उम्मीद टूटने पर शायरी – जब कोई किसी को धोका देता है तब उस इंसान को ही पता होता है की कितना दर्द होता है उम्मीद के टूटने से इसी लिए हमेशा सोच समझ कर ही दुसरो पर उम्मीद करना चाहिए। आज के इस लेख में हमने ummid shayari बनाई है जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।
जैसे शीशा टूट कर नहीं जुड़ता, वैसे ही रिश्ते भी टूट कर दोबारा वैसा नहीं जुड़ता !!
आशा और निराशा जैसे धुप और छांव, एक जीवन में आता है तो एक जाता भी है !!
एक आसमान से तारा क्या टूट गया, सबने सोच लिया कि हमारी किस्मत ही टूट गयी !!
किसी इंसान से उम्मीद लगाना छोड़ के देखो, तब जान जाओगे कि रिश्ता निभाना कैसा होता है !!
हर एक लम्हा गुजरने लगा है उम्मीद कि तलाश में, न जाने कब लौटकर आएगा मेरे आँगन में !!
किसी व्यक्ति से उम्मीद रखना ही, एक समस्त दुखो का कारण हो सकता है !!
जीवन में कुछ सीखना है तो पीछे मुड़ कर देखो, और आगे बढ़ना है तो उम्मीद बना कर देंगे !!
किसी से उम्मीद न रखो शायरी
टूट जाता है अगर दिल तुम्हारा कोई न दे जब साथ तुम्हारा, तो मुस्कुरा कर हर-गम को भूल जाना !!
ये इंतज़ार कि घड़िया कब ख़त्म होती है और बेकरारी और भी बढ़ जाती है, जब किसी से मिलने कि उम्मीद होती है !!
उम्मीद तो बहुत थी हमें हसरतो का दरिया पार करने कि, हमारी हसरते बढ़ती रही और हमारे कस्ती को कभी किनारा नहीं मिला !!
एक बात याद रखना जहा पर विश्वास पक्का होता है वह पर, दोस्ती कभी नहीं टूटती !!
जिसे अपना समझकर हमने उम्मीद किया उसी ने हमारे उम्मीद को तोड़कर, हमें समझदार बना दिया !!
देखा जाये तो ये ज़िन्दगी भी एक जंग है यहाँ जीत सिर्फ उसी कि होती है, जो खुद पर उम्मीद रखता है !!
Last में – आशा करता हु आपको यह उम्मीद टूटने पर शायरी पसंद आयी होगी। और आपने अपने Dosto को भी शेयर कर दिया होगा, ऐसे ही और भी शायरी पढ़ने के लिए यहाँ आते रहे। साथ ही आपको कोनसी वाली ummid shayari सबसे ज्यादा पसंद आयी है, हमें Comment करके जरूर बताये।