहारा
चाहिए समझ गए हो या फिर कोई और,
भी इशारा चाहिए !!

नाराजगी हो चाहे कितनी भी तुमसे
पर तुम्हें छोड़ देने का ख्याल कही हम,
आज भी नहीं रखते !!

हजारों मुश्किलों से भी तो लड़ना पड़ता है
कौन कहता है की #जवानी में सिर्फ मजे,
ही किए जाते हैं !!

कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी simple

जो तुम ना हो रहेंगे हम भी हम
नहीं अब न किये कुछ तुमसे,
ज्यादा और कुछ गम नहीं !!

दुनिया में ज्यादतर लोग सच्चे प्यार
को तरसते हैं लेकिन जिन को मिलता,
है वह इसकी कदर कहा करते है !!

जिंदगी एक राज है जिस में न जाने
बेस कितने ख्वाब है जो मिल गया वह,
था अपना है जो टूट गया वो सपना है.!!

अगर रिश्ते को निभा नहीं सकते
तो रिश्ता जोड़ते क्यों हो और अगर रिश्ता,
जोड़ते हो तो किसी तीसरे की वजह से
तोड़ते क्यों हो !!

हमने भी उस इंसान को चाहा जिसे
भूलना शायद हमारे बस में नहीं और पाना,
भी किस्मत में नहीं !!

प्यार वो नहीं जो पूरी दुनिया को
दिखाया जाए प्यार तो वो है जो दूर,
रहकर भी साथ निभाया जाए !!

जिंदगी अब कैद सी हो गयी, थोड़ा आज़ाद
होना चाहती हूँ,तू मिला नसीब है
बस तेरे साथ रहना चाहती हु !!

Short Hindi Captions for Instagram for Boy Attitude

अब मुमकिन नहीं है किसी और से
दिल लगाना क्युकी तुमसे प्यार ही इतनी
शिद्दत से हम करते हैं !!

तेरी इस इक मुस्कान पर हम खुद
को लुटा दे, तू सोच भी न,
सके तुझे हम इतना प्यार दे !!

चलो अब शादी कर लेते हैं कसम से दोनों
खुश रहेंगे लड़ना झगड़ना तो दूर की बात है हम,
आपसे कभी तू भी नहीं कहेंगे !!

ख़ुशी आँखों में तो तब होती है,
जब हमारी शादी बस उसी इंसान से,
हो, जिस से हम प्यार करे !!

मुझे यु आदत नहीं हर किसी पर मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने मेरे,
सोचने तक की भी मोहलत ना दी !!

आशा करता हु दोस्तों आपको ये Short Hindi Captions for Instagram और फोटोज के साथ caption for instagram in hindi पसंद आया होगा। 

आपने अपने इंस्टाग्राम पर भी लगा दिया होगा।

आपको कोनसा वाला caption सबसे ज्यादा पसंद आया हमें comment करके जरूर बताये ताकि हम और भी वैसे ही आपके लिए ला सके ।

Leave a Comment

Share on Social Media