UPSC Prelims 2022 की परीक्षा आज से जाने कुछ ख़ास बाते। और UPSC Guidelines के बारे में जो आपको बहुत काम आएगी।
UPSC Prelims 2022 Exam Date & Guidelines
UPSC Prelims Exam 2022 की परीक्षा आज 5 जून से शुरुआत हो चुकी है UPSC Exam 2022 की परीक्षा 2 शिफ्ट में शुरू किया गया है, पहेली शिफ्ट की बात करे तो सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जायेगा और इसमें 9:20 तक सभी की एंट्री हो जाएगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट 2:30 से होगी जिसमे एंट्री 2:20 तक करनी है और 4:30 बजे तक होगी
आपको बता देते है की First & Second पेपर ऑब्जेक्टिव रहेगा, जो भी इस पहेली परीक्षा ( UPSC Prelims 2022 ) में सफल होगा वही आगे मुख्य परीक्षा के किये योग्य भी माने जायँगे, सभी परीक्षार्थी को अपने साथ E-Admitcard का प्रिंटआउट और जिसमे फोटो लगी हो वो पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा।
प्रवेश पत्र में जो भी UPSC Exam Center दिया गया है उसी में बैठने की अनुमति है कोई और में अनुमति नहीं दी जाएगी। और किसी परीक्षार्थी को अपने साथ कोई सभी मोबाइल, स्मार्ट वाच, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस Etc नहीं लेजा सकते है।
UPSC Prelims Exam 2022 Guidelines ( कुछ खास बाते इनका ध्यान रखे ) :
UPSC Exam 2022 Guidelines को आपको ध्यान रखना है कोई भी गलती आपको नहीं करनी है कुछ इस प्रकार से है UPSC Guidelines।
- अपने साथ UPSC Admit Card को लेकर जरूर जाना है वरना आपको Exam में बैठने नहीं दिया जायेगा।
- अपना 1 Photo ID प्रूफ भी साथ लेकर जाए जैसे, वोटर, Aadhar Card।
- आपको UPSC CSE Exam Center पर 30 Mint या 1 घंटे पहले पहुंचना है ताकि बाद में कोई प्रॉब्लम न आये।
- Exam में COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा |
- आपको किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जाना है।
- अपने पास ब्लैक बॉल पेन और पानी की बोतल रखे।
सभी परीक्षार्थी को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा और साथ में मास्क पहन के रखना होगा और परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी होगी।