Motivational Story in Hindi for Success – सफलता पाने की Short Motivational कहानियाँ जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए, और सीखना चाहिए कैसे आप भी Life में सफल हो सकते है, और अपने जीवन को जीने के लिए और भी आसान बना सकते है।
best inspirational story in hindi for success,
short motivational stories in hindi for success,
short motivational hindi stories with moral,
Motivational Story in Hindi for Success
short motivational stories in hindi for success – सफलता पाने की Short Motivational कहानियाँ |
मेरे एक दोस्त ने मेरे से पूछा था तुम यह Motivational story आखिर में क्यों बनाते हो और लोग Motivational story क्यों पड़ते हैं ?
तो मैंने उसे कुछ यह कहकर समझाया जो मैं आपको बताने वाला हूं मोटिवेशनल स्टोरी होती है इस स्टोरी में हमें यह पता चलता है कि Success लोगों ने अपने इस जीवन में क्या गलतियां की थी और उन्होंने कैसे संघर्ष करके सफलता पाई |
कुछ ऐसे ही Motivational story in hindi for success आपके लिए लेकर आए हैं जो आपके इस जीवन को इस दुख भरी जिंदगी में आपको संघर्ष करने का हौसला दे और आप भी अपने इस जीवन में जिस भी कार्य को कर रहे हैं उसमें सफल हो जाए |
1- हार कर भी जीत जाना
एक गांव में एक लड़का रहता था जिसका नाम था मीका जो यह लड़का मीका था, उसे दौड़ने का बहुत ज्यादा शौक था वह जहां भी जाता दौड़ कर जाता इसी वजह से उसका मकसद दौड़ में फर्स्ट आना था, इसका एक तरफ से Mindset हो गया था कि मुझे अब दौड़ना है और सबसे आगे आना है |
इसी वजह से उसने बहुत सारे रेसिंग में हिस्सा लिया था, जब वह रेस शुरू होती थी वह भी साथ में दौड़ता था और और race को पूरा नहीं कर पा रहा था, क्योंकि वह काफी ज्यादा थक जा रहा था उससे ज्यादा भागा नहीं जा रहा था, और इसी तरह सबसे लास्ट में रहता और वही पर ही रुक जाता |
1 दिन मीका ने मन बना लिया और ठान लिया कि आज कुछ भी हो जाए मैं race में दौड़ लूंगा जरूर चाहे मैं कितना भी थक जाऊं लेकिन इस बार मैं हार नहीं मानूंगा और अपनी रेस को पूरा करूंगा |
अगले ही दिन रेस शुरू होने वाली थी और मीका ने अपना मन पूरा बना लिया था, कि आज वह और इसमें पूरा दौड़ेगा और सबसे पहले भी आएगा अगर पहले ना भी आए लेकिन और देश को आज पूरा करेगा. अब race शुरू हो चुकी थी मीका धीरे-धीरे भाग रहा था, जो उसके साथ में भागने वाले थे वह मीका से काफी आगे निकल चुके थे |
मीका ने फिर भी हार नहीं मानी वह धीरे-धीरे भागते भागते आगे को बढ़ते रहा लेकिन एक ऐसा समय आया जब मीका के पांव में बहुत दर्द हो रहा था, और उस से भागा भी नहीं जा रहा था कुछ सेकंड के लिए एक जगह पर खड़ा हो गया एक तरफ से यह आवाज आ रही थी, कि अब हो गया आगे दौड़ना मुश्किल है नहीं दौड़ पाऊंगा |
लेकिन दूसरी तरफ से एक आवाज और थी नहीं मैं कर सकता हूं मुझे हार नहीं मानना चाहिए, और तभी मीका नहीं मन में फिर से ठान लिया कि अब वह दौड़ेगा ही दौड़ेगा इतना सोचते ही मीका धीरे-धीरे करके फिर भी भागने लगा, थोड़ा चलते ही उसके पांव में बहुत तेज का दर्द हुआ लेकिन फिर भी उसने हार नहीं मानी, और आगे को चलते रहा वह रुका नहीं लास्ट में एक समय ऐसा आया कि उसने उस देश को पूरा कर लिया |
और मीका उस race को पूरा करने के बाद बहुत खुश था, आज उसने भले ही सफलता नहीं पाई लेकिन उसने हार भी नहीं माना |
यहां पर मीका ने एक चीज हमें यह समझाया है, कैसी भी परिस्थितियां हो हमें हार नहीं मानना चाहिए, जीवन का चक्र जैसे आगे को चलते रहता है हमें भी अपने रास्ते पर चलते रहना चाहिए, अगर हम एक जगह पर भी रुक गए तो वहीं पर हमारा जीवन भी रुक जाएगा |
best inspirational story in hindi for success
2. मिला हुआ अवसर खो देना
