Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप माहेश्वरी जीवनी

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय ( अनमोल वचन, सुविचार, कहानी, इनकम ) ( Sandeep Maheshwari Biography in hindi ) ( Wife,Child, Books, Quotes, age, thoughts, motivation)

सक्सेस पाने वाले बहुत से लोग है लेकिन उन लोगो के बिच में जो अपना नाम बहुत आगे लेकर आया है, उसमे एक नाम Sandeep Maheshwari जी का भी है, जिन्होंने संघर्ष करके अपने लक्ष्य को हासिल किया है. और आज वो दुसरो को motivate करते है. हम आपको बताने वाले है Sandeep Maheshwari Biography in Hindi ( संदीप माहेश्वरी जीवनी ) जो आपको जानना चाहिए की कैसे इन्होंने अपना जीवन इस Success को पाने में लगाया और कैसे इनका नाम पॉपुलर लोगो में लिया जाता है। और यही नहीं Sandeep Maheshwari sir ने नौजवान युवा को अपने स्पीच से मोटीवेट भी किया है।

Sandeep-Maheshwari-Biography-in-Hindi-संदीप-माहेश्वरी-जीवनी
Sandeep-Maheshwari-Biography-in-Hindi-संदीप-माहेश्वरी-जीवनी

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 September 1980 को दिल्ली में हुवा था. यह मिडिल फॅमिली से तालुक रखते थे, संदीप माहेश्वरी जी के पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है और माता जी का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है. संदीप के पिता जी का एक एल्युमीनियम का कारोबार था. करीब कुछ साल चलने के बाद इनका कारोबार बंद हो गया परिवार की सहायता के लिए संदीप माहेश्वरी ने अपने माँ के साथ मिलकर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन कर लिया, जिसमे घर से ही प्रोडक्ट को बनाना और बेचना होता था।

एमएलएम का काम ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाने के कारण संदीप का पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझने लग गया, संदीप के पिता जी काफी परेशां हो चुके थे समझ नहीं आ रहा था की अब क्या करे इस संकट घड़ी में किससे सहायता मांगे, उसी समय से संदीप माहेश्वरी अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते थे. जिससे उन्हें ऐसा दिन कभी दोबारा देखना न पड़े, इन्ही वजह से संदीप ने बहुत से काम शुरू किये लेकिन वो सब काम ज्यादा समय तक नहीं चल सके, आखिर में उन्होंने परिवार चलाने के लिए PCO का काम शुरू किया. उस समय सभी लोगो के पास मोबाइल नहीं थे तो ये काम उनका थोड़ा ठीक चलने लगा था, और यह काम उनके माता जी देखते थे।

संदीप माहेश्वरी की शिक्षा (Sandeep Maheshwari Education)

संदीप ने अपनी शिक्षा को बिच में ही छोड़ दिया था इसका कारण परिवार के आर्थिक संकट था, संदीप माहेश्वरी दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से कामर्स में स्नातक कर रहे थे, और फिर उन्होंने 2000 में फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया, उन्होंने यही सोचा की अब में यही करूँगा और साथ में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ छोटा सा व्यवसाय भी आरंभ कर दिया, लेकिन वे सभी असफल हो गए क्युकी किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही सोच के रखा था।

संदीप-माहेश्वरी-के-जीवन-में-बदलाव ( Sandeep Maheshwari Biography in Hindi )
संदीप-माहेश्वरी-के-जीवन-में-बदलाव ( Sandeep Maheshwari Biography in Hindi )

संदीप माहेश्वरी के जीवन में बदलाव ( Sandeep Maheshwari life Changing in Hindi )

संदीप उस समय बहुत निराशा में जीने लगे थे, समझ नहीं आ रहा था की अब क्या करंगे आगे लेकिन उसी समय उन्होंने एक मल्टी लेवल मार्कटिंग कंपनी के सेमिनार में दोस्तों के साथ हिस्सा लिया, लेकिन संदीप को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. उनको सारी बाते अन्जानी सी लगी | 

