The Best emotional or Heart Touching Motivational Story in Hindi ये कहानी आपको कुछ अलग सिखाती है |
Emotional but Heart Touching : तू चिंता मत कर में जल्दी आऊंगा
For Students, or Army Family, और सभी लोगो के लिए है. क्योकि इस कहानी को गाड़ी में लिखा गया एक Centence, के जरिये बनाया गया है | but आपको ये बहुत पसंद आएगी , Motivation इंसान को बहुत कुछ सिखाता है
दोस्तों Heart touching Motivational Story को पढ़ने से पहले कुछ बाते जरा ध्यान रखना। अगर ऐसा किया तो आप सच में 100% emptional होंगे.
- पहला ये की आप किसी ऐसे इंसान के बारे में सोचिये जो आपसे दूर हो या आप किसी और से दूर हो.
- अपने मन को थोड़ा भाऊक रखना और इस word, को पहले पढ़ना ( तू चिंता मत कर में जल्दी आऊंगा ).
- या किसी ऐसे इंसान के बारे में सोचना जो अपने घर से दूर है और परेशान है वहाँ.
- सबसे अच्छी बात किसी फौजी के बारे में सोचना जो अपना घर छोड़ के जाता है बॉडर पर.
अगर आपने इनमे से किसी भी बात को ध्यान में रख लिया है तो आप story, को पढ़े।
अब कहानी को Start करते है :-
क्या आप जानते है ये सेंटेंस एक भाऊक कर देना वाला सेंटेंस है :- तू चिंता मत कर हाँ में जल्दी आऊंगा, |
एक बेटा / बेटी जाने से पहले अपने माँ को बाप को या अपने बीवी / हस्बैंड को या अपने भाई बहन, दोस्त को, कहे ” तू चिंता मत कर हाँ में जल्दी आऊंगा “
और चला जाए चाहे वो फौजी हो या काम पे जाना हो या कही और लेकिन वो जा रहा है घर से दूर,
जब वो घर से काफी दूर निकल गया और वहां पहुँच गया जहा उसे जाना था, लेकिन काफी वक़्त के बाद जब उसे अपने घर को वापस जाना था.
( सोचो Exmple में जैसे : लुटेरा या आतंकवादी ) तब उसे कुछ महसूस हुआ जैसे कोई उसका पीछा कर रहा हो,
क्योकि वो अकेला सुनसान रास्ते में जा रहा था और उसे लग रहा था जैसे कोई उसपे नजर रख रहा है, अचानक कुछ लोग उसके पास आकर उसे डराने लगते है.
और उसके पास जो कुछ भी था उससे छीन कर उसको काफी मारते है, और उसे कही लेजाकर फेक देते है.
वो रात मानो काली रात हो दर्द में क़र्राता हुआ वो इधर-उधर जाने लगा, लेकिन उसे रास्ते का कोई पता नहीं, उसकी समझ में नहीं आ रहा की वो जाए किधर.
बहुत देर बार वो चलने लगा और चलते चलते वो एक ऐसी जगह पहुँच गया जहां से वो वापस घर न जा सका, उसके घर वालो को चिंता वोने लगी.
क्योकि उसे काफी टाइम हो चूका था और न कोई call आया उसका उसके घर वाले उसे तलाश करने लगे सभी दोस्तों को फ़ोन करने लगे उसे हर जगह ढूढ़ने लगे लेकिन वह नहीं मिला.।
( अब थोड़ा भावुक करने वाला सेंटेंस है )
माँ ने कहा की सुबह ही तो उसने कहा था तू चिंता मत कर में जल्दी आऊंगा, लेकिन अभी तक आया क्यों नहीं। सभी की आँखे नम थी और आंसू निकल रहे थे।
जरा सोचो उन फौजी भाइयों के लिए या उनके लिए जो आपके लिए बहार जाते है घर से दूर : –
जब कोई काम पे जाता है ना चाहे पापा,माँ, भाई, बहन, या अपना कोई और अगर वो घर आने में देर हो जाए या नहीं आये तो कैसा लगता है हर कोई जानता है वो इंसान जो अपनों की केयर करता है.
एक फौजी की ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता जब तक वो घर ना आ जाए। बहुत मुश्किल, होती है तब जब लड़ाई चल रही हो या कही ऐसी जगह पे ड्यूटी हो जहां हर वक़्त मौत का सामना करना पड़.|
आगे की कहानी….
उस आदमी को 1 दिन पूरा हो चूका था अपने घर वालो से दूर हुए, किसी सड़क के किनारे लेटा हुआ, और खून से लथपथ जो लोग वहाँ से गुजर रहे थे.
वो भी उसे अनदेखा करके आगे चले गए जैसे तैसे वो खड़ा हुआ और एक दूकान की तरफ बढ़ा.
वहाँ उसके घरवाले पुलिस में कंप्लेंट करने ही वाले थे की उनको एक कॉल आया, जब फ़ोन को स्पकीर में रखा.
और कॉल को उठा लिया तब एक आदमी की आवाज सुनाई दी जो बोल रहा था ” तू चिंता मत कर हाँ में जल्दी आऊंगा ” वो कोई और नहीं उन्ही का अपना था।
ये भी पढ़े अगर लाइफ में कुछ करना है तो :- Success Quotes in hindi 2022
लोगो की Help करना
इस कहानी को जो की heart touching motivational story जो हिंदी में है इसे लिखने का एक ही उद्देश्य है, लोगो को अपनों की केयर करनी चाहिए.
जब इस story को लिखा जा रहा था उस वक़्त हमारी आँखे भी नम हुयी थी. क्योकि ये सिर्फ एक कहानी ही नहीं ये जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखा रहा है. ।
बहुत से ऐसे लोग है जो जाते है घर से लेकिन वापस नहीं आते या कही खो जाते है या उनके साथ कुछ गलत हो जाता है.।
लोग बहुत है भीड़ बहुत है पर Help हर कोई नहीं करता। अगर पूरी दुनिया में हर कोई एक दूसरे की Help करने लगे तो ना कोई खोयेगा ना कोई मारा जायेगा.।
इस कहानी को पढ़ने वाले या सुनने वालो से एक request है की ऐसा इंसान दिखे जिसे help की जरूर हो तो उसकी help जरूर कर देना.
क्या पता वो आपकी हेल्प से अपने घर वालो से मिल जाये और अपने घर पहुँच जाएं।
इस कहानी से आपको क्या सिखने को मिलता है और आपने कभी ऐसा होते हुए या महसूस किया है.
तो हमें जरूर बताना दोस्त और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना अगली Story के लिए कोई Topic हो.
तो शेयर करना उसपे जरूर लिखंगे या कोई मोटिवेशनल टॉपिक हो तो उसके बारे में भी हमें बताना हम खुद उसके बारे में बना के लिखते रहेंगे, Thank You
Note : इस कहानी को successpeoplestory.com द्वारा लिखा गया है कोई इसे कॉपी करता है तो उसपे copyright का claim कर दिया जायेगा अगर कोई इस कहानी को लेना चाहता है तो हमें email करे।
Fantastic heart felt story♥️
Thank you For Comment
Kya me iss kahani pe apni voice de sakta hu
de sakte ho dost par aap youtbe ke liye kar rahe hai to waha description me hamara website ka link share kar sakte hai thanks or aapko aage or bhi story ya kuch help chahiye hogi to comment jarur kare thanks.