Motivational Quotes | Inspirational Stories in Hindi
Home » 99+ दिल दुखाने वाली शायरी । New दर्द भरी हिंदी Shayari
99+ दिल दुखाने वाली शायरी । New दर्द भरी हिंदी Shayari
दिल दुखाने वाली शायरी – हिंदी में हर एक शायरी दर्द भरी है जो आपको बहुत पसंद आएँगी। और dil dukhane wali shayari hindi mein आपको यहाँ पर मिल जाएगी। जो की सबसे भेत्रिन है और Latest new 2025 की है।
प्यार क्या है ? कितना दर्द है इस प्यार में जब कोई धोखा ( CHEAT ) दे जाता है। कैसे उस इंसान को अपना प्यार दिखाए जो हमसे नजरे चुरा रहा है। कैसे हम अपने दिल का हाल बया करे उसके सामने जो हमारी बजबूरो का फ़ायदा उठा रहा है।
अगर प्यार है तो दर्द भी होगा और प्यार में भरोसा होना भी जरुरी है इसी लिए भरोसा तोड़ने वाली शायरी और दिल दुखाने वाली शायरी हिन्दी मे आपको यहाँ पे पढ़ने को मिलेगी। और अपने दिल की हर एक बात दर्द वाली अपने BF और GF के साथ share कर सकते है।
दिल के सगरो में लहरें यु उठाया ना करो ख्वाब बनकर हमरी नींदो को यु चुराया ना करो बहुत चोट लगती है इस दिल पर तुम ख्वाबो में अक्सर आकर यु हमें तडपाया ना करो !!
दुःखी दिल पर दो लाइन शायरियां
खुद को यु सताऊँगी अब तुझसे कही हर बातो के लिए, जाने मेरी किस बात पर तेरा ये दिल दुखा है !!
कसूर मेरी इन आँखों का था पर छुरी इस दिल पर चल गई, देख के तेरे हुसन के जलवे मेरी तबियत भी मचल गई !!
कयामत है किसी को प्यार भी करना अब इस ज़माने में कफ़न का सामान मिलता है अक्सर दिलडूबा की बाहो में !!
दिल से अपने दूर जिन्हें हम कर ना सके बहुत चाह कर भी जिन्हे हम कभी पा ना सके मिटा दिया जिसने हमारा वजूद तक अपने दिल से देखो तो हम उनका नाम लिख कर यु कभी मिटा ही ना सके !!
दर्द में भी न जाने ये लब क्यों मुस्कुरा जाते हैं बीते हुए लम्हे हमें जब कभी भी याद आते है !!
कहते है बसाया है दिल में और नजरों में अपनी पर इस बात पर ऐतबार नहीं होता चाहते तो है फिर से प्यार करना ,पर अब तुम पर विश्वास नहीं होता !!
छोड देने वाली शायरी
काश तुम भी समझ सकते ये मोहब्बत कें उसूलो को हमारे दिल में यु समा कर तुम हमें तन्हा तो नहीं करते !!
ये याद रखना हमारे दिल को यु दुखा कर अपने लिए उस खुदा से खुशियों की उम्मीद न रखना !!
तू सलामत रहे खुदा से यहीं दुआ करते हैं किसी और के साथ अब हम तुझे विदा करते है.. वापसी के लिए दिल के दरवाजे खुला रखेंगे अपनी मोहब्बत पर हम इतना भरोसा करते हैं !!
तेरी महफील में वो चांद भी जरूर होगा जिसे कभी तुने मेरे साथ देखा था.. तूने कहा था मुझसे तुम खूबसूरत नहीं पर उसी समय मैंने तेरा ये झूट पकड़ लिया था !!
दौर आया है नए लोगों का मैं उन सबसे भी ज्यादा पुरानी हूं शायद .. जानती हूं की अब तुम्हें मोहब्बत नहीं हैं मुझसे क्युकी तेरी उन नई आदतों से भी तो मैं वाकीफ हुं !!
हर दर्द को तूने आज मेरे हवाले कर दिया जिस दिल पर था मेरे बस तेरा ही नाम, आज उस मोहब्बत को भी तूने ठुकरा दिया सरेआम !!
तूने तो अपनी पलकों पे भी था बिठाया मुझे पर फिर भी कमी ही रहीं जिंदगी में क्योंकि अमीरी का शौक नहीं बस तेरी बाहों की तलाश थी मुझे !!
धोखा दिल तोड़ने वाली शायरी
कुछ था हुनर मुझमें और कुछ तेरी मोहब्बत ने दिया.. बेवफाई ने तेरी हमें कुछ यूं शायर बना दिया !!
जिंदगी मेरी अब मुझे आसान नहीं लगती तेरे सिवा अब कोई चीज मुझे नहीं जचती.. मरता हूं हर पल अब तेरी ही याद में , तू है दूर मुझसे तो देख, पास मेरे अब खुशियां भी नहीं रुकती !!
अब ना टूटेगा ये दिल मेरा खुद को भरोसा ये कैसे दिलाऊं.. जिसने दुखाया था दिल मेरा उसे भला मैं कैसे भुल जाऊ !!
