Shehnaaz gill Biography in Hindi | शहनाज गिल की Age और जीवनी

Shehnaaz gill biography in hindi | शहनाज गिल की Age और जीवनी Shehnaaz gill के बारे में हर कोई पढ़ना चाहता है, लेकिन यह नहीं जानते की शहनाज का पूरा नाम shehnaaz kaur gill है |

एक भारतीय मॉडल अभिनेत्री और गायिका है जिन्हें बिग बॉस 13 में एक प्रति रुप में भागके लिए जाना जाता है, वह मुख्य रूप से भारतीय टेलीविजन उद्योग और पंजाबी फिल्मों में काम करती हैं,  शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी 1993 को अमृतसर, भारत में हुआ था |

Shehnaaz-gill-Biography-in-Hindi-

Shehnaaz gill की Age 2023 में 30 साल की हो गयी है। इनके बारे में और अधिक जान्ने के लिए आगे पढ़ते रहे।

वह एक भारतीय अभिनेत्री हैं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डलहौजी हिलटॉप स्कूल सिल्की और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और वाणिज्य  मैं डिग्री हासिल की शहनाज को बचपन से ही  गाना गाने का शौक था, और वह एक्ट्रेस बनने का भी सपना देखती थी अपने सपने की ओर एक कदम बढ़ाते हुए उन्होंने कॉलेज के बाद अभिनय की ओर रुख किया उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में रिलीज हुई, वीडियो सॉन्ग शिव दी किताब से किया था |

शहनाज गिल का परिवार -Shehnaaz gill Biography in Hindi

शहनाज की  माता का नाम परमिंदर कौर है, और उनके पिता का नाम संतोख सिंह सुख है, और उनके भाई का नाम शहबाज है, वह सोशल  मीडिया पर अक्सर परिवार के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं, उनके पिता का खुद का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है |

शहनाज अभी सिंगल है और उनका अफेयर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ थी, और  वह बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के साथ अपनी जोड़ी के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी, और खबरों की मानें तो वह दिसंबर सिद्धार्थ शुक्ला से शादी भी करने वाली थी, परंतु किसी कारणवश वह अब इस दुनिया में नहीं रहे वह बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के साथ अपनी जोड़ी के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी |

 शहनाज गिल की निजी जिंदगी और करियर – Shehnaaz gill Biography in Hindi

शहनाज गिल ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और शिव दी किताब और मुझे दी जत्ती जैसे  वीडियोस में  अभिनय किया  उनकी पंजाबी फिल्मों जैसे काला शाह काला, सत श्रीकाल इंग्लैंड और डाका के जान अभिनेता गैरी संधू द्वारा गाए गए गीत “यस बेबी” मैं भी दिखाई दिए वह बिग बॉस 13 की तीसरी  रनरअप है |

और असली पहचान भी उन्हें बिग बॉस 13 से ही मिली जहां उनकी मुलाकात सिद्धार्थ शुक्ला से हुई, और उन्होंने उस शो में यह भी स्वीकार किया कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार है, हालांकि उनका रिश्ते में कभी खुशी कभी गम बना रहा पर यह दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई और सोशल मीडिया पर इन दोनों का नाम मिलाकर “#Sidnaaz रख दिया |

और आज भी  यह  # sidnaaz  के नाम से भी जानी जाता है और  इसी प्रसिद्धि के कारण उन्हें तुरंत ही दूसरा शो ऑफर किया गया जिसका नाम था, मुझसे शादी करोगे और इस  शो के दौरान ट्विटर पर  # sidnaaz भी ट्रेंड  करने लगा इसके अलावा fans शहनाज गिल को पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से भी बुलाते हैं  |

और इस पंजाबी अभिनेत्री ने सिंगल ट्रेक स्टूडियो, Q music, अभिषेक कुमार, डॉ हरमन म्यूजिक, R Music, T-series अपना पंजाबी, बिग साउंड, द म्यूजिक रूटीन, स्पीड रिकॉर्डर जैसे संगीत लेबर के साथ काम किया है |

वह  यारी, रॉक ऑन, soneya , Lakh laahanta, “Mind na kari, Majhe di hatti”, “Gucci Gacci”, “Head tail” , “Too much late”, “Pyar kara shambi”, “Mangni”, “Change”, “White Gold”, “Alone”, “Gedi Route” जैसे गानों में नजर आई  Crop, Manglik, Shiv Di Kitab, Last Call और Yarriyan.

