Wife ke liye shayari 2025। वाइफ के लिए हिंदी शायरी 2 Line

Wife ke liye shayari -2025 मैं अपनी प्यारी और romantic बीबी के लिए आप यहाँ से एक से बढ़िया एक Romance से भरे, भेत्रिन वाले 2 Line और 4 line wife ke upar shayari Status ले सकते है। साथ ही HD में बनाये गए Photos को भी उन्हें शेयर कर सकते है।

आज के समय में देखा जाता है जिनकी new शादी होती है | उनकी वाइफ 1 साल के बाद रूठ जाती है | किसी बात को लेकर उन्हें अपने प्यार को दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है। अपने वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी image भेजे।

क्या आपको अपने पत्नी की तारीफ के शब्द चाहिए। जिनके जरिए आप उन्हें खुश करना चाहते है तो आप सही जगह पे है | दोस्त आपको यहाँ अलग तरीके के Wife ke liye shayari 2 Line और Status दिख जायँगे जो आपको पसंद आता है | वो भेज सकते है अगर पसंद नहीं आया तो हमें Comment करके बताये हम आपके लिए और भी भेत्रिन वाला बना देंगे।

Wife ke liye shayari Images 2025

कितनी #खूबसूरत हो तुम,
ऐसा लगता है मुझे जैसे जन्नत की कोई परी हो तुम।।

मुझे यह मालूम है तुम मुझसे नाराज हो,
मगर जान सुबह हो गई भुला दो ये नाराजगी और गिले-शिकवे।।

Wife ke liye shayari new Image 2025

सुबह उठने के बाद ही जो बिस्तर सजा के रखती है,
मेरी बीवी मेरे लिए हर रोज खाना बना कर रखती है।।

जरा गोर से देखो तो एक राजकुमारी लगती है,
मेरी Wife मुझको दुनिया में सबसे प्यारी लगती है।।

Wife ke liye shayari new Photos 2025

दुनिया में मुझे सिर्फ तीन लोगो की परवाह है,
एक तो मेरे मां-बाप और मेरी पत्नी।।

देखो ना मेरी जानू सुबह-सुबह,
तुम्हे तुम्हारा प्यारा पति बाहों में लेना चाहता है।।

Wife ke liye shayari hindi 2 line Photos 2025

मत करो मुझसे तुम इतनी नफरत,
मैं तुम्हारे लिए ही तो जी रहा हु जान ।।

मैं नहीं जानता कि प्यार किसे कहते हैं,
मगर तुम्हारी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है।।

Love Wife ke liye shayari hindi 2 line Photos 2025

मैंने देखा है बहुत से लोगों को एक दूसरे से दूर जाते,
यही दुआ है हमारे बीच में वह समय कभी ना आए ।।

तुम ही मेरी हसरत हो और मेरी जरूरत हो,
मेरी Wife तुम ही दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत हो।।

wife ke liye shayari hindi 2 line

new Wife ke liye shayari hindi 2 line Photos 2025

Wife हो तुम्हारे जैसी जो मेरी इतनी परवाह करती हो,
दुआ करता हु रब से कि हमारी ज़िन्दगी ऐसे ही चलती रहे।

प्यार भी तुम्ही से है, लड़ाई भी तुमसे है,
इस लम्बे सफर में जीवन भर का प्यार भी तुमसी से है।।

Wife ke liye romantic shayari hindi Photos 2025

आँखे तुमसे कैसे चुरा लू
तुमसे प्यार है, चोरी थोड़ी कि है।।

ये जूनून मेरे इश्क का तुमसे है जान,
तुम्ही से सीखा प्यार करते कैसे है।।

चाँद सी Wife है मेरी, सूरज कि तरह चमकती है,
उसे देखते ही फिर से उससे प्यार हो जाता है।|

meri Wife ke liye romantic shayari hindi Photos 2025

बहुत हसीन वो रातें होती है,
जब जब तुमसे दिल की बाते होती है ||

जादू है मेरी Wife कि हर-एक बात मैं,
याद बहुत आती है मुझे Wife कि दिन और रात मैं ||

कल जब देखा मैंने एक सपना रात मैं,
तब भी था उनका हाथ मेरे हाथ मैं ||

वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी image

Wife-ke-liye-romantic-shayari-hindi-images-2025

मेरी इन आँखों का हर ख्वाब बस तुम हो,
मेरे इस दिल का हर अरमान बस तुम हो,
जीते भी है हम सिर्फ तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की हर एक धड्कन में बसी तुम हो।।

मेरी हर एक ख़ुशी हर बाते तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस भी तेरी हैं,
दो पल भी नही रह पाते हम तेरे बिना
क्युकी ये धड़कनों की धड़कती हर एक आवाज तेरी हैं।।

new-Wife-ke-liye-shayari-hindi-images

यूँ तो हर एक मोहब्बत अमर नही होती
जब तक हमें दूसरे की फिकर नही होती,
हमें आपसे शिकवे चाहे हज़ारों हैं
पर तुम्हारे बिना ज़िंदगी बसर भी तो नही होती।।

वैसे तो कुछ खास बाते नहीं है मेरे पास,
पर जब भी उनकी याद मुझे आती है तो,
मेरे लिखे गए बातो में भी मिठास आ जाती है।।

new-Wife-ke-liye-shayari-hindi-mein-images-2025

हम ना ही अजनबी हैं ना ही पराए,
तुम और हम है एक रिश्ते के साए,
जब भी दिल चाहे हमें महसूस कर लीजिएगा,
क्युकी हम तो तुम्हारी हर मुस्कुराहट में समाए हैं ।।

