Khan sir biography in hindi – खान सर की जीवनी

Khan sir biography in hindi – खान सर की जीवनी लोग पूछते है खान सर की कमाई कितनी है ? खान सर रियल नाम ? खान सर क्या पढ़ाते हैं ? चलो जानते है |

खान सर यूट्यूब पर काफी प्रचलित है, एक प्रसिद्ध शिक्षक है उनके आधिकारिक चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर के 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब है, खान सर का 1988 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मुस्लिम जाति के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था |

Khan-sir-Biography-in-hindi
Khan-sir-Biography-in-hindi

Khan sir biography in hindi – खान सर की जीवनी

और उन्हें CHSL, CGL, SSC, BPSC, RAILWAY, GROUP D, MTS, UPSC, जैसी Competitive exams  की तैयारी करने वाले Students  को पढ़ाने के लिए जाना जाता है, खान सर पूरे भारत में मशहूर है, जो कि एक अवल दर्जे के शिक्षक है |

खान सर को अब पूरी दुनिया उनके मनोरंजक शिक्षण शैली के कारण जानती है, और वह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरफ की सरकारी नौकरियों के लिए छात्रों को निर्देश देने वाले भारत के सबसे प्रसिद्ध शिक्षक हैं |

Khan Sir की उम्र 2023 में 31 वर्ष की है और खान सर को पटना के नाम से भी जाना जाता है, खान सर ने अपनी स्कूली शिक्षा परमार मिशन स्कूल, भाटपार रानी, देवरिया, यूपी से की और कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से की  इसके साथ ही काम करने मास्टर msc मैं पोस्ट ग्रेजुएशन किया है |

खान सर का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार  मैं हुआ  उनके पिता ठेकेदार है, जिनके नाम की सूचना हमें नहीं मिल पाई है और ना ही उनके माता के नाम का कुछ पता है, पर इतना जरूर पता है कि उनकी माताएं ग्रहणी थी और खान सर का एक बड़ा भाई है, जो भारतीय सेना में कार्यरत है इकबाल अहमद खान जोकि खान सर के दादाजी भी एक शिक्षक ही थे |

खान सर ने अपना ऑफलाइन कोचिंग संस्थान 2010- 12 में शुरू किया, और यूट्यूब में 2019 में अपना खुद का चैनल बनाकर छात्रों को शिक्षित किया, khan GS Research Center उनके आधिकारिक चैनल का नाम है और यहीं से शुरुआत हुई |

खान सर की प्रसिद्धि की जहां 2019 में उन्होंने लाखों छात्रों को अपने मजेदार अंदाज और आकर्षक तरीके से पढ़ाया और इससे सबसे अच्छी बात यह थी, कि खान सर Offline मैं छात्रों को बहुत ही कम लागत में शिक्षा प्रदान करते हैं |

उनके ऑफलाइन कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने के लिए आपको कम से कम इंटरमीडिएट पास करना होगा  इसके साथ ही खान सर को कपिल शर्मा शो में भी देखा गया, जहां वह UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए ट्यूशन फीस पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए, कम आय वाले परिवारों के छात्रों के लिए ट्यूशन की लागत को कम करके उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |

Khan sir biography in hindi – खान सर विवाद

जहां खान सर इतने ज्यादा प्रसिद्ध है वही उनके कुछ विवाद भी हमें देखने को मिलते हैं, जहां वह कई विवादित बयान दे देते हैं, और सुर्खियों में छा जाते हैं जैसे कि RRB, BPSC और अग्निपथ योजनाओं में छात्रों को भड़काने का आरोप खान सर पर लगाया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप बिहार सरकार के साथ कई विवादों में भी शामिल थे, इसके साथ ही वह अक्सर मौलानाओं के साथ भी इस्लाम के बारे में बहस में शामिल रहे |

