Moral story in hindi | Motivational सफलता की कहानियां 2022

Moral story in hindi – आज के समय जीवन में बहुत सारी दिक्क़ते आने की वजह से लोगो के मन में बहुत सारे तनाव रहते है, परेशानियां रहती है उसे दूर करने के लिए motivational सफलता की कहानी 2022 में लेकर आये है।

कई बार जिंदगी में ऐसी मुश्किलें आ जाती है ऐसी दिक्कतें सामने आ जाते हैं वहां पर हम हिम्मत हार जाते हैं, अभी का कोई रास्ता ही नहीं दिखाई देता समझ ही नहीं आता कि हमारी जिंदगी में इतनी तकलीफ दुख दर्द आखिर में क्यों हैं, हमें इतना दुख मिलता है हमने क्या बिगाड़ा है किसी का क्यों हमारे साथ ही गलत होता है |

अगर तुम अपने इस जीवन में  कुछ ऐसा ही सोचते हो तो यह 3 कहानियां आप और काम आने वाले आपको पूरे Motivate करेंगे, आपके जीवन में एक नई दिशा आपको दिखाएंगे आपको बहुत ताकत देगी और आपको काफी हिम्मत देखी, और आपको आपकी परेशानियों से बाहर निकालने का रास्ता दिखाएगी  |

moral-story-in-hindi
moral-story-in-hindi

Moral story in hindi

दुःखी आदमी Moral story in hindi – पहली कहानी

एक बार एक आदमी अपने जीवन में बहुत ज्यादा परेशान था, उसकी परेशानियां कुछ इस कदर कि किसके जीवन में हर दिन कुछ ना कुछ ऐसी चीजें होती रहती थी, जिससे वह बहुत ही परेशान रहता था 1 दिन रात में वह आदमी भगवान से कुछ मांगने लगा कुछ कहने लगा, आज का दिन आपने मेरा खराब कर दिया आपने ऐसा मेरे साथ क्यों किया मुझे इसका जवाब चाहिए |

भगवान ने उससे पूछा क्यों आंखें में तुम्हारे साथ ऐसा आज क्या हो गया कि तुम इतना गुस्सा हो रहे हो |

वह आदमी बोला कि मुझे सुबह के समय  बहुत जल्दी उठना था, और मेरा अलार्म भी नहीं बजा और मुझे इसकी वजह से उठने में काफी देर हो गई,  और देर से उठने के बाद भी जब मैं अपने स्कूटर को स्टार्ट कर रहा था तब मेरा स्कूटर भी खराब हो चुका था |

और मैं स्कूटर को छोड़कर कोई रिक्शा को ढूंढ रहा था, बहुत देर के बाद मुझे एक रिक्शा दिखा और मैं उस रिक्शा में बैठकर अपने ऑफिस में चला गया और मैंने देखा कि मैं अपना टिफिन ले जाना भूल गया |

और जब मैंने ऑफिस में देखा तो वहां की कैंटीन भी बंद थी, जब मैंने इधर उधर देखा तो सिर्फ मुझे एक रोटी मिला और मैं सारा दिन इस  इस 1 रोटी  पर ही निर्भर था, लेकिन रोटी भी फांसी और कुछ देर ही बात मुझे फोन पर  एक मैसेज आया जिसमें काफी मुझे अच्छा ऑफर मिल रहा था, लेकिन उसी समय पर ही मेरा फोन भी खराब हो गया |

ऑफिस का काम खत्म होने के बाद जब जो मैंने सोचा कि घर जाऊंगा, और जाते ही AC  चला कर आराम से बैठ कर सो जाऊंगा, लेकिन जैसे ही मैं घर पर पहुंचा तो देखा कि लाइट गई हुई है इसलिए मेरे समझ में ही नहीं आ रहा कि सारी तकलीफ है दर्द मुझे ही क्यों दे रहे हैं, आपको कोई और नहीं मिलता क्या यह सब दर्द देने के लिए |

तब भगवान ने कहा मेरी बात को ध्यान से सुन आज का दिन तेरे पास ही परेशानियां कठिनाइयां दर्द और आफत आनी थी, इसीलिए मैंने देवदूत को भेजकर तेरा अलार्म बजने ही नहीं दिया क्योंकि आज तेरा दर से एक्सीडेंट होने वाला था, इसीलिए तेरा स्कूटर बिगाड़ दिया |

और जिस कैंटीन की तू बात कर रहा है उसका खाना खराब हो चुका था, जो तेरे इस शरीर को बहुत ज्यादा खराब कर देता, और जिस ऑफर की तो बात कर रहा था, वह ऑफर तेरा पैसा लूट कर भाग जाता, और तुझे बहुत बड़ी मुश्किल में फंसा देता इसलिए तेरा फोन बंद कर दिया |

और तेरे घर में शॉर्ट सर्किट होने वाला था इसलिए तेरे घर की लाइट ही बंद कर दी, भगवान ने उस व्यक्ति से कहा मैंने तुझे यह सारी चीजें झुकते नहीं है तुझे परेशान करने के लिए नहीं की मैंने तुझे बचाने के लिए ही यह सारी चीजें की है |

आदमी को यह सारी बातें पता चला कि मेरी सहायता के लिए हुई है, तब वह भगवान से माफी मांगने लगा भगवान ने कहा तुम मुझ पर विश्वास रख मैं हमेशा तेरे साथ हूं, क्योंकि मैं सबका भला करता हूं और हमेशा सबका साथ देता हूं, और मैं जो कुछ भी करूंगा सब तुम्हारे भले के लिए ही करूंगा |

इस moral story से हमें क्या सीख मिलती है ?

