99+ रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी 2025 | भेत्रिन 2 Line रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी – जीवन की सचाई से पर्दा उठया है | हमने आज का सबसे दिलचस्प और सच्चे Thoughs आपके सामने ला रहे है | जिन्हे आपको पढ़ना चाहिए और इन्हे बहुत कुछ सीखना चाहिए। जीवन में उतार चढ़ाव चलता रहता है। लेकिन इसे किस तरह से हमें समझना चाहिए और उसे ठीक करना चाहिए | इस रियल Life स्टेटस इन हिंदी में बताया गया है | एक शायरी के माधयम से जो आपको Life का हर एक सबक सिखाएगा। आपको अपने रियल लाइफ में क्या करना चाहिए ? और क्या नहीं करना चाहिए। ये सब आपको पढ़ने के बाद ही समझ आ जायेगा। अपने जीवन को बहेतर बनाने के लिए आगे thoughts को पूरा पढ़े। Contents hide 1 रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी 1.1 रियल लाइफ थॉट इन हिंदी Attitude 1.2 रियल लाइफ शायरी इन हिंदी attitude 1.3 रियल लाइफ थॉट इन हिंदी Love 1.4 रियल लाइफ थॉट इन हिंदी one line 1.5 पॉजिटिव लाइफ स्टेटस इन हिंदी 1.6 रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी Love रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी हम किसी और के लिए इतने भी Important नहीं है, जितना हम सोच लेते है। अपनी बेइज्जती का जबाव अगर इज्ज़त से दोगें तो सामने वाला खुद ही शर्मिंदा हो जाएगा। अपनों से जो इंसान धोखा खाते है, वो जीते-जी मार देते हैं। दुःख कभी भी बताकर नही आता, इसलिए ये जिंदगी आज जैसी है उसे खुशियों के साथ जियो । मौन रहना फायदेमंद तो होता है मगर #झूठ के खिलाफ नहीं। कुछ सफलता ऐसी भी होती हैं, जो सब्र करने से ही मिलते है। ये भी पढ़े – लड़की इग्नोर करे तो क्या करना चाहिए मुझे इस बात से कभी बुरा नही लगता जनाब की कुछ लोग मुझे बुरा समझते हैं,क्योंकि वो लोग उतना ही समझते है, जितनी उनकी समझ होती है। इंसान नहीं उसका वक्त #बोलता है, और जब #वक्त खराब हो तोइंसान भले ही कितना भी #बोल ले उसकी कोई नही सुनता। दुनिया में पैसों से सब कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन सुकून नहीं खरीद सकता । रियल लाइफ थॉट इन हिंदी Attitude अपनी गलतियों को स्वीकार ना करना भी एक बड़ी गलती मन जाता है। सफलता को पाने के लिए अपने काम पर ध्यान रखों लोगो की कही गई बातो पर नहीं। जीवन में एक समय ऐसा भी आएगा, जब तुमसे जलने वाले,खुद जलकर एक दिन राख हो जाएंगे। ये भी पढ़े – बीएफ हिंदी शायरी एटीट्यूड स्टेटस जीवन में मुश्किलों का सामना किए बिना ही अपनी ताकत का एहसास नहीं होता। गिरगिट से हो गए है आजकल के रिश्ते, मौका मिलते ही अपना रंग बदल लेते हैं। कभी खुद का अच्छा करने के चक्कर में, दूसरों का #बुरा मत करने लग जाना। जीवन में बादाम खाने से अक्ल आए या ना आए, लेकिन धोका खाने से जरूर आता है। माँ से ज्यादा प्यार इस संसार में एक लड़के को कोई और कर भूलकर भी का नहीं सकता। ये भी पढ़े – बीएफ स्टेटस इन हिंदी