न हमारी जिद है न हमें कोई गुरूर है,
बस तुम्हे पाने का हमारे अंदर एक सुरूर है,
अगर इश्क गुनाह है तो ये गलती की हमने,
सजा चाहे जो हमें जो भी दो सब मंजूर है हमे।।

बेइंतिहा मोहब्बत तुम से मिलकर ही हुई हमें,
मेरे इस दिल को ख़ुशी भी तुम से ही मिलकर हुई,
पाया सब कुछ इस दुनिया में हमने,
इस जीवन कि सारी खुशियाँ तुमसे ही मिलकर हुई हमें।।

best-Wife-ke-liye-shayari-hindi-mein-images-2025

तुझे अपनी पलकों पे बैठा के रखूँ मैं,
हद से भी ज्यादा प्यार दू मैं,
बहुत खास हो तुम मेरे लिए
तुम्हे इस दुनिया से छुपा कर कैसे रखू मैं।।

वाइफ के लिए अच्छी शायरी

काश मेरे होंठ तेरे इन होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा मुझे नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ इस तरह
होंठों के साथ हमारे ये दिल भी जुड़ जाए।।

latest-Wife-ke-liye-shayari-hindi-mein-images-2025

ना जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा के मिलती है,
अंदर के सारे गमो को छुपा कर मिलती है,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
इसी लिए हमसे वो नजर झुका कर चलती है।।

तेरी धड़कन ही #जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक #अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी ये मोहब्बत तुमसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का #रिश्ता हैं मेरा ||

दिल की यादों में #सवारू तुझे
तू दिखे तो #आँखों में उतारू तुझे
तेरे नाम को अपने लबों पर ऐसे सजाऊं
सो जाऊ तो #ख्वाबों में पुकारू तुझे।।

जैसे ये वक़्त #थम सा गया है तेरे जाने के बाद,
मुस्कुराहट खो गयी है हमारी तेरे जाने के बाद,
तू जो गयी और मेरा सब कुछ ले गयी,
फिर भी क्यू,रोज याद आती हो जाने के बाद।।

जिंदगी में तुम्हारे आने से हर एक #मुकाम मिला है हमें,
लगता है कि जैसे #किस्मत का जाम मिला है हमें,
भर दिया आपने जिंदगी हमारी प्यार से,
लगता है जैसे खुदा कि दुआ का #अंजाम मिला है हमें।।

मिले जो आप कुछ #ख़ास मिला हमें,
तन्हा ज़िंदगी में एक #खूबसूरत साथ मिला हमें,
जिस प्यार की होती है सब को अपनी #ज़िंदगी में चाहत,
बस वही प्यार का #एहसास मिला है हमें।।

वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी

today-Wife-ke-liye-shayari-hindi-mein-images-2025

हमारी साँसे थम जाती है पर ये जान नही जाती,
दर्द बहुत होता है पर कोई आवाज़ नही आती,
अजीब लोग है इस दुनिया मे,
कोई भूल नही पाता तो किसी को याद नही आती।।

चाहने से कभी प्यार नहीं मिलता
हवा से कभी फूल नहीं खिलता,
प्यार नाम होता है सच्चे विश्वास का
बिना विश्वास का कभी सच्चा प्यार नहीं मिलता ||

कुछ पल की ये #खुशी आपके साथ में थी,
काश ऐसी कोई #लकीर हमारे हाथ में होती,
दूर रहकर भी आपको #याद कर पाते हम,
काश कोई प्यारी सी बात हमारी एक मुलाकात में थी ||

Wife-ke-liye-shayari-status-hindi-mein-images-2025

आँखों मे आँसुओं की एक लकीर सी बन गई,
जैसे चाहिए था वैसे हमारी तकदीर बन गई,
हमने तो बस रेत में उँगलियाँ घुमाते रहे,
गौर से देखा तो वहा आपकी तस्वीर बन गई ।।

कभी मत कहना कि तेरी याद से कोई रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा फिर भी कभी दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के सभी फूलो को तो महफूज़ रखा हमने
पर तुम्हारी नफरतों की यादो को ज़िंदा नहीं रख पाए हम ।।

romantic shayari for wife in hindi

इश्क है वही जो होता एक तरफा,
इजहार है इश्क कि एक ख्वाईश बन जाती है,
अगर इश्क किया है तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये एक दिन नुमाइश बन जाती है।।

उसकी प्यारी मुस्कान हमारी होश उड़ा देती हैं,
उसकी प्यारी सी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज रात भी वो हमारे सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद से वो हमें रोज़ सुला देती हैं।।

अपना बनाकर हमें भी जान अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी हम जुदा हमसे तुम आज ये वादा कर लो
बिखर जायेंगे हम अगर तुमसे दूर जो हो गए
कल हो या न हो जान आज हमसे चंद बातें कर लो।।

सफ़र हमारा वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं हमारी जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे होंगे इस गुलशन में मगर,
ख़ुशबू वही तक ही हैं जहाँ तक तुम हों।।

कोई टूटे अगर तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे अगर तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो बनते है दिल से,
बस आप उसे #खूबसूरती से निभाना सीखो।।

आशा करता हु दोस्त आपको Wife ke liye shayari पसंद आई होगी । और साथ ही आपको romantic shayari for wife in hindi वाले बने photos भी पसंद आये होंगे। जो ये पत्नी के लिए शायरी है इन सभी को शेयर कर सकते है।

और हमें जरूर बताये आपको कोनसी वाली Wife के ऊपर Romantic Shayari सबसे ज्यादा पसंद आयी है। निचे Comment करे इससे हमें और भी लिखने के लिए Motivate मिलता है।

Leave a Comment

Share on Social Media