99+ लाजवाब शायरी 2 लाइन (New 2024) | हिंदी शायरी दो लाइन
लाजवाब शायरी २ लाइन – हिंदी में दिल छूने वाला सबसे भेत्रिन Attitude और प्यार भरी शायरी 2024 का एक दम नया जोश से भरा new Love Status है। आपको सबसे अच्छा वाला लाजवाब शायरी चाहिए तो आप सही जगह पे आये है।
यहाँ पे सभी शायरी २ लाइन में लिखे गए है और ये लाजवाब शायरी फेसबुक पर भी आप अपने bf को या gf को भेज सकते है। या इन्हे पोस्ट कर सकते है। साथ ही इनमे आपको Attitude और Love वाली शायरी के Photos और पढ़ने को मिल जाएँगी।
अब आगे यहाँ से निचे शुरू करते है लाजवाब शायरी २ लाइन जो सभी हिंदी और English वाली Hindi में लिखे गए है Photos के साथ।
तेरी एक-एक धड़कन किस्सा है मेरा, तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा मेरी मोहब्बत सिर्फ मेरे लफ्जो में नही तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
Teri Ek Ek Dhadkan Kissa Hai Mere Tu Zindagi ka Ek Aham Hissa Hai Mera Meri Mohabbat Shirf Mere Lafzon Mein Nahi Teri Rooh Se Rooh Tak Ka Rishta Hai Mera !!
लाजवाब शायरी फेसबुक
कमजोरियाँ मत देख मुझ में मेरे दोस्त, इक तू भी शामिल है मेरी इन कमजोरियों में !!
Kamjoriya Mat Dekh Mujhe Mein Mere Dost, Ek Tu Bhi Shamil Hai Meri In kamjoriyo Mein !!
आदमी परखने की भी एक कला है, गुफ़्तगू बता देती है कौन #खानदानी है !!
Aadmi Parakhne Ki Bhi Ek Kala Hai, Guptgu bata Deti Hai Kon Khandhani Hai !!
मुझे मालूम है कि लौट के अकेले ही आना है , फिर भी तेरे साथ, चार #कदम चलना मुझे अच्छा लगता है !!
Mujhe Malum Tha Ki Lot Ke Akele Hi Aana hai, Fir Tere Saath Char Kadam Chalna Mujhe Achha Laga !!
निगाहों से भी चोट लगती है दिल पुर हमारे जब हमें कोई देखकर भी कुछ यु अनदेखा कर देतें हैं !!
उम्मीदों के आँगन पर हम दिया जलाए कुछ यु बैठे है, तुम वादा करके भूल गए और हम आस भी तुम्ही से लगाए बैठे है !!
एक उलझन है मेरी अगर, सुलझा दे कोई, भूला कैसे जाता है उन्हें बस इतना तो बता दे कोई?
लोगों ने रोज़ कुछ नया मांगा खुदा से, एक हम ही तेरे ख्यालों मै खोये रहे और खुदा से भूल बैठे तेरे सिवा कुछ मांगना !!
आशा करता हु दोस्तों आपको लाजवाब शायरी २ लाइन हिंदी में पसंद आया होगा। और साथ ही आपको लाजवाब शायरी फेसबुक के लिए Photos भी पसंद आयी होंगी । आप इन्हे कही भी शेयर कर सकते है।
आपको कोनसी वाली lajawab shayari 2 line पसंद आयी है। हमें Commnets करके बताये क्युकी इससे हमें और भी लिखने के लिए काफी Motivate मिलता है।