जीवन की एक ऐसी सचाई जिसे आप में से बहुत से लोग भूल चुके है, उसी को फिर से ताजा करने की कोसिस करते है, Life Success Thoughts in Hindi की मदत से तो आओ सुरु करते है।
Life Success Thoughts In Hindi | जीवन गाथा
दोस्त थोड़ा ध्यान से पढ़ना क्योकि हम जो बतायंगे उसे आप अपने आप में देखना, और आगे बढ़ते रहना तभी आपको सारी जीवन गाथा समझ आ जाएगी, समय कितना जल्दी निकल जाता है |
और हम सोचते है की कल जरूर करेंगे लेकिन ये नहीं सोचते की कल किसने देखा है, आज कल की जिंदगी ऐसी हो गयी है, मानो की एक दलदल में फसे हुए इंसान को बहार निकालना, आपको मोटीवेट करने के लिए ये गाथा बनाई है।
बचपन : क्या आप कभी सोचते है बचपन की बातो को अगर नहीं सोचते है, तो एक बार सोचना जरूर बहुत ही अनोखे दिन हुवा करते थे, जब हम बच्चे थे, क्या नहीं सोचते थे, बड़े होंगे तो ये करंगे वो करंगे |
बड़ो को देख के उनके जैसा करने की सोचते थे, क्या आज आप वो सब आने वाले दिनों के लिए सोचते है अगर हां है तो अच्छा है, लेकिन अगर ना है तो क्यों नहीं सोचते सोचो तभी वो सब कर पाओगे वरना जीवन में संगर्ष ही करते रह जाओगे।
आज से या अभी से ये जरूर सोचना की आप आने वाले समय में क्या करोगे, मन और शरीर से आप स्वस्थ है लेकिन कल का पता है किसी को नहीं ना तो दोस्त इस मोह-माया की नगरी से जागो |
अपने आने वाले समय के लिए थोड़ा महेनत करो, आपको सफलता तभी मिलेंगी जब आप कुछ करोगे, अगर आप कुछ करते ही नहीं हो तो बस आप अपना समय को ख़राब कर रहे हो, इससे आपका जीवन सच में गलत दिशा में जा रहा है।
याद है वो दिन बचपन के जब आपसे पूछा गया था, बड़े होकर क्या बनोगे तो आपने क्या कहा था, जरा उस पल को याद करो याद आया, क्या तुम वो बन पाए अगर सच में वो बन गए वो तो तुम्हे मुबारक हो ये सिर्फ 10% लोग ही बन पाते है, क्योकि 90% लोग इन सभी बातो को भूल जाते है |
Life Success Thoughts in Hindi changing
अगर आज में कहु आपसे की अब आप क्या बनना चाहते हो ? लेकिन अब आपके पास कोई जवाब नहीं होगा, क्योकि समय बदल चूका है, अब आप जॉब करोगे वो भी अगर आपको मिल गयी तो, वरना आप 20 हजार के जॉब पाकर ही जीवन को आगे बढ़ता हुवा देखोगे।
यकीन मानिये जीवन की गाथा बहुत ही मुश्किल होती है, इसे आसान बनाने के लिए कुछ न कुछ करना ही पढता है, बस आपको आज थोड़ा महेनत करना है आने वाले दिनों में आप आराम करोगे, में बताता हु आपको अपने बारे में आपको कुछ समझ आये तो कमेंट करना।
में सुबह 6 बजे उठ के ऑफिस के लिए रेडी होता हु 7 बजे निकल जाता हूँ, 2 घंटे से ज्यादा लगता है ऑफिस पहुंचने में पहुंचने के बाद ऑफिस का काम करता हूँ, मेरे पास टाइम नहीं होता है की में कुछ लिख सकू अपने मोटिवेशन साइट के लिए |
6 बजे ऑफिस से घर के लिए निकलता हूँ, जब घर पहुँचता हूँ तो 9 बज चुके होते है, सिर्फ 5 मिंट में फ्रेश होकर लैपटॉप ओपन करता हूँ और लिखने लग जाता हूँ 10 बजे तक लिखता हूँ , अपने इस मोटिवेशनल साइट के लिए।
इसके अलावा में इंस्टाग्राम भी चलता हूँ जो मेने साइट में दिया हुवा है आप Join हो सकते है Daily 4 पोस्ट उसपे करता हूँ, साथ में नाईट में यूट्यूब चैनल पे भी काम करता हूँ, यही नहीं फेसबुक ग्रुप्स भी है जिनमे बहुत लोग जुड़े हुए है |
वहा भी पोस्ट करता हूँ, ऐसे ही मेरे पास 10 काम है जो में ऑफिस आने के बाद या ऑफिस में इंस्टाग्राम पोस्ट मोबाइल के जरिये कर लेता हूँ, दोस्त सच में महेनत तो करनी पड़ेगी आप भी सिर्फ 2 साल करके देखो Success आपकी कदम चूमेगी।
यही देख लो आप पढ़ रहे हो मोटिवेशन की जीवन गाथा, Life Success Thoughts को इसका मतलब आप कुछ सिखने ही आये हो, अपने life में आने वाले दिनों को आसान बनाने के लिए, अगर आप ये सब पढ़ने के बाद भी कुछ नहीं करोगे, तो दोस्त मोटिवेशन पढ़ने का क्या मतलब रहा, अब आपको जागना ही होगा दोस्त क्योकि समय निकलता जा रहा है, और आपकी Age भी बढ़ रही है।
तो आप आज से ही सुरु करदो कुछ भी काम करना पार्ट टाइम में खली बैठे मत रहो कुछ करो अगर आपको नहीं पता चल रहा की क्या करे तो हमसे पूछो कमैंट्स करो हम आपको बतायंगे आसान तरीके जिससे आप अच्छा खासा पैसे भी कमा सकेंगे और अपने life को आसान भी बना देंगे। तो दोस्त Life Success Thoughts in Hindi को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद और आशा करूँगा आप कुछ न कुछ करंगे।