इसके बाद शहनाज दे भुला दूंगा, कह गई सॉरी, कुर्ता पजामा, वादा है,और सुना सुना जैसे कई म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया, और यह सभी प्रोजेक्ट उनको बिग बॉस खत्म होने के बाद मिले और 2021 में वह दिलजीत दोसांज के साथ पंजाबी फिल्म हौसला रख में दिखाई दी थी |

उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली है, जिसमें वह एक अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी |

शहनाज गिल एक बेहतरीन सिंगर भी है, और उन्होंने साइड वॉक, कैलिफोर्निया वीडियो, रेंज, आंटी आंटी, Ronda ali Peti, Jatt Nature, Jatt di Pasand, और College जैसे गाने गाए हैं, उनके Veham गाने को बहुत लोकप्रियता मिली और यूट्यूब पर इस गाने को 60 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया |

शहनाज गिल को 2019 में टाइम्स टॉप ट्वेंटी मोस्ट डिजायरेबल वूमेन ऑन टीवी में टीवी रैंक और 2020 में 11वीं रैंक मिली थी, फिल्म फेयर गिलको ET इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड के मंच पर प्रॉमिस सिंह फ्रेश फेस से पुरस्कृत किया गया था |

शहनाज गिल का इंस्टाग्राम – Shehnaaz gill Biography in Hindi

बिग बॉस घर से बेघर होने के बाद शहनाज ने शो की कुछ तस्वीरें शेयर कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की शहनाज गिल के  इंस्टाग्राम पर 3.8 M फॉलोअर्स वर्ष 2020 में थी, जिनकी संख्या बढ़कर 14.4M  हो गई है |

2023 में शहनाज गिल की उम्र 30 साल हो चुकी है वह सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं, वह हमेशा ही अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर  चर्चाओं में रहती है, हालांकि उनकी बॉडी शेप बिल्कुल परफेक्ट है लेकिन यह एक्ट्रेस खुद को मेंटेन रखने के लिए काफी मेहनत कर दी है |

और अपने फैंस को फिटनेस के प्रति प्रेरित करने के लिए फिटनेस वीडियोस और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है, वह न केवल एक फिटनेस फ्रीक हैं बल्कि वह अपने फिगर को बनाए रखने और एक स्वस्थ जीवन शैली को संतुलित करने में भी विश्वास रखती है |

शहनाज गिल की कुल नेटवर्क करीब ₹31,0000000 है, वह अब तक एल्बम और फिल्मों में काम कर करोड़ों रुपए कमा चुकी है, इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जहां वह एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए लगभग 8 लाख रुपए चार्ज करती है |

उन्होंने कई पंजाबी गानों में भी अपनी आवाज दी है चंडीगढ़ और मुंबई में उनके बेहद आलीशान घर है, इसके अलावा उन्हें कारों का भी शौक है, उनके पास रेंज रोवर S5, हौंडा सिटी, जैगुआर, Mercedes-benz और बीएमडब्ल्यू X3 जैसे लग्जरी गाड़ियां है |

Shehnaaz gill official Accounts
Shehnaaz Gill Instagram AccountInstagram Account
Shehnaaz Gill Twitter AccountTwitter Account
Shehnaaz Gill Youtube ChannelYoutube Channel
Shehnaaz Gill FacebookFacebook

आशा करता हु आपको Shehnaaz gill biography in hindi की कहानी पढ़के कुछ सिखने को मिला होगा, और आप भी अपने जीवन में कुछ न कुछ कर रहे होंगे, अगर आपको Biography पसंद आयी हो तो Comment करके जरूर बताये।

Leave a Comment

Share on Social Media