Youtube life – हर किसी को आसान लगता है वीडियो बना के upload कर देना और ये सोच के की अभी वायरल हो जायँगे लेकिन हकीकत कोई नहीं जनता है, आज सचाई बताते है आपको motivational speech और गुरुमंत्र |
Youtube life | आखिर में यूट्यूब पर क्या होता है
यहाँ पे आपको कुछ नए और कुछ पुराने किस्से बताने वाला हूँ जो आपने भी देखा होगा, और कैसे आप grow कर सकते है, वो बताऊंगा तो बहुत मजेदार topic है तो पूरा पढ़े।
कोई समझ नहीं सकता है यूट्यूब की लाइफ को लेकिन जो समझते है, एक बार उनसे जरूर पूछना की आखिर में सब कैसे कर लेते हो, आज के समय में हर कोई अपना यूट्यूब पे अकाउंट बना के बैठा है, और जैसे मर्जी वीडियो डालते रहता है।
ऐसी वीडियो डालते है जो लोग देखना भी पसंद नहीं करते है लेकिन फिर भी उनके वीडियोस में Viwes आ जाते है, और कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते है, जिनका कोई मतलब ही नहीं लेकिन फिर भी चलते है, और देखने वाले कोण होते है, हम जैसे लोग देखते क्यों है ऐसी वीडियो को और इनपे views क्यों आ जाते इतने है ?
आपको बता दू की इन वीडियोस पे views आने का एक ही कारन है, अंदर वीडियो किसी भी हो लेकिन उसका thumbnail ( बहार का पोस्टर ) जो आप देखते है उसे देखते ही क्लिक कर देते है, बिना title को पढ़े इसी की वजह से उनकी वीडियोस में व्यूज आने लग जाते है।
आगे आपको बताऊंगा की आप भी अपनी हर एक वीडियोस में व्यूज ला सकते है, वो कैसे लेंगे ये भी बताऊंगा बस पोस्ट को पढ़ते रहना काफी मजेदार होने वाला है।
आजकल youtube shorts बहुत चल रहा है और उसी कीवजह से यूट्यूब पे गंद बहुत फ़ैल गया है जो मर्जी वो बना के अपलोड कर रहे है, ऐसे ही कुछ लोगो का Channel देखा, यूट्यूब पे जिन्होंने सिर्फ १ वीडियोस को ही 500 बार अपलोड किया था, सिर्फ उस वीडियो में एक लड़की थी जो कुछ बना रही थी।
और आवाज उस लड़के की थी जो किसी और की video को लेकर अपलोड कर रहा था, आवाज में ये बोल रहा की ” जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो like सब्सक्राइब करे नहीं तो तुम्हारी माँ ( समझ जाओ में आगे पूरा नहीं लिखना चाहते ) ये हो जाएगी, कुछ लोगो ने दर से उस चैनल को सब्सक्राइब भी किया था, काम से काम उस चैनल में 12 हजार Subscriber थे।
ये सब कुछ आज के समय में हो रहा है, tiktok के ban होने के बाद सारा गंद यूट्यूब में आ गया है ये सब वही लोग है जिन्होंने tiktok को भी ban कराया था इन्ही लोगो की वजह से ही ban हुवा था, अब ये यूट्यूब में ये सब कर रहे है।
हम बात कर रहे थे Youtube Life की यूट्यूब में बहुत struggle करना पड़ता है, सब्र्र करना पढता है महेनत करनी पड़ती है, दिन रात एक करना पड़ता है, अपनी pocket money बचा के youtube वीडियो बनाने के लिए सभी तरफ के प्रोडक्ट लेना पड़ता है, जिससे वीडियोस बनाते है और तब जा के कुछ मिलता है एक community बनती है लोगो पे ट्रस्ट बनाना पड़ता है तब जा के ट्रस्ट करते है।
जब इतना कुछ करने के बाद लगता है की अब थोड़ा पैसा भी कमा लिया जाए, adsense के लिए apply किया जाता है जब adsense ready होता है ad के लिए तो कुछ ऐसे लोग होते है जो ad पे बार बार क्लिक करके उसे बंद करवा देते है।
और youtuber वह पे क्या फील करता है ये सामने वाला कोई नहीं जनता है उसकी महेनत न जाने कितने दिनों से काम को लेकर ये सोच सोच कर की कैसे करना है और जब सब ठीक हो जाता है साल लगा कर तब उसकी महेनत पे पानी फेरने कुछ लोग आ जाते है।
दोस्तों आसान नहीं है एक youtuber की लाइफ मुस्किलो से भरी है, लेकिन कभी हार मत मानो आगे बढ़ते रहो एक से नहीं हुवा तो क्या हुवा दूसरा तरय करो कुछ और करो नया करो सीखो और सुरु करो।
कितने दिन कितनी बार ये लोग आपको निचे गिरेंगे एक दिन वो ऐसा कर के खुद ही थक जायँगे आप फिर से अपना startup करे नया बनाये और फिर से उठ खड़े हो जाये।
अब आपको बताता हु व्यूज कैसे ला सकते है, आप जैसा की मेने आपको पहले भी बताया है, की लोग क्या करते है वैसे ही आपको भी करना है लेकिन गलत नहीं करना है, अपना content अच्छा रखे उसी के हिसाब से अच्छा सा poster मतलब thumbanil बनाये साथ में SEO friendly title बनाये और discription में कुछ SEO करे अगर ये सब नहीं आता SEO थोड़ा भी तो बता दू की
Exm आपको main keyword क्या है ये ” खाना कैसे बनाये ” ये आपके टाइटल में पहले आना चाहिए और यही डिस्क्रिप्शन में भी होना चाहिए इस keyword को देख के इसके बारे में कुछ लिख सकते थोड़ा 2 लाइन का तब जा के आपका video अच्छा जायेगा।
आशा करता हु आपको Youtube life पोस्ट पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे साथ में हमारे साइट को साथ जुड़े रहे इसके लिए uper राइट में सब्सक्राइब का बटन होगा उसमे अपना gmail Id दाल के fillup करे ताकि हर पोस्ट को सबसे पहले पढ़ने को मिल जाएगी।