New 18 Positive Thoughts in Hindi – जो ज़िंदगी में सफलता दिलाये

Positive Thoughts in Hindi – Positive Thoughts का मतलब अपनी जिंदगी में खुश होना ही नहीं होता है। इसका बहुत ही simple मतलब होता है | की अपने जीवन काल में कुछ Values को Create करना  |

और खुश खास Skills को Create करना जो आपके जीवन में जब तक आपके पास Skills और आपकी Value होगी तब तक आपके Face में Smile लता रहेगा।

अगर आप Positive Thinking रखते है। तो इसका असर हमेशा आपके Life और आपके काम पर दिखना शुरू हो जायेगा। और आप खुशनुमा FeeL करने लगेंगे। Positive thoughts की मदत से आप कही अंधकार में भटक जाओ तो भी यह बहुत अच्छे तरह से आपको रौशनी की और लेकर आ जायेगा।

Positive Thoughts in hindi

देखा जाये तो हमारी हर एक thoughts पर हमारा ही Control होता है। हम जो सोचते है और जो करते है सब इसी पर निर्भर रहता है।  साथ ही अगर हम ठान ले की हमें मंजिल को पाना है |

तो हमें Positive thoughts ही मन में रखना चाहिए और यह भी तय करना होता है की हमें Positive सोचना है या हमें Negative सोचना है।

आप सभी ने Welcome movie जरूर देखि होगी। जिसमे एक Dialouge है ” be positive ” जिसका मतलब है की सकारात्मक रहो और अच्छा सोचो साथ ही एक और मूवी है।  जिसका नाम है 3 idiots ये भी आपने देखी होगी |

इसमें भी एक Dialouge है ” All is Well ” इन सब्दो को बार बार क्यों कहा जाता है आप ने सोचा कभी यह इसलिए की अगर हमारा dil दर रहा है। तो उसे सहानुभूति दिलाते है और उस समय लगता है की हम अब कर लेंगे। इसी लिए दोस्तों अगर आप अपने मन में Positive thoughts रखते है तो आपका हर एक काम आसानी से पूरा हो सकता है। 

कभी भी देख लेना जब आप अच्छा सोचते है और जब आप बुरा सोचते है। और जब आपके मन में कुछ भी बुरा ख्याल आते है तब आपको उनसे डरना नहीं है बस आगे बढ़ना है। और मन को दिल को समझाना है की में जो कर रहा हु और करने वाला हु वो सब कर सकता हु।

फिर देखना आपके जीवन में खुशिया ही खुशिया आएँगी और अपने मंजिल को आसानी से पा लोगे। हमने यहाँ कुछ Positive thoughts, Quotes दिए है, जो आपको पढ़ना है । और इनको समझना क्युकी जीवन है उतार चढ़ाव तो आते रहते है बस हमें कोशिस करते रहना है।

Positive thoughts in Hindi for Students

1. जीवन (Life)

जब पैदा हुए थे तो सिर्फ तुम ही रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने ख़ुशी मनाई थी। अपने इस जीवन को इस तरह से जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोने और सिर्फ तुम जश्न मनाओ।

2. मुश्किलें

जब तक आप अपने मुश्किलें एंव परेशानियों की वजह दूसरों को मानते रहोगे, तब तक आप अपनी मुश्किलें एंव परेशानियों को मिटा नहीं सकते |

3. कुछ भी असंभव नहीं

देखा जाये इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है | हम वो सब कुछ कर सकते है, जो हम सोचते है और वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने कभी नहीं सोचा होगा |

4. कभी भी हार ना मानना

बीच रास्ते से ही वापस लौटने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि वापस लौटने पर आपको फिर से उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितना दूरी दोबारा तय करने पर आप मंजिल तक पहुँच सकते है |

5. हार और जीत

सफलता हमारे बारे में  दुनिया को बताती है, और असफलता से हमें दुनिया का परिचय मिलता है |

6. आत्मविश्वास का होना

अगर अप किसी भी चीज़ को दिल से चाहोगे तो पूरी कायनात उसे तुम्हारे से मिलाने में लग जाती है। 

7. महानता

महानता किसी को मार कर गिराने में नहीं। बल्कि किसी गिरे हुए को उठाने में होती है। अगर खुद गिर जाओ तो कोशिश खुद उठने में होती है ।

