Short Motivational Stories in Hindi | Thomas Edison and Jeff Bezos

Short Motivational Stories in Hindi – बहेत्रिन और Best 2 Short Stories on Thomas Edison and Jeff Bezos पढ़ने के बाद आपकी ज़िन्दगी बदल जाएगी 100% दोस्त ।

दोस्तों आज आपके लिए बहुत खास होने वाला है, Thomas Edison and Jeff Bezos की शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन्हे पढ़ने के बाद आपको अपने लाइफ में क्या करना है और क्या decision लेना है वह पता चल जायेगा।

Short-Motivational-Stories-in-Hindi
Short-Motivational-Stories-in-Hindi 2022

Short Motivational Stories in Hindi

1. Jeff Bezos Short Motivational Stories in Hindi

Jeff Bezos अपने दादा दादी के साथ रहता था जो कि बहुत ही ज्यादा Smoker करते थे एक दिन जैफ बेजॉस ने रेडियो पे Anti Smoking Campagin के बारे में सुना और सिगरेट छुड़ाने की बात चल रही थी उसमें जिसमें बताया जा रहा था कि हर एक सिगरेट स्मोक करने पर इंसान के जिंदगी के कितने मिनट कम होते जाते हैं |

यानी देखा जाए तो इंसान की लाइफ कितनी शार्ट होती जा रही है, ये Smoke करने की वजह से यह सब Radio पे सुनकर Jeff Bezos को शौक़ लगा और नई information मिलनी पर Bezos बहुत Excited हुए।

अगले दिन जब Jeff Bezos अपने parents के साथ गुमने गए तब उन्होंने मन ही मन में calculation skills को यूज़ करके और एक नई information को अपने दादा दादी के सामने रखने के showoff के मकसद से अपनी दादी से कहा ” क्या आपको पता है की स्मोक करते हुए आपने अपनी लाइफ के 9 साल खोई दिए है।

Bezos को लगा की यहाँ information सुन कर मेरे दादा दादी खुश हो गए है और मुझे शाबासी देंगे और मुझे पहले से ज्यादा प्यार करंगे, पर ऐसा कुछ नहीं हुवा यह सब सुनकर Jeff की दादी खामोश हो गयी और रोने लग गयी और रट हुए Jeff को hug किया फिर उन्होंने जो लाइन बोली वह आज भी Jeff Bezos उस लाइन को भूले नहीं है, न ही मरते दम तक भूलूंगा।

वह लाइन जो दादी ने कही थी ” बेटा दयालु होना Intelligent होने से ज्यादा मुश्किल और Importent है ” जब Jeff Bezos ने अपनी दादा दादी की Feeling की परवा किये बिना यह बात कही की आप लोग जल्दी मरेंगे क्युकी आप स्मोकिंग करते हो।

यह Story आपकी लाइफ बदल देगी जरूर पढ़ेMotivational Short Story | मोटिवेशनल छोटी कहानी हिंदी में 2022

इस बात के अंदर थोड़ा सा भी दयालु पैन नहीं था, इंसान कभी कभी Samrt दिखने के चक्केर में लोगो की Feelings को Hurt कर देते है, इस बात को ध्यान में रखना थोड़ा मुश्किल होता है, अगर आपको Network बनाना है, लोगो के साथ जुड़ना है या business को अच्छा बनाना है, तो आपको मिल कर अच्छा बनना होगा।

तो काफी बाते ऐसी होगी जो आपको सीधे नहीं बोलना चाहिए क्युकी ऐसा करने से आपका Relation ख़राब होगा, उसका कोई और तरीका 100 % होगा जो आप बोल सकते है। बाले ही आपकी बात में कितनी ही सच्चाई हो उस कड़वे सच को मत बोलो तरीका बदल दो।

Jeff की दादी को कड़वी बात सुनकर बुरा तो लगा और वह बेज़ोस को समझाना चाहती थी की आप Smartly आप जीवन में बहुत कुछ Achieve कर सकते हो बड़ा बन जाओगे चालक होना जरुरी है दोस्त लेकिन आप में Kindness, Compassion, Empathy भी होना चाहिए जिससे दिलसे सभी के साथ अच्छा रिश्ता बना रहे।

2. Thomas Edison Short Motivational Stories in Hindi

Thomas Edison को कौन नहीं जनता है आपको बता दू की इन्होने बल्ब का आविष्कार किया था, Thomas एक बार बैठ के अपने परिवार के साथ Dinner कर रहे थे, उसी समय उनका एक आदमी भागते हुए एक news लेकर आया, और बोला Thomas Edison से की Sir हमारी Research और Production Campus में आग लग चुकी है |

