Heart touching motivational story in hindi – emotional कहानी

heart touching motivational story in hindi – रास्ते 4 तरफ को जाते है तुम्हे देखना है तुम किस रस्ते पे जाते हो सही या गलत पे ये पढ़ लिया तो कुछ सीख कर ही जाओगे।

जब इंसान को थोड़ा सा भी दुख होने लगता है उसके काम के प्रति वो उसे धीरे-धीरे छोड़ने लगता है, और साथ में वह ऊपर वाले को कोसता रहता है|

लेकिन कभी खुद की जिमेदारियो को उठा नहीं सकता थोड़ा और महेनत कर नहीं सकता सिर्फ बानी बनायीं सब कुछ चाहिए बिना महेनत किये उसे फल चाहिए।

तो यकीन मानो दोस्तों कभी भी कुछ भी नहीं मिलेगा ऐसे करने से एक लोहा तब ही हतियार बनता है, जब तक वह गरम नहीं होता और उसपे हतोड़ा नहीं पढता ऐसे ही जीवन का भी है महेनत करोगे तो सब कुछ मिलेगा।

लेकिन किसी और के भरोसे पे रहोगे तो एक दिन लात जरूर मिलेगी देखो गलत नहीं कहूंगा पर हकीतत है दोस्तों तो आज की heart touching motivational story in hindi को शुरू करते है।

Tags.

inspirational Short Moral Story in Hindi
Short Moral Story in hindi for kids
Short Moral Story in hindi for motivational
short moral story on value of time
heart touching motivational short story in hindi
शार्ट हार्ट टचिंग स्टोरी इन हिंदी

heart-touching-motivational-story-in-hindi
heart-touching-motivational-story-in-hindi

Heart touching motivational story in hindi

First – Heart Touching Motivational Story

एक आदमी अकेला समंदर के किनारे पर चल रहा था कुछ दूरी पर चलते हैं उस आदमी ने रेत से नीचे झुक कर कुछ उठाया और फिर उसने इस तरह से उसे पानी में फेंक दिया |

तो थोड़ी दूर ही एक आदमी ने उसे देखा और उसके पास जाकर उससे बोला अरे भाई यह क्या कर रहे हो ?

आदमी बोला इन मछलियों को समंदर में फेंक रहा हूं, तो दूसरे आदमी ने बोला इन्हें पानी में फेंकने की क्या जरूरत है ?

तो पहले आदमी ने कहा ज्वार का पानी उतर रहा है और सूरज की गर्मी काफी बढ़ रही है, अगर मैं इन्हें पानी में नहीं सकूंगा तो यह मछली तड़प के मर जाएगी |

दूसरे आदमी ने देखा कि दूर दूर तक समंदर के किनारे पर बहुत सारी मछलियां पड़ी हुई  है. तब आदमी ने फिर से उसे कहा कि |

इस समुंदर के किनारे बहुत दूर -दूर तक मछलियां ऐसे ही किनारे पर पड़ी हुई है. तुम सिर्फ एक मछली को उठाकर पानी में फेंकने से क्या कर लोगे |

और तुम्हें क्या मिल जाएगा इससे क्या फर्क पड़ेगा पहले आदमी ने शांतिपूर्वक दूसरे आदमी की बात सुनी और रेत में झुककर एक और मछली उठाकर आहिस्ता से उसे भी पानी में फेंका और बोला |

मुझे इससे कुछ मिले या ना मिले या पूरी दुनिया को इससे कुछ मिले या ना मिले लेकिन इस मछली को यह सब कुछ मिल जाएगा |

दोस्तों क्या आप जानते हैं यह सब एक सोच का फर्क है छोटे-छोटे Help  से ही किसी को बहुत कुछ मिल जाएगा लेकिन नकारात्मक सोचने वाले को बस यही लगेगा की यह तो सिर्फ समय की एक बर्बादी है |

दोस्तों यह हम पर है कि हम  किस सोच पर निर्भर करते हैं, और कौन सा रास्ता चुनते हैं अच्छा या बुरा वह हम खुद ही डिसाइड करते हैं कोई भी इंसान किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करता है, वह खुद ही डिसाइड कर लेता है कि उसे क्या करना है |

अब आपको क्या करना है वह आपको पता है आपको अच्छा सोचना है या बुरा सोचना है वह आप जानते हैं अगर मैं कहूं तो आप हर किसी की छोटी-छोटी भी मदद कर सकते हैं इससे आपका ही फायदा होगा आज नहीं तो कल |

Second – Heart Touching Motivational Story

एक लड़का जिसे Football खेलने का बहुत ही शौक था, वह मैदान में हर रोज प्रैक्टिस करने आता और Hard work प्रैक्टिस करता |