बहुत बार ऐसा होता है हमारे जीवन में जो हमें कुछ अवसर मिलते हैं, सफलता पाने की तरफ जो लेकर जाते हैं वह हमको देते हैं. इस Motivational story में आपको यही बताया गया है तो आओ इस Short Story को शुरू करते हैं |
कुछ समय पहले की बात है समुंदर किनारे पर दो मछुआरे मछली पकड़ने जाते हैं, दोनों ही मछुआरे बहुत खुश थे कि आज वह मछली पकड़ रहे हैं, उन दोनों ने एक साथ समंदर में अपना कांटा फेंका और मछली के हंसने का इंतजार करने लगे |
दोनों ने एक दूसरे को देखा और हंसने लगे और मन ही मन में बोलने लगे आज तो मछली मैं ही फसाऊँगा ,सबसे पहले यह सोचकर दोनों की समंदर की तरफ देखने लगे और इंतजार करने लगे मछली के फंसने का |
थोड़ी देर बाद जो पहला आदमी था उसके कांटे पर एक बहुत बड़ी सी मछली फस चुकी थी, वहां उस मछली को देखकर बहुत खुश हो गया और उसने दूसरे मछुआरे की तरफ देख कर अपनी खुशी को जाहिर किया, फिर उसने उस मछली को पानी से बाहर निकाल कर एक बड़े से Box में रख दिया |
और फिर से कांटे को पानी में फेंक दिया और इंतजार करने लगा, कुछ ही देर बाद उसके कांटे में छोटी-छोटी मछलियां फॅसने लगी और वहां बहुत खुश हुआ उसने उन सभी मछलियों को अपने बड़े से Box में रख दिया |
सफलता पाने की कहानियाँ ये भी पढ़े –
1. Motivational Short kahani in Hindi | प्रेरणादायक कहानी इन हिंदी
2. Moral story in hindi | Motivational सफलता की कहानियां 2022
लगभग 1 घंटा हो चुका था दूसरे आदमी के एक भी मछली नहीं फस रही थी, इसलिए पहले वाले आदमी ने उससे कहा क्या मैं तुम्हारी कोई मदद कर सकता हूं ?
दूसरे आदमी ने पहले आदमी से कहा नहीं नहीं मुझे भी मदद की जरूरत नहीं है, यह कहकर समंदर की तरफ देखने लगा कुछ ही देर बाद दूसरे आदमी के उसमें एक मछली फस गई बहुत बड़ी मछली थी, उसने उस मछली को बाहर निकाला और कुछ ही देर तक उसे देखते रहा और उसने उस मछली को फिर से पानी में फेंक दिया |
यह देखकर पहला मछुआरा थोड़ा सा हैरान हुआ लेकिन उसने उससे कुछ पूछा नहीं और कुछ कहा भी नहीं और फिर से दोनों मछली फॅसने का इंतजार करने लगे |
देखते-देखते कुछ देर बाद दूसरे वाले मछुआरे के उसमें फिर से कई तरह की बड़ी मछलियां फंसी लेकिन, वह फिर से वही करता मछली को निकाल के समंदर में फेंक देता |
और यह सब पहले वाले मछुआरे से देखा नहीं गया तो उसने दूसरे वाले मछुआरे से पूछ लिया, जब तुम्हारे कांटे में मछलियां फस रही है तो तुम उसे वापस पानी में क्यों फेंक रहे हो और अपना समय क्यों बर्बाद कर रहे हो |
तो इस बात पर दूसरे मछुआरे ने कहा की वह सब मछलियां बहुत बड़ी थी और मेरे पास कोई भी बड़ा बर्तन नहीं है, इन्हें पकाने के लिए इसलिए मैं उन्हें नदी में वापस फेंक रहा हूं, मैं कोई छोटी सी मछली की तलाश में हूं जो मेरे बर्तन में आसानी से आ जाए और मैं उसे आसानी से पका सकूं |
उसका जवाब सुनकर पहला मछुआरा जोर से हंसा और उसे एक सलाह दी, दोस्त अगर तुम्हारे पास एक बड़ा बर्तन नहीं है तो तुम बड़ी मछली को काटकर भी पका सकते हो |
तो हम ऐसे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो उस दूसरी मछुआरे की तरह है, एक बड़ा सा लक्ष्य को हासिल करने की वजह से हम अपने रास्ते में आए हुए छोटे-छोटे मौके, और opportunity (अवसर) को देख नहीं पाते कई बार यहां छोटे-छोटे मौके ही हमें बड़ी सफलता पर लेकर जाते हैं |
तो हमें अपनी इस जिंदगी में इन छोटे-छोटे मौके को और अवसर को खुश होकर स्वीकार करने की जरूरत है, सकता है यही छोटे-छोटे मौके हमें हमारे Gols की तरफ ले कर जाएं |
और हमेशा याद रखना अगर सपने आपके हैं तो पूरे भी आपको ही करने पड़ेंगे ना ही कभी हालात, और ना ही कभी लोग आपके हिसाब से चलेंगे आखिर मैं बस आपसे इतना कहूंगा, आप अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं |
