Moral kahani in hindi | जीवन में कितने तरह से संघर्ष आते है, जिन्हे हमें लड़ते हुए आगे बढ़ना चाहिए और अपनी life को जीने के लिए आसान बनाना चाहिए तो आज की कहानी में आपको यही पढ़ने को मिलेगा।
इस कहानी को पूरा पढ़ने के बाद आपको भी अपने इस जीवन में संघर्ष करना चाहिए ताकि जो आपको मिला नहीं वो सब संघर्ष करके आसानी से मिल जाये।
Moral kahani in hindi
एक बार की बात है एक गांव में रमेश नाम का एक किसान रहता था वह भगवान को बहुत मानता था, एक समय की बात है कि वह भगवान से नाराज होकर बोला आज मैं आपसे बहुत नाराज हूं कभी बाढ़ आ जाती है |
कभी सूखा पड़ जाता है कभी ओले पड़ जाते हैं और कभी बहुत तेज धूप हो जाती है, हर बार किसी न किसी कारण से मेरी फसल खराब हो जाती है, तब परेशान होकर उसने भगवान से कहा देखिए प्रभु आप तो जग के पालनहार हैं |
लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि आपको खेती की बिल्कुल भी जानकारी नहीं कृपया मेरी प्रार्थना स्वीकार करें और मुझे मौका दें कि मैं 1 साल अपने मन के मुताबिक खेती कर सकूं फिर देखना मैं कैसे अन्न के भंडार भर देता हूं |
परमात्मा भी थोड़ा मुस्कुराए और कहने लगे कि ठीक है तुम जैसा मौसम चाहते हो, मैं तुम्हें वैसा ही मौसम दूंगा उसके पश्चात भगवान को मना कर रमेश ने गेहूं की फसल लगाई जब वह चाहता तो धूप करवा देता, और जब चाहता तो बारिश कर देता तेज धूप आंधी ओले बाढ़ तो वह आने ही नहीं देता था |
धीरे-धीरे समय बीत गया और फसल बड़ी हो गई और फसल को काटने का समय आ गया रमेश की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं था, क्योंकि वह मन में सोच रहा था कि ऐसी फसल तो आज तक किसी की हुई ही नहीं होगी, अब तो मैं परमात्मा को दिखा दूंगा की खेती कैसे करते हैं |
तब किसान बड़े गर्व के साथ सीना चौड़ा करके फसल काटने को चला, लेकिन जैसे ही वह फसल काटने लगा एकदम से चौक कर सर पर हाथ रख कर बैठ गया, क्योंकि गेहूं की एक भी बाली के अंदर गेहूं तक नहीं था |
वह सभी खाली थी बहुत परेशान होकर उसने भगवान से कहा कि हे भगवान यह क्या हुआ, भगवान बोले यह तो होना ही था तुमने फसल को परिश्रम करने ही नहीं दिया, ना तुमने उसको तेज धूप में तपने दिया और ना हीआंधी और ओलो से जूझ ने दिया फसल को किसी भी प्रकार की चुनौतियों का सामना ही नहीं करने दिया |
जिस कारण तुम्हारी गेहूं की फसल खोखली ही रह गई जब तेज बारिश होती है, तो फसल अपने बल से खड़ी रहती है अपने को बचाने के लिए संघर्ष करती है, और इस परिश्रम से जो उसे बल मिलता है |
Moral kahani in hindi | जीवन एक संघर्ष
एक बार ये वाले motivational कहानियां भी पढ़े –
Motivational story in hindi for students | 2022
Heart touching motivational story in hindi – emotional कहानी
Short Moral Story in Hindi | प्रेरणादायक कहानी छोटी सी 2022
वह उसे शक्ति और ऊर्जा देता है उसकी सुंदरता को उभारता है, उदाहरण के तौर पर सोने को ही देख लो सोने को भी कुंदन बनने के लिए आग में तपने की जरूरत होती है, और हथौड़ी से पीट-पीटकर गलाने जैसी चुनौतियों से गुजरना पड़ता है, तभी उसकी सुंदरता उभरती है और उसे सबसे अनोखा व अनमोल बनाती है |
गेहूं की फसल और सोने की तरह ही मनुष्य के जीवन में भी इतना ही संघर्ष होता है, और यदि जीवन में संघर्ष ना हो या चुनौती ना हो तो आदमी बिना किसी गुण के ही रह जाता है, तथा किसी काम का नहीं रहता मनुष्य के जीवन की यही चुनौतियां मनुष्य को एक सफल व्यक्ति बनाती हैं |
यही चुनौतियां आदमी रूपी तलवार को धार देती है उसे प्रगण और मजबूत बनाती है, यदि किसी व्यक्ति को सफल बनना है तो उसे इन चुनौतियों का सामना तो करना ही पड़ता है, क्योंकि बिना प्रतिभा के कोई भी मनुष्य बेकार है यदि जीवन में प्रतिभाशाली बनना है, तो अपने जीवन में आए सभी संघर्षों को चुनौतियों को पारकर व्यक्ति अपने जीवन को सुखद बना सकता है |
आशा करता हु दोस्तों आपको Moral kahani in hindi जीवन एक संघर्ष को पढ़कर कुछ सिखने को जरूर मिला होगा। ऐसे ही motivate करने वाली कहानिया पढ़ने के website को Subscribe जरूर करे और कहानी कैसे लगी Comment करके जरूर बताये।