उसके पिता भी अक्सर उस मैदान के कोने में बैठे हुए चुपचाप मैदान की ओर देखते रहते थे, उस लड़के की लगन को देखते हुए उसी स्कूल के football कोच ने उसको अपने टीम में शामिल तो कर लिया लेकिन |

12वीं खिलाडी यानी एक Extra player के तौर पर रख लिया, कुछ दिनों के बाद जब स्कूल के फुटबॉल का मैच शुरू हुआ |

फुटबॉल के चार खेल हो चुके थे और उस लड़के को एक बार भी मौका नहीं मिला, खेलने का लेकिन फाइनल मैच के दिन वह मैदान में  पहुंचा और अपने कोच से बोलने लगा |

आपने मुझे हमेशा टीम में सिर्फ एक Extra प्लेयर के तौर पर ही रखा है, कभी भी मुझे Main टीम में खेलने का मौका नहीं दिया लेकिन प्लीज आज मुझे खेलने का एक मौका जरूर दें |

कोच में उस लड़के की बात सुनी और उससे कहा सॉरी बेटा मैं तुम्हें यह मौका आज नहीं दे सकता क्योंकि आज Final Football Game है, और तुमसे भी अच्छे पहले से ही टीम में खिलाड़ी मौजूद हैं इसलिए आज के दिन मैं तुम्हें कोई भी मौका देकर यह खतरा मोल नहीं ले सकता |

लड़के ने कहा सर प्लीज आज मुझे खेलने दे मैं वादा करता हूं कि मैं आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा सिर्फ आज मुझे खेलने का एक मौका जरूर दे |

लड़के ने बहुत Request की आज तक कि उस लड़के के आंखों में हल्के से आंसू भी आ गए थे, पहले इस लड़के ने कभी भी इस तरह से request नहीं की थी |

कोच को भी लगा कि इससे आज एक मौका देना चाहिए, ठीक है आज तुम खेलो लेकिन एक बात याद रखना मैंने यह फैसला अपने एक बेहतर फैसले के खिलाफ लिया है |

और स्कूल की इज्जत दांव पर लगी है, बस मुझे अपने इस फैसले पर शर्मिंदा ना होना पड़े फिर खेल शुरू हुआ, और लड़का तूफान की तरह बहुत तेजी से खेलने लगा लड़के को जब भी बॉल मिली उसने बॉल को गोल तक पहुंचाया और गोल  मार दिया |

और उस दिन इस लड़के की वजह से टीम को बहुत ही शानदार तरीके से जीत मिली वह उस दिन उस मैच का Hero बन गया |

खेल के खत्म होने के बाद कोच ने उस लड़के के पास जाकर कहा बेटा मैं इतना गलत कैसे हो सकता हूं मैंने इससे पहले तुम्हें कभी इतना शानदार खेलते हुए नहीं देखा क्या चमत्कार कैसे हुआ ?तुम इतना अच्छा कैसे खेल  गए ?

अब उस लड़के ने कहा सर आज मैं इसलिए इतना अच्छा खेल पाया क्योंकि आज मेरे पिताजी मुझे खेलते हुए देख रहे थे तभी कोच ने उस मैदान के कोने में की तरफ देखा जहां अक्सर उसके पिताजी बैठकर मैदान की तरफ देखा करते थे |

आज वहां पर कोई भी नहीं बैठा हुआ था फिर कोच ने पूछा बेटा जब भी तुम प्रैक्टिस करने आते थे तुम्हारे पिताजी उस कोने में जरूर बैठते थे लेकिन आज नहीं बैठे हैं |

लड़के ने कोच से कहा सर मैंने आपको कभी नहीं बताया कि मेरे पिताजी एक अंधे थे  वह देख नहीं सकते थे और 4 दिन पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी है आज पहली बार वह मुझे ऊपर से खेलते हुए देख रहे हैं |

इसलिए आज किसी भी कीमत पर मैं यह मैच हार नहीं सकता था मुझे अपना सबसे अच्छा करना था मेरे पास आज एक बड़ा उद्देश्य था मैं आज मर सकता था लेकिन हार नहीं सकता था |

दोस्तों उस लड़के के पास  बड़ी वजह थी एक बड़ा कारण था ऐसी कोई वजह ऐसा कोई उद्देश्य शाम के सपनों से जुड़ जाता है, इंसान के सफलता के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं वहां हर मुश्किल हर असफलता के सामने चट्टान की तरह बन जाता है, और उसमें भी सफलता को पा लेता है |

दोस्तों आपको ये heart touching motivational story in hindi पसंद आयी है तो comment करके हमें जरूर बताये और अपने दोस्तों को भी यह motivational short story को शेयर करे।

1 thought on “Heart touching motivational story in hindi – emotional कहानी”

Leave a Comment

Share on Social Media