जो तुम्हारे गुस्से को सहन करके भी तुम्हारा ही साथ दे , उससे ज्यादा प्यार आपको कोई और नहीं कर सकता !!❤️
जब भी रात होती है कभी बिन आपके तब सितारों से हमारी दिल की बात होती हैं वक्त जब भी पूछता है हाल हमारे दिल का तो आपके नाम से सी हमारी शुरूआत होती हैं !! ❤️
बात कोई #स्यानी लिख दूं के, तेरे पे #कहानी लिख दूं के, मैं तो खुद ने राजा लिखना चाहूं, तन्ने मेरी #रानी लिख दूं के !!😄❤️🥰
वो जो नहीं जनता कुछ भी, कुछ लोग तो कहेंगें कहने देना, जो बातें हैं बीच हमारे, तुम बस बीच हमारे ही रहने देना !! 💕
उसने भी हर एक नशा सामने लाकर रख दिया मेरे, और कहा सबसे #बुरी लत कौन सी हैं ? मैने कहा सिर्फ तेरे प्यार की। 💯
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
मांग लूं अगर जो मैं तुम्हें, टुटते हुए सितारे से… तो तुम सिर्फ मेरी हो जाओगी क्या…??
कैसे बयां करुँ अपने इस मन के भाव प्यारे कोई तो ऐसी भाषा बता मुझे जो सिर्फ तुम और मैं जानू !!❤️
तुम क्या जानो हाल मेरा एक तो बात बंद और ये ऊपर से ख्याल है तुम्हारा… !!
मैं और तुम के बीच संतुलन बनाये साधता हुआ “हम” ही तो #प्रेम हैं !!
उस प्यार को कभी मत खोना , जिसने तुम्हारे सारे गलत ऐब देखे हों और फिर भी वो तुम से #मुहब्बत करती हों !!
मैं तुम्हें लिखना नही , तुम्हे दिल से लगाना चाहता हूँ तुम बस मेरे साथ तो चलों… हम दोनो की अर्थी तक साथ निभा जाऊंगा. !!
गजब प्यार भरी शायरी
तुम यु नज़र से नज़र मिलाकर हमें नज़र लगा गए, ये कैसी दिल लगी नज़र की हम हर किसी के नज़र में आ गए !!
अगर तेरा जिक्र छिड़ जाए तो मैं पूरी कहानी बताने लगता हु…💯 तुझसे कितना प्यार करता हु में ..👏 इसका ये सबूत है के ..🫶 मैं तेरी बातें करते वक्त #हकलाने लगता हु…💕
तेरे इश्क़ में इस तरह तेरी हिफ़ाज़त नहीं होती, लोग तो आकर मेरी आँखो में तेरा नाम पढ़ लेते हैं !!
वो हमसे दूर रह कर इतने अच्छे लगते है.. सोचो पास होते तो हमारा क्या कयामत होती !!🙈
तुम चाहो तो इस बात को और आगे बढ़ाया जा सकता हैं, तुम बस हाँ कर दो तो मेरे हाथ को तुम्हारा तकिया भी बनाया जा सकता हैं !!
इंतजार में तुम्हारे यु सदियां गुज़ार दूं, जितनी बार रूठ जाओ तुम उतनी बार मना लूं, अगर देदे जहर भी तो उसे खुशी से में पिलू । वो भुल भी जाएं अपने सारे दर्द और गम इतना में उसको प्यार दूं !!💯
गम मिले या मिले खुशियां तुम उसे आधा-आधा कर लेना मेरी मोहब्बत कभी भी कम पड़े तो तुम उसे ज्यादा कर लेना !!
खतरनाक सच्चा प्यार करने वाली शायरी
पहली बात तो मुझे तुमसे प्यार है दूसरी बात हमारे बीच कभी कुछ भी होजाएं तो पहली बात कभी मत भुलना !!
मेरी तलाश को छोड़कर तुम बस मुझे महसूस करना शायद कभी तुम्हे मै इसतरह उन पुरानी यादों में मिल जाऊ !!
उनसे जरा #ताल्लुक से बाते किया करो ,,, हम सिर्फ तुमसे ही प्यार करते हैं,,, हम तो वो हकीम हैं जनाब जो सिर्फ अपने लब्जो से इलाज किया करते हैं !! 🥰
इस दिल में बसाते है आपको, अब इस इश्क का इज़हार करना जरूरी है क्या ?? मोहब्बत है जो तुमसे लिख तो दिया हमने अब शोर मचाकर प्यार करना जरूरी है क्या… !!❣️
मोहल्ले के मोहब्बत का भी अजीब अफसाना है यारो चार घर की दूरी पर है और बीच में ये सारा जमाना है !!
प्यारा सा दिल और, ये मासूम चेहरा, मीठी सी है मुस्कान.. और ये जो हुई मेरी बात, और बताओ कैसे हो जनाब !!
तेरा यु मुस्कराना, और मुस्करा के चले यु जाना, मेरे दिल को काफी सुकून देता है !!
तेरी इन नजरो ने मुझे इस कदर घायल कर दिया जहा भी में देखु दिखे सिर्फ तेरा चहेरा !!
एक वो गली थी जहा तू मिली थी फिर से देखने आया तुझे तू मुझे फिर छत पर मिली थी !!
प्यार भरी शायरी दो लाइन
अगर निभाने वाला ही सच्चा मिल जाए तो जीने के लिए ये #जिंदगी भी कम पड़ जाती है…!!
मिला था एक दिल जो सिर्फ तुम पर ही मार दिया,,, हजारों भी होते लोग अगर तो भी तुम पर मार देते….!! 😄
हमारे सीधे से सवाल का, थोड़ा टेढ़ा सा जवाब हो तुम !! 💕
तू एक बार मेरे दिल पे हाथ तो रख हम तेरे हाथ पे अपना दिल रख देंगे !!