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमारे जीवन में कितनी भी मुश्किल है क्यों ना आए कितने भी दुख दर्द क्यों ना आए कितने भी तकलीफ है क्यों ना आए आप अपने मन में बस इतना विश्वास जरूर रखना कि इसमें भी हमारी भलाई ही छुपी हुई है |

3 मंत्री Moral Story in hindi – दूसरी कहानी

एक बार एक राजा ने अपने तीन मंत्रियों को अपने दरबार में बुलाया और राजा ने उन तीनों मंत्रियों को आदेश दिया, की  हमारा जो  फलों के बगीचे हैं वहां जाए और अपने साथ एक-एक थैला रख लें, वहां से सबसे अच्छे फल अपने थैले में आपको भर के लाना होगा |

यहां सुनते ही वह तीनों मंत्रियों अलग-अलग  फलों के बाग में चले गए, जो पहला मंत्री था, उसने यह सोचा कि राजा जी के लिए सबसे बेहतरीन और अच्छे फल लेकर जाऊंगा जो उनके स्वास्थ्य को भी अच्छा रखेगा, इसीलिए पहले मंत्री ने यह सब सोचते हुए राजा जी के लिए अच्छे और मीठे फल चुन लिए और अपना थैले को भर लिया |

अब दूसरे मंत्री ने सोचा कि राजा कौन सा हमारा सारा फल चेक करने वाला कौन सा सब खाने वाला है, इस वजह से दूसरे मंत्री ने जल्दी-जल्दी में  कुछ फल अच्छे और कुछ फल सड़े गले थैले में भर दिए |

और अब तीसरे मंत्री ने सोचा कि राजा जी की नजर तो सिर्फ थैले में जाएगी बाहर से देख लेंगे कि बैग भरा है, या नहीं है तो तीसरी मंत्री ने क्या किया कि जल्दी-जल्दी में घास फूस और पत्तियां बैग में  ठोस  कर भर दिया |

दूसरे दिन राजा ने तीनों मंत्रियों को अपने दरबार में  फलों से भरा हुआ थैले के साथ बुला लिया, और राजा जी ने उनके थैले को खोल कर भी नहीं देखा और आदेश दे दिया, कि इन तीनों को इनके थैलों के साथ 2 महीने के लिए जेल में बंद कर दिया जाए |

और खाने के लिए जो कुछ भी इनकी थैली में है यह तीनों इसी से काम चलाएंगे, और तीनों मंत्रियों को थैले के साथ जेल में बंद कर दिया गया जेल में इनके पास खाने-पीने को कुछ भी नहीं था, सिवाय फलों के और जो पहला मंत्री था उसके पास काफी अच्छे और मीठे फल थे जो काफी मजे से खा रहा था |

जो दूसरा मंत्री था उसको खाने के लिए कुछ अच्छे फल और कुछ सड़े गले फल मिले,  लेकिन जो तीसरा मंत्री था उसके पास खाने के लिए सिर्फ घास और पत्तियां ही थी,

2 महीने की कैद के बाद जो पहला मंत्री का वह काफी चुस्त दुरुस्त और तंदुरुस्त था  लेकिन जो दूसरा मंत्री था वह बीमार हो गया, और जो तीसरा मंत्री था वह 2 महीने की कैद में ही मर गया, क्योंकि उसके पास खाने पीने के लिए सिर्फ घास और पत्तियां ही थी |

दोस्तों यह कहानी भी हमारे जीवन से ही जुड़ी हुई है, जो फल है ना यह भी हमारे किए हुए ही कर्म हैं, और जो यह 2 महीने की जेल की सजा देना यह हमारे कष्ट है, अब यहां पर हम पर निर्भर करता है कि हम अपने जीवन को किस तरफ लेकर जा रहे हैं |

अच्छी तरह या बुरे तरफ और निर्धारित करता है, कि आने वाला समय हमारा कैसा रहेगा अगर आप से ही हम अपने जीवन में मेहनत करते हैं, और कठिनाइयां खेलते हैं तो आने वाले समय में वही चीज हमको काफी अच्छी सफलता देगी |

दोस्तों आशा करता हूं Moral Story in hindi आपको हमारी यह छोटी सी कहानियां बहुत पसंद आई होंगी ऐसे ही कहानी हम दोस्तों लिखते रहते हैं, ताकि आप अपने इस जीवन में मोटिवेट हो सके और एक सही रास्ता अपने जीवन में चुन सके Motivational सफलता की कहानी कैसी लगी बताना जरूर |

Leave a Comment

Share on Social Media