8. गलतियों से सीखना 

अगर तुम अपनी हर एक गलती को मानने लगोगे तो कभी भी तुम्हे हार का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्युकी हर इंसान गलतिया करता है और उसी गलती से बहुत कुछ सिख जाता है। इस लिए अपनी हर एक गलती को स्वीकार करे और उससे लड़े।

9. ज्यादा चिन्ता करना

अगर आप किसी बातों और अंजान परिस्थितियों की वजह से खुद परेशान हो जाते है | जो आपके नियंत्रण में ही नहीं तो इसका परिणाम सिर्फ समय की बर्बादी और आने वाला भविष्य में  पछतावा हो सकता है |

10. शक्ति

खुद के अंदर जाग के देखोगे तो तुम में भी शक्तिया है। अपने आखो पे हाट रख के तुम्हे सिर्फ अंदर ही नजर आएगा जरा अपना हाथ हटा के देख तुम उम्मीद की रौशनी नजर आएगी।

Short positive thinking quotes

11. मेहनत करना

हम अगर चाहेंगे तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के दम पर खुद अपना भाग्य लिख सकते है। और अगर हम खुद नहीं लिखंगे तो एक दिन परिस्थितियां हमारा भाग्य खुद लिख देगी। 

12. सपने देखना

सपने वो वाले नहीं है जो हम नींद में सपने देखते है, सपने तो वो है जो हमको नींद तक नहीं आने देती ।

13. समय का उपयोग

आप यह नहीं बोल सकते कि आपके पास बिलकुल भी समय नहीं है। क्योंकि तुम्हे भी पुरे दिन का उतना ही समय ( 24 Hr ) मिलता है।  जितना  की एक महान और सफलता पाने वाले लोगों को मिलता है |

14. विश्वास रखना

विश्वास रखने में वो शक्ति है जिससे बिखड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश लाया जा सकता है | यही नहीं देखा जाये तो लोग भी विश्वास करके पत्थर को भगवान बना लेते है | और जब अविश्वास इंसान में होता है तब भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर दिल बना सकता है|

16. सफलता पाना 

जब देखते है तो मंजिल बहुत दूर नजर आती है यह तब तक ही रहता है जब तक हम खुद उस मंजिल के खरीब नहीं पहुंच जाते है। तो अपना एक ही रस्ते पे आगे चलते रहना ही एक दिन सफलता को पाना है।

17. सोच रखना

जब बारिश होती है तब सभी पक्षी अपने घर की तलाश में भागती है। उसी दौरान बाज़ बदलो के ऊपर उड़ कर बारिश को ही avoid कर देता है। समस्याए सब के लिए सामान है पर निर्भर करता है कौन कैसे उससे लड़ता है।

18. प्रसन्नता करना

यह खुद बे खुद नहीं होता और न ही कोई निर्मित चीज नहीं है। ये आप के द्वारा किये गए कर्मों से होता है।

People also Ask – FAQ

हमें Positive Thoughts क्यों रखनी चाहिए ?

जब हमारे मन में गलत विचार आते है तो हम वही गलत करने लग जाते है। पर हमारा मन जब कहता है की हमें काम करना होगा और एक दिन हम जरूर सफल बनेंगे तो हम काम करने लग जाते है। इस लीये अपने मन में हमेशा Positive Thoughts ही रखना चाहिए।

Positive Thoughts रखने से क्या सच में सफलता मिलती है ?

जी हां ! सिर्फ Positive Thoughts रखने से ही सफलता नहीं मिलती दोस्तों उसके लिए महेनत भी लगती है। लेकिन जब तुम्हारे मन में अच्छे विचार होंगे तो खुद बे खुद महेनत करने लगोगे।

सबसे best Positive Thoughts in hindi कहा लिखी है ?

आज के समय में बहुत से लोग इस बात का जिक्र करते है की हम सबसे Best है और हम ही सबसे अच्छा लिखते है। क्या असल में वो अच्छा लिखते है। ये तो में नहीं जनता पर है में अपना Best देता हु और आपके लिए ही काम करता हु और अपनी thinking अच्छी रखता हु तो आपके लिए सबसे अच्छी जगह Positive सोचने और समझने के लिए Successpeoplestory ही Best site है।

दोस्तों आपको Positive Thoughts in Hindi पोस्ट कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताये और ऐसे ही post को पढ़ने के लिए हमें Follow करे आपके अंदर एक अलग ही जोश आने वाला है जब आप next post को पढोगे।

Share on Social Media