Magical Pot Story In Hindi | जादुई पतीला 2025

Magical Pot Story In Hindi जादुई पतीला की कहानी – आपको हम पंचतंत्र की कहानी बता रहे है |

जो आज के बच्चों को बहुत पसंद आ रही है, साथ ही आपको इस जादुई पतीला की कहानी से बहुत कुछ सिखने को भी मिलेगा।

आज के वक़्त में ये पंचतंत्र की कहानिया बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है, ऐसे ही आज का Magical Pot Story In Hindi

जादुई पतीला भी उन प्रसिद्ध कहानियो में से एक है, जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी।

अगर आप इस कहानी को पढ़ रहे है तो अपने बच्चों को भी यह कहानी जरूर सुनाये क्युकी बच्चो को भी इस कहानी से बहुत कुछ सिखने को मिलेगा |

और उन्हें यह बहुत ज्यादा पसंद भी आएगा। तो अब कहानी को शुरू करते है।

Magical-Pot-Story-In-Hindi
Magical-Pot-Story-In-Hindi

कई सालो पहले सेथकूँड़ नाम का एक नगर हुवा करता था जहा पे एक राम नाम का किसान था। वह दूसरे जमींदार के खेत में काम करके अपना घर चला रहा था।

इससे पहले राम के पास भी अपने खुद के खेत थे, लेकिन जब उसके पीता जी बीमार पड़े थे तब उसके मजदूरी से जो पैसा मिल रहा था |

उससे पीता का इलाज भी नहीं हो पा रहा था इसी कारन उसने अपने सभी खेत बेच दिए थे। 

हर दिन राम के मन में एक ही सवाल रहता था की वह किस तरह से पाने की परिस्तिति को कैसे बहेतर कर सकता है यही सोच के आज भी वह जमींदार के खेतो में काम करने चला गया।

और जब वह खेतो में खुदाई कर रहा था उस समय उसे खुदाई करते वक़्त जमीं से एक पतीला मिला वह उस पतीला को देख के दुखी हो गया।

राम के मन में था की उसे इसके बदले काश सोना चांदी मिल जाता तो आज सब ठीख हो जाता। उसने गुस्से से पतीला को साइड में फेका और उसके ऊपर एक टोकरी भी फेक दी। 

अचानक जब टोकरी उस पतीले में गिरी तो उसमे से बहुत सारे टोकरी बाहर निकलने लगे यह देख के राम हैरान हो गया, और उस पतीले को अपने साथ घर लेकर चला आया।

और घर आते ही उसने उस पतीले में कुछ सामान जैसे लोहे का कोई भी औजार डालना शुरू कर दिया | 

और ऐसे करते करते उसके पास बहुत सरे लोहे के इजार हो गयी, और वह उसे बाजार जाकर बेचने लगा।

जादुई बर्तन की कहानी

ऐसा करते करते राम के घर की हालत पहले से काफी अच्छे होने लगी इस तरीके से राम ने बहुत सारे पैसे भी कमाए और अपने पीता का इलाज भी करवा लिया। 

राम ने कुछ सोने के गहने खरीद लिए और एक दिन राम ने कुछ गहने को  पतीले में दाल दिया, वो गहने बहुत सारे हो गए  इस तरह से राम गांव के और किसानो से भी ज्यादा आमिर होने लग गया।

और उसने जमींदार के वह से मजदूरी करना छोड़ दिया था, किसान राम को जब जमींदार ने आमिर होते हुए देखा तो उसे राम पर सक हुवा। और सीधे राम के घर पहुंच गया।

वह जाकर उसे जब जादुई पतीले के बारे में पता चला, तब जमींदार ने राम पूछा तुमने यह पतीला कहा से और किसके घर से चुराया है।

तब राम डरते हुए जमींदार से बोलता है साहब ये पतीला मेने चुराया नहीं है | मुझे तो खेत में खुदाई करते समय मिला और में अपने घर इस पतीले को ले आया।

यह बात जब जमींदार ने सुनी तो उसने राम से कहा यह पतीला तो मेरे खेत में मिला |

तो अब यह मेरा हुवा तब राम ने बहुत मिन्नते की इस पतीले को मेरे से मत लो लेकिन जमींदार ने उसकी एक न सुनी और पतीला लेकर चला गया। 

जमींदार ने भी राम के जैसे उस पतीले में बहुत सारा सोने के गहने डालना शुरू कर दिया, और रातो रात जमींदार बहुत ज्यादा आमिर बन गया। 

जमींदार जब बहुत ज्यादा अमीर हो गया तो, उसके अमीर होने की खबर सेथकूँड़ नगर के राजा को  हो गयी|

Magical pot story in hindi dubbed

जब राजा ने पता लगाया की कैसे यह जमींदार इतना अमीर बन गया तो राजा को पता चला की उसके पास एक जादुई पतीला है।

यह खबर सुनते ही राजा ने अपने सिपाईयों को जमींदार के घर भेजकर उस पतीले को राजमहल में मगवा लिया |

जैसे ही राजा के हाथ में वह जादुई पतीला आया तुरंत राजा ने भी आस-पास में जितना सामान दिख रहा था।

वह सब पतीले में डालने लग गया, जैसे ही सामान डबल होने लगा राजा के होश उड़ गए ऐसा जादू राजा ने पहले कभी नहीं देखा था |

कुछ ही देर बाद राजा उस पतीले में खुद ही चला गया, और देखते-देखते उस पतीले से बहुत सरे राजा भहर निकलने लगे। 

जैसे ही सभी राजा पीतल से निकलते और एक दूसरे से कहते में सेथकूँड़ नगर का असली राजा हु, और तुम्हे तो इस पीतल ने बनाया है |

देखते देखते सभी राजा आपस में लड़ने लग गए, और आपस में ही लड़कर मर गए और लड़ाई के दौरान ही वह पतीला भी टूट गया।

इस जादुई पतीले के कारण हुयी खतरानक लड़ाई के बारे में पुरे नगर को पता चल गया, और इस बारे में राम और जमींदार को पता चल गया |

की कैसे राजा ने बेकूफो वाला काम किया अच्छा हुवा हमने इस पतीले का सही इस्तेमाल किया। और उस राजा ने खुद ही मूर्खता दिखा कर अपनी जान गवा दी।

कहानी से सीख

उस जादुई पतीले से 2 सीख मिलती है, पहले की मूर्खता का अंत हमेशा बुरा ही होता है। 

दूसरा यह की हर चीज का इस्तेमाल संभलकर ही करना चाहिए क्युकी ज्यादा लालच इंसान को निचे गिरा देता है।

आशा करता हु दोस्तों आपको Magical Pot Story In Hindi जादुई पतीला “पंचतंत्र की कहानी” बहुत पसंद आयी होगी |

ऐसे और भी बहुत से कहानियाँ है, जो आपको पसंद आएँगी। आप उन्हें भी पढ़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।

आपका कोई भी Quoestion हो तो हमें Comment कर सकते है, हम उसका Repply जरूर करंगे। धन्यवाद !

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply