मोटिवेशनल कहानी छोटी सी | Short motivational story in hindi

short motivational story in hindi – इस कहानी से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलने वाला है। यह एक मोटिवेशनल कहानी छोटी सी Poor Family और बुद्धिमान पागल की है जिससे आपको बहुत ज्यादा प्रेरणा मिलेगी। एक बार इसे जरूर पढ़े और समझे जीवन में क्या हो रहा है। 

मोटिवेशनल कहानी छोटी सी जो आपको मोटीवेट करेगी। और motivational story in hindi for success के लिए Best है |

हर एक कहानी का अपना अलग अलग महत्तव होता है, सभी तरह की कहानी किसी न किसी के बारे में दर्शाता रहता है, और हमें मोटीवेट करता रहता है और जीने की राह दिखता है, ऐसे हम आपके लिए Motivational Short Story in Hindi में  लेकर आये है, जो आपको Motivate करेगा।

Motivational Short Story
Motivational Short Story

एक बुद्धिमान पागल की कहानी !

Motivational Short Story एक बुद्धिमान पागल की कहानी !

एक व्यक्ति था जिसे लोग पागल कहते थे, लोग दूर दूर से आते और उसके साथ एक प्रयोग करते – उस व्यक्ति के सामने 10 पैसे और 100 रुपए रख देते।

व्यक्ति 10 पैसे उठा लेता और फिर लोग हॅसते और कहने लगते, पागल को इतना भी नहीं पता की 100 रुपए 10 पैसे से ज्यादा होते है, फिर ऐसे करते करते सालो बीत गए और रोज लाखो लोग उसके सामने आ कर ये प्रयोग करते रहते और वो 10 पैसे उठता और लोग उसे देख के हॅसते और वह से चले जाते।

सालो बाद पागल के एक दोस्त ने पूछा की इतना तो तुझे पता है, 100 रुपए बड़े है फिर ये सब क्यों ? पागल आदमी जोर से हँसा और बोलै

10 पैसे के खेल से आज मेरे पास लाखो रुपए जमा हो गए है, जिस दिन मेने 10 पैसे की जगह 100 रुपए उठा लिया, तो उस दिन मेरा आखरी खेल होगा फिर कोई नहीं आएगा, लोग मुझे पागल समझ रहे है लेकिन पागल में नहीं वो सब है।

सीख : बुद्धिमान आदमी मुर्ख बनता हुवा प्रतीत हो सकता है, लेकिन उसे कोई मुर्ख बना दे ये लोगो की भूल है, मुर्ख तो जनता बनती है जो उसके आगे के प्रोग्राम को समझ नहीं पाती है।

Motivational Short Story – मोटिवेशनल कहानी छोटी सी

पापा का फटा जूता – बहुत गरीब घर की कहानी है एक बचा जो अपने पापा का पर्स चुरा लेता है। और फिर उसमे कुछ ऐसा देखता है जिससे उसकी आखे नाम हो जाती है। शुरू करते है –

पापा का फटा जूता

पापा का फटा जूता

बड़े गुस्से से में घर से चला गया और में इतना गुस्सा था की गलती से पापा के जूते पहन लिया, और सोचा की में आज घर छोड़ दूंगा और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा, जब मोटर साईकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यों इंजीनियर बनाने के सपने देखते है, आज में साथ में पापा का पर्स भी उठा लाया था, जिसे किसी और को हाथ तक नहीं लगाने देते थे।

और मुझे जाना ही था, घर छोड़ के जैसे ही कुछ दूर तक चला पांवो में गिला गिला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था पाँव उठा के देखा तो जूते का तला फटा हुवा था, जैसे तैसे करके बसस्टॉप तक पंहुचा पता चला 1 Hours तक कोई बस नहीं है, मैंने सोचा क्यों न पर्स को खोल के देखा जाए।

मुझे पता है जरूर इस पर्स में पैसो के हिसाब की डायरी होगी, पता तो चले पापा ने कितना माल छुपाया है, और इस लिए पापा माँ को भी इस पर्स में हाथ नहीं लगाने देते थे, जैसे में कच्चे रास्ते से निकल रहा था, मुझे लगा की जूते में कुछ चूब रहा है, मेने जूता निकाल के देखा तो मेरे पैर के तले में हल्का सा कोना निकाल रहा था, लगता है जैसे जूते में कोई कील घुसी हुयी है, दर्द तो बहुत हुवा पर गुस्सा भी बहुत था।

लेकिन मेने अब पापा का पर्स खोला और एक पर्ची दिखाई दी जिसपे लिखा था, लैपटॉप के लिए 40 हजार उधार लिए है जो की मेरे पास है और घर पे रखा हुवा है, दूसरा एक और मुड़ा हुवा पर्चा था उसमे उनके ऑफिस के हॉबी का लिखा हुवा था, उन्होंने लिखा था अच्छे जूते पहनना और ओह्ह अच्छे जूते पहनना ? पर उनके जूते तो।

नहीं पापा मुझे नहीं चाहिए मोटरसाइकिल बस आप नए जूते ले लो और मुझे अब बड़ा आदमी बनना ही है, वो भी आपके तरीके से, और हर एक ख़ुशी आपको देनी है। I Love You Papa♥

कहानी Moral – कभी भी जीवन में हार नहीं मानना चाहिए चाहे जीवन में कितना भी संघर्ष क्यों न आ रहा हो। अगर तुम्हारा इरादा बदल गया तो तुम्हे फिर से वही से शुरू करना होगा जहा पे तुम छोड़ के जाओगे।

आज के समय में इंसान बहुत कमजोर हो गया है हर छोटी सी बात पे हार मान जाता है। लेकिन ऐसे भी लोग है जो कभी हार नहीं मानते चाहे कुछ भी हो वो अपना काम पूरा करते है और एक दिन उन्हें सफलता मिल ही जाती है।

इन short motivational story in hindi  (मोटिवेशनल कहानी छोटी सी) कहानियों को आप तक इस लिए लाये है, ताकि आप भी सही राह पे चले और समझे की आपको आगे क्या करना है।

क्या आपको Motivational Short Story पसंद आई, क्या आप चाहते है और ऐसे ही short stories को पढ़ना, अगर आपका जवाब हां है तो हमें Comments करके जरूर बताये |

ऐसे ही बहुत से Stories हमने पोस्ट किये हुए है, उन्हें भी जरूर पढ़ना और अपने दोस्तों को शेयर करना हमारे इस वेबसाइट को अभी Subscribe करले, जिससे आपको हर एक पोस्ट के बारे में सबसे पहले notification मिल जाएगा |

अगर आपके पास भी कुछ मोटिवेशनल स्टोरी है तो हमसे जरूर शेयर करे हम उसे यहाँ पोस्ट करंगे आपके नाम के साथ, आशा करता हु आप फिर से हमारे वेबसाइट में आयंगे और मोटीवेट होकर जायँगे।

ये भी पढ़े : – motivational Short Kahani in Hindi

अगर कुछ कर दिखाना है तो ये Book एक बार जरूर पढ़े –

3 thoughts on “मोटिवेशनल कहानी छोटी सी | Short motivational story in hindi”

  1. Engineer bhi kisi ka noukar hi hoga wo din rat ek karke kaam karega or koi or amir hoga. Ye sab noukar bane wale ki soch h. Kuchh aisa karke dikha jisse aapke uper proud feel ho

  2. aapne bahut hi heart touching stories likhi hain . papa ka phata joota to dil ko choo jane wali kahani hai . aisi kahaniyan padhkar bacche apne pita ki mehnat ki kadr karna seekh jate hai. so keep it up . please encourage and read motivational story at successpeoplestory.com

Leave a Comment

Share on Social Media