मनुष्य की कीमत छोटी सी कहानी | छोटी सी मुस्कान 2024

छोटी सी मुस्कान इंसानियत के ऊपर । एक मनुष्य की कीमत छोटी सी कहानी 2024 – इंसान की इच्छा कितनी है | किस से उसे ख़ुशी मिलती है, अगर थोड़ा भी मिल जाये तो वह खुश हो जाता है | 

और हर इंसान को गरीब लोगो को कुछ न कुछ देना चाहिए अगर कभी नहीं दिया है | तो एक बार दे कर देखना गरीब से ज्यादा आपको खुशी होगी। आज की कहानी भी कुछ इसी तरह से है।

जीवन में इंसान को अगर थोड़ी भी ख़ुशी मिल जाये तो वह समझता है | उसका जीवन बहुत अच्छा चल रहा है। लेकिन अगर थोड़ा भी दर्द मिल जाये तो उसे लगता है सिर्फ दुनिया में एक उसे ही ज्यादा दर्द है तो आज हम मनुष्य की कीमत छोटी सी कहानी लेकर आये है इस लिए व्यक्ति के दिखावे पर कहानी काफी पसंद आएगी।

छोटी सी मुस्कान
छोटी सी मुस्कान

और बाइक की एडवरटाइजिंग शुरू कर दी ताकि सबको पता रहे कि उनकी बाइक बिकाऊ है | उन्होंने बाइक की कीमत 25000 Rs रखी और जिनको बाइक चाहिए थी | उन लोगों के फोन आने भी लगे पर उन्हें कोई भी उनकी कीमत जो उन्होंने तय की थी वह देने को तैयार ना था | और सभी कम करवाने के लिए बोल रहे थे |

पर उन्होंने अपनी कीमतें कम नहीं की उसी बीच उन पलों में से एक कॉल ऐसी आती है | जिसे सुनकर वह भी हैरान रह गए वह कौन थी |  एक बुजुर्ग व्यक्ति की जो थोड़ा लड़खड़ा की आवाज में और धीमे-धीमे बोल रहे थे, कि सर क्या आप अपनी बाइक बेच रहे हैं |

और उनसे कीमत पूछने लगे और जब उन्होंने बताया कि बाइक की कीमत 25000 है | तो वह बुजुर्ग व्यक्ति मानो  क्षण भर के लिए थोड़ा रुके और बोले  कि अब आपकी यह बाइक तो मैं ही लूंगा | मेरे बेटे को इसकी बहुत जरूरत है आप इसे किसी को बेचना नहीं मैं थोड़े दिनों में ही जल्द से जल्द पैसे का इंतजाम करता हूं |

2 या 3 दिन बाद में फिर आपको कॉल करूंगा रिटायर्ड आर्मी के बुजुर्ग बोले ठीक है | मैं इंतजार करूंगा यह कहकर फोन काट देते हैं, लेकिन अगले दिन फिर उन्हीं बुजुर्ग का कॉल आता है | और वे अपने लड़खड़ा की आवाज में फिर वही सवाल करते हैं |

कि आप ने बाइक बेची तो नहीं कृपया आप किसी को भी बाइक मत भेजना आपकी वह बाइक में ही लूंगा 2 दिन में पैसों का इंतजाम हो जाएगा, आप उसे मत  बेचना यह बात सुनकर मानो उस बुजुर्ग आर्मी मेन को थोड़ा अजीब सा लगा | 

और वो पूरा दिन वही बात सोचते रहे, कि आखिर इस व्यक्ति ने मुझे बाइक की कीमत कम करने के लिए एक बार भी नहीं कहा | और आज फिर कॉल करके बाइक ना बेचने की रिक्वेस्ट की वह आर्मी मैन को लगने लगा कि शायद वह व्यक्ति को बाइक की बहुत ज्यादा ही जरूरत है |

छोटी सी मुस्कान । moral Best Story in Hindi 2024

शाम हो गई और उनसे रुका ना गया उन्होंने उस बुजुर्ग व्यक्ति को फोन किया जो बाइक खरीदना चाहते थे | और पूछा कि आपके पास खरीदने के लिए कितने रुपए जमा हुए तब वह बुजुर्ग व्यक्ति घबरा गया | और धीमी आवाज में बोला सर प्लीज आप यह बाइक मत बेचिएगा जैसे तैसे करके ₹15000 ही जमा किए हैं |