लेकिन उस समय 21 साल के लड़के ने संदीप माहेश्वरी को एक बार फिर अच्छे से समझाया और संदीप की निराशा से संघर्ष करना सिखाया और हौसला दिया, इस हौसले के साथ संदीप माहेश्वरी को नए तरह की उद्यम शुरू करने की प्रेरणा मिली, और यह भी की वो अपनी तरह बहुत से निराशा में जी रहे युवाओ को इस जीवन में संघर्ष करने में प्रेरित कर सकते है।

इस बार संदीप ने ठान लिया कि वह 21 साल के लड़के कि तरह वो भी दुसरो को प्रेरित करंगे, ये आवाज उनके दिल से आयी थी, ऐसे विचार आते ही वो अपने कुछ दोस्तों को लेकर उस लड़के के कंपनी में चले गए लेकिन उनको वह कुछ हाथ नहीं लगा, और किसी को भी कपंनी ने नहीं रखा इसे देख के उनके कुछ दोस्तों ने उनका मजाक बनाया | 

लेकिन संदीप माहेश्वरी को थोड़ा सा पीछे कर दिया था. लेकिन उनके विचारो को कोई हरा नहीं पाया, फिर उन्होंने इन सभी गलतियों को सुधारने का सोचा और उन्हें लगा कि शायद साझेदारी पर विश्वास न करके भूल की है, संदीप माहेश्वरी को लगा कि जब तक हम संघर्ष का मुश्किलों का अनुभव नहीं लेते तब तक हमें सफलता नहीं मिलेगी।

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप माहेश्वरी जीवनी

फोटोग्राफी-की-शुरुआत (Sandeep-Maheshwari-Biography-in-Hindi)
फोटोग्राफी-की-शुरुआत (Sandeep-Maheshwari-Biography-in-Hindi)

फोटोग्राफी की शुरुआत। (Sandeep Maheshwari Photography Startup)

संदीप माहेश्वरी को फोटोग्राफी करने का बहुत शोक था, वो फोटो लेते रहते थे लेकिन कभी उनका सही यूज़ नहीं करते थे, लेकिन उनकी एक बात बहुत अच्छी थी वो कभी खली नहीं बैठा करते थे, कुछ न कुछ किसी न किसी काम में लगे रहते थे, और उनके दिमाग में कुछ न कुछ चलते रहता था, और हमेशा कुछ अलग ही करने की सोचते रहते है, इसी वजह से वो कभी अपने असफलता से निराश नहीं हुए और इस बार भी कुछ ऐसा ही था।

जब वो कुछ सोचते हुए अपना Camera उठाया और निकल गए फोटो लेने के लिए, ये जानते हुए की इस कार्य में भी बहुत से लोग है जो पहले से ही फोटोग्राफी कर रहे है, सभी को इग्नोर करते हुए उन्होंने कुछ ख़ास फोटोज ली, इसी तरह साल 2003 में संदीप माहेश्वरी ने 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10,000 से भी ज्यादा अलग अलग तरह से फोटोज ली, इस बार उन्होंने world record बना लिया । और इसी तरह उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ किया गया, इस बार उन्होंने अपने काम में Success पा ही लिया था, और बहुत खुश भी हुए।

कैसे किया imagesbazar की शुरुआत। (Sandeep Maheshwari startup Success Website ImagesBazar)