दिल छूने वाली एक सच लड़का प्यार के खातिर अपने ही परिवार को छोड़ देता है,और वही पे लड़की सिर्फ पैसों के खातिर उसी लड़के को छोड़ देती है। रियल लाइफ शायरी इन हिंदी attitude बिना दुःख के सुख की कोई ओकात नहीं होती इसलिए दुःख से कभी घबराना मत। जो मतलबी लोग होते है, वो अपना #मतलब निकलते ही साथ छोड़ जाते हैं। महान साम्राजय ताकत से नहीं बल्कि महेनत और दिमाग से बनता हैं। किसी की नजरों में गिरा हुआ वो इंसान फिर कभी उठ नही पाता। माता-पिता के दिल में #औलाद के लिए प्यार इतना होता है,की वो उनकी गलतियों का #क़सूर अपनी परवरिश को ही दे देते हैं। माँ-बाप की #परवरिश में कभी भी कमी नही होती बस उनके बिगड़नेसे पहले बच्चे अपने #संस्कार और #परवरिश को भूल जाते हैं। दूसरों की बातों में आकर कभी गलत मत करना,जैसा तुम खुद के साथ कभी होना नहीं चाहते। रियल लाइफ थॉट इन हिंदी Love आजकल दिल के जख्मों में मरहम लगाने वाले लोग कम और #नमक लगाने वाले लोग ज्यादा ही हो गए हैं। अच्छी सोच रखने वाले को हर एक चीज में अच्छा ही नजर आता है,और बुरा सोचने वाले को हर एक चीज में बुराई ही नजर आती है। कम बोलने वाले लोगो की बातों मे अक्सर वजन ज्यादा होता है। अपनी इस पीठ को हमेशा #मजबूत बनाये रखिये, क्यूंकि #शाबाशी और #धोखा दोनों इसके पीछे से ही मिलती हैं। अगर इंसान की जुबान सुधर गयी तो इस जीवन को सुधरने में ज़्यादा समय नहीं लगता। ये भी पढ़े – इमोशनल स्टेटस इन हिंदी 2025 वैसे तो लोग इतने बुरे नहीं होते है, जितना बुरा हम उन्हें बना देते है। झूठ बोल लेने से चीजें कभी भी हल नही होती, बस कुछ समय के लिए ही सच से छुपी होती हैं। दूसरों की गलतियों को माफ करना सीखो जनाब, क्योंकि कल तुम्हारे से भी गलती हो सकती है। जो अपनी किस्मत को कोसता है, वही अक्सर मेहनत करने से भी डरता हैं। जिंदगी तो बस एक खेल है थान लिया तो अच्छे खिलाड़ी बन जाओगे न चाहो तो बस एक खिलौना बन जाओगे । रियल लाइफ थॉट इन हिंदी one line इंसान को #धोखा हमेशा साथ चलने वाले ही देते है। हार हमको जीत से भी ज्यादा काफी कुछ सिखा जाती हैं। सफलता पाने के लिए तुम्हारा जवान होना जरूरी नहीं, बल्कि आपकी सोच जवान होनी चाहिए। कभी हार ना मानने की #आदत ही आपकी एक दिन #जीत की आदत बन जाती हैं। इंसान जो चाहे वो बन सकता है, सर्त यह है कि वो उसे पूरी महेनत से कार्य करना होगा। अनुभव सबसे #कठिन कार्य हैं, क्युकी इसके लिए पहले कुछ करना पड़ता है। मंजिल को पाने के लिए पहले रास्तों पर चलना सीखना होगा। तुम्हारे पर कोई भरोसा करे या न करें, तुम्हे खुद पर भरोसा होना चाहिये। सब कुछ ठीक होने के #इंतजार मे ये ज़िन्दगी छोटी पड जायेगी। ये भी पढ़े – अकेले रहने के फायदे और नुकसान जितना आप गलतिया करके सिख सकते है उतना कही और से नहीं सिख सकते। जो बाते आपको ज्यादा #चुभती हैं, वही बाते सबसे ज्यादा सबक सिखाती हैं। खुद के फायदे के लिए दूसरों का नुकसान कभी भी नहीं करना चाहिए। इस दुनिया मे