10+ Golden Rules of life in Hindi | जीवन में आगे बढ़ने के नियम

Golden Rules of life in Hindi – जीवन में आगे बढ़ने के 10 Best नियम जो बदल देगी आपकी ज़िन्दगी और जीवन को बहुत ही सुन्दर और खुशहाल बना देगी।

Golden-Rules-of-life-in-Hindi
Golden-Rules-of-life-in-Hindi

Golden Rules of life in Hindi

आज हम जानेंगे अच्छी जिंदगी जीने के 10 नियम एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए उसके मायने को  जानना बहुत ही जरूरी है इसलिए कि इन कुछ नियमों का पालन अगर करते हैं तो जिंदगी को और भी आसान और सुंदर तरीके से  जिया जा सकता है |

यह जरूरी नहीं है दोस्तों की आप को इन नियमों को मानने के बाद हर उस में सफलता मिले, क्योंकि इंसान के जीवन में सुख और दुख दोनों का होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि सुख और दुख एक सिक्के के दो पहलू हैं और इसलिए दोनों का होना बहुत ही जरूरी है |

आपको इन दोनों को साथ में लेकर चलना होगा और इन दोनों को समझना होगा, और समझकर एक बहुत ही बेहतरीन जिंदगी और खुशहाल जीवन को जिया जा सकता है |

1 – पहले आशावादी बने

आशावादी का यह मतलब नहीं है कि आप किसी एक चीज पर Hope लगाए मत रहे, आशावादी का मतलब किसी भी  सिचुएशन  में आपको एक अच्छा रिजल्ट देने से होता है आपने सुना ही होगा Albert einstein ने कहा था, जिंदगी जीने के सिर्फ दो ही तरीके हो सकते हैं पहला यह तो आप यह सोच ले कुछ भी चमत्कार नहीं है. के पीछे पड़ जाओ कि यह कैसे हुआ  या यह कैसे हो सकता है ?

या फिर दूसरे  मान लो सब कुछ चमत्कार है, देखते रहो सिर्फ महसूस करते रहो कि बस जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है  |

 2 – खुद को पूर्ण बनाएं

अगर खुद के पास ही कुछ नहीं है तो आप दूसरों को क्या दे सकते हैं, दूसरों के बारे में कुछ भी कमेंट देने से पहले या किसी के बारे में कुछ भी बोलने से पहले कुछ भी सोच बनाने से पहले खुद को काबिल बनाइए |

यहां एक बात सच है अगर खुद के पास रोशनी नहीं है तो आप दूसरों को रोशनी नहीं दे सकते कहने का मतलब है, कि अगर खुद के पास कुछ ज्ञान नहीं है तो आप दूसरों को भी ज्ञान नहीं दे सकते, इसीलिए सबसे पहले खुद को Perfect बनाओ कि दूसरे लोग तुम्हें कुछ भी कहने से पहले दो बार उस बात को सोच |

3 – दिन की शुरुआत सुविचार के साथ करें

अगर दिन की शुरुआत सही तरीके से हो एक अच्छी सोच के साथ हो तो आपका सारा दिन अच्छा बीत जाता है, इसके लिए आपको सुबह उठकर क्यों ना कुछ अच्छी किताबें पढ़ी जाए या कुछ Motivational Videos देख सकते हैं जिससे कि आपका दिन अच्छा चला जाए |

4 – अपनी गलतियों को स्वीकार करें

हम इंसान हैं आखिर में गलतियां इंसान से ही होती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम अपनी गलतियों को बार-बार करते ही जाएं इसका मतलब यह है, कि हम उस एक गलती को सीख कर वह गलती दोबारा ना करें, स्वीकार करना और उसे सीख लेना बहुत ही जरूरी है |

खुद को दोष नहीं देना है आपको यह सोचना है, कि इस गलती को सुधारने के बाद मैं इस गलती को दोबारा फिर से नहीं करूंगा, और इससे कुछ सीख कर मैं इससे कुछ बेहतर अच्छा करूंगा वैसे गलती ही सफलता की सीढ़ी होती है.

क्योंकि गलतियों से ही इंसान बहुत कुछ सीखता है, और उन्हीं को सीख सीख के वह 1 दिन सफलता प्राप्त करता है |

5 – जोखिम से ना डरे

सफलता को पाने के लिए एक चांस तो हर किसी को लेना ही पड़ता है हार के बाद भी इंसान जीत सकता है, क्योंकि आज तक जितने भी जिन लोगों ने भी सफलता को प्राप्त किया है, उन लोगों ने जोखिम से बिना डरे अपने काम को आगे करते रहे हैं की वजह से उन्हें सफलता भी मिली है |

इसीलिए आपको भी किसी भी problem से भागना नहीं चाहिए उस problem को Solve करना चाहिए कभी आपको सफलता प्राप्त होगी |

6 – अवसर के महत्व को समझें

जिंदगी में सभी को एक ना एक अवसर मिलता है सिर्फ यही है, कि किसी को कम और किसी को ज्यादा मौका मिलता है, इन अवसरों को पहचाना और इन पर गौर करना यही तो सफलता का पहला कदम है, और उसे पाने के लिए आपके अंदर confidence होना बहुत जरूरी है.

