दर्द की हसरतों का एक मेला हैं मेरे सीने मे, फिर भी तमन्ना रखता हूँ में वफा़ से जीने मे ||
अब तो कहने लगे वो आईने के टुकड़े टूटे फूटे, तू अब तक नहीं बदला तुझे जमाने हो गये यु रूठें रूठें ||
उन्होंने मेरे दिल को भी आजमा कर देख लिया, एक धोखा अब हमनें भी खाकर देख लिया क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया तो , उन्होंने तो अपना दिल फिर बहला कर देख लिया ||
dil ko chu jane wali shayari
छलक उठे आसूं जब लबों पे नाम उसका आया, दिल टूटा था इसलिए बेचारा कुछ कह ना पाया हमनें ऐसे ही गुजारी हैं अक्सर मोहब्बत मे रातें, जब तक आसूं ना आये दिल को चैन ही ना आया ||
दिल को चुभ जाने वाली शायरी अब कोई हसरत भी ना रही किसी से वफा़ पाने की, दिल इस कद्र टूट गया मेरा की अब कोई जरूरत ना रही दर्द बताने की ||
तेरी हर एक गलती मेरे दिल से माफ हो जाती हैं, एक पल भी तुझे ना देखूं तो मेरी आँखे मुझि से खफा हो जाती हैं ||
हम तो यु लूट गये इस इश्क के बाजार में, अब बता ऐतबार किस पर करे, ना मोहब्बत मिली और ना मिली, वफ़ा तो अब इंतज़ार किसका करे ||
दिल को चभ जाने वाली शायरिया तुझे याद तो जरूर करता हूँ मगर तेरी कभी बात नहीं करता, तुझे अपना बनाने की खुदा से कभी कोई फरियाद भी नही करता, कही और ज्यादा जख्म ना मिल जाये ये मोहब्बत के, इसलिए खुदा से तेरी कभी कोई शिकायत भी नही करता ||
सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी
गिर गई वो तमन्नाओं की मंजिल मेरी, जो तेरे ख्वाबों मे हमनें साथ बनायी थी, हो गये टुकड़े – टुकड़े हजारों उसके भी , जो तेरी तस्वीर तेरी मेने अपने दिल मे बसायी थी ||
जो तू कहता था की तुझे कभी ना में छोड कर जाऊंगा, मोहब्बत की अपनी सारी कसमों को निभाऊंगा, मोहब्बत झूठी थी तेरी, मगर सच हो गई तेरी मजाक में कही बातें, जो तू कहता था छोडकर तुझे बहुत रूलाऊगां ||
गहराईयां चाहिए इश्क़ मे मगर डुब जाने का भी डर हैं, मोहब्बत तो दिल से ही करेंगे मगर फिर टूट जाने का डर हैं ||
चुप रहते हैं की कही कोई गुनाह ना हो जाये, मेरी वजह से कोई यु खफां ना हो जाये, बडी सिद्दत से बना है फिरसे कोई अपना, डर हैं कि कही वो भी हमसे जुदां ना हो जाये ||
दिल को चुभने वाली शायरिया तू लौट आ तेरा एक हिसाब मेरे पास पडा हैं, तेरे जुदां होने से मुझे दर्द बहुत बडा हैं तू मिटा जा उन सारी पुरानी यादों को, जिनसें दिन रात तू ही मेरे सीने मे बसा हैं ||
हम तो वो हैं जो मोहब्बत मे जान भी लूटा दें, अपनो के खातिर अपने अरमान भी लूटा दे, हो जाये हमसें कोई #गुनाह तो, दुसरो की खुशीं के खातिर खुद को ही मिटा दे ||
खामोंश रहते है कही कोई यु ही खफां ना हो जाये, जताते नहीं मोहब्बत अपनी कही वो बेवफा ना हो जाये, वो चाहे तो दर्द दे, हमे जितना भी, मगर हम दर्द सहलाते नही है कही घाव ना हो जाये ||
दिल को चुभने वाली शायरी उन्होंने धीरे से कहा और हम मान गये, उनके हर जज्बात को बस मोहब्बत जान गये, मालूम हुआ वो सिर्फ़ जिस्म तक ही हमारे हैं, हम उन्हें जीत कर भी अपना सबकुछ हार गये ||
दिल को छूने वाली बातें status
पास खडे़ थे मगर तूने बहुत दूर बता दिया, ख्वाबों मे नही थे मग़र #दिल मे बता दिया, खाई थी जो मोहब्बत की कसमें, वो सच तो नही थी सिर्फ़ मजाक बता दिया ||
दर्द दिया तो है तूने मगर तुझसे में नाराज नही, जो सुकून पहले था शायद वो आज नही, तुने कह तो दिया कि #मोहब्बत है तुझसे, मगर जो अंदाज तेरा पहले था वो आज नहीं ||
तेरे बेवफाई में गुजारे हुए दिन अब मुझसे ना पूछ, गहरे जख्म देकर अब दवाओ को ना पूछ, दर्द कितना है ये सिर्फ मेरा दिल बया कर सकता है, मेरे दिल का हाल अब ये जमाने से ना पूछ ||
मैं मर भी जाऊ कभी तो मेरी कब्र पर भी मत आना, आकर अपने फरेबी आसूं तू ना बहाना, जीते जी तूने मुझे कभी समझा ही नही, फिर झूठी मोहब्बत यु जमाने को ना दिखाना ||
काटों से बचाकर हमने एक #फूल खिलाया था, उस पर भी यु जमाने का खतरा मडराया था, देखते – देखते हो गया वो नजरों से बहुत दूर, जिसे वर्षों से हमनें अपने दिल मे बसाया था ||
हरगिज मत जोडना किसी फरेब से दिल का रिश्ता, इसमे दिल टूट जाने का अक्सर खतरा होता हैं, बीत जाती हैं कुछ पल यु सुकून से जिन्दगी, फिर जान जाने का भी खतरा होता हैं ||
दिल को तड़पने वाली शायरी
दर्द ऐ गम वो हमें ये सजा दे गये, झूठी कसमों की भी वफा दे गए, कहते थे हमेशा यूही साथ रहेंगे तेरे, मगर कुछ दिनो मे ही यु दगा दे गए ||
दर्द ऐ सितम और ये तन्हाई तुने दी हैं, हर पल की रूसवाई भी तूने दी है, लोग यूं ही मुझे बेवफा कहते है अक्सर , उन्हें क्या पता की बेवफाई तो तूने की हैं ||
जिन्दगी के किसी मोड पे तू फिर आ जाना, आकर फिर हमें युही तन्हा छोड़ जाना, संभल गया है फिर मेरा टूटा हुआ दिल, आकर फिर उसे तू बेवफाई से तोड जाना ||
आकर देख लेना मेरे महफ़िल मे कभी, टूटे हुए शराबी पैमाने क्कुह यु नजर आऐगें, टूटे हुए काँच के टुकड़ों मे भी ऐ बेवफा तेरे चहरे कुछ यु नजर आएगें ||
आशा करता हु दोस्तों आपको दिल हिला देने वाली शायरी पसंद आयी होगी ।
और आपने अपने दोस्तों और social media में भी Share किया होगा।
दोस्तों आपको सबसे ज्यादा कोनसी वाली दोस्तों के दिल को छू जाने वाली शायरी पसंद आयी है।
हमें Comment करके जरूर बताये इससे हमें और लिखने के लिए काफी motivate मिलता है।