Edison की जो Research Company थी वह उनके घर से कुछ ही दूरी पर थी, यह सुनते ही वह Company की तरफ भागे और देखा की हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ जमा हुयी है, जो बिल्डिंग में आग लगी है उसे देखने के लिए क्युकी ऐसा पहले कभी नहीं हुवा था इतनी तेज आग लगी हुयी थी की देखने वालो के होश उड़ गए थे।

आग की लपटे पुरे बिल्डिंग में फ़ैल चुकी थी आस पास के जितने भी आग बुझाने वाले Fireman थे सबको बुलाया गया, लेकिन फिर भी कोई फ़ायदा नहीं हुवा, Thomas Edison की ज़िन्दगी बार की महेनत में आग लग चुकी थी और जल के खाक हो चुकी थी कोई भी document काम का नहीं बचा था।

Thomas का बेटा पास में ही देख रहा था तब Thomas ने अपने बेटे को कहा जा बेटा अपनी mammy और उनकी सहेलियों और पड़ोसियों को बुला दो क्युकी उन्होंने ज़िन्दगी में इतनी भयानक आग नहीं देखि होगी, और न ही Future में कभी ऐसा देखने को मिलेगा।

अगले दिन तक आग बुझ नहीं रही थी तब रिपोर्टर ने Thomas से पूछा आप बहुत बुरा Feel कर रहे होंगे, आपकी सालो की महेनत इस आग में जलकर राख हो चुकी है, तब Thomas ने कहा हां बुरा तो लग रहा है, लेकिन इस तरह के Disaster आपकी Life बोरिंग नहीं होने देते, और वैसे भी में तो इतना बूढ़ा हु भी नहीं मेरी इतनी उम्र नहीं हुयी है, मैने Rebuilding पर काम भी Start कर दिया है।

अभी दूसरा दिन हुवा ही है और मैने काम भी शुरू कर दिया है, चाहे पुराना Lab जल गया हो लेकिन अब हम नया Lab बनायंगे, Edison ने दूसरे दिन से ही काम करना शुरू भी कर दिया एक नई सोच के साथ में उन्होंने एक भी अपने employee को निकाला नहीं अपनी Company से मनो Edison कहना चाहते हो।

एक नई सोच के साथ में उन्होंने एक भी अपने employee को निकाला नहीं अपनी Company से मनो Edison कहना चाहते हो, पुरानी Research जल गयी ये अच्छा हुआ अब नए से अच्छे से शुरू करंगे, नए मूड के साथ।

इस कहानी में मैने 2 Short story शेयर की है

  • 1 – आप होशियार दिखने के चक्केर में सामने वाले का दिल मत दुखाओ बेशक आपकी बात में कितनी भी सचाई क्यों न हो, फिर भी आपकी बात में Kindness, Compassion, Empathy, होनी चाहिए।
  • 2 – कुछ भी हो जाए Zero से फिर से Start करने में कभी डरना नहीं चाहिए हमेशा थॉमस एडिसन का वो Attitude याद रखो की कैसे उन्होंने सब जल जाने के बाद भी दूसरे ही दिन फिर से नया Start कर दिया।

People also ask :

मोटिवेशनल कहानियाँ महत्वपूर्ण होती है इनके जरिये हम अपने जीवन को एक अच्छा मोड़ दे सकते है और हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है जिससे हम अपने लक्ष्य को पा सकते है और संघर्ष कर सकते है।

अगर कोई इंसान निराश है और सोचने की इच्छा को खो देता है, उस समय उसे मोटिवेशनल स्टोरी पढ़नी चाहिए, क्युकी इसे पढ़ने के बाद वह अपना लक्ष्य को फिर से हासिल कर सकता है motivate होके।

अच्छी मोटिवेशनल साइट Successpeoplestory.Com है क्युकी यहाँ आपको हर तरह के motivate होने के लिए पोस्ट मिल जाएगी जिन्हे आप हिंदी में पढ़ सकते है।

दोस्तों आपने सबसे बहेत्रिन Short Motivational Stories in Hindi | Thomas Edison and Jeff Bezos के Best stories को पढ़ा है, इन दोनों स्टोरी को पढ़ने के बाद आपने बहुत कुछ सीखा होगा और आपको यह पसंद आया होगा, हमें Comment करके बताये आपको कोनसा वाला Story पसंद आया है, और हमारे वेबसाइट को Subscribe करे ताकि हर नई पोस्ट सबसे पहले आपको पढ़ने के लिए मिल जाए।

Leave a Comment

Share on Social Media