जब World record बना लिया उसके बाद संदीप माहेश्वरी को लगा की अब में कुछ अलग कर सकता हूँ, और एक कंपनी को बनाने का निर्णय लिया और संदीप माहेश्वरी ने फिर एक webiste बनाई जिसका नाम ImagesBazaar.Com रखा, शुरुआत (startup) में इस वेबसाइट से उन्हें कोई सफलता नहीं मिली क्युकी इस वेबसाइट में बहुत ही काम images हुवा करती थी, इसके कारण यह था की वो शुरू में indian मॉडल और इंडियन फोटोग्राफर की ही फोटोज डालते थे, जैसे जैसे समय बीतता गया वो इस वेबसाइट को एक नया लुक (design) देने लगे, इसी तरह इन्होने अपना सारा ध्यान इस वेबसाइट पे लगा दिया और दिन रात महेनत करने लगे, इसी तरह इस वेबसाइट ImagesBazaar में पूरी दुनिया के मॉडल्स के इमेजेज है, आज के समय में ImagesBazaar में हर तरह के मॉडल्स या कोई सा भी इमेजेज हो वो आपको देखने को मिल जायँगे।

उस समय इस वेबसाइट से ज्यादा कमाई नहीं होती थी लेकिन आज के समय में इस वेबसाइट से लाखो में पैसे कमाते है, क्युकी यह वेबसाइट इस समय पुरे world में पॉपुलर है और इसी तरह संदीप माहेश्वरी टेलिकॉलर, कॉउंसलर, फोटोग्राफी करने लग गए थे, वह दिन में फोटोग्राफी करते और रात को उन्हें वेबसाइट पर एडिट करके डालते थे, संदीप माहेश्वरी ने अपना सारा समय इस ImagesBazaar वेबसाइट में लगा दिया था जिसकी वजह से आज यह वेबसाइट एक success वेबसाइट है।

26 साल की उम्र से ही संदीप माहेश्वरी ने महेनत करके इस कंपनी को एक अच्छे मुकाम तक पंहुचा दिया, आज ImagesBazaar में करोडो से भी ज्यादा फोटोज है। इस कंपनी के 45 देशो में 7000 से भी ज्यादा ग्राहक है, आखिर में संदीप माहेश्वरी को ImagesBazaar में सफलता मिल ही गयी, इसके बाद कभी भी संदीप माहेश्वरी ने पीछे मुड़ के नहीं देखा, और 29 साल की उम्र में संदीप माहेश्वरी युवा भारत का सबसे प्रसिद्ध उद्योगपति में चुना गया है, आज ये बहुत सरे युवाओ को मोटीवेट करते है, और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है, संदीप माहेश्वरी स्टूडेंट्स के लिए फ्री में सेमीनार करते है, वह कहते है कि किसी भूखे को खाना खिला देना मुझे मेरे पैसे मिल जायेंगे, लोगो का साथ और उनके द्वारा मिले प्यार से आज संदीप माहेश्वरी बहुत आगे पहुंच चुके है।

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप माहेश्वरी जीवनी

संदीप माहेश्वरी परिवार। Sandeep Maheshwari Family

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली में हुआ था, इसकी राशि तुला है, इनके पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है, और माता जी का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है, संदीप माहेश्वरी की Wife का नाम रूचि माहेश्वरी है, इनके एक बेटा और एक बेटी है, बेटे का नाम ह्रदय माहेश्वरी है |

संदीप माहेश्वरी शार्ट बायोग्राफी। (Sandeep Maheshwari Short Biography)

वास्तविक नाम : संदीप माहेश्वरी 
उपनाम : मोटिवेशनल स्पकीर 
व्यसाय : पब्लिक स्पकीर, बिजनेसमैन, फोटोग्राफर, मॉडल
जन्म date : 28 सितंबर 1980 
 आयु (Age) : 41 साल 
जन्मस्थल : दिल्ली, भारत 
राशि : तुला 
राष्ट्रयता : भारतीय 
जाती /धर्म : हिन्दू

संदीप माहेश्वरी लम्बाई / शरीर। Sandeep Maheshwari Height & Body

ऊंचाई: 5 फुट 9 इंच 
वजन: 64 किलोग्राम
छाती: 39 इंच 
कमर: 32 इंच 
बायसेप्स: 12 इंच
आँखो का रंग: गहरा भूरा 
बालो का रंग: कला 