कोई ऐसा चीज नहीं है जिसे बदला ना जा सके। पॉजिटिव लाइफ स्टेटस इन हिंदी जो लोग खुद से ज्यादा अपनी किस्मत पर भरोसा करते हैं उन्हें एक दिन किस्मत धोखा दे जाती हैं। दुनिया की कोई भी वस्तु आपको खुश नहीं कर सकता जब तक की आप खुद खुश होना नहीं चाहते। बार बार कोशिश करने के बाद अगर आप हार भी गये तो इससे ज्यादा तुम्हे कोई और नही सिखा सकता। संस्कारों से बड़ा कोई #वसीयत नहीं होता और ईमानदारी से बड़ा कोई विरासत नहीं होता । होशियार होना अच्छी बात है पर दूसरों को#बेवकूफ समझना भी सबसे बडी मूर्खता होगी। जिन्दगी तो हमेशा रूलाने के लिए बहाने ढूढंती हैं जनाब मुस्कुराने के बहाने हमें खुद ही ढूढ़ना पड़ता है। इंसान जिसको भी #नजरअंदाज करता है, अक्सर उसी पर ही #नजर रखता है। अच्छा वक़्त आने पर उन लोगो को कभी भी मत भुलना जो बुरे वक्त मे तुम्हारे काम आये थे। अगर तुमने सुनना सीख लिया तो सहना भी सीख लोगे, और सहना सीख लिया तो तुम जीना भी सीख जाओगे। जब रिश्तों मे झूठ बोलने की #आवश्यकता पढ़ने लगे तो समझिए रिश्ता टूटने की ओरबाद रहा हैं। कोई भी जो चींज अगर जहां खोई हो तो वही पर मिल जाती हैं, लेकिन विश्वास जहां पर खो जाता है वहां पर कभी नही मिलता। हमेशा दिमाग खुला और दिल को दयावान रखना चाहिए। गलत इंसान कितना भी मीठा क्यों न बोले एक दिन वह जहर जरूर उगलता हैं। जीवन कभी भी खुशी नहीं देती इसे खुशी देने वाला बनाया जाता है। ये भी पढ़े – बहेत्रिन दमदार डायलॉग शायरी 2023 रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी Love जीवन का हक़िक़्क़त यही है कि खुशी मे सब और दर्द में अकेला रहना पड़ता है। जो जिन्दगी का कद्र करता है उसे ही ये बहुत प्यारी लगती हैं। नाकारात्मक सोच कभी भी आपको एक सकारात्मक परिणाम नहीं दे सकती। बुरी आदतों को हमेशा समय रहते ही बदल लेना चाहिए। दुसरों की इज्ज़त करोगे तभी आपको भी इज़्ज़त मिलेगी। माफी हमेशा गलती करने वाले को दी जाती है न कि धोखा देने वाले को। अगर आप सही हो तो आपको कभी भी साबित करने की बिलकुल जरूरत नहीं। आप सफल तब तक नहीं हो सकते जब तक आपमे असफल होने का साहस ना हो। आशा करता हु दोस्तों आपको रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी पसंद आया होगा। और साथ ही आपको Real life Thoughts in Hindi 2 & one Line Photos भी पसंद आयी होंगी । आप इन्हे किसी के साथ भी अपने Social Media में शेयर कर सकते है। हमें जरूर बताये आपको कोनसी वाली रियल लाइफ थॉट इन हिंदी Love & Attitude शायरी दो लाइन में पसंद आयी है। ये हमें आप निचे Commnets करके बता सकते है | क्युकी दोस्तों इससे हमें काफी ज्यादा और भी लिखने के लिए मोटिवेशन मिलता है। ये भी पढ़े – लाजवाब शायरी २ लाइन हिंदीये भी पढ़े – ये 3 सीख जीवन बदल सकती हैये भी पढ़े – जीवन में आगे बढ़ने के नियमये भी पढ़े – सफलता का गुरु मंत्र कहानी Share on Social Media x facebook pinterest linkedin tumblr emailwhatsapptelegram