कि आपको confidence होना चाहिए कि आप जो कुछ भी करें करने वाले हैं, वह बेस्ट होगा और उसमें अपना Best देंगे इसीलिए आप को समझना होगा कि कौन सी जगह पर आपको अपना 100% देना है, ऐसे ही आपको अवसर के महत्व को समझना होगा |

7 – सही बने Perfect नहीं

सोच रहे होंगे इसमें परफेक्ट नहीं क्यों आया है आपने पहले बताया कि perfect बने लेकिन अब नहीं ऐसा इसलिए की हर कोई आज के समय में perfect बनने की ही कोशिस कर रहे है, और आधी ज़िन्दगी को इसी काम में बर्बाद कर रहे है सही बनना ही सबसे जरुरी है चीजों को सीखना सबसे जरुरी है |

अपने हुँनर को बढ़ा सबसे ज्यादा जरुरी है जो भी कर सकते है, उसे repeat करिये हर समय हर काम में उसे repeat करते जाइये तब जाकर आप और बहेतर बनेगे तभी आप उसे सही कर पायंगे और खुद ही perfect बन जायँगे।

10 Golden Rules of life in Hindi | जीवन में आगे बढ़ने के नियम

8 – खुद को प्रेरित करते रहें

ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच और विचारो से बचने के लिये जरुरी है की आप खुद को Motivate करिये, खुद को inspire करते रहो confidence बनाये रखने को लिए सबसे जरुरी है, की खुद को positive और ऊर्जावान बनाये रखे आप उन सभी की help ले सकते है जो आपको किसी काम के लिए प्रेरित करते है, वैसे सबसे अच्छा है आप motivational story पढ़ सकते है |

9 – नया सिखने का जज़्बा

अपने आप को इस जीवन में कुछ भी नया सिखने के लिए तैयार रखे, वैसे दोस्तों नया सिखने के लिए ज्यादा तैयारी करने की जरूरत नहीं होती है बस आपके अंदर सिर्फ सिखने का जज़्बा होना चाहिए, आपके अंदर वो Enargy होनी चाहिए की में यह सब कर लूंगा की मुझे कुछ नया सीखना है |

नया जानना है ये भी जरुरी है अगर आपको कुछ नया सीखना है तो आपको अपने अंदर का Ego को बाहर निकलकर रखना होगा, आपको यह नहीं लगता चाहिए की आपको सब कुछ आता है या में सब कुछ जानता हूँ, आपको हर बार यह समझना है की जो कुछ भी देख रहा हूँ या समझ रहा हूँ वो सब कुछ मेरे लिए नया है और उसे सीखना है।

10 – खुल कर ज़िन्दगी को जिए

ज़िन्दगी को यह सोचकर जियो की तुम ही तुम हो और तुम हर गम से ऊपर हो अगर कभी दुख आये तो उसे भी खुशी से जियो, और बोलो तो ख़ुशी के लिए बोले, ऐसा बोलो की जो मरता है उसमे भी प्राण फूक दे, सोते हुए को जगा दे, और रट हुए को हँसा दे और दुखी को सुखी करदे तब देखना ज़िन्दगी एक वरदान सा बन जाएगी और आपकी ज़िन्दगी सबसे आसान बन जाएगी |

अगर आपने Golden Rules of life in Hindi को यहाँ तक पढ़ लिया है तो एक बात मेरी जरूर याद रखना दोस्त ये जो 10 rules मेने बताये है इसमें से जो भी आपको पसंद आये वह जरूर अपनाना , और अपने इस ज़िन्दगी में एक Gol जरूर रखो आगे बढ़ने के लिए सफल होने के लिए और खुश रहने के लिए।

दोस्तों आशा करूँगा आपसे की आपको Golden Rules of life in Hindi पसंद आया होगा आपको कोनसी Line सबसे ज्यादा पसंद आयी हमें comments करके जरूर बताये और अपने दोस्तों को भी शेयर करे साथ में दोस्त ऐसे ही motivational जीवन को आगे बढ़ने वाले पोस्ट पढ़ने के लिए साइट को Subscribe करे।

Share on Social Media