आपको ये short वाली 2 Motivational story in hindi for success कैसे लगी, हमें बताना जरूर और आपको इनमे कोनसी वाली सबसे ज्यादा पसंद आयी हमें comment करके बताये और भी अच्छी अच्छी Motivational story पढ़ने को मिल जाएँगी जो आपकी Life को बदल कर रख देंगी।
3. एक हिरण की कहानी
एक समय की बात है एक हिरण जंगल में पानी की तलाश मैं अकेले घूम रही थी, उसको बहुत तेज प्यास लगी हुई थी काफी देर से वहां पानी की तलाश में इधर से उधर भागे जा रही थी, लेकिन उसे पानी कहीं पर भी नहीं मिल रहा था हिरण काफी परेशान थी उसे काफी ज्यादा प्यास लगी हुई थी |
शेर जंगल में इधर से उधर और भटकने के बाद वह हिरण एक पेड़ के नीचे बैठ जाती है, जब बैठने के बाद थोड़ी देर बाद उससे कहीं से पानी की बहने की आवाज सुनाई देती है, तभी हिरण उठकर जहां से पानी की आवाज आ रही थी उस तरफ को भागते हुए जाने लगती है |
जब थोड़ी देर चलने के बाद उसको सामने एक बहुत बड़ी नदी दिखाई देती है, नदी को बहुत देखकर तो बहुत ज्यादा खुश हो जाती है मानो जैसे उसे सब कुछ मिल गया हो तब वह दौड़ते हुए उस नदी के पास जाती है.
जैसे ही वह पानी पीने के लिए अपने सिर को नीचे नदी में झुकआती है, तभी उसकी नजर अपने Right की तरफ पड़ती है और वह सर को उठा कर देखती है तब उसकी नजर एक शिकारी पर पड़ती है, मैं तेरे लिए हुए और निशाना तानकर खड़ा हुआ |
और जैसे ही हिरण left की तरफ देखती है तो उसे झाड़ी में एक शेर नजर आता है, हिरण पानी पीना छोड़ देती है उसके समझ में कुछ नहीं आ रहा होता है पलट कर पीछे मुड़कर देखती है तब उसे भयंकर आग लगी हुई नजर आती है |
धीरे-धीरे उसकी तरफ ही बढ़ रही थी किरण जाए तो जाए कहां उसके कुछ समझ नहीं आ रहा था एक तरफ देखती तो शिकारी नजर आ रहा था और दूसरी तरफ से शेर और पीछे की तरफ सीधा उसके आग लगी हुई थी, सामने की तरफ तो बहुत बड़ी नदी थी |
हिरण के लिए चारों रास्ते बंद हो चुके थे चारों तरफ से हिरण के लिए मुसीबत आ चुकी थी अब हिरण सोच में पड़ जाती है और वह यह सोचती है, कि चारों तरफ से तो अब मुसीबत आ ही चुकी है तो मैं क्यों ना अपना काम करके ही मरू वैसे भी तो मरना ही है मैं पानी पीकर क्यों ना मरू |
तब वह हिरण अपना पानी पीने में लग जाती है जब हिरण पानी पी रही थी तो उतनी ही देर में ऊपर से काले बादल छा जाते हैं उन बादलों से बारिश होने लगती है, और जो पीछे आग लगी हुई थी वहां पानी से बुझ जाती है और पानी के कारण शिकारी का निशाना चूक जाता है और वह शेर को लग जाता है |
और शेर की नजर पड़ती है फिर सीधा शिकारी पर तो शेर चीता शिकारी के पीछे भागने लगता है हिरण को पता चलता है पानी पीने के बाद अपना सिर के ऊपर उठाती है वह दोनों तरफ देखती है ना वहां पर शिकारी होता है ना वहां पर शेर होता है |
अपने पीछे मुड़कर देखती है आग जो जली हुई थी वह बुझी हुई नजर आती है जैसे उस हिरण की जान बच जाती है वहां से चली जाती है |
इस कहानी से सीख मिलकर कि इंसान की जिंदगी में वैसे तो problem आती नहीं है, लेकिन जब भी problem आती है वह चारों तरफ से आने लगती है कारण इंसान डर जाता है और बहुत ज्यादा घबरा जाता है और अपना मानसिक संतुलन खोने की वजह से वह कुछ गलत कदम उठा लेता है |
इन्हे भी एक बार पढ़कर देखना – best inspirational story in hindi for success, inspirational short story in Hindi
- Short Motivational Stories in Hindi | Thomas Edison and Jeff Bezos
- Motivational kahani in hindi | Mindset Acchi si kahani
- Motivational speech in hindi | आप क्यों हो Best | बड़ा क्यों सोचना है ?
- Motivational Short Story | मोटिवेशनल छोटी कहानी हिंदी में 2022
- Life Success Thoughts in Hindi | जीवन की गाथा
- Best emotional Heart Touching motivational story in Hindi