दिल को दुखा देने वाली हर बात मै हंसते हुए यूही सुनता रहा.. शादी उसकी हो गई और मैं दिल मैं दर्द लिए होठो से बस हँसता रहा !!
एक दिन अपने प्यार की हैसियत तुझे और दुनिया को जरूर दिखाऊंगा .. मेरा दिल यु दुखाने की सजा मैं तुझे उस खुदा से जरूर दिलाऊंगा !!
सौदा भी कर दिया उसने मेरे दिल का किसी पैसे वाले सौदागर के साथ.. दिल दुखाने वाली कहानी मैं सुना रहा हूं इस कफ़न में लिपटे हुए जिस्म के साथ !!
दिल दुखा दिया है तूने मेरा अब ये किसी पर मरने से डरता है चाहा भी अगर किसी को तो ये कहने से डरता है !!
हर राह पर मेरे साथ रहने की तूने जो खाई थी कसम.. फिर तोड़ कर मेरी कसम तुम क्यों दिल मेरा दुखाकर गई ऐ सनम !!
खुदा करे किसी की जिंदगी में कभी भी ऐसा मकाम ना आएं.. दुखाया है जिसने ये दिल मेरा, जुबां पर वो नाम कभी ना आए !!
जिंदा रहने की अब हर वो आस खो बैठा हूं दिल दुखाने वाली जो बात सुन बैठा हूं.. आजा सनम अब मेरे जनाजे को कंधा देने आरजू दिल में लिए अपनी धड़कन गवा बैठा हूं !!
न जाने क्यों , कब अपनी जिंदगी से मुझे किनारे किया.. मेरा दिल इस कदर दुखा कर उसने मुझे यु बेसहारा किया !!
dil dukhane wali shayari | दिल दुखाने वाली शायरी
अपने दर्द की हक़िक़्क़त अब दुनिया से छिपानी है मुझे.. ये पूरी जिंदगी अब उसी की यादों में बितानी है मुझे !!
उस बेवफा के लिए ये कैसी तमन्ना है जागी मुझमें.. दिल दुखा कर भी जाने की इजाजत तक ना मांगी उसने !!
ऐ सनम तुमसे किए वो चाहत के वादे अब भूल भी गए हैं हम.. दिल जो दुखाया है मेरा तूने अब मजबूर हो गए हैं हम !!
अगर बाकी हो कुछ सितम तो वो भी दे देना जब दुखा ही दिया है ये दिल मेरा तो ये झूठा अफ़सोस भी न अब तू करना !!
धड़कने भी तो ले गई है साथ, अब बाकी क्या रह गया मेरा.. दिल भी तो दुखा दिया है अब उस #जालिम ने मेरा !!
मोहब्बत के दुखो से ये सारी जिंदगी अब मेरी भर दी.. उस जालिम ने ऐसी दिल को दुखाने वाली बेवफाई की बात कर दी !!
जिस्म को जान से यु जुदा करना भुला ही दिया उसने.. दिल तो ख़ैर मेरा दुखा ही दिया है उस #बेवफा ने !!
मोहब्बत के उस शहर में आज ये #आगाज होगा.. मेरा दिल को दुखाने पर शायद तुझे खुद पर बड़ा नाज होगा !!
ना किसी से कोई आस रखता हूं ना बेवजह मोहब्बत करता हूं.. दिल दुखाने वाली सभी बातों से अक्सर मैं दूर रहा करता हूं !!
बेगैरत थे वो, जो चले गए यु मेरा दिल दुखा कर.. हमारी जिंदगी में जो आए थे वो मेरे लिए आफत बनकर !!
उसकी यादों में बेतहासा रो-रो कर अब मेरे सभी ख्वाब भी भीग गए.. ऐसा दिल दुखाया है उसने मेरा की मेरे आंसू भी आँख के अब सूख गए !!
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line
सबसे करा के यु मेरा बैर.. न जाने क्यों हो गए वो मुझसे गैर !!
मोहब्बत का ये सिला दिया है तूने.. दिल मेरा जो जनपूछ्कर दुखा दिया है तूने !!
पता नहीं मोहब्बत में उसकी मजबूरी क्या थी.. आखिर मेरा दिल दुखाने की वजह उसकी क्या थी? !!
चाहत में यु भरोसा उसका कर लिया .. दुखा बैठा दिल भी अब खुद का !!
बेवफाई की सजा जो मिली मुझे वो बेमिसाल थी.. दिल दुखाने की वो अदा भी उसकी बेशक कमाल थी !!
बेवफाई करने में जिसने जरा भी देरी ना की.. दिल दुखाकर मेरा उसने कोई गलती भी ना की !!
दोस्तों आशा करता हु आपको यह दिल दुखाने वाली शायरी और भरोसा तोड़ने वाली शायरी पसंद आयी होगी। इसमें आपको कोनसी Line सबसे ज्यादा पसंद आयी है।
एक बार आप हमें Comment करके जरूर बताये। इससे हमें और लिखने के लिए काफी Motivate मिलेगा और आपके भेत्रिन वाले Hindi शायरी लेकर आयंगे।