सोशल मीडिया अकाउंट। Sandeep Maheshwari Social Media Account

इंस्टाग्राम (Instagram ID) – Sandeep__maheshwari
ट्विटर (Twitter ID) – Sandeep Maheshwari
फेसबुक (Facebook ID) – SandeepMaheshwariPage
यूट्यूब (Youtube Channel) – Sandeep maheshwari
Website Name –  www.sandeepmaheshwari.com

संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल कोट्स । Sandeep Maheshwari Quotes & Thoughts

संदीप का कहना है की हर इंसान कुछ न कुछ कर सकता है क्युकी उनके अंदर ही उनका गुरु रहता है, आज के युवाओ के लिए संदीप गुरु है हर कोई युवा उनकी बातो को ध्यान से सुनते और उनकी कही हुयी बातो को मानते भी है, संदीप का मानना है की हर काम है “आसान” यह उनका ख़ास शब्द है, जीवन में कुछ भी कठिन नहीं होता है सिर्फ आप अपने लक्ष्य पर फोकस करे Success जरूर मिलेगी।

  • जो कभी हो नहीं सकता है दोस्तों वही तो हमें करके दिखाना है, जिस समय से आप खुद को महत्तव देना शुरू करोगे, उस समय से ही दुनिया आपकी कदर करना शुरू कर देगी।
    Jo Ho Nahi Sakta Hai Wahi Karke Dikhana Hai, Jis Samay Khud Ko mahtaw Dena Shuru Kar Denge, Us Samay se Duniya aapki Kadar karna Bhi Shuru Kar Degi |
  • अगर तुम उस समय मुस्कुरा सकते हो जिस समय तुम दुखी हो तो यकीन मानिये दोस्त तुम्हे कोई तोड़ नहीं सकता।
    Agar Tum Us Samay Muskura Sakte Ho Jis Samay Tum Dhukhi ho To yakeen Maniye Tumhe Koi Tod nahi Sakta |
  • अगर बनना है तो इस तरह के व्यक्ति बने जिस तरह तुम किसी और से मिलना चाहते है।
    Agar Banna hai To Is tarah Ke Vakti Bane Jis Tarah Tum Kisi Or Se Milna Chahte Hai |
  • यह ज़िन्दगी एक क्रिकेट जैसी है जितना खेलोगे उतना तुम ठीके रहोगे।
    Yah Zindagi Ek Cricket Jesi hai, Jitna Kheloge Utna Tum Tike Rahoge |
  • सबसे बड़ा रोग है कि क्या कहंगे लोग।
    Sabse Bada Rog Hai Ki Kya Kange Log |
  • सीखो सभी से लेकिन किसी का अपमान मत करो।
    Sikho Sabhi Se Lekin Kisi Ka Apmaan Mat Karo |
  • ना भागो ना रुको बस चलते रहना है, क्युकी पैसे कि उतनी ही जरूरत है जितना कि गाड़ी में पेट्रोल।
    Na Bhago Na Ruko Bas Chalte Rahna Hai, Kyuki Paise Ki Utni Hi Jarurat Hai Jitna Ki Gaadi Me Petrol |
  • जब काम में मुस्किले दिखे और उदास होने लगे मन तब अपने से निचे के लोगो को देख लेना।
    Jab Kaam Me Muskile Dikhe Or Udaas Hone Lage Man Tab Apne Se Niche Ke Logo Ko Dekh Lena |
  • जो सिरफिरे होते है वही इतिहास लिखते है, बाकी लोग तो उनके बारे में पढ़ते है।
    Jo Sirfire Hote Hai Wahi Itihaas Likhte hai, Baaki Log To Unke Baare Me Padhte Hai |
  • अगर आप कुछ करना चाहते है तो दुसरो से इज़ाज़त लेना बंद कर दीजिये।
    Agar Aap Kuch Karna Chahte Hai To Dusro Se Izazat Lena Band Kar Dijiye |
  • जो आपका मन करे करने का वही करते रहो क्युकी यह दिन दुबारा नहीं आने वाला।
    Jo Aapka Man Kare Karne Ka Wahi Karte Raho Kyuki Yah Din Dubara Nahi Aane Wala |
  • ज़िन्दगी जितनी Hard होगी, आप उतने Strong बनोगे, आप जितने Strong बनोगे ज़िन्दगी उतनी ही Easy होगी।
    Zindagi Jitni Hard Hogi, Aap Utne Strong Banoge, Aap jitne Strong Banoge Zindagi Utni Hi Easy Hogi |
  • अगर आप उस इंसान कि तलाश में है, जो आपकी ज़िन्दगी को बदल देगा तो एक बार आईने में देख लेना।
    Agar Aap us Insaan Ki Talash Me Hai Jo Aapki Zindagi Ko Badal Dega To Ek Baar Aaine Me Dekh Lena |
  • जिस व्यक्ति का Desire जितना बड़ा है, उसकी Success उतनी ही बड़ी होगी।
    Jis Vakti Ka Desire Jitna Bada Hai, Uski Success Utni Hi Badi Hogi |