Khan Sir की कुल संपत्ति लगभग 1 से 2 करोड रुपए है, और साथ ही इनकी मासिक आय लगभग 1 से ₹500000 है |

इसके अलावा भी आंसर सामाजिक  कार्यों में भी काफी प्रचलित रहते हैं, जैसे कि खान सर की आय का अधिकतर  हिस्सा आर्थिक रूप से वंचित और जन कल्याण के लिए दान किया जाता है |

और इसके साथ ही आंसर की ऑफलाइन कोचिंग का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह भी है, कि वह मुफ्त या फिर कम लागत में लगने वाली फीस पर भी बच्चों को प्रवेश अवश्य देते हैं, ताकि वह बच्चे भी अपने आप को किसी से कम ना समझे |

शुरुआती दिनों में खान सर ने मात्र 6 छात्रों के साथ ही एक कोचिंग संस्थान में अपना शिक्षण कार्य शुरू किया था, और बाद में यह संख्या बढ़कर 40 से 50 हो गई और फिर 150 से अधिक छात्रों ने खान सर के ट्यूशन से जुड़ना शुरू कर दिया |

एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया  कि छात्रों के बीच इतनी अधिक प्रचलित हो गए थे, कि कोचिंग संस्थान के मालिक को यह डर सताने लगा था, कि अगर वह चले गए तो छात्र उनका अनुसरण करेंगे 2019 में जब उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया |

उस यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्होंने विभिन्न मुद्दों विशेष रूप से बर्तन वर्तमान घटनाओ के बारे में वीडियो अपलोड करना शुरू किया, और इसी विशिष्ट शिक्षण शैली के कारण ही उनके चैनल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल कर ली |

Khan sir biography in hindi – खान सर की जीवनी

और 2020 में खान सर ऑफिशियल को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज कर दिया, और खान सर ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई पुस्तकें भी लिखी हैं |

और एक साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा था कि वह भारतीय सेना में भी शामिल होना चाहते थे, लेकिन अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण ऐसा करने में असमर्थ रहे |

खान सर को कपिल शर्मा के शो में बिजनेसमैन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक विवेक बिंद्रा और एक प्रेरक वक्ता और गौर गोपाल दास, एक भारतीय भिक्षु लाइफ़स्टाइल कोच के साथ शो में दिखाई दिए, उनका यह कहना था कि यूपीए से परीक्षाओं की तैयारी की फीस लगभग 2.5 लाख रुपए जबकि वह अपने छात्रों से केवल ₹7500 ही लेते हैं |

Khan Sir Website – khanglobalstudies
Khan Sir Youtube Channel – khangsresearchcentre1685

और इन इंटरव्यू के माध्यम से उन्होंने अपने जीवन का एकमात्र भी साझा करते हुए यह कहा कि भले ही आपको सही कैरियर का रास्ता चुनने में देर हो जाए, लेकिन हार ना माने और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत जरूर करें उन्होंने कुछ वास्तविक दुनिया के उदाहरण भी दिए |

और कहा बाबा रामदेव को ही ले लीजिए आयुर्वेदिक उत्पादों को बेचने की दौड़ में शामिल होने वाले अंतिम थे, हालांकि हमदर्द और अन्य आयुर्वेदिक कंपनियां पहले से ही उत्पादों को बेच रही थी, लेकिन सबसे ऊपर बाबा रामदेव का भी यही हाल है |

आशा करता हु आपको Khan sir biography in hindi की कहानी पढ़के कुछ सिखने को मिला होगा, और आप भी अपने जीवन में कुछ न कुछ कर रहे होंगे, अगर आपको Biography पसंद आयी हो तो Comment करके जरूर बताये।

2 thoughts on “Khan sir biography in hindi – खान सर की जीवनी”

    • आपका बहुत बहुत शुक्रिया आपने हमारे post को पसंद किया आशा करता हु आगे और भी पोस्ट आपको पसंद आयंगे।

Leave a Comment

Share on Social Media