Priyanka Chowdhary Biography | प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय। प्रियंका चौधरी का जन्म 13 अगस्त 1996 को राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ, प्रियंका चाहर चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर में ही हुई थी |
Priyanka Chowdhary Biography | प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय।
और वही उन्होंने कॉलेज में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हैइसके पश्चात वह एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई आ गई जहां उन्होंने ड्रामा स्कूल में दाखिला लेकर एक्टिंग सीखी और वहीं पर उन्होंने एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया |
प्रियंका चाहर चौधरी एक भारतीय एक्ट्रेस है जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी भाषा की कई टेलीविजन शो में और म्यूजिक वीडियो में काम किया है प्रियंका चौधरी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने काम की शुरुआत मॉडलिंग से की और वह मॉडलिंग के रूप में कई पंजाबी और हिंदी गानों में भी दिखाई दे चुकी है |
जिनमें मुख्य रूप से बब्बू मान द्वारा ‘ऑनलाइन (2016) , ईशान कोरन द्वारा ‘माई बेवफा’(2018), रॉबिन सिद्धू द्वारा ‘हंजू’ (2020) जैसे गानों में काम किया, प्रियंका ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और शायद यह बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि प्रियंका एक आर्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करती हैं |
Priyanka Chowdhary Biography | प्रियंका चाहर चौधरी की कहानी
जहां पर इनकी फैमिली में सभी लोग आर्मी से थे और जहां शाम को सिर्फ एक घंटा टीवी देखना ही अलाउड था, और जहां इंपॉर्टेंट केवल पढ़ाई को ही दी जाती थी इतने कड़े रूल्स के बावजूद भी वह एक अभिनेत्री बनने का ख्वाब देख रही थी और एक अभिनेत्री बनने की राह पर चल पड़ी और एक अभिनेत्री बनने के लिए उन्होंने अपने जीवन पर काफी संघर्ष किया |
वह हमेशा से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी, और 2016 से ग्लैम इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई जहां से उन्हें अपना मॉडलिंग के करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिली और यूट्यूब पर उनकी कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोस उपलब्ध है |
प्रियंका चाहर चौधरी को इस संगीत वीडियो की वजह से एक नई पहचान वह अपार सफलता मिली और वह पंजाब में क्लेरिटी के तौर पर जानी जाने लगी प्रियंका शहर चौधरी अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह इवेंट्स को होस्ट किया करती थी |
इसके पश्चात प्रियंका चाहर चौधरी को 2019 में आए कलर्स टीवी के एक टीवी धारावाहिक गठबंधन में देखा गया था, जहां पर उनकी शानदार एक्टिंग लोगों को खूब भाई थी इस धारावाहिक में उन्होंने सेजल पारेख का रोल अदा किया था, इसके बाद से उनका शहर चौधरी को कई वेब सीरीज में भी देखा गया |
वहीं प्रियंका चाहर चौधरी सावधान इंडिया में भी काम कर चुकी है, जिसके बाद इन्हें 2020 में स्टार प्लस के चर्चित शो ‘Ye है चाहतें मैं’ भी देखा गया था |
इसके बाद 2021 में प्रियंका चाहर चौधरी को कलर्स टीवी के चर्चित शो उदारिया में देखा गया जहां वह लीड रोल में थी, और वह टीवी सीरियल उनकी जिंदगी का काफी हिट साबित हुआ और जहां वह हर घर-घर में तेजू के नाम से जाने जाने लगी, 2022 में वह कलर्स टीवी के सबसे चर्चित बिग बॉस 16 रियलिटी शो में भी दिखाई दी जहां उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला |
और खूब वाहवाही बटोरी और वह बिग बॉस के फिनाले में टॉप 3 पर रही प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस सीजन के दौरान अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया, जहां वह कई कंटेस्टेंट के साथ तक कर लेती हुई नजर आई जहां उन्होंने अपने को एक्टर अंकित गुप्ता के साथ एंट्री ली और वह दोनों काफी चर्चा का विषय भी रहे, क्योंकि यह दोनों ही पहले उदारियां शो में साथ काम कर चुके हैं |
और बिग बॉस के कारण ही उन्हें काफी लोगों ने जाना अपने खेल की वजह से प्रियंका ने खूब सुर्खियां बटोरी 133 दिनों तक बिग बॉस के घर में टिकी रही हालांकि वह टीम बिग बॉस 16 की विजेता तो नहीं बनी पर उन्हें दर्शकों ने खूब सराहा यदि प्रियंका चाहर चौधरी की नेटवर्क की बात करें तो उनके पास कुल मिलाकर 5 से 10 करोड़ की संपत्ति है प्रियंका चाहर चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, और कंटेंट शेयर करती रहती हैं इंस्टाग्राम पर उनके 1 पॉइंट 1 मिलीयन फॉलोअर्स और फेसबुक पर 16000 है |
आपने Priyanka Chowdhary Biography | प्रियंका चाहर चौधरी का जीवन परिचय। पढ़ लिया होगा इनके जीवन के बारे में पढ़कर आपको क्या लगा ? आपने इनके जीवन में हुयी बाते और इनका bigboss winner रहने के बारे में क्या राय है हमें comment करके जरूर बताये।