इस तरह से संदीप माहेश्वरी ने अपनी लाइफ में सफलता हासिल कि है, आशा करता हु आपको Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप माहेश्वरी जीवनी से कुछ न कुछ सिखने को मिला होगा, और आप भी समझ गए होंगे कि कैसे अपने लाइफ को लक्ष्य कि तरफ लेकर जाना है और Success को पाना है, जैसा कि हमने आपको बताये है,

  • संदीप माहेश्वरी की शिक्षा (Sandeep Maheshwari education)
  • संदीप माहेश्वरी के जीवन में बदलाव ( Sandeep Maheshwari life Changing in Hindi )
  • फोटोग्राफी की शुरुआत। (Sandeep Maheshwari Photography Startup)
  • कैसे किया imagesbazar की शुरुआत। (Sandeep Maheshwari startup Success Website ImagesBazar)
  • संदीप माहेश्वरी परिवार। Sandeep Maheshwari Family
  • संदीप माहेश्वरी शार्ट बायोग्राफी। (Sandeep Maheshwari Short Biography)
  • संदीप माहेश्वरी के सोशल मीडिया एकाउंट्स। Sandeep Maheshwari Social Media Accounts
  • संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल कोट्स । Sandeep Maheshwari Quotes

इनमे से आपको कोनसा Part अच्छा लगा है हमें Comments करके जरूर बताये। और हमारे इस website को Subscribe करे जिससे हर एक पोस्ट आपको ईमेल के जरिये भी मिल जाएगी।

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप माहेश्वरी जीवनी

People also ask : Que & Ans

Que : संदीप माहेश्वरी का जन्म कब हुआ था ?
Ans : संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 september 1980 में नई दिल्ली सिटी में हुआ था।

Que : संदीप माहेश्वरी कोनसा Business करते है ?
Ans : संदीप का सक्सेसफुल business Imagesbazar है, जो कि Mash Audio Visuals Pvt. Ltd का एक हिस्सा है, और इस कंपनी के CEO और Founder Sandeep Maheshwari है।

Que : संदीप माहेश्वरी 1 महीने में कितना कमाते है ?
Ans : संदीप 1 महीने में लगभग 20 लाख से 35 लाख तक कमा लेते है और साल में 3 करोड़ से 4 करोड़ तक कमा लेते है।

Que : क्या संदीप माहेश्वरी Youtube Monetized  Ads से पैसे कमाते है ?
Ans : संदीप माहेश्वरी जी ने अपने Youtube चैनल को monetized नहीं किया है, वो लोगो को फ्री में और बिना Ads के videos पोस्ट करते है, इस लिए Youtube के Ads से कोई पैसा नहीं कमाते है।

Leave a Comment

Share on Social Media