पर मैं जल्दी ही और पैसे भी जमा कर लूंगा तब वह आर्मी मैन बोले कोई बात नहीं, आप ₹15000 लेकर ही कल मेरे पास आकर बाइक ले जाइए, फिर भी मैं फोन पर उस बुजुर्ग व्यक्ति को तो मानो विश्वास ही ना और उन्होंने उत्सुकता के मारे फिर फोन करके पूछा क्या सच में मैं कल आपके पास से ₹15000 में आकर बाइक ले जाऊं तब यह आर्मी मैन बोले जी आप आकर ले जाइए |

अगले दिन उस बुजुर्ग व्यक्ति का फिर से फोन आया कि मैं और मेरा बेटा घर से आपके पास आने के लिए निकल रहे हैं | पक्का आ जाए ना मानो उस व्यक्ति की बातों में विश्वास ही नहीं हो रहा था | और जब  वह बुजुर्ग व्यक्ति अपने बेटे के साथ 15000  रुपए लेकर बाइक लेने पहुंचे |

तो आर्मी मैन को उनकी गरीबी का अंदाजा लग गया, और जब उस बुजुर्ग व्यक्ति ने ₹15000 के हाथों में थमा इन नोटों को देखकर और उस बुजुर्ग व्यक्ति की हालत देखकर वह समझ गए | कि यह पैसे असली मेहनत की कमाई है, और बुजुर्ग आदमी मैंने उस बुजुर्ग के बेटे के हाथ में बाइक की चाबी पकड़ा दी मानो उस बेटी की खुशी का कोई ठिकाना ही ना था |

और अपने बेटे की खुशी देखकर वह बुजुर्ग व्यक्ति ने छोटी सी मुस्कान लेकर अपने बेटे को देखने लगे भले सेकंड पर उसके लिए वह नई बाइक के समान ही थी | और आर्मी मैंने ₹15000 में से ₹500 उस व्यक्ति को पकड़ आते हुए बोले कि जाते समय कुछ मीठा जरूर ले जाइएगा और वह यहां से चले गए |

अभी  मैन ने भले ही बाइक की कीमत धार होने के बाद भी वह बाइक 15000 में ही दे दी पर उस आर्मी मैन के मन में संतोष था | क्योंकि उस बुजुर्ग की एक छोटी सी मुस्कान में इतनी सच्चाई थी और इतना सुकून था | कि आर्मी मैन की आँखें भी छलक उठी और वह यह  जानते थे | कि उन्होंने बाइक को खरीदने के लिए अपनी  पूरी जमा पूंजी लगा दी है |

कि उनके पास बाइक में पेट्रोल डालने के भी पैसे होंगे या नहीं यह सोचकर ही उसने उन्हें ₹500 दिए पर अपना नुकसान होने के बाद भी वह खुश था उसके मन में शांति थी | और एक अलग सी खुशी थी तो साथियों इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है | कि किसी की एक छोटी सी मुस्कान आपको भी को सुकून दे सकती है |

जो चाहेंगे महंगी गिफ्ट भी नहीं दे सकते  हमारी कोई बेकार चीज किसी का सपना हो सकती है | इसलिए हमारी हमेशा यह कोशिश होनी चाहिए कि हमारे किसी काम से यदि किसी को खुशी मिलती है | तो उस काम को जरूर करना चाहिए क्योंकि दूसरों की मदद करने में जो सुकून मिलता है, शायद ही वह किसी और में मिले |

दोस्तों आशा करता हु आपको मनुष्य की कीमत छोटी सी कहानी और छोटी सी मुस्कान । इंसानियत के ऊपर । एक Best Story in Hindi 2024 कहानी पसंद आयी होगी | और काफी कुछ सिखने और समझने के लिए मिला होगा | ऐसे ही कहानी पढ़ने के लिए website को save जरूर करे और अपना एक comment जरूर करे आपका धयन्वाद।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply